DMLT Ke Baad Konsa Course kare | डीएमएलटी कोर्स

यह आर्टिकल में आप जानोगे की DMLT Ke Baad Konsa Course kare या DMLT Ke Baad kya kare क्यूंकि आपमें से बहुतों का यह सवाल था की DMLT Course Ke Baad kya kare तो इसी लिए इस आर्टिकल में हम आपको यह बताने की कोशिश करेंगे की DMLT Ke Baad Konsa Course kare

यानी DMLT के बारे में आपको जानकारी देंगे जिसमें आपको DMLT Ke Baad Konsa Course kare या DMLT Kaise Kare इन सभी सवालों का जवाब जानने को मिल जाएगी और यह तो आपको पता ही है की DMLT Course एक मेडिकल लाइन की कोर्स है जिसे करने के बाद यदि आप डाइरेक्ट जॉब करना चाहते है तो आपको क्या करना होगा इसके बारे में भी बताने का प्रायस करेंगे

DMLT Ke Baad Konsa Course kare

यदि आप DMLT करते हो तो आपको आगे मेडिकल लाइन में अच्छी जॉब ऑप्शन देखने को मिलती है जिसमें आप काफी अच्छा पैसा कमा सकते है या आप अपना खुद का बिजनस करना चाहते है तो भी आप अपना खुद का बिजनस कर सकते है DMLT करने के बाद तो आई इन सभी चीजों के बारे में अच्छे से जानते है

डीएमएलटी करने के बाद कोनसा कोर्स करे (DMLT Ke Baad Konsa Course kare)

यदि आप DMLT Course कर चुके है और आगे और भी कोर्स करना चाह रहे है तो आप BMLT कर सकते है जिसका Full From:-Bachelor of Medical Lab Technology होता है जिसको पूरा करने में 3 साल का समय लगता है और अलग से 6 महीने की इंटरशिप होती है इस कोर्स को आप चाहो तो MLT करने के बाद कर सकते हो या एक अंडरग्रैजुएट कोर्स है

DMLT Course Ke Baad kya kare

DMLT करने के बाद आप बहुत से सेक्टर में जॉब पा सकते है या बहुत से ऐसे WORK हैं जिन्हे आप DMLT करने के बाद कर सकते है जैसे में यदि आप DMLT पूरा कर चुके है तो आप Government or Private Hospitals में Job कर सकते है या आपका इंट्रेस्ट Pathological Labs वगेरा में है तो आप इनमें भी जॉब हासिल कर सकते है इन सभी के इलावा निचे हमारे दुवारा एक List दी जा रही है जिसमें सभी jobs के नाम लिखे है जिनमें आप काम कर सकते हो

  • Pathological Labs
  • Minor Emergency Centers
  • Blood Donor Centers
  • Health Care Centers
  • Clinics
  • Research Facilities
  • Universities and Colleges
  • Pharmaceutical Companies & Other

इसके इलावा और भी कुछ Jobs हैं जिनमे आप Job के लिए आवेदन कर सकते है

Must Read:- DMLT Kitne Saal Ki Hoti Hai 

DMLT Karne Ke Baad Khud Ka Business kaise kare

यदि आप DMLT करने वाले हो या फिर आप DMLT कर चुके हो आपको यह जरूर जानना चाहिए की DMLT करने के बाद अपना खुदका बिजनस कैसे करे तो यदि आप DMLT कोर्स पूरा कर लिए हैं तो आपको अपना खुद का मेडिकल चेकउप सेण्टर खोलना चाहिए जिसमें आपको किसी इंसान की बीमारी के बारे में पता करना होगा

खेर ये सब आपको DMLT कोर्स करते वक्त बताया गया होगा की ब्लड टेस्ट (Blood Test) कैसे किया जाता है तो आप उस मेडिकल में Body में होने वाली बिमारिओं को चेक कर सकते हो और वंहा से अपना खुद का बिजनस स्टार्ट कर सकते है अभी के समय में बहुत से ऐसे लोग हैं जो DMLT कोर्स करके अपना खुद का बिजनस कर रहे है और अच्छा खासा पैसा कमा रहे है

आपने देखा होगा की यदि आपको कभी बुखार आता है तो डॉक्टर आपको खून चेक करने का सलह देतें है और उसके बाद आप अपना खून चेक करवाने के लिए किसी चेकउप सेण्टर जाते है तो उसी तरह से आप अपना खुदका बिजनस सुरु कर सकते है और बात करें की खुदका बिजनस करने पे आप कितना पैसा कमा पाओगे तो यह आपके Checkup Center के ऊपर निर्भर करता है की वह की जगह है उसमें कितने लोग आते है तो यदि आप अच्छे से मेहनत करते हो तो आने वाले दिनों में यही Checkup Center काफी अच्छी सैलरी आपको दे सकती है

खेर अभी हम निचे में यह सब कुछ बताएँगे की यदि आप DMLT करने के बाद Private Job करते है तो आपको कितनी सैलरी मिलेगी या एक DMLT किये हुए Student को कितनी सैलरी मिलती है

DMLT Course Ki Salary Kitni hoti hai

यदि हम DMLT किये हुए स्टूडेंट की सैलरी के बारे में जाने तो एक DMLT किये हुए स्टूडेंट जो किसी Clinics वगेरा में काम करते है उनकी सैलरी 25000 से 30000 के बिच होती है और यह भी ध्यान में रखें की इनकी सैलरी सुरवात में 20000 तककी होती है धीरे धीरे यह 30000 तक हो जाती है

बात करें किसी प्राइवेट Clinics में DMLT किये हुए स्टूडेंट की सैलरी की तो उनकी सैलरी सरकारी सैलरी से काफी कम होती है इन्हे सुरवात में 10000 से 11000 हजार मिलता है जो धीरे धीरे 18000 से 19000 हजार तक हो जाता है तो इससे अच्छा है की DMLT करने के बाद आप अपना खुद का बिजनस सुरु करें जिसमें आप खुदका Boss हो

और यह तो आपको पता ही होगा की अपना क्लिनिक खोलने से आपको कितना का प्रॉफिट हो सकता है या आप आगे किस लेवल पे जा सकते है ये भी एक बिजनस की ही तरह है

Must Read:- DMLT Me Kon Kon Se Subject Hote hai

DMLT Course Ki Fees Fees Kitni Hai

DMLT करने की फीस आपके कॉलेज के ऊपर निर्भर करती है की आप प्राइवेट कॉलेज में एडमिशन लिए हो या गवर्नमेंट कॉलेज में क्यूंकि फीस जो होती है वह पूरी तरह से कॉलेज के ऊपर ही निर्भर होती है इसी लिए जब भी आप किसी कॉलेज में एडमिशन ले तो उस कॉलेज के बारे में थोड़ा अच्छा से जान लें की उसमें फीस वगेरा क्या लगती है

खेर हम आपको एक आंकड़ा दे रहे है की DMLT करने की फीस कितनी होती है यदि आप किसी सरकारी कॉलेज से DMLT करते हो तो आपको लगभग 15 से 20 हजार खर्च करने हो सकते है या इससे थोड़ी सी जाएदा भी हो सकती है इतना खर्च आपके एक साल का हो सकता है लेकिन यही यदि आप किसी प्राइवेट कॉलेज से करते हो तो आपकी सैलरी 40 हजर से 55 हजार तक की हो सकती है

या इससे थोड़ी सी जाएदा भी हो सकती है और यह भी एक साल की खर्च है तो हम पुरे कोर्स की खर्च के बारे में जाने तो DMLT 2 साल की कोर्स है यानी 2 साल में आपको लगभग 1 लाख 50 हजार खर्च करने हो सकते है

DMLT Karne Ke Liye Yogyata kya honi Chahiye

यदि आप DMLT करने की सोच रहे है तो आपके पास कुछ योग्यता होनी चाहिए जैसे आपको 12th पास होनी चाहिए Science Stream से क्यूंकि DMLT एक मेडिकल कोर्स है जिसे करने के लिए आपको 12th में बायोलॉजी सब्जेक्ट से पढाई पूरी करनी होती है 12th में आपको कम से कम 50% से अधिक मार्क्स लाने हो सकते हैं

Must Read:- डीएमएलटी (DMLT) क्या है कैसे करें पूरी जानकारी

Conclusion

अभी हमने यह जान लिया है की DMLT Ke Baad Konsa Course kare या DMLT Ke Baad kya kare तो यदि आपने इस आर्टिकल को धायण से पढ़ा होगा तो आप जरूर से यह समझ गए होंगे की DMLT Course Ke Baad kya kare और भी बहुत कुछ आप जान चुके होंगे इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद क्यूंकि इसमें हमारे दुवारा आपको बहुत कुछ समझाया गया है

तो हम यह आसा करते है की आपको हमारे दुवारा बताई गई आर्टिकल जरूर से समझ में आई होगी यदि आपको इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद कुछ समझ आया तो आप इस आर्टिकल को आपने साथिओं के साथ जरूर से शेएर करें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here