दोस्तों आज आपको हम RSCIT Course kaise kare, RSCIT Course Kya Hai इसमें क्या योग्यता माँगी जाती है? RSCIT कोर्स के क्या लाभ हैं आपको हम आज की इस आर्टिकल में यही बताने वाले हैं तो दोस्तों क्या आप भी यह कोर्स करना चाहते हैं और यदि हाँ तो ऐसे में आपको हमारा यह Article अंत तक जरूर पढ़ना चाहिए, ताकि आपको हमारे द्वारा दी हुई सभी अवश्यक जानकारी मिल सके।
RSCIT एक कंप्यूटर कोर्स होता है तो दोस्तों जैसा कि आपको पता है कि आज के समय मे सरकारी नॉकरी के अंदर Computer कोर्स की Requirement बढ़ गयी है और साथ ही Computer Course मांगा जाता है। और RSCIT कंप्यूटर कोर्स बहुत से सरकारी नॉकरी के समय इसकी माँग की जाती है तो फ्रेंड्स ऐसे में यदि आप इस कोर्स को किये रहेंगे। तो आपका किसी भी सरकारी नॉकरी में सिलेक्शन हो सकता है।
RSCIT Course Kya Hai (What is RSCIT Course)
यह एक 3 महीने का Computer Course है जो Rajasthan सरकार द्वारा प्रमाणित एक बेसिक कंप्यूटर कोर्स है। दोस्तों यह कोर्स करने के बाद जो सर्टिफिकेट मिलता है वह बहुत से सरकारी नॉकरी में काम आता है। यह कोर्स को प्रत्येक वर्ष हजारों की तादात में Students इस कोर्स को करके इसकी सर्टिफिकेट प्राप्त करते हैं तो फ़्रेंड्स यदि आप भी इस कोर्स को करना चाहते हैं तो आप इस कोर्स को कर सकते हैं।
सरकारी नॉकरी पाने के दौरान बहुत से कंप्यूटर कोर्स की डिमांड रहती है लेकिन दोस्तों इसमें सबसे ज्यादा डिमांड RSCIT कंप्यूटर कोर्स की रहती है। तो फ्रेंड्स चलिए आज आपको इसकी Full Form के बारे में बताते हैं।
RSCIT का Full Form – Rajasthan State Certificate. In Information Technology होता है। जिसे हिंदी में राजस्थान राज्य प्रमाण पत्र सूचना प्रौद्योगिकी होता है।
RSCIT Course के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए?
फ्रेंड्स यह एक ऐसा कोर्स है जिसमे आप कक्षा 8वीं पास करके भी इसे कर सकते हैं लेकिन फ़्रेंड्स यदि आप Class 10th Pass कर चुके हैं तो यह कोर्स आपके लिए काफी बेस्ट हो सकता है।
योग्यता (Eligibility)-
- Class 8 Pass होना अनिवार्य है।
- यदि आप Class 10 Pass हैं तो भी आप आसानी से इस कोर्स को कर सकते हैं।
यानी की फ्रेंड्स इस कोर्स में योग्यता न के बराबर माँगी जाती है इस कोर्स को आम व्यक्ति भी कर सकता है।
RSCIT कोर्स कैसे करें? (RSCIT Course kaise kare)
दोस्तों RSCIT के लिए आवेदन आप Online एवं Offline दोनों तरीकों से कर सकते हैं। RSCIT कोर्स एक बहुत ही लोकप्रिय कंप्यूटर कोर्स है। जिसमें आवेदन के लिए RKCL के लिए आवेदन करना होगा इस कोर्स की परीक्षा प्रत्येक वर्ष VMU द्वारा आयोजित करवाई जाती है। यह एक सरकारी विश्वविद्यालय है जो कोटा में स्थित है।
यह कोर्स कंपलीट करके कंप्यूटर के बारे में Basic Skills एवं कंप्यूटर के बारे नॉलेज आप ले सकते हैं। यह कोर्स करना बहुत ही आसान है क्योंकि RSCIT की एग्जाम में आपको 70 अंक में से 28 अंक लाने होते हैं। जो कि कोई भी Student आसानी से ला सकता है। इसकी एग्जाम में पास होने के बाद RSCIT द्वारा आपको Certificate दिया जाता है।
Must Read:- Computer Course karne ke baad kya kare
RSCIT Exam Pattern
RSCIT की एग्जाम दो Papers में होती है।
- Internal Exam (आंतरिक परीक्षा)
- Main Exam (मुख्य परीक्षा)
Internal Exam आपका कुल 30 अंक का होता है जिसमें से आपको कुल 12 अंक लाने होते हैं। यदि बात करें Mains Exam की तो इसमें कुल 70 अंक में से 28 अंक लाने होते हैं। दोनों Exam मिलाकर आपको कुल 100 marks का Question पूछे जाते हैं जिसमें आपको कुल 40 अंक तक प्राप्त करने होते हैं। इस Exam की तैयारी आप RSCIT Book Notes एवं RSCIT Question Bank के माध्यम से कर सकते हैं।
इस एग्जाम में आपको निम्न Topics से प्रश्न दिए जाते हैं ?
- Microsoft Outlook
- Internet Application
- Microsoft excel basics
- Computer system
- Operating system
- Computer administration
- Microsoft word advance
- Introduction to computers
- Introduction to Internet
- Microsoft work
- Database management system
- Microsoft excel advance
- Computer networking
ऊपर बताई हुई Topics यानी सिलेबस के बारे में आपको RSCIT में पढ़ाई करनी होती है। जिसके आधार पर ही RSCIT एग्जाम में Question पूछे जाते हैं। तो दोस्तों अब आपको हम बताते हैं कि RSCIT के लिए आवेदन कैसे करें?
RSCIT कोर्स के लिए आवेदन कैसे करें?
RSCIT कोर्स के लिए आप आवेदन RSCIT की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन RSCIT सर्च करके इसके लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। दोस्तों इसमें अप्लाई करने के लिए आपको 350 Rupees लग सकते हैं आप इसे अपनी नजदीकी Studio से भी आवेदन कर सकते हैं।
RSCIT आप चाहेंगे तो Offline भी कर सकते हैं परंतु इसके लिए आपको किसी College में Admission लेना पड़ता है जहाँ यह कोर्स करवाई जाती है। यह Course कम्पलीट करने में आपको 3 महीने का समय लगता है। दोस्तों चलिए अब आपको RSCIT Computer कोर्स के फायदे (Benefits) के बारे में बताते हैं।
Must Read:- Ccc karne ke fayde in hindi
RSCIT के फायदे क्या हैं ( What is Benefits of RSCIT Course)
बहुत से स्टूडेंट के मन में यह सवाल रहता है कि RSCIT Course करने के फायदे क्या क्या होते हैं। तो फ्रेंड्स वैसे स्टूडेंट को मैं बताना चाहता हूँ कि RSCIT के बहुत से फायदे हैं जिनमें से कुछ फायदे के बारे में आपको हमने निचे डिटेल तरीके से बताये हुए हैं –
- RSCIT कोर्स का सबसे पहला फायदा यह है कि आपको कंप्यूटर के बारे में Basic knowledge हो जाती है यानी कि आप कंप्यूटर के बारे में बहुत चीज़ें सिख चुके होते हैं। जिसकी जरूरत आपको आगे होती है।
- यदि आप Government job के लिए Apply करते हैं तो वहाँ पर आपको इस कोर्स का बहुत बेनिफिट मिलता है। क्योंकि इस कोर्स का सर्टिफिकेट आप यदि देते हैं तो आपको गवर्नमेंट जॉब मिलने के अवसर बढ़ सकते हैं।
- यदि आप Banking के क्षेत्र में अपना कॅरियर ग्रोथ करना चाहते हैं तो ऐसे में आपको बहुत से बेनिफिट मिलते हैं क्योंकि फ़्रेंड्स बैंकिंग के क्षेत्र में जॉब के लिए आपको कंप्यूटर कोर्स की डिमांड की जाती है। जिसमें आपको इसकी सर्टिफिकेट काफी काम आ सकती है।
- आप Digital क्षेत्र में कंप्यूटर से रिलेटेड Work (काम) मे एक Experience Person (व्यक्ति) कहलाते हैं।
- भविष्य में यदि आप कोई बिज़नेस करते हैं तो वहाँ आपको कंप्यूटर कोर्स करने का बहुत अधिक फायदा मिलेगा। क्योंकि आपको ज्यादातर Work कंप्यूटर से ही करने होते हैं।
- यदि आप आगे चलकर किसी बड़े Compony में काम करना चाहेंगे। तो वहाँ पर आपकी RSCIT कोर्स का काफी अच्छा Benefits मिल सकता है।
Must Read:- Free Computer Course In Hindi
Conclusion
आज की इस Article में हमने आपको बताया कि RSCIT Course Kaise Kare, RSCIT Course Kya Hai, RSCIT karne ke Fayde (What is Benifits of RSCIT Course) इत्यादि जानकारी आज आपको हमने विस्तार पूर्वक बताया है। इसी लिए हमें आसा है की यह आर्टिकल आपको जरूर से पसंद आई होगी