LLM Karne ke Fayde | LLM करने के फायदे

आज हम जानने वाले हैं कि LLM Karne ke fayde (LLM करने के फायदे), LLM Kon kar sakta hai एवं LLM करने के बाद Job Profiles क्या-क्या रहती है। तो ऐसे में यदि आप भी LLM कोर्स करना चाहते हैं और आपको LLM से रिलेटेड जानकारी चाहिए तो आप आज का हमारा यह अर्टिकल जरूर पढ़ें। क्यूंकि Friends आज आपको हम इस Article में ऊपर बताई सारी सवालों के जवाब हम विस्तार रूप से बताने वाले हैं।

दोस्तों यदि आप अपने Career में वकील बनना चाहते हैं और कानून के बारे में पूरी जानकारी हासिल करना चाहते हैं तो ऐसे में आपको कानून के क्षेत्र में LLM कोर्स करना जरूरी हो जाता है। लेकिन इसके लिए आपको पहले LLB कोर्स करना होता है।

LLM Karne ke Fayde

बहुत से विद्यार्थियों का सपना होता है कि वह आगे चलकर अपनी जिंदगी में वकील बनेंगे लेकिन उन्हें सही जानकारी न मिलने के कारण वे अपने सपने को साकार नही कर पाते हैं। तो ऐसे में यदि आप भी वकील आदि कानूनी क्षेत्र में अधिवक्ता बनना चाहते हैं और यदि आपको LLM करने के फायदे जानना है तो आप हमारी इस Article को अवश्य पढ़ना चाहिए।

LLM करने के फायदे। (LLM Karne ke Fayde)

LLM कोर्स भारत मे वकील बनने के लिए सबसे लोकप्रिय एवं प्रसिद्ध कोर्स में से एक है। और यह कोर्स एक Post Graduate कोर्स है। इस कोर्स को करने में आपको 1 से 2 सालों के समय लगता है। LLM कोर्स करने के कई सारे फायदे (Benifits) आपको मिलते हैं जिसके बारे में आपको आगे हम बताने जा रहे हैं-

Benefits Of LLM Course

  1. LLM करने के बाद आप कानून के विशेषज्ञ बन जाते हैं यानी कि LLM कोर्स करने के बाद आपको कानून (Law) की पूरी डिटेल नॉलेज हो जाती है।
  2. LLM करने के बाद आप Book Publis कर सकते हो। यानी कि आप खुद Book छापकर उसकी पब्लिस भी Market में कर सकते हैं।
  3. LLM करने के अगले फायदे की यदि बात की जाए तो आप LLM कोर्स करके Researcher भी बन सकते हैं।
  4. LLM करने के बाद आपको BCI द्वारा Advocate लाइसेंस प्राप्त करना होता है जिसके बाद आप वकील बन सकते हैं। और भारत के किसी भी कोर्ट में केस लड़ सकते हैं। और अपनी अहम भूमिका एक वकील के रूप में निभा सकते हैं। और आप सबका दिल जीत सकते हैं।
  5. LLM करने के बाद आपको आपकी समाज एवं आपके इलाके में काफी सम्मान एवं इज्जत दिया जाता है जो की आपके माँ एवं पिता के लिए बहुत ही गर्व की बात होती है।
  6. LLM करने के बाद आप Bank के अधिवक्ता बन सकते हैं। और यदि आप अधिवक्ता न बनना चाहें तो College Professor भी बन सकते हैं और लाखों रुपए की सैलरी कमा सकते हैं। और साथ ही अपनी जीवन को सुखी बना सकते हैं।

Must Read:-LLB Ke Baad Kya Kare 

LLM कौन कर सकता है? (LLM Kon kar Sakta hai)

दोस्तों LLM हर कोई नहीं कर सकता है इस कोर्स को करने के लिए आपको सबसे पहले LLB (Bachelor Of Legislative Law) कोर्स करना होगा। साथ ही LLM कोर्स करने के लिए आपको LLB में 50% से 55% मार्क्स आने चाहिए। तभी आप LLM कर सकते हैं। कुछ आरक्षित वर्ग के Students के लिए कुछ छूट भी हो सकती है।

जो छात्र (Student) LLB करते हैं तो वैसे ही Student LLM (Latin Legum Megistrate) कोर्स के लिए एलिजिबल हो पाते हैं। LLM एक पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स है जिसका Full Form – Latin Legum Megistrate जिसे हम सामान्य तौर पर Master Of Law भी कहते है।

LLM में Admission कैसे लें? (LLM Me Admission Kaise Le)

LLM कोर्स में Admission लेने के लिए आपको Entrance Exam देना होता है। एंट्रेंस एग्जाम के बेसिस पर आपको LLM के लिए कॉलेज मिलता है।

LLM में एडमिशन के लिए आपको Entrance Exam देने पड़ते हैं जो कुछ इस प्रकार हैं – CLAT, LSAT, AILIT, SET, AIBE, BVP SET इन सब मे से कोई एक एंट्रेस एग्जाम आप दे सकते हैं। जिसके आधार पर ही आप LLM कोर्स में एडमिशन करवा सकते हैं।

ऊपर हमने आपको LLM कोर्स में एडमिशन के लिए कुछ टॉप लेवल के एंट्रेंस एग्जाम के बारे में बताया है जिसे क्रैक करके आप LLM में Admission ले सकते हैं। और इस कोर्स को कर सकते हैं।

LLM कोर्स की फीस कितनी होती है? (LLM Ki Fees Kitni Hai)

LLM कोर्स की फीस आपकी College पर निर्भर करती है कि आप कौन से कॉलेज अथवा यूनिवर्सिटी से LLM कोर्स करते हैं। यदि आप Government College से इस कोर्स को करते हैं तो आपको Private College के मुकाबले कम फ़ीस देनी होती है। फिर भी दोस्तों आपको हम LLM कोर्स की एवरेज फीस स्ट्रक्चर के बारे में निचे बताने वाले हैं जिससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि LLM की फीस कितनी होती है।

Must Read:- वकील (Lawyer) कैसे बने पूरी जानकारी

Government College (LLM Fees)

Government College में LLM की फीस 25000 rupees से 1 लाख रुपये तक हो सकती है। अलग अलग Government College या University की फीस उसके Accourding अलग अलग हो सकती है।

Private College (LLM Fees)

यदि बात की जाए Private College या University की LLM कोर्स की फीस की तो एक Private College में LLM की फीस 1 लाख से 3 लाख रुपये के अंतर्गत हो सकती है। जो कि अलग अलग यूनिवर्सिटी या College पर निर्भर करती है।

NOTE – आप जिस भी College अथवा Institute में अपना Admission कराएं तो सबसे पहले उसकी फीस स्ट्रक्चर को अच्छे से जान लें।

आप LLM का कोर्स India के Top Institute से कर सकते हैं हम आपको आगे इसी अर्टिकल में India के Top LLM कोर्स के लिए Institute के नाम बताने वाले हैं।

India Top Institute For LLM Course

  • National Law University
  • India Law Institute
  • National Law School Of India University
  • Gujrat National Law University
  • Delhi University
  • Amity Law School
  • Nalsor University Of Law
  • Symbiosis Law School
  • ILS Law College Pune
  • The West Bengal National University

ये यूनिवर्सिटी इंडिया में टॉप यूनिवर्सिटी माने जाते हैं आप चाहो तो इन सब यूनिवर्सिटी से LLM कोर्स कर सकते हैं। लेकिन यदि आप चाहें की आप अपने नजदीकी Law यूनिवर्सिटी से LLM कोर्स करें तो आप बिलकुल अपने नजदीकी Law यूनिवर्सिटी से इसे कर सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए आपको हमने Top Institute या University के बारे में बताए हैं।

LLM ke Liye Important Documents

दोस्तों जब भी आप किसी भी कोर्स को करने के लिए किसी भी College में Admission लेते हैं तो वहाँ आपको सबसे पहले आपके Important Documents लगते हैं। तो कुछ इसी प्रकार जब आप LLM की कोर्स के लिए किसी College या फिर Institute में Admission लेने जाते हैं तो वहाँ पे आपको कुछ Documents मांगें जाते हैं जो कुछ निम्न प्रकार से दिए गए हैं

Important Documents

  • Passport Size Colour Photograph
  • Entrance Test Admit Card
  • Marksheet And Degree Of LLB Course
  • 10th And 12th Certificate
  • Character Certificate
  • Cast Certificate ( Optional)

ध्यान रहे दोस्तों कुछ अलग अलग Colleges अथवा University कुछ अलग अलग Documents भी आपको माँग सकते हैं तो इसलिए आप इसका विशेष रूप से ध्यान दें। ताकी आपको LLM कोर्स में Admission के टाइम किसी भी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े।

चलिए अब आगे हम आपको LLM की Job Profiles के बारे में विस्तार से बता देते हैं जिससे कि आपको ये मालूम हो जाए कि LLM करने के बाद आप कौन कौन से क्षेत्र में जॉब प्राप्त कर सकते हैं।

LLM की Job Profiles

Friends बहुत से छात्रों के मन में अक्सर यह सवाल होता है की LLM की Job Profiles क्या होते हैं तो नीचे आपको हम इसकी Job Profiles के बारे में डिटेल रूप से बताने वाले हैं जिसे आप पढ़कर समझ सकते हैं

  • Advocate (वकील)
  • Solicitar
  • Judge
  • Professor
  • Legal Advisor
  • Notary Public

इत्यादि Job Profiles यानी कि जॉब की Opportunitive आपको LLM कोर्स में मिलते हैं। जिनमें से आप किसी भी जॉब में जा सकते हैं।

Must Read:- LLB Ke Baad Kya Kare 

Conclusion

आज हमने आपको इस Article के जरिये LLM (Latin Legum Megistrate) कोर्स के बारे में बहुत सी जानकारियां डिटेल में बताने का प्रयास किये हैं जो कुछ इस प्रकार है- LLM Karne ke fayde (LLM करने के फायदे), LLM Kon kar sakta hai?, LLM Me Admission Kaise Le?, LLM कोर्स की फीस कितनी होती है ? , India Top Institute (For LLM Course), LLM ke Liye Important Documents इत्यादि जानकारी आपको हमने बताया है।

और हम उम्मीद करते हैं कि आपको मेरे द्वारा इस Article में दि हुई जानकारी LLM Karne ke fayde अच्छे से समझ मे आई होगी। और यदि दोस्तों आपको LLM Karne ke fayde in hindi पढ़ने के बाद अच्छे से समझ मे आया है और आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया है तो आप इसे अपने Friends के साथ इसे अवश्य शेयर करें। जिससे कि वे भी इन सब जानकारियों से परिचित हो सके। LLM Karne ke fayde…….

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here