Computer Course karne ke baad kya kare | कंप्यूटर कोर्स करने के बाद क्या करे

आज हम यह आर्टिकल में Computer Course karne ke baad kya kare इसके बारे में जानने वाले है यानी अभी हम आपको कंप्यूटर कोर्स करने के बाद क्या करे यह तो बताएँगे ही और इसी के साथ Computer Course से जुडी और भी कई तरह की जानकारी देने की कोशिस करेंगे जैसे Computer Me kon sa Course kare, Computer Course karne ke fayde, Computer ka best course

तो यदि आपको कम्प्यूटर क्षेत्र में अपना कॅरियर बनाना है और ऐसे में आप यह जानना चाहते है की Computer Course karne ke baad kya kare तो इस आर्टिकल को पढ़ें इसमें हम आपको कंप्यूटर कोर्स करने के बाद क्या करे यह बहुत ही अच्छे और आसान शब्दों में बताने की कोशिस किये है और यदि आप आगे Computer का कोई कोर्स करना चाहते है तो भी आप इस आर्टिकल को पढ़ सकते है जिससे आपको यह पता रहेगा की Computer Course karne ke baad किस तरह की Job मिलती है

Computer Course karne ke baad kya kare

यह आपको पता होगा की किसी अच्छे जॉब के लिए आपके पास कम्प्यूटर की नॉलेज होनी चाहिए होती है इसी लिए अधिकतर Student अलग से Computer Course करते है जिससे उनके पास Computer नॉलेज रहे और इस बात का भी धायण रखते है की यदि कोई जॉब ना मिले तो कम्प्यूटर के माधियम से पैसे कमाएंगे

जिसके लिए वह कड़ी से कड़ी मेहनत करते है और अंत में वह कम्प्यूटर के किसी कोर्स को करके अपने अंदर नॉलेज प्राप्त कर लेते है तो ऐसे में यदि आप भी कम्प्यूटर कोर्स कर चुके है तो हम आपको निचे कम्प्यूटर से रिलेटेड मिलने वाली जॉब के बारे में बताने वाले है और यह भी बताने वाले है की कम्प्यूटर के माधियम से अपना खुद का बिजनस कैसे करे

कंप्यूटर कोर्स करने के बाद क्या करे (Computer Course karne ke baad kya kare)

कंप्यूटर कोर्स करने के बाद हमें बहुत सारी Option देखने को मिलती है जिनमें हम किसी एक को ही कर सकते है जैसे कम्प्यूटर के बहुत सरे कोर्स होतें है उनमें से हम केवल एक को ही कर सकते है जिसमें हमारा इंट्रेस्ट हो इसी तरह कम्प्यूटर कोर्स करने के बाद बहुत से जॉब भी देखने को मिलती है

जिनमें हम केवल किसी एक को ही कर सकते है और ऊपर आपने यह पढ़ा होगा की Computer Course करने के बाद ना जॉब की कमी होती है ना Business आइडियाज की लेकिन लोगों की नज़रों से देखा जाये तो वह सबसे पहले यही कहते है की Computer कोर्स करने के बाद Job करें लेकिन यह सभी के रूचि के अनुसार तय होता है की उन्हें क्या करना है

इसी लिए हम आपको बतादें की कम्प्यूटर कोर्स में आपको Tally, Programming, Software Development, web designing के कोर्सेस देखने को मिलती है जिनमें स्टूडेंट किसी एक कोर्स को करता है ताकी वह आगे चल कर कोई अच्छा सा Job पा सके तो आप Computer के किसी Course करके Job भी पा सकते हो और अपना business भी सुरु कर सकते हो या Cyber Cafe वगेरा खोल सकते हो जिससे आप अच्छा मुनाफा कमा सकते हो

यदि आप कम्प्यूटर कोर्स करके घर बैठे पैसे कामना चाहते है तो ऐसे में आप Freelancing या Online जॉब कर सकते है इसमें भी अच्छी कमाई होती है यदि आप इस काम को अच्छे से करते हो तो और यदि आप कम्प्यूटर के किसी कोर्स को किये होंगे तो Freelancing के बारे में आपको पता होगा

Computer Course करने के बाद क्या करना चाहिए

  • Online Work करें
  • Freelancing करें
  • Cybercafe जैसी ऑफिस खोलें
  • Web Designing की job कर सकते है
  • किसी कंपनी में जॉब कर सकते है
  • Government Job पा सकते है
Online Work करें

यदि आप कम्प्यूटर के किसी बेसिक कोर्स को भी किये होंगे तो भी आप Online work कर सकते है क्यूंकि ऑनलाइन काम यानी आप अपना YouTube चैनल खोल सकते है जिसमें आप विडिओ या Short Video बना सकते है इसमें यदि आप लगातार Video डालते हो तो वह वीडियो जरूर से जरूर Rank हो जाएगी

ये हमलोगों का एक्सप्रिएंस है यदि आप ऐसा करते है तो आप You Tube पे सफलता हासिल कर सकते है और Online कामों में सिर्फ You Tube ही नहीं आती बलिक बहुत सी ऐसी Platform है जिससे आप घर बैठे पैसे कमा सकते है जैसे Instagram, Facebook जैसे Platform से भी आप अच्छे पैसे काम सकते हो

और जो स्टूडेंट Computer के क्षेत्र में कोई बड़ी कोर्स किया है वह अपना खुदका Website बनाकर भी पैसे काम सकता है खेर ये हम आपको एक Idea दे रहें है इनमें से आपको जो भी अच्छा लगे उसके बारे में हमें कम्मेंट में बतादें हम उसपे एक अलग से आर्टिकल लिख देंगे

Freelancing करें

आप चाहो तो Freelancing भी कर सकते हो इस काम को भी आप घर से ही कर सकते है Freelancing में आपको क्लाइंट्स या किसी कमपनी के दुवारा दी गई कामों को पूरा करना होता है और वह काम आप कंही से भी कर सकते है बस आपके पास इंटरनेट होना चाहिए Freelancing में बहुत तरह की काम देखने को मिलती है

जैसे Software Development, Web designing, Content Writing और भी काम होती है जो freelancer होतें है वह अपनी क्लाइंट के बताई हुई कामों को पूरा करते है जैसे कोई क्लाइंट की डिमांड है एक अच्छी website Designing करना तो Freelancer जो होतें है वह क्लाइंट से Fees की बात कर लेते है की website designing के लिए इतने पैसे चार्ज किये जायेंगे

आखिर में जब Freelancer Website Design करके उस क्लाइंट को दे देती है तो freelancer को उसके बताये हुए Fees मिल जाती है और यदि आप ये सोच रहें है की हमें क्लाइंट्स कहाँ से मिलेगी तो आपको बतादूँ की बहुत सारी क्लाइंट्स हैं जो freelancer को ढूंढ़ती है तो इसके लिए आपको Google पे बहुत सी ऐसी platforms मिल जाएँगी जंहा से आप क्लाइंट्स से डील (Deal) कर सकते है

You May Also Like! 

Cybercafe जैसी ऑफिस खोलें

आप चाहो तो Cybercafe भी खोल सकते है जिसमें आप Driving licence, Aadhar card, pan card, income certificate जैसी ऑनलाइन सुविधा दे सकते हैं और यह एक बिजनस Ideas है आप चाहो तो इसे कर सकते हो इसके लिए आपको basic knowledge के साथ साथ थोड़ी Extra knowledge भी होनी चाहिए

क्यूंकि Cybercafe खोलने के बाद आपके पास अलग अलग तरह के काम आने लगेगी लेकिन यह भी धीरे धीरे आपको बहुत ही अच्छे से आने लगेगा इसी लिए आपके पास थोड़ी Extra knowledge होनी चाहिए जिससे आप किसी भी काम को एक बार में कर सको

एक बात और यदि आप Cybercafe खोलना चाहते है तो उसके लिए लाइसेंस बनवाना होता है लेकिन इसे आप आसानी से बना सकते है थोड़े बहुत पैसे खर्च करके और इस बिजनस को करने के लिए आपको सुरु में पैसे खर्च करने होंगे जैसे कम्प्यूटर के साथ आने वाली सारी मसिने आपके पास होनी चाहिए आपका Cybercafe का Interior Design अच्छी होनी चाहिए खेर ये सब आपके ऊपर निर्भर करती है की आपको अपना Cybercafe की Interior Design किस तरह की रखनी है

किसी कंपनी में जॉब कर सकते है

Computer Course करने के बाद किसी कंपनी में जॉब करने के लिए आपको Certificate की जरुरत होती है तभी आपको कोई भी कम्पनी जॉब दे सकती है तो यदि आप ये सोच रखते है की हमें आने वाले दिनों में Job करनी है तो आपको ऐसी कोर्स करनी चाहिए जिसमें Certificate दिया जाता हो

कम्प्यूटर के फिल्ड में आपको प्राइवेट और सरकारी दोनों तरह की Jobs देखने मिलती है जिसमे अलग अलग योग्यता मांगी जाती है जॉब के आधार पे जैसे कोई ऊँचे लेवल की जॉब है तो उसके लिए कोई ऊँचे लेवल की कोर्स की Certificate मांगी जाती है और बात करें सरकारी और प्राइवेट जॉब पाने की तो इनके लिए भी अलग अलग योग्यता होती है

जैसे सरकारी Job में Vacancy निकलती है उसमें यह मेंशन होता है की कोनसी जॉब के लिए कोनसी Certificate की मांग की जा रही है इसी के साथ सरकारी जॉब में आपको ट्रेनिंग दी जाती है उसके बाद टेस्ट लिया जाता है की आपने क्या जाना और क्या जानते है जिसके बाद ही आपको सरकारी जॉब मिलती है

और बात करें प्राइवेट जॉब की तो कम्प्यूटर के कोई अच्छी और बसिक कोर्स की भी डिग्री आपके पास हो तो भी आप प्राइवेट जॉब कर सकते है इसमें भी आपको ट्रेनिंग दी जाती है Join होने से पहले जिससे आपको वंहा का सारा काम समझ में आ जाता है Privet Job आपको आसानी से मिल जाएगी यदि आपके पास Computer की अच्छी ज्ञान होगी तो लेकिन सरकारी हो या प्राइवेट आपके Post के अनुसार ही डिग्री की मांग की जाती है

Must Read:- Free Computer Course In Hindi | फ्री कंप्यूटर कोर्स

Conclusion

दोस्तों आज हम सबने Computer Course karne ke baad kya kare यह जाना है और यह भी जानने की कोशिस किये है की Computer Me kon sa Course kare, Computer Course karne ke fayde, computer ka best course तो यदि आपने इस आर्टिकल को धायण से पढ़ा होगा तो अब आपको यह समझ में आ गया होगा की कंप्यूटर कोर्स करने के बाद क्या करे

इसी लिए हमें उम्मीद है की यह आर्टिकल आपको जरूर पसंद आई होगी यदि इसे आप आपने साथिओं के साथ शेएर करना चाहते है तो आसानी से कर सकते है और हमें किसी तरह का कोई सवाल पूछना चाहते है तो कम्मेंट में पूछ सकते है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here