12वीं के बाद टीचर (Teacher) कैसे बने | 12th ke baad Teacher kaise bane

अभी हम आपको 12th ke baad Teacher kaise bane यह 12th ke baad Primary Teacher kaise bane यह बताने वाले है तो यदि आप भी कक्षा 12वीं के बाद टीचर बनना चाहते हैं तो आप हमारे इस आर्टिकल को जरूर पढियेगा क्योंकि हमारे इस आर्टिकल में 12th क्लास के बाद Teacher कैसे बनें यह पुरे विस्तार से बताया गया है।

इंडिया में आज के समय मे काफी छात्र अपनी कॅरियर में टीचर बनना चाहते हैं और वह Teacher बनने के लिए काफी सारे कोर्स भी करते हैं तो आज मैं आपको कुछ Course के नाम बताने वाला हूँ जिन्हें आप करके एक सरकारी जॉब के लिए आवेदन कर उस जॉब को पा सकते हो।

12th ke baad Teacher kaise bane

शिक्षा का महत्व तो आप सभी को पता ही होगा आज के समय में शिक्षा बहुत जरूरी हो गया है और आज के समय में जो व्यक्ति पढ़ा लिखा नहीं है वह आज के समय में कोई जॉब या किसी कंपनी में Work नहीं कर सकता है। और यदि कोई भी Student आज के समय मे जॉब पाना चाहता है

तो वैसे student को कुछ कोर्स करने होते हैं और उनमें अच्छे मार्क्स भी लाने होते हैं तो जाकर वह सरकारी जॉब पा सकते हैं। तो कुछ कोर्स ऐसे हैं जिन्हें आप करके सरकारी जॉब पा सकते हो जिनके बारे में आगे मैं आपको आगे बताने वाला हूँ।

12वीं के बाद टीचर कैसे बने (12th ke baad Teacher kaise bane)

यदि कोई student शिक्षक बनना चाहता है तो वैसे स्टूडेंट को सबसे पहले 10वीं कक्षा पास होनी होती है और 10वीं कक्षा पास होने के बाद कक्षा 11वीं में स्टूडेंट को वही Subject चुनना होता है जिनके वह Teacher बनना चाहते हैं क्योंकि किसी भी स्कूल में आप कोई भी एक subject के ही Teacher बनते हैं।

जो सब्जेक्ट आप कक्षा 11वीं में चुनें होंगे (Arts, Commerce and Science) वही स्ट्रीम से 12वीं कक्षा की पढ़ाई पूरी करें उसके बाद आप जिस भी स्ट्रीम को चुनें हैं उनमें से किसी Main सब्जेक्ट जिसका आपको Teacher बनना है उस subject से आप अपनी Graduation तक कि पढ़ाई पूरी करें।

यदि कोई छात्र ग्रेजुएशन Complete कर लेता है तो वैसे छात्र B.ed की 2 साल की कोर्स को कर सकते हैं और B.ed करने के बाद उन्हें TET का एग्जाम के लिए आवेदन करना होता है और फिर TET एग्जाम में यदि कोई स्टूडेंट सफल हो जाता है तो वैसे student किसी सेंट्रल लेवल स्कूल में vacancy आती है तो वहाँ वह आवेदन कर सकते हैं। और वह गवर्नमेंट टीचर बन सकते हैं। और उसके बाद आप कक्षा 10th तक के छात्रों को पढ़ाने के योग्य हो जाते हैं।

दोस्तों अब मैं आपको बताने वाला हूँ कि टीचर कई प्रकार के होते हैं कोई टीचर 1 से 5 वर्ग के स्टूडेंट को पढ़ाता है तो कोई Teacher 6 से 10 तक के वर्ग के स्टूडेंट को पढ़ाता है तो वहीं कुछ टीचर 11वीं एवं 12वीं कक्षा के स्टूडेंट को पढ़ाते हैं और कोई टीचर सिर्फ College में पढ़ाते हैं तो आगे मैं आपको सभी प्रकार के Teacher (शिक्षक) के बारे में आगे विस्तार से बताने वाला हूँ कि आप कैसे इतने सारे Teacher में से कोई एक टीचर बन सकते हो और उसके लिए आपको क्या पढ़ाई करनी होती है एवं कौन कौन सी कोर्स आपको करनी होती है।

Must Read:- योग टीचर (Yoga teacher) क्या है कैसे बने पूरी जानकारी

Teacher 4 प्रकार के होते हैं

Primary Teacher:- दोस्तों यदि कोई स्टूडेंट यह सोचता है कि वह छोटे बच्चों को पढ़ायेगा या 1 से 5 तक के स्टूडेंट का टीचर बनेगा तो उसे नीचे बताये steps से पढ़ाई पूरी करनी पड़ती है तभी वह उसके लिए एलिजिबल हो पाता है। सबसे पहले स्टूडेंट को कक्षा 12th पास होनी पड़ती है और वह किसी भी स्ट्रीम से कक्षा 12th पास हो सकता है वह छात्र जिस सब्जेक्ट का टीचर बनना चाहता है वही Subject से उन्हें 12वीं कक्षा पास करनी होती है।

12वीं कक्षा के बाद उन्हें 2 साल का B.Ed. कोर्स को करना होता है और वह B.Ed. की कोर्स को यदि पूरा करते हैं तो उसके बाद उस छात्र को TET (Teacher Eligibility Test) एग्जाम क्वालीफाई करना पड़ता है तभी वह एक सरकारी टीचर बन सकता है और किसी Vacancy निकलने पर आवेदन करके उस स्कूल में 1 से 5 तक के छात्रों को पढ़ा सकता है।

TGT (Trained Graduate Teacher):- TGT टीचर बनने के बाद कोई भी टीचर 6 से 10 तक के student को पढ़ाने के लिए Eligible हो जाते हैं इस Type के टीचर बनने के लिए आपको सबसे पहले12वीं कक्षा पास करनी पड़ती है।

12वीं के बाद आपको किसी एक सब्जेक्ट जिसके आप टीचर बनना चाहते हैं उसी सब्जेक्ट से Graduation तक कि पढ़ाई पूरी करनी होती है। ग्रेजुएशन के बाद आपको B.ed की कोर्स को करना होता है इस B.ed कोर्स की अवधि 2 साल होती है क्योंकि आप ग्रेजुएशन की भी पढ़ाई पूरी कर चुके हो

इसीलिए इस कोर्स को करने में आपको 2 सालों का समय लगता है। 2 साल की B.ed कोर्स करने के बाद student को TET (Teacher Eligibility Test) पास करना होता है और (TET Exam के बारे में भी आगे हम आपको विस्तार से बताने वाले हैं उसके बाद आप किसी school में यदि Vacancy आदि निकलती है तो वहाँ आप अपना इंटरव्यू देकर जॉब प्राप्त कर सकते हो। और आप 6 to10th क्लास के student को पढ़ा सकते हो।

PGT (Postgraduate Teacher):– यदि आप अपनी पढ़ाई पूरी करके 11वीं से 12वीं कक्षा के छात्र को पढ़ाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको कुछ योग्यता को पूरी करनी होती है जिसके बारे में हम आपको आगे विस्तार से बताया हुँ

सबसे पहले आपको 12वीं कक्षा पास करनी पड़ती है आप जिस भी सब्जेक्ट के Teacher बनना चाहते हैं जैसे Science में Physics, Chemistry, Biology, Arts या Geography, History, Political Science एवं Commerce में Mathematics आदि के टीचर बनना चाहते हैं तो आपको उसी हिसाब से क्लास 12th पास करनी होती है।

क्लास 12th के बाद आपको उसी स्ट्रीम के एक सब्जेक्ट में से कोई एक Main subject को चुनना होता है और फिर उस सब्जेक्ट से आपको अपनी स्नातक की डिग्री (ग्रेजुएशन ) पूरी करनी पड़ती है। Graduation पूरी करने के बाद छात्र को अपनी Post graduation (PG) भी Complete करनी पड़ती है PG कोर्स को करने में आपको 2 साल का समय लगता है।

PG कम्पलीट करने के बाद आपको B.ed की कोर्स को करनी होती है और PG करने के बाद B.ed की कोर्स करने में आपको 1 साल का समय लगता है B.ed करने के बाद आप TET क्वालीफाई करें और उस टेस्ट में पास होकर आप सरकारी स्कूल में Teacher के पद पे नॉकरी कर सकते हैं।

Must Read:- B Ed Me Admission Kaise le | बीएड में एडमिशन कैसे लें?

College Professor :- दोस्तों यदि आप आगे चलकर professor बनना चाहते हैं और यदि आपकी इच्छा है कि आप Higher student को पढ़ा सको यानी आप College आदि में Teaching की नॉकरी पाना चाहते हैं तो आपको कुछ Steps से पढ़ाई करनी पड़ती है जिसके बाद आप प्रोफेसर बनकर Colleges में student को पढ़ा सकते हो।

Professor बनने के लिए किसी भी छात्र को सबसे पहले 12वी कक्षा पास करनी पड़ती है। और वह स्टूडेंट जिस सब्जेक्ट का टीचर बनना चाहता है उसे उसी सब्जेक्ट से 12th पास करना है जिस सब्जेक्ट में उसे रूचि है 12वी कक्षा के बाद किसी भी छात्र को ग्रेजुएशन पूरी करनी पड़ती है वह जिस सब्जेक्ट से अपनी 12वीं कक्षा पास किया है उसी में से किसी एक Main सब्जेक्ट से उसे अपनी ग्रेजुएशन तक कि पढ़ाई पूरी करनी पड़ती है।

Graduation कम्पलीट करने के बाद किसी भी छात्र को उसी सब्जेक्ट से अपनी Post graduation की पढ़ाई पूरी करनी होती है पोस्ट ग्रेजुएशन के बाद प्रोफेशर बनने के लिए किसी भी छात्र को आगे NET Exam क्लियर करना होता है यदि विद्यार्थी इस एग्जाम को क्लियर कर लेता है

तो उसका सिलेक्शन के लिए state लेवल के काफी कॉलेजेस की Vacancy आदि निकलती है उनमें आप आवेदन कर सकते हैं आवेदन करने के बाद आपको उस College में डायरेक्ट प्रोफेशर नहीं बनाया जाता है उसके लिए आपको कोई एग्जाम देना हो सकता है और साथ ही आपको Interview देना भी पड़ सकता है।

यदि कोई छात्र कोई बड़ा University/College का Professor बनना चाहते हैं तो उन्हें सबसे पहले पोस्ट Graduation के बाद PHD की कोर्स को करना जरूरी होता है। अब आपको शायद समझ मे आ गया होगा कि आप Professor कैसे बन सकते हो।

Must Read:- B ED Me Kitne Subject Hote hai | B ED में कौन-कौन से विषय होते हैं?

TET Exam के बारे में जाने

TET एक ऐसा एग्जाम है जिसे पास करने के बाद आप सरकारी टीचर बनने के लिए तैयार हो जाते हो टेट एग्जाम दो तरह से दें सकते है

  • CTET (Central Teacher Eligibility Test)
  • STET (State Teacher Eligibility Test)

यह एग्जाम को आप दो में से किसी एक तरीके से दे सकते हो जैसा कि मैंने आपको ऊपर ही बताया है कि TET Exam को पास करने के बाद स्टूडेंट Teacher बनने के योग्य हो जाता है तो यदि कोई स्टूडेंट अपने State (राज्य) में ही Teacher बनना चाहता है तो उन्हें STET (state teacher Eligibility test) का एग्जाम पास करना पड़ता है।

और यदि दोस्तों कोई छात्र CTET (Central Teacher Eligibility test) में सफल होता है तो वह स्टूडेंट भारत के किसी भी स्कूल की Vacancy में अपना आवेदन कर सकता है। और यदि student CTET एग्जाम न देकर STET एग्जाम को ही क्लियर करता है तो वैसे स्टूडेंट अपने State के लिए Teacher बन सकते हैं। अब आपको TET एग्जाम के बारे में भी समझ मे आ ही गया होगा।

Must Read:- पलोटेक्निक (Polytechnic) क्या है कैसे करे पूरी जानकारी

Conclusion

दोस्तों आज हम आपको 12th ke baad Teacher kaise bane यह बताया हूँ और यह भी बताया हूँ की 12th ke baad Primary Teacher kaise bane या College Professor kaise Bane यानि इस आर्टिकल में हम आपको एक टीचर बनने की जानकरी दिए है

तो यदि आप टीचर बनाने की चाह रखते है तो आपको यह समझ में आ गया होगा की 12th ke baad Teacher kaise bane क्यूंकि इसमें हम बहुत ही विस्तार से बताने की कोसिस किया है तो हम यह आशा करते है की यह आर्टिकल आपको पसंद आई होगी

धन्यवाद.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here