Computer Science Me kitne Subject Hote hai | कंप्यूटर साइंस सब्जेक्ट

दोस्तों आज हम जानने वाले हैं कि कंप्यूटर साइंस से इंजीनियर बनने के लिए छात्रों को कौन कौन से विषय पढ़ने होते हैं और Computer Science Me kitne Subject Hote hai तो इसी सवाल के जवाब के बारे में आज हम आपको पूरे विस्तार से इस आर्टिकल में बताने वाले हैं। और इसके अलावा भी Computer Science Kya hai इनमें कौन एडमिशन ले सकता है कंप्यूटर साइंस के बाद आगे कॅरियर क्या हो सकती है हम इन सब की जानकारी भी नीचे बताने वाले हैं

ऐसे में आप हमारे इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढियेगा तभी आपको इन सारे सवालों के जवाब सही से मिल पायेगा। और आपका भी सपना Computer science Engineer बनने का है और आप भी यह जानना चाहते हैं कि Computer Science Me kitne Subject Hote hai तो इस आर्टिकल में हम आपको इसकी जानकारी पूरी विस्तार से बताने वाले हैं।

Computer Science Me kitne Subject Hote hai

कंप्यूटर साइंस में कितने सब्जेक्ट होते हैं? (Computer Science Subject)

आज के समय में कंप्यूटर साइंस में विद्यार्थियों की रुचि काफी बढ़ी हुई है जिसका कारण है कि कंप्यूटर की कामयाबी आप दुनिया के किसी भी क्षेत्र या देश मे चले जाइये आज के समय में आपको वहाँ कंप्यूटर जरूर मिलेगा इसीलिए बहुत से स्टूडेंट्स Computer science & Engineering कॉर्से को करते हैं।

नीचे हमने Computer Science Me kitne Subject Hote hai इसके बारे में बताये हैं और हर अलग अलग सेमेस्टर के अलग अलग विषयों के बारे में हमने आपको नीचे विस्तार से बताया है –

Computer Science 1st Semester subjects 

  • Mathematics -1
  • Physics -1
  • Manufacturing process
  • English Graphics & Drawing
  • FCPC
  • Engineering Mechanics
  • Basic Electronic Engineering
  • Communicative & Technical English

ऊपर बताये विषय कंप्यूटर साइंस के 1st सेमेस्टर के अंतर्गत आते हैं। और ये सब्जेक्ट अलग अलग कॉलेज के लिए 1 या 2 विषय अलग हो सकते हैं। अब हम जानेंगे कि 2nd सेमेस्टर में कौन कौन से विषय होते हैं।

Computer Science 2nd semester subject 

  • Mathematics -2
  • Data Structure & Algorithms
  • Basic Electrical engineering
  • Physics -2
  • Chemistry
  • Communication skills
  • Biotechnology

ऊपर बताये सभी सब्जेक्ट 2nd सेमेस्टर में छात्रों को पढ़ने होते हैं और 1st सेमेस्टर एवं 2nd सेमेस्टर दोनों 1st Year में आते हैं क्योंकि प्रत्येक सेमेस्टर 6 माह के होते हैं।

Computer Science 3rd semester Subjects 

Mathematics -3

Principle of programming languages

Digital Electronics

Object-oriented programing (using java)

Discrete Mathematics

Basic of Mechanical engineering

ऊपर बताये सारे सब्जेक्ट्स 3rd सेमेस्टर में आपको पढ़ने होते हैं और अब हम आपको 4th सेमेस्टर के सब्जेक्ट्स के बारे में आपको बताने वाले हैं –

Computer Science 4th semester Subjects 

  • Internet Technology and Management
  • Operating system
  • Design & Analysis of Algorithm
  • Database Management systems
  • Computer Organization & Architecture
  • Business Intelligence and entrepreneurship
  • Environmental science

ऊपर बताये विषय 4th सेमेस्टर के अंतर्गत आपको पढ़ने होते हैं और 3rd एवं 4th सेमस्टर 2nd Year में आपको पढ़ने होते हैं। अब हम आगे जानेंगे कि कंप्यूटर साइंस के 5th सेमेस्टर में आपको क्या पढ़ने होते हैं।

Computer Science 5th Semester subject 

  • Signals system
  • Formal language & Automata theory
  • Essential of information Technology
  • Computer network
  • Professional Ethics &value
  • Professional Elective -1
  • Professional Elective -2
  • Professional -1 एवं professional -2 Elective में आपको सब्जेक्ट Choose करने होते हैं

Professional Elective -1 (All subject)

  1. Data Mining & Data warehousing
  2. Advance Java
  3. System programing

Professional Elective -2 (All subject)

  1. statistical Inference
  2. Mobile Computing
  3. Real-time system

ऊपर हमने आपको 5th सेमेस्टर के subject के बारे में बताया है और आगे हम आपको Computer science engineering के 6th सेमेस्टर के subject के बारे में बताने वाले हैं

Computer Science 6th Semester Subject 

  • Software Engineering
  • Formal language & Automata Theory
  • Machine learning
  • professional Elective -3
  • Professional Elective -4

Professional Elective -3 (All subjects)

  1. Artificial intelligence
  2. wireless sensor Networks
  3. Distributed Databases
  4. web Application Tools

Professional Elective -4 (All subjects)

  1. Natural Language processing
  2. Cloud computing
  3. Parallel & distributed System
  4. Human-Computer Interaction

ये सारे विषय 6th सेमेस्टर के अंतर्गत छात्र पढ़ते हैं और 5th एवं 6th सेमस्टर 3rd Year में आते हैं। अब हम 7th सेमस्टर के विषय के बारे में आपको नीचे बताने वाले हैं-

Computer Science 7th semester subjects 

  • Data Mining
  • Cyber Law & Ethics
  • Natural Networks & Deep learning

Elective -5 (all subject) में एक चुनना होता है।

  1. Advance Elective Learning
  2. Internet of Things
  3. Compiler Design
  4. Server-side Scripting

इन सब विषयों को आपको 7th सेमस्टर में पढ़ने हो सकते हैं। अब हम अंतिम साल की अंतिम सेमस्टर यानी 8th सेमेस्टर के विषय के बारे में आपको बताने वाले हैं-

Computer Science 8th semester subjects 

  • Computer Graphics

Professional Elective – 6 (All subject) 

  1. Big data Analytics
  2. Cryptography & security
  3. Embedded systems
  4. Computational Biology
  5. Microprocessor & Interfacing
  • Production & Operation Management / Graph Theory / VLSI Design or Digital Signal processing
  • strength of Materials / Energy studies /Simulation & Modeling or Industrial Instrumentation

तो आपको हमने 4th यानी Final year तक की सारी सब्जेक्ट को ऊपर हमने पूरे विस्तृत रूप से बताये हैं। जो कि हर राज्य में एक या दो सब्जेक्ट अलग अलग हो सकते हैं पर सभी विषय अलग नहीं होंगें परंतु कुछ विषय अलग यूनिवर्सिटी में अलग हो सकते हैं।

कंप्यूटर साइंस क्या है? (What is a computer science) 

कंप्यूटर साइंस इंजीनियर में आपको कंप्यूटर के बारे में अध्ययन करवाया जाता है यह एक 4 सालों के अंडर ग्रेजुएट डिग्री कोर्स है यदि आप अपने कॅरियर में कंप्यूटर के फील्ड में जाना चाहते हैं तो आपको B.Tech in computer Science की 4 साल की डिग्री कॉर्से को जरूर करना चाहिए। इसमें आपको Computer Science के बारे में काफी सारी अध्ययन करवाई जाती है।

और आप तो जानते ही हैं कि आज के समय में कंप्यूटर का महत्व पूरे विश्व मे है मोबाइल इंटरनेट सभी कंप्यूटर की साइंस के जरिये ही सफल हो पाया है ऐसे में बहुत से छात्र छात्राएं की इन कॉर्से में Engineering करने में काफी रुचि रखते है। ऐसे में यदि आप भी कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में अपना कॅरियर बनाने की सोच रहे हैं तो यह आपके लिए काफी अच्छा साबित हो सकता है। अब हम आगे जानेंगे कि कंप्यूटर साइंस में एडमिशन लेने के लिए योग्यता यानी Qualification क्या होनी चाहिए?

Admission process

अगर हम Admission process के बारे में आपको बताये तो आपको सबसे पहले 10+2 की पढ़ाई पूरी करनी होती है जिसमे आपकी साइंस स्ट्रीम होनी बहुत जरूरी होती है यदि आप साइंस में (PCM) यानी Physics, Chemistry एवं Mathematics विषयों के साथ अपनी 12वीं कक्षा की पढ़ाई पूरी करते हैं तो आप B.Tech In Computer Science Engineering की चार सालों की बैचलर डिग्री पूरी कर सकते हो।

Diploma in Computer science Engineering की कोर्स को भी आप कर सकते हो इस कोर्स को करने के बाद भी आप कंप्यूटर साइंस के क्षेत्र में अपनी आगे की कॅरियर को बना सकते हो। और कोइ अच्छा जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हो। डिप्लोमा की कॉर्से करने के लिए आपको सबसे पहले 10th पास करनी होती है उसके बाद आप कोई सरकारी या प्राइवेट कॉलेज में डिप्लोमा कोर्स के लिए उसके द्वारा लिए एंट्रेंस एग्जाम को दे सकते हो और यदि आप उस एंट्रेंस एग्जाम में सफल हो जाते हो तो आप डिप्लोमा कंप्यूटर साइंस के फील्ड से कर सकते हो।

Conclusion

दोस्तों आज हम आपको Computer Science Me kitne Subject Hote hai इसकी जानकारी दिए है और हम आपको यह भी बताने की कोसिस किये है की Computer Science Me kitne Semester Hote hai इसी लिए यदि आपको Computer Science से जुडी किसी तरह की कोई जानकारी चाहिए तो हमें कम्मेंट में पूछ सकते है

बहुत से स्टूडेंट का ऐसा सवाल होता है की Computer Science Me kitne Subject Hote hai और इसी तरह की बहुत सारी सवाल है जिसे स्टूडेंट जानने की जरूरत होती है यदि अपने मन में किसी तरह की कोई सवाल है तो आप हमें पूछ सकते है हम आपको आपका जवाब विस्तार से देने की कोसिस करेंगे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here