SSC Me Koun Si Noukri Me Milti Hai | एसएससी क्या है

अभी हम जानेगे SSC Me Koun Si Noukri Me Milti Hai या SSC Me Kon Konsi Job hai और साथ ही SSC के अलग अलग नॉकरी के लिए भिन्न भिन्न पदों के बारे में हम आज की इस आर्टिकल में आपको बताने वाले हैं। यदि फ्रेंड्स आप ऊपर दिए हुए सवालों का जवाब जानना चाहते हैं तो आपको हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरूर पढ़ना चाहिए।

दोस्तों आपकी जानकारी के लिए आपको मैं बतादूं कि SSC जो कि अभी के समय मे बहुत ही प्रचिलित सरकारी नॉकरी में से एक है। जिसमें अलग अलग पोस्ट पर अलग अलग Exams होती है और उन सभी पोस्ट के बारे में आपको मैं इस आर्टिकल के जरिये बताने वाला हूँ।

SSC Me Koun Si Noukri Me Milti Hai

SSC में प्रत्येक वर्ष लाखों से भी अधिक उम्मीदवार इसमें आवेदन करके एग्जाम देते हैं। जिसमें सफल होने के लिए आपको मेहनत काफी करनी पड़ती है , क्योंकि फ्रेंड्स यह एक सरकारी नॉकरी होती है। और आप तो जानते ही हैं कि अभी के समय मे सरकारी नॉकरी के लिए कम्पटीशन काफी उच्च स्तर पर हो चुकी है।

इसलिए दोस्तों यदि आपको इसमें सफल होना है तो आपको मेहनत काफी अच्छी करनी पड़ती है। सबसे पहले आपको हम बताते हैं कि SSC Kya Hai उसके बाद आपको हम बताएंगे कि SSC में कौन कौन सी नॉकरी मिलती है?

एसएससी क्या है (What Is SSC)

SSC का फुल फॉर्म Staff Selection Commission होता है जिसे हिंदी में कर्मचारी चयन आयोग कहा जाता है।
SSC के द्वारा प्रत्येक वर्ष अलग अलग डिपार्टमेंट में जॉब के लिए उम्मीदवारों का चुनाव किया जाता है। SSC की एग्जाम केंद्र सरकार द्वारा आयोजित की जाती है। एसएससी Central Government की एक सन्स्थान है।

एसएससी के माध्यम से आपको कई डिपार्टमेंट में जॉब मिल सकती है। लेकिन दोस्तों अलग अलग डिपार्टमेंट में जॉब के आवेदन के लिए आपको एलिजिब्लिटी (योग्यता) अलग अलग मांगी जाती है। तो चलिए अब हम आपको यह बताते हैं की SSC में कौन कौन सी नॉकरी मिलती है।

SSC Me Koun Si Noukri Me Milti Hai

SSC के अंतर्गत बहुत से अलग अलग डिपार्टमेंट में जॉब के अवसर होते हैं जो कि निन्म प्रकार से आपको बताये गए हैं –

  • ग्रेजुएट के लिए (SSS CGL)
  • 12वीं पास के लिए (SSC CHSL)
  • इंजीनियर के लिए (SSC JE)
  • विभिन्न पुलिस विभागों के लिए (SSC CPO)
  • SSC स्टेनोग्राफर (STENOGRAPHER)
  • 10वीं पास के लिए (SSC MTS)

ऊपर बताए हुए सभी पोस्ट एसएससी के अंतर्गत आने वाली पोस्ट यानी डिपार्टमेंट हैं।और जिसके अंदर विभिन्न विभिन्न पद आते हैं। और अलग अलग SSC की एग्जाम के आवेदन के लिए आपको अलग अलग योग्यता की मांग की जाती है। चलिए आपको हम SSC की सभी अलग अलग प्रकार के डिपार्टमेंट के अंदर आने वाली विभिन्न प्रकार के पदों के बारे में हम विस्तार तरीके से आपको बताते हैं –

Must Read:- एसएससी (SSc) की तैयारी के लिए बेस्ट बुक 

SSC CGL:- SSC के माध्यम से प्रत्येक वर्ष SSC CGL की एग्जाम ली जाती है जो कि सबसे अधिक pay level की Exam होती है। इस एग्जाम में प्रत्येक वर्ष लगभग 10 लाख से भी अधिक विद्यार्थी इसकी तैयारी करके इसमें Apply करते हैं। अब आपको हम बताने वाले हैं की SSC CGL के अंतर्गत कौन कौन से पद आते हैं

  1. Assistant Section Officer (Intelligence Bureau)
  2. Assistant section officer (AFHQ).
  3. Assistant examiner (CBCE)
  4. Assistant Section Officer, (Other Ministers)
  5. Assistant ( Organization )
  6. Assistant Auditor Officer
  7. Assistant Accounts Officer (Central Secretariat Service)
  8. Assistant (Departments)
  9. Assistant Section Officer (Ministry of External Affairs)
  10. Assistant Section Officer (Ministry Of Railway)
  11. Assistant Section Officer (Intelligence Bureau)
  12. Assistant Section Officer (Other Minister)
  13. Inspector (Central Exercise)
  14. Inspector (Preventive Office)
  15. Inspector (Central Exercsice)
  16. Inspector Of Income Tax (CBDT)
  17. Inspector (Examiner)
  18. Divisional Account
  19. Sub-Inspector
  20. Inspector Posts
  21. Superintendent
  22. Divisional Account
  23. Sub Inspector
  24. Junior Stastic Officer
  25. Assistant Enforcement Office
  26. Junior Statistical Officer
  27. Statistical Investigator Grade -II
  28. Auditor (Officer under C & AG)
  29. Auditor (Other Ministers)
  30. Auditor (Offices Under CGDA)
  31. Accountant (Offices Under C & AG)
  32. Junior Accountant
  33. Senior Secretariat Assistant
  34. Tax Assistant (CBDT)
  35. Tax Assistant (CBIC)
  36. Sub Inspector (Central Bureau of Narcotics)
  37. Upper Division Clerks (Central Government Office)
  38. Upper Division Clerks (Date Gen Border Road Organization)

Etc पद SSC CGL के अंतर्गत आते हैं जिसमे से आप किसी एक पद के लिए आवेदन करके उसकी एग्जाम पास करके उसमें जॉब प्राप्त कर सकते हो। तो चलिए आपको हम आगे SSC CHSL के अंदर आने वाली पदों के बारे में आपको हम बताते हैं –

SSC CHSL के अंदर आने वाले पद –

जो Student कक्षा 12 वीं pass कर लेते हैं तो वैसे Students SSC CHSL की Exam के लिए आवेदन कर इसकी exam दे सकते हैं। SSC CHSL के अंदर Level 2 से 4th तक के विभिन्न प्रकार के पद होते हैं। यदि आपका SSC CHSL के अंदर Selection हो जाता है तो आपको इसके अंतर्गत आने वाले पद में जॉब में से कोई एक जॉब आपको मिलती है। जो निम्न प्रकार से बताये गए हैं –

  • Postal Assistant (PA)
  • Lower division clerk (LDC)
  • Junior Secretariat Assistant (JSA)
  • Data Entry Operator
  • Sorting Assistant (SA )
SSC JE के अंदर आने वाले पद –

SSC JE ग्रुप B लेवल की पोस्ट होती है। यदि आपने Engineering की डिग्री पूरी कर ली है तो आप SSC JE के पद की एग्जाम दे सकते हो इसके अंदर आने वाली पद की यदि बात की जाये तो आप इसमें रेलवे के जूनियर इंजीनियरिंग के पद के भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।

SSC JE के अंतर्गत लेवल 6 में विभिन्न प्रकार के पद आते हैं जिसमे यदि आपका सिलेक्शन होता है तो आपको रेलवे के अंदर Junior Engneering के पोस्ट पर पोस्टिंग मिलती है।

SSC Stenographer के अंदर आने वाले पद –

SSC Stenographer के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के पद आते हैं, जो भी स्टूडेंट SSC स्टेनोग्राफर की एग्जाम देते हैं उन्हें SSC स्टेनोग्राफर के अंतर्गत विभिन्न प्रकार की जॉब मिलती है। जो कुछ निम्न प्रकार से दिए गए हैं –

  • Stenographer Grade C (4600 Grade pay) – ग्रुप B
  • Stenographer Grade C (4200 Grade pay) – ग्रुप B
  • Stenographer Grade D (Grade pay 2400) – ग्रुप C

Must Read:- एसएससी (SSc) में कितने विषय होते हैं? 

SSC CPO के अंतर्गत आने वाले पद –

यदि आपकी Choice पुलिस अधिकारी बनना है, तो आप SSC CPO की एग्जाम को पास करके भी पुलिस की नॉकरी कर सकते हो। यदि आप सेंट्रल पुलिस संगठन के साथ जुड़ना चाहते हैं तो आप SSC CPO की एग्जाम के लिए अप्लाई करके इसकी एग्जाम दे सकते हैं

SSC CPO की एग्जाम में पास होने के बाद ही आप SSC के थ्रू पुलिस बन सकते हैं। SSC CPO की एग्जाम में उत्तीर्ण होने के लिए आपको मेहनत काफी अच्छे ढँग से करनी पड़ती है यदि आप अच्छे से तैयारी करके इसकी एग्जाम देते हैं तो आप एक ही बार मे इसकी एग्जाम उत्तीर्ण कर सकते हैं।

SSC CPO के अंतर्गत कुछ पद आते हैं जो नीचे आपको हम विस्तार से बताने वाले हैं –

  • Sub Inspector (GD In CAPF)
  • Sub Inspector (Excecutive Male/Femal ) In Delhi Police
  • Assistant Sub – Inspector (Excutive) In CISF
SSC MTS के अंतर्गत आने वाले पद –

यदि आप कक्षा 10 वीं Pass कर चुके हैं और ऐसे में आप SSC के अंदर जॉब हासिल करना चाहते हैं तो आप SSC MTS की एग्जाम के लिए Apply कर सकते हैं। SSC MTS की एग्जाम की Vacancy प्रत्येक वर्ष केंद्र सरकार द्वारा निकाली जाती है जिसमें अप्लाई आप कर सकते हैं।

SSC MTS की एग्जाम आप उत्तीर्ण (Pass) करते हैं तो आप मल्टी टास्किंग स्टाफ ,Daftary ( दफ्तरी ) ,Junior Generator Operator, आदि पोस्ट पर आप नॉकरी पा सकते हो। SSC MTS सामान्य केंद्र सेवा Group C की पोस्ट है जिसमें Grade Pay के अतिरिक्त आपको सैलरी भी अच्छी खासी दी जाती है।

Must Read:- साइंस (Science) में कितने सब्जेक्ट होते हैं 

Conclusion

आज की इस Article में हमने जाना कि SSC Me Koun Si Noukri Me Milti Hai या SSC Me Kon Konsi Job hai साथ ही हमने इसी आर्टिकल में जाना कि SSC के अंदर सभी पोस्ट के अलग अलग पद क्या-क्या होते हैं और उसमें जॉब कौन पा सकता है।

अब हमें उम्मीद है कि आपको मेरे द्वारा SSC Me Koun Si Noukri Me Milti Hai यह Article में दी हुई सभी जानकारी अच्छे से समझ मे आई होगी। यदि सच मे दोस्तों आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा तो आप इसे अपने फ्रेंड्स के साथ भी शेयर कर सकते हो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here