10th ke baad ias ki taiyari kaise kare | IAS Officer की तैयारी कैसे करें?

अभी हम जानेगे की 10th ke Baad ias ki Taiyari kaise kare और इसी के साथ Upsc ki Taiyari kaise kare in hindi यह भी जानेगे तो यदि आपको 10th ke baad ias kaise bane यह जानने में इंट्रेस्ट है तो आप इस आर्टिकल को पढ़े क्यूंकि इसमें 10th ke baad upsc ki taiyari kaise kare इसके बारे में बताया गया है

यदि आपने अपने कॅरियर में आईएएस अफसर बनने की सोच लिए हैं तो आपको इसके लिए तैयारी बहुत ही पहले से ही सुरु कर देनी चाहिए। क्योंकि जैसा कि आपने भी सुना होगा कि UPSC की परीक्षा सबसे कठिन परीक्षाओं की लिस्ट में आती है तो ऐसे में आपको कक्षा 10th से ही इसके लिए Prepration यानी तैयारी सुरु कर देनी चाहिए।

यदि आप कक्षा 10वीं से आईएएस की तैयारी करते हैं तो आप जरूर इसकी एग्जाम में सफल हो सकते हैं। इसीलिए छात्रों को 10वीं के बाद ही अपनी कॅरियर के बारे में सतर्क हो जाना चाहिए। ताकी उन्हें आगे चलकर किसी भी प्रकार की दिक्कत न हों।

10th ke baad ias ki taiyari kaise kare

कई Students क्या करते हैं कि 12वीं कक्षा पूरा कर लेते हैं (Arts, Commerce अथवा Science) से और उनका कोई एक ‘गोल’ नहीं होता है कि वे अपने कॅरियर में आगे चलकर किस फील्ड में जाना चाहते हैं तो Friends यदि आप अभी कक्षा 10वीं पास कर चुके हैं और आप अपनी आगे की कॅरियर में IAS Officer बनना चाहते हैं तो आपको 10वीं के बाद ही तैयारी अवश्य सुरु कर देनी चाहिए।

आईएएस ऑफिसर क्या है? (What Is IAS Officer)

बहुत से स्टूडेंट को यह भी पता नहीं होता है कि IAS क्या है इसकी Full फॉर्म क्या होता है तो इसीलिए आपको हम सबसे पहले आईएएस क्या है यह बताते हैं और उसके बाद आपको हम 10th ke baad ias ki taiyari kaise kare यह विस्तार से बताएंगे।

IAS का Full Form – Indian Administrative Service होता है। इस पद की तैयारी प्रत्येक साल लाखों स्टूडेंट्स से भी ज़्यादा करते हैं। और Ias Officer की एग्जाम UPSC प्रत्येक साल कंडक्ट कराती है। Ias officer की एग्जाम (Upsc) आप Graduation पूरी करने के बाद ही दे सकते हो। Upsc एग्जाम के लिए आप किसी भी फील्ड से ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी किये हैं आप Upsc की एग्जाम को दे सकते हैं।

आपके लिए बेहतर होगा कि आप अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई BA यानी कि Bachelor of Arts से पूरा करें। क्योंकि दोस्तों Ias की एग्जाम में ज्यादातर प्रश्न इतिहास, भूगोल, GK/GS अथवा Current Afairs सब्जेक्ट से रहते हैं। और Arts की पढ़ाई में आपको इतिहास भूगोल आदि सब्जेक्ट से रिलेटेड जानकरियां दी जाती है। इसीलिए आप यदि कक्षा 11वीं में आर्ट्स लेकर पढ़ते हैं तो आपके लिए बेहतर साबित हो सकता है। बाकी आगे आपकी मर्जी आप अपने इंटरेस्ट के Accourding भी Subject या स्ट्रीम का चुनाव कर सकते हैं।

10वीं कक्षा के बाद IAS Officer की तैयारी कैसे करें? (10th ke baad ias ki taiyari kaise kare)

क्या आपका लक्ष्य IAS Officer बनना है और यदि हाँ तो आपको इसके लिए तैयारी कक्षा 10th पास होने के बाद से ही सुरु कर देनी चाहिए।यदि आप 10वीं कक्षा पास कर चुके हैं तो अब आपको IAS की तैयारी सुरु कर देनी चाहिए। IAS Officer की तैयारी करने के लिए आपको उसके Syllabus आदि के बारे में विस्तार रूप से अवश्य जान लेना चाहिए ताकी आपको आगे आईएएस ऑफिसर की तैयारी करने के लिए किसी भी प्रकार की दिक्कतों का सामना ना करना पड़े।

आपकी जानकारी के लिए आपको हम बताना चाहते हैं कि IAS Officer बनने के लिए UPSC के एग्जाम में History, Geography, GK/GS Current afairs और Mathematics जैसे सब्जेक्ट से प्रश्न पूछे जाते हैं। इतिहास में 9वीं, 10वीं, 11वीं एवं 12वीं कक्षा के इतिहास से ही रिलेटेड प्रश्न होते हैं।

[ NOTE ]

UPSC परीक्षा को pass करने के लिए आपको Daily अखबार यानी कि Newspaper पढ़ने की आदत डालनी चाहिए। ताकि आपको Current Afairs के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी रहे। UPSC की एग्जाम में हमेशा अखबार से सबसे ज्यादा प्रश्न दिए जाते हैं

IAS officer की सिलेबस जानने के बाद आपको IAS officer की एग्जाम पैटर्न के बारे में भी समझ लेना चाहिए ताकि आपको पता चल सके कि आईएएस अफसर की एग्जाम का pattern क्या है। आईएएस अफसर की Exam pattern के बारे में आपको आगे इसी आर्टिकल में हम बताने वाले हैं।

यदि आपको आईएएस अफसर की एग्जाम की सिलेबस के बारे में पता चल जाता है तो आप उसकी तैयारी थोड़ा – थोड़ा करके अभी से ही सुरु कर दें । क्योंकि जो छात्र एका एक मेहनत करता है उसे सफल होने में समय लगता है परंतु इसके विपरीत जो छात्र सुरुवात से ही मेहनत करता है तो उन्हें सफल होने से या अपने मंजिल को पूरा करने से कोई नहीं रोक सकता है।

IAS की तैयारी के लिए आपको सबसे पहले पढ़ने का एक रूटिंग बना लेना चाहिए, या फिर आप एक चीज़ फिक्स कर लीजिए कि आपको कक्षा 10वीं के बाद 3 से 4 घण्टे daily पढ़ाई करना है। और धीरे धीरे आप सुरुवात से ही मेहनत करते जाएंगे तो आप जरूर IAS officer बन सकते हैं।

आपको एक ही दिन पूरी 10 या 15 घण्टे नहीं पढ़ना है आपको 4 से 5 घण्टे ही पढ़ाई करनी चाहिए लेकिन आपको ये पढ़ाई Daily करनी चाहिए यदि आप रोजाना 4 से 5 घण्टे पढ़ाई करते हैं तो आप आगे चलकर जरूर इसकी तैयारी सही ढंग से कर पाएंगे। आप जैसे ही जैसे आगे की कक्षा पास करते जाएंगे तो आगे आप अपनी पढ़ाई करने का रूटिंग 1 या दो घण्टे और अत्यधिक बढ़ा सकते हैं यानी कि आप करीब डेली 6 घण्टे की पढ़ाई कर सकते हैं।

जैसा कि ऊपर आपको हमने बताया है कि आपको अखबार Daily पढ़नी चाहिए ताकि आपको Current afairs के बारे में अधिक से अधिक जानकारी आपके पास रह सके। दोस्तों चलिए अब आपको हम IAS officer की Exam Pattern के बारे में बताते हैं।

Must Read:- 10th ke Baad Police kaise Bane 

UPSC Exam Pattern (Ias officer)

UPSC एग्जाम तीन Pattern में विभाजित होते हैं

  • Prelims exam
  • Mains exam
  • Interview

IAS officer बनने के लिए आपको इन तीनों परीक्षा में सफल होना पड़ता है। चलिए अब आपको एक एक करके तीनों Exams के बारे में बताते हैं।

Prelims Exam – यह एग्जाम प्रवेश परीक्षा के रूप में होता है Prelims Exam में आपको 2 Cpmpulsory paper में एग्जाम देने होते हैं

  • General Studies Paper-I ( Total Marks 200)
  • General Studies Paper-II ( Total Marks- 200)

Prelims Exam के अंतर्गत सभी सवाल MCQ यानी Objective Type के होते हैं। जैसे ही आप Prelims Exam Pass करते हैं तो आगे आपको Mains Exam में बैठने दिया जाता है।

Mains Exam – Mains Exam दो भागों में होता है

  • Qualifying
  • Merit Exam

1. Qualifying Exam को आपको 2 Paper में Exam देना होता है

  • पहले Paper में आपको संविधान की छठी अनुसूची जनजाति भाषा मे से कोई एक भाषा से (300 Marks) का प्रश्न रहता है।
  • दूसरे Paper में आपको English language का (300 Marks) का प्रश्न पूछा जाता है।

प्रत्येक Paper के एग्जाम में सवाल को हल करने के लिए आपको 3 Hours का समय दिया जाता है। Qualifying एग्जाम कम्पलीट करने के बाद आपको Mains के Merit Exam देना होता है।

2. Merit Exam आपको पूरे 7 paper में देना होता है।

प्रत्येक Paper के Exam में 250 Marks के प्रश्न पूछे जाते हैं। जिसे बनाने के लिए आपको 3 घण्टे का समय दिया जाता है। पूरे Merit Exam में टोटल 1750 मार्क्स के प्रश्न पूछे जाते हैं। यदि आप Mains Exam भी कम्पलीट कर लेते हैं तो आगे आपको Interview देना होता है।

Interview – यदि आप Prelims एवं Mains Exam Pass कर लेते हैं तो अंतिम में आपको Interview के लिए बुलाया जाता है। Interview आपका लगभग 45 मिनट्स का होता है Interview Pass हो जाने के बाद आप फाइनली Ias Officer बन जाते हैं।

लेकिन दोस्तों यह जितना आसान सोचने में है उससे कई ज्यादा कठिन इसकी एग्जाम पास करने में है। इस एग्जाम को वही Pass कर सकता है जो अपनी मेहनत एवं लगन से इसकी तैयारी करता है तो यदि आप भी इस एग्जाम को Pass करना चाहते हैं तो आपको इसकी तैयारी सुरुवात से ही मन लगाकर करनी पड़ती है।

You May Also Like!

Conclusion

आज की इस Article के माध्यम से हमने आपको विस्तार से बताया है की 10th ke baad ias ki Taiyari kaise kare और इसके साथ साथ हमने आपको IAS Officer Kya Hota hai इसकी Exam Pattern क्या है? इत्यादि की भी जानकारी आपको हमने इसी Article में विस्तार से बताया है।

हमने यह भी बताने की कोश्शि किया है की 10th ke baad upsc ki taiyari kaise kare, 10th ke baad ias kaise bane और भी बहुत से सवाल का जवाब हमें इस आर्टिकल में दे रखा है इसी लिए हम यह उम्मीद करते है की यह आर्टिकल आपको पसंद आई होगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here