दोस्तों आज हम जानेंगे कि कक्षा 10th ke baad Diploma kaise kare यानी कि आप यदि 10वीं कक्षा उत्तीर्ण (पास) हो चुके हो तो आप डिप्लोमा कोर्स को कैसे कर सकते हो आज हम आपको यही बताएँगे इसके अलावा भी Diploma Course Kya Hai इन सब प्रश्नों के अतिरिक्त भी आज हम आपको डप्लोमा से रिलेटेड बहुत सी जानकारियां देने वाले है
यदि आपका सपना है की आप अपनी आगे की पढ़ाई करके अपने कॅरियर में डिप्लोमा कोर्स करके कोई अच्छा जॉब प्राप्त कर सको तो आप इस कोर्स को कर सकते हो। यदि आप इस कॉर्से को करके एक अच्छा इंजीनियर बनना चाहते हैं तो आप डिप्लोमा कोर्स को जरूर करें
बहुत से विद्यार्थियों के पास कोई बड़ा कॉर्से या फिर Graduation तक कि पढ़ाई पूरी करने की पैसे नहीं होते हैं और वैसे स्टूडेंट कम समय में कोई अच्छा प्राइवेट या सरकारी जॉब पाना चाहते हैं जिससे कि उनका खर्चा निकल सके तो वैसे स्टूडेंट्स 10वीं के बाद Diploma की कॉर्से को कर सकते हैं।
Diploma कोर्स क्या है (What is Diploma)
डिप्लोमा एक ऐसा सर्टिफिकेट होता है जिसमे किसी कॉलेज या यूनिवर्सिटी के द्वारा स्टूडेंट्स को दिया जाता है जिससे यह पता चलता है कि उस स्टूडेंट्स ने किसी विशेष सब्जेक्ट में डिप्लोमा किया हुआ है।
डिप्लोमा कॉर्से को पूरा करने में आपको बहुत कम समय लगता है डिप्लोमा कोर्स आप चाहें तो 6 महीने में भी पूरा कर सकते हो और यह आपके सब्जेक्ट पे निर्भर होता है कि आप डिप्लोमा कोर्स किस क्षेत्र से कर रहे हो आपको आपकी जानकारी के लिए हम बता दें कि आप कोई IIT कॉलेज से इस कॉर्से को करेंगे तो आपको जॉब्स मिलने के चान्सेस काफी होते हैं और आप डिप्लोमा कोर्स बहुत ही कम समय में पूरा कर सकते हो।
और कुछ डिप्लोमा कॉर्से को करने में आपको 2 से 3 सालों का समय भी लग सकता है इस कोर्स को करने के बाद आपको बहुत कम समय में अच्छी जॉब मिल सकती है और क्यूंकि डिप्लोमा की डिमांड पूरे भारत देश मे है और यह एक बहुत पॉपुलर कॉर्से मानी जाती है
Must Read:- Diploma Kitne Saal Ka Hota Hai | डिप्लोमा कितने साल का होता है
10वीं के बाद डिप्लोमा कैसे करें?
यदि आप कक्षा 10वीं के बाद डिप्लोमा कोर्स करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले कोई ऐसे कॉलेज या यूनिवर्सिटी पता करनी होगी जहां से आप डिप्लोमा की कोर्स को कर सको और वह आपके निजी इलाके में हो तो यह आपके फायदे की बात हो सकती है। या फिर आप इस कोर्स को IIT कॉलेज से भी कर सकते हो।
Diploma course आप Private या फिर Government College से कर सकते हो यानि यदि आप कोई प्राइवेट कॉलेज से इस कोर्स को करते हो तो आपको बहुत से कॉलेजों में बिना Entrance exam लिए एडमिशन दे दिया जाता है परंतु यदि आप डिप्लोमा की पढाई गोवर्नमेंट College से करते हैं तो आपको इस कॉलेज में एडमिशन के लिए उसके द्वारा लिए Entrance Exam को पास करना होता है और यदि आप उस Entrance Exam में पास होते हैं तो आपको उस कॉलेज में Admission मिल सकता है।
Admission मिलने के बाद आप किसी एक सब्जेक्ट पर डिप्लोमा की कोर्स को कर सकते हो जैसे कि हमने ऊपर बहुत से क्षेत्र बताये हैं जिनसे आप चाहें तो डिप्लोमा की कोर्स को कर सकते हो। और यदि आपको किसी एक क्षेत्र में डिप्लोमा कर के उसमें एक्सपर्ट होना तो आप इस डिप्लोमा कोर्स को कक्षा 10वीं के बाद कर सकते हो।
यदि आप डिप्लोमा करके इंजीनियरिंग के फील्ड में अपना कॅरियर बनाने की सोच रहे हैं तो आप इस कोर्स को 10वीं कक्षा के बाद जरूर करें। आप डिप्लोमा कई क्षेत्रों में कर सकते हो जिसके बारे में हमने आपको नीचे विस्तार से बताया है
Diploma In fashion Technology:- इस कोर्स को करने के बाद आप Fashion Designer, Costume Designer एवं Bridal Wear Designer जैसे पोस्ट पे जा सकते हो। यदि आप इस क्षेत्र से डिप्लोमा करेंगे तो आपको 3 Year का समय लगता है।
Diploma.in Electrical engineering:- दोस्तों यह कॉर्से Engineering की एक ब्रांच है इस कॉर्से में आपको Electric से जुड़ी सारी जानकारियों का अध्ययन करवाया जाता है और इस कोर्स में आपको Electrical के साथ उसके system आदि की भी नॉलेज दी जाती है यह कोर्स करने के बाद Electrical Motors बनाने वाली कंपनी में आप काम कर सकते हो। या फिर कोई ऐसी जगह जहाँ पर इलेक्ट्रिसिटी से जुड़े काम किये जाते हैं आप वहाँ कार्य कर सकते हो। इस कॉर्से को करने में आपको 3 Year का समय लगता है।
Diploma in Hotel Management & catering technology:- यदि आपकी रुचि Hotel Management में है और आप जॉब करना चाहते हैं तो आप इस क्षेत्र मे डिप्लोमा कर सकते हैं इस कॉर्से को करने में आपको 2 साल का समय लग सकता है।
Diploma in Computer Hardware & Networking:- यदि आपका इंटरेस्ट Mobile रिपेयरिंग Computer, Hardware आदि में है तो आप इस कॉर्से को कर सकते हो यह एक बहुत पॉपुलर कॉर्से है इसमें बहुत से Customer आते हैं यह एक Competitive क्षेत्र है इस कोर्स को करने में आपको 3 साल का समय लग सकता है।
Diploma in dental mechanics:- दोस्तों जैसे कि इस कोर्स के नाम से ही पता चल रहा है कि इसमें आपको करना क्या है इसमें आपको दाँत के डॉक्टर का हेल्प करना होता है तथा किसी पेशेंट की दाँत का स्ट्रक्चर आदि बनाना होता है। यह कोर्स काफी अलग है इस कोर्स को करने में आपको 2 साल का समय लग सकता है।
Diploma in Chemical Engineering:- Chemical Engineering में आपको रॉ मैटेरियल्स को उपयोगी प्रोडक्ट्स में बदलने के लिए केमिकल प्रोसेज का विकास करने के साथ ही केमिकल प्लांट्स की डिजाइनिंग और मेंटेनेस की कार्य करनी पड़ती है। इस कोर्स को करने में आपको 3 साल का समय लग सकता है।
Diploma In Textile Technology:- इस कोर्स में अच्छे कपड़े की मांग को देखते हुए बहुत ही ज्यादा रीसर्च एवं किरएटिवेटी और एनेवेशन कि जरूरत पड़ती है। इसमें Garment, क्लर्क आदि इंडस्ट्रीस से रिलेटेड काम करना होता है इस कोर्स को करने में आपको 3 साल का समय लगता है और यह अभी के समय में काफी डिमांडेड वाला कोर्स है।
आप चाहें तो ऊपर बताये डिप्लोमा कोर्स अलग अलग क्षेत्रों से कोई एक क्षेत्र से कर सकते हो। आप चाहें तो इसके आलवा भी कई क्षेत्र से इस डिप्लोमा कोर्स को कर सकते हो हमने आपको कुछ टॉप यानी प्रसिद्ध कोर्स के बारे में आपको ऊपर बताया है जिसमे आपको काफी अच्छी जॉब मिल सकती है और उसमें आपकी Salary की भी काफी अच्छी ग्रोथ हो सकती है।
Must Read:- Computer Science Me kitne Subject Hote hai | कंप्यूटर साइंस सब्जेक्ट
Class 10th के बाद डिप्लोमा करने के फायदे
10वीं कक्षा के बाद डिप्लोमा के फायदे के बारे में बताये तो इसके बहुत से फायदे है जिनके बारे में हमने आगे आपको विस्तार से बताया है
10वीं कक्षा के बाद डिप्लोमा करने का सबसे पहला फायदा यह होगा कि आपको बहुत कम समय में एक अच्छी जॉब मिल सकती है और यह Private अथवा Government भी हो सकती है ये आपके नॉलेज पे डिपेंड करती है डिप्लोमा करने के साथ साथ आपको प्रक्टिकल वर्क पे बहुत ज्यादा Focus दिया जाता है जिससे आप कोई Compony में जॉब आसानी से कर सकते हो और आपके Experience बढ़ने पे आपकी सुरुवती Salary से भी अधिक वेतन मिल सकता है जो कि आपके लिए फायदे की बात हो सकती है।
इस कॉर्से को आप कम समय में पूरा करके एक अच्छे कॅरियर में जा सकते हो और कम समय में जॉब हासिल कर सकते हो बहुत से सरकारी या प्राइवेट जॉब Vacancy निकलती है जो डिप्लोमा होल्डर्स को जॉब प्रदान करती है आप उसमे आवेदन कर सकते हो।
Must Read:- DCA Me Kitne Subject Hote Hain | DCA में कितने सब्जेक्ट होतें है
Conclusion
दोस्तों आज हम अपको 10th ke baad Diploma kaise kare इसके बारे में बताये है और हम यह बहुत ही विस्तार से बताये है की 10th ke baad Diploma kaise kare इसके साथ हम अपको यह भी बताये है की Diploma Course Kya Hai और Diploma me kon kon se Baranch hote hai यानि Diploma me Kon Kon subject hote hai
इसी लिए हम यह उम्मीद कर सकते है की यह आर्टिकल अपको पसंद आई होगी क्यूंकि इसमें हम अपको बहुत ही विस्तार से डिप्लोमा की जानकारी देने की कोसिस किये हैं यदि अपको 10th ke baad Diploma kaise kare यह अच्छे से समझ में नहीं आया है तो हमें कम्मेंट जरूर पूछे ताकि हम अपको आपके सवालों का जवाब दे सकें