होटल मैनेजमेंट (Hotel Management) की फीस कितनी है

दोस्तों Hotel Management ki fees kitni hai आज हम इसी सवाल के जवाब के बारे में जानने वाले हैं साथ ही में आज मैं Hotel Management Kya Hai इस कोर्स को आप कौन कौन से बड़े इंस्टीटूट या कॉलेज से कर सकते हो इसकी पूरी डिटेल आज मैं आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाला हूँ।

Hotel Management ki fees kitni hai

आज के समय मे बहुत से विद्यार्थियों का रुझान होटल मैनेजमेंट के कोर्स कि तरफ है और इसका कारण यह है कि होटल मैनेजमेंट की कोर्स को करने के बाद आपको कोई अच्छे Hotel आदि में Manager आदि के लिए नॉकरी मिल सकती है और होटल मैनेजमेंट कोर्स करने के बाद आपको इस क्षेत्र में जॉब मिलना काफी आसान हो जाता है।

होटल मैनेजमेंट क्या है (What is Hotel Management)

दोस्तों Hotel management कोर्स में आपको किसी भी होटल को कैसे मैनेज किया जाता है इसके बारे में आपको सिखाया जाता है और भी काफी अलग अलग चीज़े होटल मैनेजमेंट कोर्स के अंतर्गत आप सीखते हैं।

होटल मैनेजमेंट कोर्स आप दो तरीकों से कर सकते हो-

Diploma in Hotel Management:- इस कोर्स की ड्यूरेशन 1 ईयर की होती है और इस कोर्स को करने के बाद आपको डिप्लोमा सर्टिफिकेट मिलता है जिसके द्वारा आप किसी Hotel में जॉब के लिए आवेदन कर सकते हैं आप 1 साल की डिप्लोमा कोर्स करें इससे अच्छा है कि आप 3 साल की Under graduate कोर्स को कर सकते हैं जिसके बारे में आगे मैंने आपको बताया है।

अभी मैं आपको यह बताने वाला हूँ कि आप डिप्लोमा इन होटल मैनेजमेंट की कोर्स को करने के लिए आप कौन कौन से सब्जेक्ट चुन सकते हो-

  • Diploma in food production
  • Diploma in front Office
  • Diploma in food and vintage service
  • Diploma in bakery and confectionery
  • Diploma in housekeeping

तो ऊपर बताये कुछ विषय हैं जिससे आप इस डिप्लोमा क्षेत्र को कर सकते हैं।

Must Read:- 10th ke Baad Diploma kaise kare | 10वीं के बाद डिप्लोमा कैसे करें?

Under Graduate Hotel Management:- दोस्तों यदि आपको Hotel Management क्षेत्र में अपनी बैचलर डिग्री पूरी करनी है तो यह क्षेत्र आपके लिए है क्यूंकि कोई। भी Student होटल मैनेजमेंट में अपनी Graduation कम्पलीट करना चाहता है तो वैसे student इस 3 year की Under Graduate कॉर्से को कर सकते हैं

अब मैं आपको बताने वाला हूँ कि आप Under graduate कोर्स में कौन कौन सी कोर्स कर सकते हो जिससे कि आपकी बैचलर डिग्री पूरी हो सके-

  • Bachelor of Hospitality Management
  • Bachelor of Hotel management
  • Bachelor of Hotel Management in food and beverage

दोस्तों अब आपको यह समझ मे आ गया होगा कि होटल मैनेजमेंट में हम Under graduation के लिए Student कौन कौन से कोर्स को कर सकते हैं। अब मैं आगे बताने वाला हूँ कि किसी भी Student को होटल मैनेजमेंट की फीस कितनी लगती है।

Hotel Management Ki Fees Kitni hai

दोस्तों जैसा कि मैंने ऊपर ही आपको बताया कि Hotel management कोर्स 2 तरीके से क्र सकता है चाहे वह कोई भी छात्र हो सिर्फ उसे 12वीं कक्षा पास होनी चाहिए।

Hotel management की course यदि आप डिप्लोमा से करते हैं तो इस कोर्स को करने में आपको 1.5 साल लगते हैं और इसकी Fees अलग अलग College अथवा Institutes पे निर्भर होती है परंतु तब भी मैं आपको एक Average fees structure के बारे में बताऊँ

तो किसी भी Diploma (Hotel management) में आपके पूरी पढ़ाई के 40,000 रुपये से 1 लाख रुपये तक का खर्च हो सकता है और यदि आप भारत के पूरे High यानी Premium College से इस कोर्स को करें तो इसमें आपके फीस ज्यादा लग सकते हैं।

अब हम Hotel management in Under graduate कोर्स की फीस स्ट्रक्चर की बात करें तो इस कोर्स की fees भी अलग अलग institute के हिसाब से अलग अलग हो सकती है इस कोर्स की यदि Average fees की बात की जाय तो 1 लाख से 3 लाख रुपये तक हो सकती है और जो मैं फीस आपको बता रहा हूँ यह आपके पूरे कोर्स को करने में लगता है यह 1 साल की fees नहीं है यह जो मैंने fees आपको बताया है यह पूरे कोर्स की फीस बताया है।

Must Read:- BBA Me kitne Subject hote hai | बीबीए में कितने सब्जेक्ट होतें है

Hotel Management के लिए योग्यता (Eligibility) क्या होनी चाहिए?

दोस्तों क्या आप अभी 12वीं कक्षा में हो और यदि आप अपनी कॅरियर में होटल मैनेजमेंट के क्षेत्र में जाना चाहते हो तो आपको 12वीं कक्षा पास होकर ही होटल मैनेजमेंट में प्रवेश के एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी सुरु कर देनी चाहिए क्योंकि यदि आप इसकी तैयारी अच्छे से करेंगे तो उस एंट्रेंस एग्जाम में आपके काफी अच्छे मार्क्स आएंगे

और उस अच्छे Rank के हिसाब से आपको कोई अच्छा Government college में एडमिशन मिल सकता है जिसमें आपकी फीस प्राइवेट कॉलेज के मुकाबले काफी कम हो सकती है जिससे आपके पैसे काफी बच जाते हैं और आपकी एडमिशन भी कोई Government college अथवा इंस्टीटूट में हो जाती है।

Hotel management की योग्यता उसके कोर्स पे निर्भर होती है कि आप होटल मैनेजमेंट की कोर्स को कैसे करते हैं –

दोस्तों यदि आप Diploma in Hotel Management की कोर्स को करना चाहते हैं तो आपको 10वीं अथवा 12वीं कक्षा पास होनी अनिवार्य है। और वह भी 50% मार्क्स के साथ उसके बाद आप कोई College में एडमिशन के लिए Entrance exam दे सकते हो वह एंट्रेंस एग्जाम कुछ इस प्रकार हैं जैसे- AIMA UGAT, BVP CET Exam, BIT Mersa Hotel Management Entrance Test (BHMCT)

दोस्तों यदि आप डिप्लोमा इन होटल मैनेजमेंट की कोर्स को करना चाहते हैं तो आप ऊपर बताये किसी Entrance एग्जाम की तैयारी 10वीं या 12वीं से ही सुरु कर दें। और यदि आप इस एंट्रेंस एग्जाम को क्लियर करते हैं तो उस एंट्रेंस एग्जाम में आये Rank के हिसाब से ही पता चलता है कि आप कौन से कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं।

अगर आप Hotel Management में अपनी Bachelor डिग्री पूरी करनी चाहते हैं तो आपको सबसे पहले 12वीं कक्षा पास करनी होती है और इसमें भी आपको कक्षा 12वीं में 50% मार्क्स होने बहुत जरूरी होते हैं। और यदि आप कक्षा 12th के बाद कोई बड़े कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते है तो उसके लिए आपको कुछ एंट्रेंस एग्जाम देने होते हैं जो कुछ प्रकार है – AIHMCT WAT, AIMAT UGAT, BVP CET, DTE MHCT and JET एंट्रेंस एग्जाम देने होते हैं।

यदि आप Hotel Management के क्षेत्र में अपनी स्नातक की डिग्री करना चाहते हैं तो आपको उसमे Admission के लिए ऊपर बताये एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी 12वीं कक्षा पास करके सुरु कर देनी चाहिए। जिससे कि आप उस एंट्रेंस एग्जाम में सफल हो कर अपनी बैचलर डिग्री की पढ़ाई होटल मैनेजमेंट के क्षेत्र में कर सको।

अब मैं आपको आगे Hotel management में अपनी बैचलर डिग्री पूरी कर सकने वाले India के कुछ टॉप Institutes अथवा कॉलेज के Name एवं उन Colleges की फीस आदि आगे हम विस्तार से आपको बताने वाले हैं।

India Top Colleges for Hotel Management Course and Fees 

IHM College Kolkata:– इस college से भी आप होटल मैनेजमेंट की कोर्स को कर सकते हो और यह एक Government College है। इस कॉलेज की फीस 3 लाख रुपये तक हो सकती है।

IHM Lucknow:- यह इंडिया में काफी अच्छा कॉलेज है यदि आप लखनऊ से हैं और यदि आप Hotel management की कोर्स को करना चाहते हैं तो आपके लिए यह कॉलेज काफी अच्छा हो सकता है। इस कॉलेज की फीस लगभग साढ़े 3 लाख रुपये तक हो सकती है।

Welcome Group Graduate school of hotel management College. Karnataka:- यह एक Private कॉलेज है और यह कॉलेज इंडिया के सेकंड रैंकिंग कॉलेज में से एक है परंतु दोस्तों इस कॉलेज की फीस काफी ज्यादा है क्योंकि यह एक Private college है। और यदि हम इस कॉलेज की फीस की बात करें तो इसमें आपको 13 लाख से 14 लाख रुपये तक देने हो सकते हैं।

IHM PUSA. NEW DELHI:- इस कॉलेज में एडमिशन फीस आपकी 3.5 लाख रुपये से 4 लाख रुपये तक हो सकती है। परंतु दोस्तों जितने भी हम आपको कॉलेज के नाम बता रहे हैं उन सब कॉलेजेस में Admission के लिए आपको काफी अच्छी rank लानी होती है।

IHM Chennai:- यह कॉलेज भी इंडिया के नंबर 1 कॉलेज में से एक है इस कॉलेज से आप अपनी Hotel management की कोर्स को कर सकते हो। इस कोर्स की एवरेज फीस की बात करें तो 3.5 लाख से 4 लाख के बीच हो सकती है।

Banarshi das Chandivali Institute of Hotel management New Delhi:- इस कॉलेज से यदि आप इस कोर्स को करते हैं तो आपके जॉब के अवसर बहुत ही अधिक होती है और उस जॉब में आपके काफी अच्छी सैलरी भी प्रोवाइड हो सकती है इस कॉलेज की फीस लगभग 5 लाख रुपये तक हो सकती है। और यह हर साल अपडेट होती रहती है।

IHM Hyedrabad:- इस कॉलेज में काफी अच्छी फैसिलिटीज हैं और इसके अलावा यदि मैं इस कॉलेज की फीस की बात करें तो इसकी कॉलेज में Hotel Management की फीस लगभग 3 लाख से 3.5 लाख रुपये तक हो सकती है।

IHM Bangalore:- इस Institute में यदि होटल मैनेजमेंट की फीस की बात करें तो लगभग 3 लाख से 3.5 लाख रुपये तक हो सकती है।

IHM Mumbai:- दोस्तों आप मुम्बई के IHM (Institute of Hotel management) Institute से भी इस Hotel management की कोर्स को कर सकते हो। इस इंस्टीटूट की फीस लगभग 4 लाख रुपये तक हो सकती है।

Army Institute of Hotel Management, Bangalore:- इस कॉलेज में Hotel Management कोर्स की फीस लगभग 7 लाख rupees तक हो सकती है।

Must Read:- आईआईटी (IIT) कैसे करे और एग्जाम कैसे दें.

Conclusion

दोस्तों आज मैंने आपको Hotel Management Ki Fees kitni hai इसके बारे में पूरे विस्तार से बताने की कोशिस किये हैं और हम आपको इस आर्टिकल में Hotel management ki fees kitni hoti hai इसके साथ साथ Hotel management से जुडी बहुत सारी जानकारी देने की कोसिस किये है इसी लिए हम यह उम्मीद करते है की यह आर्टिकल आपको पसंद आई होगी यदि आप इसी तरह की और भी आर्टिकल पढ़ना चाहते है तो आप इस वेबसाइट पे विजिट करते रहिये

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here