DCA Me Kitne Subject Hote Hain | DCA में कितने सब्जेक्ट होतें है

आज हम आपको Dca me Kitne Subject hote hain इसके बारे में बताने वाले है क्यूंकि DCA करके आप एक अच्छी जॉब पा सकते है अभी हम आपको Dca me kitne subject hote hai इसके बारे में तो बताएँगे ही साथ में यह भी बताऊंगा की DCA kya Hota Hai और यह भी जानेगे की DCA ki fees kitni hai इसके इलवा और भी बहुत सारी जानकारी इसी आर्टिकल में जानने वाले है

आपलोगों को ये तो पता ही है की आज के समय में बहुत जाएदा नौकरी लोगों को नहीं मिल पा रही है जिसके कारण बेरोजगार लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है लेकिन जो लोग अपनी बेरोजगारी दूर करना चाहते है वह लोग कोई अच्छी सी कोर्स करके एक अच्छी नौकरी प्राप्त कर लेते है

लेकिन जिनके पास बहुत जाएदा पैसे नहीं होते है कोई बड़ी कोर्स करने की वह अपना कॅरियर कम्प्यूटर के फिल्ड में बना सकते है क्यूंकि DCA एक ऐसी कोर्स है जिसे करने के बाद आप एक अच्छी जॉब कर सकते है

DCA Me Kitne Subject Hote Hain

और वैसे भी सभी बच्चों का यह सपना होता है की हम अपने जीवन में कुछ ऐसा करें जिससे हम पैसा कमा सकें इसी लिए यदि आप DCA के बारे में जानने में इंट्रेस्ट रखते है तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें ताकि आपको हर एक चीज अच्छे से समझ आ जाये और कम्प्यूटर के ज्ञान के बिना सायद ही आप अच्छी नौकरी पा सकते हो क्यूंकि आज के समय में हर एक चीज डिजिटल हो चुकी है इसी लिए कम्प्यूटर के बेसिक जानकारी आपको पता होनी चाहिए

DCA Kya Hota Hai? (What Is DCA In Hindi)

DCA क्या होता है ये जानने से पहले हम DCA का फुल फ्रॉम जान लेते है Diploma in computer application होता है और बात करें DCA Kya Hota Hai तो आपको बता दूँ की DCA एक डिप्लोमा कोर्स है यह कोर्स की अवधि 6 महीने से 1 साल का होता है और इस कोर्स में आपको एप्लीकेशन के बारे में पढ़ाया जाता है

जिसके माधियम से आप कम्प्यूटर में आने वाली प्रॉब्लम को बहुत ही आसानी से ठीक कर सकते हो इसके इलावा DCA में और भी बहुत कुछ सिखाया जाता है जैसे प्रोग्रामिंग लिखना एप्लीकेशन प्रोग्राम टाइप करना यानि की यह कोर्स पूरा का पूरा कम्पूयर पे आधारित है जबकी यह कोर्स बहुत कम समय का होता है जिसमें आपको बहुत कुछ सीखा दिया जाता है

इस कोर्स को कोई भी स्टूडेंट 12वीं के बाद कर सकता है और यह कोर्स को हम कम्प्यूटर कोर्स कह सकते है इस कोर्स में आपको प्रेक्टिकली और थियोरी दोनों तरीके से पढ़े जाता है

DCA कोर्स कोन कोन से स्टूडेंट कर सकते है

एक शब्दों में कहा जाये तो हर ओ स्टूडेंट DCA कोर्स को कर सकता है जो 12th पास हो और यदि दूसरे रूप से जाने की DCA कोन कोन कर सकता है तो DCA को हर ओ स्टूडेंट कर सकता है जो कम्प्यूटर के फिल्ड में जानें में इंट्रेस्ट रखता है फायदे की बात करें तो हर ओ स्टूडेंट को फ़ायदा होता जो DCA करते है लेकिन खास फायदे की बात करें तो उनलोगों को होती है जो 11th में एक सब्जेक्ट कम्प्यूटर का किये होते है

Most Read:- एमबीए (MBA) कैसे करे पूरी जानकारी

DCA कोर्स कितने साल की है

DCA में आपको विभिन प्रकार के सब्जेक्ट देखने को मिलते है और उन सब्जेक्ट के अनुसार DCA कितने साल की होती है वह निर्धारित की जाती है DCA में आपको 6 महीने के भी कोर्स मिलेंगे और 1 साल की भी आपको जिनमें सबसे जाएदा इंट्रेस्ट होगी आप उसे कर सकते है अभी हम DCA कोर्स में कितने सब्जेक्ट होतें है उसे हम विस्तार से जानेगे लेकिन स्टूडेंट इस कोर्स को तभी कर सकते है जब वह 12th पास कर लेंगे

DCA में कौन-कौन से विषय होते है? DCA me kitne subject hote hai

आई सभी के बारे में विस्तार से जान लेते है की कोनसी कोर्स में क्या सिखाया जाता है

Programming languages:- जैसे की सुन कर ही पता चल रहा है की इसमें आपको कोडिंग करना सिखाया जायेगा जिसमें आपको कम्प्यूटर के भासा के बारे में बताया जायेगा यानि की हमें प्रोग्राम लिखने के लिए कम्प्यूटर का भासा पता होना चाहिए इसी लिए इस कोर्स में आपको c++ जैसे language सिखाया जाता है इसके इलावा और भी language है जो इसी कोर्स में आपको सिखाया जायेगा

Basic Of Computer:- कम्प्यूटर की पूरी जानकारी यानि कम्प्यूटर की बेस को भी इस कोर्स में पढाई जाती है जिससे कम्प्यूटर में आने वाली प्रोब्लेम को आप सही कर सकते हो

Database management:- Database management का मतलब होता है अपनी डाटा को सुरक्षित रखना और यह भी इस कोर्स में आपको पढ़ाया जाता है

Typing:-  टाइपिंग यानि कम्प्यूटर में टाइपिंग एक्सपर्ट बनना भी सिखाया जाता है जिससे आप कंही पे DATA ENTRY की जॉब कर सकते है इसमें आपको Speed टाइपिंग करना सिख्या जाता है

Tally:- यह भी एक सब्जेक्ट है जिसे हमें DCA में पढ़ाया जाता है

Microsoft office:-  इसके बारे में आपने सुना होगा की इसमें आपको MS word, MS PowerPoint ,MS Access ,MS Excel, MS paint यही सब सिखाया जाता है ये सबकी पूरी जानकारी दिया जाता है साथ में wordpad और notepad की भी नॉलेज इस कोर्स में दिया जाता है

System Designing:- यह सुन कर आपको पता चल रहा होगा की यंहा किसी चीज की डिजाइन के बारे में बात की जा रही है इसमें आपको LOGO बनाना सिखाया जाता है सादी का कार्ड बनाना सिखाया जाता है इसके इलावा बिजनस कार्ड भी बनाना सिखाया जाता है System Designing में आपको कार्ड वगेरा बनाना सिखाया जाता है

Unix operating system:- इसमें आपको operating system के बारे में विस्तार से जानें का मौका मिलता है साथ में इनपुट आउटपुट हार्डवेयर सॉफ्टवेयर के बारे में भी बताया जाता है

Financial accounting system:- यह तो सुन कर ही पता चल रहा होगा की इसमें आपको अकाउंटिंग की पढाई करवाई जाती है

Project management:- इसमें आपको Project management करना सिखाया जाता है यानि आपके पास किसी भी तरह का कोई प्रोजेक्ट है तो उसे आप मैनेजमेंट किस प्रकार कर सकते हो

कम्प्यूटर के बेसिक नॉलेज आपको आनी चाहिए क्यूंकि आज के समय में जाएदा तर सभी काम कम्प्यूटर से ही किया जाता है यदि आप एक जॉब भी करने की सोच रहे है तो उसके लिए भी आपको कम्प्यूटर चलानी आनी चाहिए ऐसा इस लिए है क्यूंकि मोबाइल फ़ोन में भी कम्प्यूटर के फीचर्स काम करने लगे है और यह फ्यूचर में और तेजी से ग्रो करेगा

आपका जो फ़ोन है वह भी एक कम्प्यूटर के सिस्टम के जैसा काम करता है जैसे यदि हमारे पास कोई परसनल डाटा है तो उसे अब हम अपने फ़ोन में भी सुरक्षित रख सकते है और वह डाटा किसी भी प्रकार का हो सकता है जो काम आप एक कम्प्यूटर पे कर सकते हो उनमे से लगभग सभी काम को आप अपने फ़ोन में भी कर सकते हो और आने वाले समय में सभी काम फ़ोन से ही किया जायेगा इसी लिए आपको कम्प्यूटर का नॉलेज रखनी चाहिए

DCA करने के बाद कोन कोन सी जॉब मिलती है

DCA करने के बाद आप बहुत सारे फिल्ड में अपना कॅरियर बना सकते है

Graphic designer:- Graphic designer बन कर आप एक अच्छे खासे पैसे कमा सकते है यह आपको System Designing की सब्जेक्ट में बता दिया जायेगा की Graphic designer का काम करने के लिए आपको क्या करना होता है वैसे Graphic designer का काम होता है कार्ड बनान जैसे सादी का निमंत्रण कार्ड बनाना या बिजनस कार्ड बनान यानि की कस्टमर के मन के अंसार आपको कार्ड बनानी है इसके लिए आपको थोड़ी गहराई से सोचना होगा जिससे आप एक अच्छी कार्ड बना सको

Web developer:- आप चाहो तो अपना खुद का बिजनस कर सकते हो Web developer बन कर और वेब डेवलपर बनने के लिए आपको C ++ language आनी चाहिए जो आपको Programming languages में सीखा दिया जाता है

Web Designer:- Web Designer बन कर भी आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते हो क्यूंकि जो वेब डिजाइनर होतें है वह वेबसाइट डिजाइन करके लोगों को सेल करते है जिसे हम freelancer कहते है इसमें होता ये है की एक वेबसाइट बनाई गई उसमें हमें डिजाइन डालनी है तो उसमें जो डिजाइन डाली जाती है वह Web Designer की मदत से डाली जाती है

अब आपको समझ आ गया होगा की Web Designer बन कर पैसे कैसे कमाया जा सकता है ये सभी जितने चीज हम आपको बता रहे है सभी को आप अपना खुद का भी कर सकते हो या फिर आप किसी जगह पे एम्प्लोये के रूप में काम भी कर सकते हो

Most Read:- Ca ki fees kitni hoti hai – सीए की फीस कितनी होती है?

Data operator:- यदि आप डाटा ऑपरेटर बनने की सोच रहे है तो आपको दो लेंग्वेज आना चाहिए क्यूंकि डाटा ऑपरेटर का काम होता है किसी चीज को ट्रांसलेट करना और ट्रांसलेट करने के लिए आपको दो लेंग्वेज की जरूरत पड़ती है

DCA करें या BCA

यदि आप कम समय में किसी कोर्स को करके एक अच्छी नॉलेज पाना चाहते है तो उसके लिए DCA सही रहेगा क्यूंकि यह कोर्स में आपको जाएदा समय नहीं देना होता है इस कोर्स को करने के लिए आपको बहुत कम समय देना होता है जिसमें आप बहुत कुछ सिख जाते हो

और यदि आप कोई लम्बी कोर्स करना चाहते है कम्प्यूटर की तो उसके लिए आप BCA करें क्यूंकि BCA में आपको बहुत ही जाएदा विस्तार से कंप्यूटर एप्लीकेशन के बारे में बताया जाता है BCA एक डिग्री कोर्स है जब की DCA आपको एक computer diploma का certificate देती है जिससे आप एक जॉब प्राप्त कर सकते हो

DCA करने की एलिजिबिलिटी क्या होनी चाहिए

इस कोर्स को करने के लिए आपको किसी भी तरह का कोई एलिजिबिलिटी नहीं दिखानी होती है इसे करने के लिए बस आपको 12वीं पास करनी होगी जिसे आज के समय में सभी स्टूडेंट कर लेते है उसके बाद ही कोई कोर्स करने की सोचते है यदि आप ऐसा सोच रहे होंगे की DCA के लिए कोई बड़ी एलिजिबिलिटी दिखानी होती है तो ऐसा नहीं है इसे कोई भी 12th पास स्टूडेंट कर सकता है और DCA करने के लिए कोनसे कॉलेज बेस्ट रहेंगे इसके बारे में भी निचे बताया गया है

DCA ki Fees Kitni hai

यह एक कोर्स है इसीलिए इसकी फ़ीस हर कॉलेज में अलग अलग होती है लेकिन एक आंकड़ा के तोर पे जाने तो इसकी फीस 5000 से 10000 के बिच होती है ये हम नहीं कह सकते की इतना ही फीस हर कॉलेज में लगता है काफी सारे कॉलेज ऐसे भी हैं जंहा थोड़े जाएदा लगते है और कुछ ऐसे भी कॉलेज है जिसमें इससे थोड़े कम लगते है

DCA करना क्यों जरुरी है

सबसे पहले की यह कोर्स बहुत कम समय में पूरा हो जाता है और सबसे बड़ी बात की ये पूरा का पूरा कम्प्यूटर पे आधारित कोर्स है जिसे हम केवल कम्प्यूटर में ही करते है यानि इसे करने के बाद कम्प्यूटर के काफी सारी नॉलेज आपको हो जाएगी इसमें आपको कम्प्यूटर में होने वाले प्रकिर्या के बारे में भी बताया जाता है

और कम्प्यूटर को किस प्रकार चलाया जाता है यह सब भी इस कोर्स में आपको बताया जाता है बहुत कम समय में यदि कोई DCA करता है तो उसे फ़ायदा ही फ़ायदा होता है क्यूंकि उसके पास कम्प्यूटर की पूरी जानकारी हो जाती है जिससे वह अपना खुद का बिजनस भी कर सकता है

DCA karne ke fayde (Benefit Of DCA)

सबसे पहले की आपको एक certificate मिल जाता है Computer Diploma की जिसकी मदत से आप एक जॉब प्राप्त कर सकते हो

यदि आप DCA करते हो और उसके बाद BCA करने की सोचते हो तो डाइरेक्ट Second Semester में एडमिशन मिल जाता है

जब आप DCA कोर्स को कम्प्लीट कर लेते हो तो आप कंही भी Computer जॉब के लिए एप्लाई कर सकते हो

Best College For Dca

University of Madras
Alagappa University
University of Calcutta
Savitribai Phule Pune University
Kalinga Institute of Industrial Technology
Punjab University
Jadavpur University
Jamia Millia Islamia
Aligarh Muslim University
Gujarat Technological University
University of Rajasthan

Most Read:- Arts lene ke fayde | आर्ट्स लेने के क्या क्या फायदे हैं पूरी जानकारी

Conclusion

दोस्तों आज हम आपको DCA Me Kitne Subject Hote Hain इसके बारे में बताये है क्या आपको DCA Me Kitne Subject Hote Hain यह अच्छे से पता चल गया यदि नहीं तो हमें अपना सवाल कम्मेंट में जरूर बताइये ताकी हम आपको आपके सवाल का जवाब दे सकें वैसे उम्मीद करते है की ये आर्टिकल आपको पसंद आई होगी क्यूंकि इसमें हम आपको DCA से जुडी काफी सारी जानकारी देने की कोसिस है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here