ADCA Ki Fees Kitni Hai | ADCA कोर्स की फीस कितनी होती है

दोस्तों आज हम जानेंगे ADCA Ki Fees Kitni Hai साथ ही हम आज जानेंगे ADCA का full फॉर्म क्या है? ADCA Kya Hai? एवं ADCA Kon Kar Sakta hai ये सभी सारी जानकारी के बारे में आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले हैं।

यदि आपका भी सपना है कंप्यूटर लाइन में जाने का और कंप्यूटर के बारे में विस्तार से अध्ययन करने का और ऐसे में आप ADCA का कोर्स करना चाहते हैं तो वह आपके लिए काफी अच्छा साबित हो सकता है और यदि आप इस कोर्स को करना चाहते हैं तो आप हमारे इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक जरूर पढियेगा जिससे कि आपको ADCA के बारे में ऊपर बताये सभी सवालों का जवाब मिल सके।

ADCA Ki Fees Kitni Hai

ADCA की फ़ीस कितनी होती है?

यदि हम ADCA (Advanced Diploma Computer Application ) की फीस की बात करें तो इस कोर्स की फीस इसके कॉलेज या फिर इंस्टीट्यूट पे निर्भर होता है कि आप किस कॉलेज से इस कोर्स को करते हैं या करेंगे लेकिन हम आपको एक औसतन फीस के बारे मे बताये तो यदि आप इस कोर्स को यानी (ACDA) कोर्स Government College से करते हो तो आपकी औसतन फीस 6000 से 8000 तक हो सकती है। लेकिन एक बार आप अपनी निजी कंप्यूटर इंस्टीट्यूट से जानकारी ले लें

यह आपके लिए काफी बेहतर होगा। और यदि हम आपको Private College या Institute की औसतन फीस के के बारे में बताये तो आपकी फीस ₹15,000 से ₹20,000 तक हो सकती है। परंतु दोस्तों आप जिस भी कॉलेज से इस कोर्स को करें तो सबसे पहले आप उस कॉलेज या Institute के बारे में पूरी तरह से जानकारी लेकर ही उस कॉलेज में Admission लें।

आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि कुछ उच्च स्तर के कॉलेज Admission के लिए Entrance एग्जाम ले सकते हैं तो कई कॉलेजों में मेरिट के आधार पर Admission मिल जाता है और बहुत से ऐसे भी कॉलेज हैं जिनमें आपके न तो कोई एंट्रेंस एग्जाम लिए जाएंगे न कोई मेरिट देखी जाती है आप 12वीं कक्षा पास हैं तो आप उस कॉलेज में Admission ले सकते हैं।

Must Read:- Computer Science Me kitne Subject Hote hai

ADCA क्या है और कितने साल का होता है

ADCA का Full-Form – Advanced Diploma Computer Application होता है।

ADCA एक कंप्यूटर कोर्स है जिस छात्र को Computer के क्षेत्र में ज्यादा रुचि हो वैसे स्टूडेंट्स इस कोर्स को कर सकते हैं। ADCA (Advanced Diploma Computer Application) की कॉर्स को करने में आपको 1 साल का समय लगता है परंतु कुछ ऐसे भी इंस्टीट्यूट हैं जो इस कोर्स को 6 महीने में ही पूरे करवाते हैं लेकिन Friends आप वैसे इंस्टीट्यूट से इस कोर्स को करें जहां से आपको इसे करने में पूरा 1 साल लगे। और इसमें 2 सेमस्टर शामिल होते हैं। इस कोर्स में प्रत्येक सेमस्टर 6 Months का होता है।

इस कोर्स को करने के बाद आप सरकारी जॉब अथवा प्राइवेट जॉब भी कर सकते हो परंतु दोस्तों इस कोर्स को करने के बाद यदि आप कोई जॉब करते हो तो आपकी सुरूवाती सैलरी 10,000 से 15,000 तक हो सकती है और जैसे ही आपका इस क्षेत्र में कार्य करने का एक्सपीरिएंस बढ़ेगा तो आपकी Salary बढ़कर 50,000 तक हो सकती है यदि इस फिल्ड में आपको काफी जाएदा नॉलेज हो जाती है तो आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते है ADCA कोर्स करके

ADCA कौन कर सकता है?

अब हम जानेंगे कि ADCA की इस कोर्स को कौन कर सकते हैं या कौन नहीं कर सकते हैं इस कोर्स को करने के लिए आपको सबसे पहले 12वीं कक्षा पास होनी होती है यदि आप 12वीं कक्षा उत्तीर्ण हो चुके हैं तो आप ADCA की कोर्स को कर सकते हो। इस कोर्स को आप किसी भी स्ट्रीम से जैसे कि Science, Commerce अथवा Arts से 12वीं कक्षा पास हुए हों तो आप इस कोर्स को कर सकते हो

परंतु कुछ ऐसे भी कॉलेज हैं जिनमें आप क्लास 10th के बाद भी ADCA (Advance Diploma Computer Application) में Admission ले सकते हो परंतु यह सुविधा आपको हर कॉलेजेस में नहीं मिल सकती है। इस कोर्स को आप अपने निजी क्षेत्र से भी कर सकते हो परंतु यदि आप ADCA का कोर्स स्टेट लेवल इंस्टीट्यूट से करें तो आपके जॉब मिलने के चांसेस काफी अधिक होते हैं जो कि आपके लिए एक अच्छा कॅरियर बन सकता है। आगे हम आपको India के कुछ Top Colleges या Top Institute के नाम बताते हैं जिससे आप ADCA कोर्स को कर सकते हैं

  • Maharishi Kautilya Academy (MKA) Madhya Pradesh
  • Institute of Career Development (ICDL), Lucknow
  • Acharya Narendra dev College, Delhi
  • Saraswati College of Arts and Science, Tamilnadu
  • Birla Institute of Technical Education (BITE), New Delhi
  • Dr. RN Satwante College, Haryana
  • Meenashah Institute of Technology & Management Uttar Pradesh

ये India के कुछ Top कॉलेज, इंस्टीट्यूट हैं जिनसे आप चाहें तो ADCA के इस कोर्स को कर सकते हो।

Must Read:- Diploma Kitne Saal Ka Hota Hai | डिप्लोमा कितने साल का होता है

ADCA कोर्स में क्या पढ़ने होते हैं?

अब हम जानेंगे कि इस कोर्स में क्या-क्या पढ़ने होते हैं यानी इसकी Sallybus क्या है इस कोर्स में आपको कौन कौन से चेप्टर आदि पढ़ने होते हैं इसके बारे में हमने आपको पूरे विस्तार से बताया है – जैसा कि आप जानते ही हैं कि इस कोर्स को पूरा करने में आपको 1 साल का समय लगता है जिसमे आपको 2 सेमेस्टर पढ़ने होते हैं तो हम आपको सबसे पहले 1st Semester के बारे में बताएंगे कि 1st सेमेस्टर में आपको क्या क्या पढ़ने होते हैं

ADCA 1st Semester Subjects 
  • Microsoft Windows xp/vista
  • Microsoft powerpoint
  • Microsoft Excel
  • Computer Fundamental
  • Microsoft office
  • Microsoft Access (Database)
  • Internet and email
  • Computer Network
  • Multimedia Concept

इन सब सब्जेक्ट्स को आपको 1st सेमेस्टर में पढ़ने होते हैं। अब हम नीचे आपको इसके 2nd यानी कि दूसरे सेमेस्टर के बारे मे बताते हैं

ADCA 2nd Semester subjects 
  • Tally
  • Visual Basic
  • C programming
  • Coral draw
  • Photoshop CS
  • C++ programing

ऊपर बताये दोनों सेमस्टर की पढ़ाई आपको इस कोर्स को करने के दौरान करनी होती है। इस कोर्स में आपको Website Development के बारे में भी पढ़ाया जाता है यानी कि आप किसी वेबसाइट को कैसे Develope कर सकते हो। और इस कोर्स को आप कर लेते हैं तो आपको कंप्यूटर के क्षेत्र में भी हर तरह की जानकारी (Knoeledge) हो जाती है जैसे कि Computer Fundamental, कीबोर्ड आदि सभी प्रकार की Computer से रिलेटड जानकारी हो जाती है।

और यदि आप इस कोर्स में सफल हो जाते हैं तो आप बहुत अच्छे स्तर पे नॉकरी पा सकते हो जिसके बारे में आगे हम आपको पूरी Detail में बताये हैं और साथ ही हम आपको यह भी बताएंगे कि आप इस कोर्स को करने के बाद कौन से जॉब्स कर सकते हो

Must Read:- डीसीए की फीस कितनी है | DCA Ki Fees Kitni Hai

After ADCA Career Options

ADCA की कोर्स कम्पलीट करने के बाद आप नीचे दिए Job को कर सकते हो ये सभी में से आपको कुछ नॉलेज लेना होता है उसके बाद आपको ये सभी में आसानी से जॉब मिल जाती है

  • Data Entry Operator
  • Computer Operator
  • Web Developer
  • Accountant
  • IT Infrastructure Supervisor
  • IT security
  • ERP Basis
  • E- Bussiness
  • PC Assembly

कोई प्राइवेट कंपिनयां में भी आप Work कर सकते हो।

Must Read:- 10th ke Baad Diploma kaise kare | 10वीं के बाद डिप्लोमा कैसे करें?

Conclusion

हमे उम्मीद है कि आपको हमारे द्वारा दी हुई जानकारी जैसे की ADCA Ki Fees Kitni Hai है ADCA Kya Hai? एवं ADCA Kon Kar Sakta hai यह सभी जानकारी बहुत अच्छे से समझ में आई होगी क्यूंकि इस आर्टिकल में हम आपको यह बहुत ही विस्तार से बताये है की ADCA Ki Fees Kitni Hai और ADCA Kya Hai? इसी लिए हम यह उम्मीद कर सकते है की यह आर्टिकल आपको पसंद आई होगी

यदि आपके मन में ADCA से जुडी किसी तरह की कोई सवाल चल रहा है तो आप हमें ADCA के बारे में कम्मेंट में पूछ सकते है आपको आपका जवाब जरूर देंगे इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here