Police Banne ke liye konsa Subject Le | पुलिस बनने के लिए सब्जेक्ट

आज हम जानने वाले हैं कि Police Banne ke liye konsa Subject Le, यदि आप भी अपनी कॅरियर में Police बनने की सोचते हैं और आप यह जानना चाहते हैं कि Police Banne Ke Liye Konsa Subject Lena Padta Hai तो ऐसे में आपके लिए आज का हमारा यह आर्टिकल बहुत ही लाभदायक होने वाला है क्यूंकि आज कि इस आर्टिकल में हम मुख्य रूप से Police Banne Ke Liye Konsa Subject Lena Chahiye इसके बारे में आपको बताने वाले हैं।

Police Banne ke liye konsa Subject Le

आप तो जानते ही हैं कि अभी के इस समय में Police की नॉकरी की कितनी अहमियत है अभी के समय में बहुत से ऐसे Students होते हैं जो आगे चलकर अपनी जीवन मे Police बनना चाहते हैं,और ऐसे में यदि आपका भी सपना है कि आप एक Police officer बनेंगे तो आप आप जरूर एक Police बन सकते हैं। तो अब जान लेते हैं कि Police Banne Ke Liye Kon Sa Subject Le

Police Banne Ke Liye Kon Sa Subject Le

सबसे पहले आपको हम बताने वाले हैं की हैं कि पुलिस बनने के लिए कौन सा सब्जेक्ट ले। आपकी जानकारी के लिए आपको मैं बता दूं कि Police बनने के लिए आप कोई भी स्ट्रीम के किसी भी सब्जेक्ट से आप अपनी पढ़ाई पूरा कर सकते हैं।

आप अपनी कक्षा 12 वीं में चाहें तो आप Arts ,Commerce ,Science में से कोई भी एक स्ट्रीम का चुनाव करके आप उसमें कोई भी सब्जेक्ट ले सकते हैं। यदि आप Police बनना चाहते हैं तो आप अपने इंटरेस्ट के अनुसार अपने विषय का चुनाव कर सकते हैं।

Police बनने के लिए सब्जेक्ट मैटर नहीं करता है कि आप कौन से सब्जेक्ट से पढ़ाई किये हैं। Police बनने के लिए आपको कॉम्पिटेटिव एग्जाम pass करना होता है जो कि अलग अलग राज्यों में Police बनने के लिए अलग अलग तरीके से आयोजित की जाती है।

यदि आप कक्षा 12वीं pass हो चुके हैं या होने वाले हैं तो आप अपने राज्य में निकाली जाने वाली Police Officer की Vacancy के बारे में जरूर पता लगाएं। यदि इसकी Vacancy निकली हुई होगी तो आप कक्षा 12वीं pass होकर इसमें आप Apply कर सकते हैं। Apply करने के कुछ समय बाद आपको Online Admit card निकलवाना होता है

Admit Card के अंदर आपके बारे में सारे डिटेल जानकारी लिखी रहती है जैसे कि आपका Roll No , Exam Center , Registration Number इत्यादि।

उसके बाद आपको एक निश्चित समय सीमा पर आपको इसकी एग्जाम देना होता है। एग्जाम देने से पहले आप इसकी तैयारी पहले से बेहतर तरिके से कर लें जिससे कि आप एक ही बार में इसकी Exam में सफल हो जाएं यदि आप बेहतर तरीके से इसकी Preparation (तैयारी) करते हैं तो आप जरूर पुलिस अफसर बन सकते हैं।

Police की Exam उत्तीर्ण होने के बाद आपको दूसरी कुछ अलग निर्धारित परिकिर्याओं से गुजरना होता है। जैसे की मेडिकल टेस्ट आदि। यदि आप सभी प्रकिर्याओं में सफल रहते हैं तो आप एक Police बन सकते हैं।

Must Read:- SSC Me Koun Si Noukri Me Milti Hai 

Police Banne Ke Liye Kya Yogyta Chahiye

जैसे कि हमने आपको ऊपर बताया है कि आप पुलिस बनने के लिए कौन सा सब्जेक्ट ले सकते हैं तो चलिए अब हम आपको यह भी बताते हैं कि Police बनने के लिए क्या योग्यता चाहिए होती है।

फ्रेंड्स आप चाहे अपनी कॅरियर में कोई भी नॉकरी करो लेकिन उसमें योग्यता आपको माँगी ही जाती है तो कुछ इसी प्रकार Police बनने के लिए भी आपको योग्यता मांगी जाती है जिसके बारे में आपको हमने निचे बताया है।

Eligibility –

  • किसी भी Student को पुलिस बनने के लिए सबसे पहले किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं पास करनी होती है।
  • कक्षा 10 वीं पास होने के बाद उनको अपने Interest के अनुसार Subject लेकर कक्षा 12वीं उत्तीर्ण (pass) होना पड़ता है

Age Limit – यदि बात की जाए Police बनने के लिए Age Limit की तो अलग अलग राज्यों में Age Limit कुछ भिन्न हो सकते हैं। लेकिन फिर भी आपको हम पुलिस बनने के लिए Age Limit बताते हैं।

एक पुलिस बनने के लिए किसी भी उम्मीदवार की Age Limit – 18 वर्ष से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इस उम्र के अंदर आने वाले उम्मीदवार Police के फॉर्म भरने के योग्य माने जाते हैं।

ऊपर बताई हुई सारी योग्यता यदि आपके अंदर है तो आप पुलिस की एग्जाम दे सकते हैं। लेकिन दोस्तों पुलिस की Exam में pass होने के बाद आपको Medical test होता है। जिसमें आपको आँखों से लेकर पैर तक चेक अप होता है ताकि आप शारीरिक रूप से फिट हैं या
नहीं ये पता किया जाता है।

इसके बाद आपकी छाती , लंबाई (Height) की भी जाँच होती है। पुलिस बनने के लिए अलग अलग राज्यों द्वारा अलग अलग हाइट की मांग होती है। पुलिस बनने के लिए आपको अपनी दौड़ भी मजबूत रखनी होती है क्यूंकि इसमें आपको दौड़ भी कम्पलीट करना होता है। यदि आप Exam pass होने के बाद Medical Test में भी पास हो जाते हैं तो आप एक Police Officer के पद पर काम कर सकते हैं।

Must Read:- 10th ke Baad Police kaise Bane

Police Banne ki Tayari kaise Kare?

यदि आपका सपना एक Police बनने का है तो आप पुलिस बन सकते हैं ,लेकिन उसके लिए आपकी पुलिस की लिखित परीक्षा Pass करनी होती है। इस परीक्षा को Pass करने के लिए आपको अपनी Self study अच्छे से करने की जरूरत होती है। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि आप पुलिस बनने के लिए तैयारी कैसे करेंगे।

पुलिस की तैयारी के लिए आपको सबसे पहले इसकी Exam Pattern को समझना जरूरी होता है जो कि अलग अलग राज्यों के पुलिस के एग्जाम के लिए अलग अलग हो सकती है। आप अपनी राज्य के अंतर्गत होने वाली Police की एग्जाम पैटर्न के बारे में जरूर जानकारी ले लें।

उसके बाद आप उसकी तैयारी अच्छे से करें। आप अपना ज्यादातर समय Current Afairs , Gk , English एवं Hindi इन सब्जेक्ट में दें। क्योंकि पुलिस की परीक्षा में आपको इससे रिलेटेड भी सवाल दिए जाते हैं। आप कक्षा 10वीं एवं कक्षा 12वीं के विषय के बारे में भी जरूर पढ़ें क्यूंकि पुलिस की एग्जाम में आपके पिछले कक्षा से भी सवाल दिए जाते हैं।

आप Previous Year Question पर विशेष रूप से ध्यान दें। प्रीवियस ईयर का मतलब होता है कि पिछले वर्ष पूछे गए Police की एग्जाम में आये प्रश्न । आप इसपर काफी ध्यानपूर्वक पढाई करें क्योंकि आपके पिछले कुछ सालों के प्रीवियस ईयर Question Paper से अधिकतर सवाल दिए जाते हैं। तो ऐसे में आप इसका विशेष रूप से ध्यान रखें।

तो दोस्तों ऊपर बताए हुए सारे तरीके से आप Police की तैयारी कर सकते हैं। और अपनी जीवन में पुलिस बनने के सपने को साकार कर सकते है।

Police Banne Ke Liye Height Kitni Chahiye

बहुत से छात्रों के मन में यह सवाल होता है कि पुलिस बनने के लिए Height कितनी होनी चाहिए तो आपकी जानकारी के लिए आपको मैं बता दूं कि Police बनने के लिए अलग अलग State (राज्य) में कुछ अलग अलग हाइट की मांग की जाती है।

Police बनने के लिए पुरुषों की अलग हाइट माँगी जाती है और वहीं महिलाओं की हाइट अलग मांगी जाती है तो आपको हम सबसे पहले पुरूष की हाइट के बारे में बताते हैं और उसके बाद हम महिलाओं की हाइट के बारे में आपको बताएंगे।

पुरुषों की Height –

  • General Citizen – 165 cm
  • आरक्षित छात्रों के लिए – 160 cm

हाइट की मांग की जाती है। और यह हाइट पुरुषों को Police बनने के लिए माँगी जाती है।

महिलाओं की Height –

  • General Citizen – 150 cm
  • आरक्षित छात्रों के लिए – 145cm

हाइट की मांग की जाती है। और यह महिलाओं को Police बनने के लिए माँगी जाती है।

Must Read:-  10th ke baad ias ki taiyari kaise kare 

Conclusion

आज हमने इस आर्टिकल में आपको बताया कि Police Banne Ke Liye Kon Sa Subject Lena Padta Hai, Police बनने के लिए तैयारी कैसे करें एवं Police बनने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए इत्यादि।

और हमें उम्मीद है कि आपको मेरे द्वारा इस Article में दी हुई जानकारी Police Banne Ke Liye Konsa Subject Lena Chahiye समझ में आई होगी और यदि सच में दोस्तों यदि आपको हमारा यह अर्टिकल पसंद आता है तो आप इसे अपने Friends के साथ शेयर भी कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here