PCS Me Kitne Exam Hote Hai | पीसीएस में कितने एग्जाम होते है

आज हम जानने वाले हैं की PCS Me Kitne Exam Hote Hai यानी कि कहा जाए तो PCS की एग्जाम कितने भागों में होती है आज की इस अर्टिकल में हम आपको इसी के बारे में विस्तार से जानकारी देने वाले हैं और इसके साथ ही हम जानने वाले हैं कि PCS Exam kya hota hai, PCS Exam पास होने के बाद आपको कौन कौन सी नॉकरी मिल सकती है। (PCS Me kin Padon Pe Nokri Milta hai)

तो यदि आप भी PCS की Exam की तैयारी करने की सोच रहे हैं और यदि आपको ऊपर दिए हुए सवालों के जवाब के बारे में जानना है तो आप हमारा आज का यह Article अंत तक जरूर पढ़ें। क्यूंकि आज मुख्य रूप से हम PCS में कितने एग्जाम होते हैं ? इसी के बारे में विस्तार से जानने वाले हैं।

PCS Me Kitne Exam Hote Hai

आपने तो UPSC सिविल सर्विस के बारे में तो जरूर सुना होगा UPSC , Civil Service एक राष्ट्रीय Civil service की परीक्षा होती है तो इसी प्रकार PCS जो कि State Level यानी कि राज्य सिविल सर्विस की परीक्षा होती है। जो कि हर अलग अलग राज्य (State) अपने इलाके में इसकी Vacancy प्रत्येक वर्ष निकालते हैं। तो चलिए अब सबसे पहले हम जान लेते हैं कि PCS क्या है ?

पीसीएस क्या है (PCS Kya Hai) 

PCS में कितने एग्जाम होते हैं ये जानने से पहले हमें ये जानना जरूरी है कि आखिरकार PCS क्या है तो चलिए इसके बारे में आपको हम नीचे विस्तार से बताते हैं –

PCS जो कि एक राज्य Civil Service की एग्जाम होती है इसका Full Form- Provincial Civil Service होता है जिसे हिंदी में राज्य सेवा आयोग कहा जाता है। इसकी Vacancy प्रत्येक साल रिक्त पदों में भर्ती के लिए UPPSC के द्वारा ही निकाली जाती है , यह अलग अलग राज्यो में अलग अलग समय पर पचस एग्जाम की वैकेंसी निकाली जाती है जिसमें योग्य उम्मीदवार आवेदन करके जॉब हासिल कर सकते हैं।

NOTE – इस Exam में केवल वही छात्र आवेदन कर सकते हैं जो अपनी Bachelor Degree यानी कि ग्रेजुएशन कंपलीट कर लिए हैं। उम्मीदवार किसी भी सब्जेक्ट से अपनी Bachelor degree पूरा किया हो वे आवेदन के योग्य होते हैं।

PCS Me Kitne Exam Hote Hai?

PCS की एग्जाम UPSC की ही तरह तीन Stage में होती है। इसकी एग्जाम राज्य सेवा आयोग द्वारा ली जाती है। जो कि निम्न प्रकार से आपको बताये गए हैं –

  • Prelims Exam
  • Mains Exam
  • Interview

तो चलिए अब आपको हम एक – एक करके PCS (Provincial Civil service) के तीनों Stage के एग्जाम के बारे में अब विस्तार से आपको हम बताते हैं –

Prelims Exam:- PCS एग्जाम की सबसे पहली स्टेज की एग्जाम Prelims Exam ही होती है इस एग्जाम को पास करना आपके लिए बहुत ही Important होता है क्यूंकि दोस्तों इस एग्जाम में पास होने के बाद ही आप PCS (Provincial Civil Service) की Mains Exam (मुख्य परीक्षा) मैं बैठ सकते हैं।

Prelims Exam में आपके अंक मायने नहीं रखे जाते हैं क्यूंकि दोस्तों इसमें लाये अंक आपके मेरिट लिस्ट में नहीं जोड़े जाते हैं । केवल इस एग्जाम का मुख्य उद्देश्य होता है कि आप इसे पास करके Mains Exam को दे सकते हैं। यदि आप इसमें ही असफल हो जाते हैं तो आगे आपको PCS की Mains Exam में बैठने नहीं दिया जाता है।

Prelims Exam में आपको मिनिमम 33% अंक या उससे अधिक लाने होते हैं। इस Exam को 2 पेपर में लिया जाता है।

  1. GS (General Studies)
  2. Reasoning

ये दोनों पेपर में पास होने के बाद ही आप आगे Mains Exam को दे सकते हैं। प्रीलिम्स एग्जाम की सिलेबस PCS के द्वारा निर्धारित किया हुआ होता है। जिसे समझकर आप इस एग्जाम की तैयारी कर सकते हैं। PCS की एग्जाम देने के कुछ समय बाद इसके परिणाम घोषित किये जाते हैं यदि आप इसमें सफल यदि हो जाते हैं तो आप इसके आगे की Mains Exam में बैठ सकते हैं।

Must Read:- एसपीएससी (SPCS ) बनने के लिए क्या करे

Mains Exam:- Mains Exam PCS की सबसे मायने वाली एग्जाम होती है इस एग्जाम को आप तभी दे सकते हैं जब आप Prelims Exam में पास हैं। इस एग्जाम में जितना हो सके आप अधिक से अधिक अंक लाने का प्रयास करें क्यूंकि Mains Exam के अंक के अनुसार ही आपकी मेरिट लिस्ट बनती है जिसमें आप पास हैं या नहीं इसी से पता चलता है

Mains Exam में कुल 7 Paper में एग्जाम आपको देने होते हैं। जिसमें से आपको पेपर 1 में Language सब्जेक्ट होता है। पेपर 2 में निबंध / व्याकरण के पेपर रहते हैं और वहीं बाकी के 5 पेपर आपके GS यानी कि General Studies के होते हैं। साथ ही इन्हीं 5 पेपर में आपके History , Political , Geography जैसे विषयों के सवाल रहते हैं। इसलिए सबसे पहले आप Mains Exam के Syllabus को जान लें।

सिलेबस का ध्यान आप विशेष तौर पर दें क्यूंकि सिलेबस जानने के बाद ही आप Mains Exam की तैयारी कर सकते हैं। PCS की एग्जाम में Mains Exam ही कठिन होता है यदि आप इसकी तैयारी किये बिना सफल होना चाहे तो ये नामुमकिन जैसा है क्योंकि यह एग्जाम UPPSC (Uttar Pradesh Provincial Service Commission ) की द्वारा ली जाती है। जो कि काफी Hard एग्जाम होती है।

इसलिए आप इसकी Exam देने जाएं तो अच्छे से तैयारी करके ही जाएं यदि आप मेहनत से पढाई करके इसकी Exam देते हैं तो आप जरूर इस एग्जाम में सफल हो सकते हैं।

Mains Exam लगातार आपके 5 या 6 दिनों तक चलती है। इसलिए आप इनकी तैयारी पहले से अच्छे से करके रखें जिससे कि आपको इसमें सफल होने में किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत न हो।

Interview:- यदि आप PCS (Provincial Commission Service) के Mains Exam में Pass हो जाते हैं तो आपको आगे Interview (साक्षत्कार) के लिए बुलाया जाता है। जिसमें आपके आस पास के क्षेत्र , Caurrent Afairs या आपके Personal Information के बारे में डिटेल तरीके से जानकारी पूछी जा सकती है।

यदि आप इंटरव्यू देने जाएं तो आप अपनी पूरी Confidence (आत्मविश्वास) के साथ ही जाए। यदि आप Interview में भी सफल रहते हैं तो आपको PCS के रूप में सिलेक्शन हो जाता है।

Must Read:- एसपी (SP) कैसे बने पूरी जानकरी

PCS में किन पदों पर Selection हो सकता है ?

बहुत से उम्मीदवार के मन में अब सवाल आता होगा कि PCS (Provincial Civil Service) में पास होने के बाद वे कौन-कौन से पद पर जॉब हासिल कर सकते हैं यानी कि वे कौन से पद पर सेलक्ट हो सकते हैं। तो आगे आपको हम कुछ इन्हीं सब सवाल (Question ) के जवाब के बारे में बताए हैं –

PCS (Provincial Civil Service) में आप बहुत से उच्च पद पर जॉब कर सकते हैं जैसे की आप SDM , ARTO , BDO , DSP , जिला अल्पसंख्यक एवं असिस्टेंट कमिशनर आदि भी बन सकते है।

ऊपर बताए सारे पद PCS (Provincial Civil Service) के अंदर आते हैं आप PCS के अंदर आप उन्ही जॉब में से कोई एक कर सकते हैं। PCS की एग्जाम एक राज्यस्तरीय सिविल एग्जाम है इसलिए यह एग्जाम पास करने के लिए किसी भी स्टूडेंट्स को मेहनत अच्छे ढंग से करनी होती है। यह एग्जाम प्रत्येक वर्ष UPPSC के द्वारा कराई जाती है जिनमें आप सफल होकर अपनी ज़िंदगी यानी Career को सुखी बना सकते हैं।

Must Read:- एसडीम ऑफिसर (SDM Officer) कैसे बने पूरी जानकारी

Conclusion

दोस्तों आज हमने इस आर्टिकल में जाना कि PCS Me Kitne Exam Hote Hai?, PCS Kya hai, PCS के अंदर कौन कौन से पद आते हैं इत्यादि। और हम आशा करते हैं कि आपको हमारे द्वारा इस Article में दी हुई सभी जानकारी अच्छे से समझ आई होगी और यदि सच मे आपको हमारा यह Article पसंद आता है तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here