Ias Banne Ke Liye Kitne Marks chahiye | आईएएस बनने के लिए कितना नंबर लाये

दोस्तों यह आर्टिकल के माध्यम से हम जानेगे की Ias Banne Ke Liye Kitne Marks chahiye क्यूंकि आईएएस बनने के लिए कितने मार्क्स चाहिए यह सवाल काफी महत्वपूर्ण सवाल है इस सवाल का जवाब लोगों को जानने की बहुत ही जाएदा मन होता है इसी लिए अभी हम जानेंगे की Ias Banne Ke Liye Kitne Percent Chahiye

बहुत से ऐसे स्टूडेंट है जो IAS बनने के सपना रखते होंगे और IAS बनने की पूरी तयारी भी कर रहे होंगे इसी लिए कभी ना कभी आपके मन में यह सवाल जरूर आया होगा की Ias Banne Ke Liye Kitne Marks chahiye या इसी तरह की कोई और सवाल तो इस सवाल का जवाब आपको इसी आर्टिकल में मिलेगी

जैसा की यह आपको पता है की IAS की Full From :- Indian Administrative Service होता है जोकी हर एक जिले में होतें है और वह एक IAS की Post तक बहुत ही जाएदा मेहनत करके पहुंचती है तो ऐसे में यदि आप IAS की तयारी कर रहे है तो आपको कुछ जरुरी बातें ध्यान में रखनी चाहिए

जैसे IAS की Exam UPSC के दुवारा ली जाती है और यह थोड़ी हार्ड एग्जाम लेती है जिसके लिए आपको अपनी तयारी में कोई कसर नहीं छोड़नी है जिससे आप एग्जाम क्रेक कर सको और मोटिवेट रहकर के इस एग्जाम में सफलत हासिल करनी है क्यूंकि कई बार बहुतों स्टूडेंट का यह Exam एक बार में क्रेक नहीं हुआ है

Ias Banne Ke Liye Kitne Marks chahiye

यह आप पहले से जानते होंगे की UPSC की एग्जाम देने के लिए आपके मार्क्स उप लेवल की होनी चाहिए जिस लेवल पे UPSC एग्जाम होती है तो इसके लिए आपको ग्रेजुवेशन के साथ साथ 12th और 10th दोनों के मार्क्स के बारे में जानना चाहिए क्यूंकि ये सब की भी मार्क्स चेक किया जाता है

इसी लिए आपको यह जानने की जरूरत है की UPSC एग्जाम देने के लिए 12th और 10th में कितना मार्क्स चाहिए होता है तो इसके बारे में भी हम निचे विस्तार से बता रहे है तो निचे आप धायण से पढ़ें

IAS Banne Ke Liye 12th Me Kitne Marks Chahiye

आईएएस बनने के लिए आपको 12th पास करनी होती है यह आपको पहले से पता होगा लेकिन अभी भी आपको यह जानने का मन हो रहा होगा की आईएएस बनने के लिए 12th में कितने मार्क्स होने चाहिए तो आपको बता दूँ की आईएएस बनने के लिए केवल 12th पास होना ही जरुरी है क्यूंकि UPSC के तरह से 12th के मार्क्स की डिमांड नहीं है बस आपको 12th पास होना चाहिए

Must Read:- 10th ke baad ias ki taiyari kaise kare 

IAS Banne Ke Liye 10th Me Kitne Marks Chahiye

जैसा की अपने ऊपर यह पढ़ा होगा की आईएएस बनने के लिए आपको केवल 12th पास करनी होगी उसी तरह इसमें भी है UPSC के दुवारा किसी भी तरह के मार्क्स की डिमांड नहीं है बस आपको 10th पास होना चाहिए और हं 10th पास हर ओ स्टूडेंट ग्रेजुवेशन तककी पढाई करके IAS के लिए आवेदन कर सकता है

IAS Banne Ke Liye Graduation Me Kitne Marks Chahiye

ग्रेजुवेशन में आपको किसी University से पास होना है यानि की आपको केवल ग्रेजुवेशन की डिग्री लेनी है जिसके बाद आप आसानी से UPSC फ्रॉम भर सकते है क्यूंकि ग्रेजुवेशन में की कोई मार्क्स फिक्स नहीं की गई है जिसके लिए आपको केवल पास होना जरूर है अब हम जानते है की IAS बनने के लिए UPSC में कितना Marks लाएं

IAS Banne Ke Liye UPSC Me Kitna Marks Laye

यदि आप UPSC की एग्जाम देना चाहते है तो आपको बतादूँ की UPSC की एग्जाम 3 Stage में होता है 1st Prelims Exam, 2nd Mains Exam, 3rd Interview जिसमें आपको पास होना है इन सभी के बारे में जानते है की किस्में कितना मार्क्स लाना है

1st Prelims Exam – यह आपका पहला एग्जाम होता है जिसमें 2 पेपर में एग्जाम होती है और एक पेपर 200 Marks का होता है और दूसरा पेपर भी 200 Marks का होता है और आपकी एग्जाम Objective Type की होती है और आपके पास 2 घंटे का समय होता है बात करें इसमें आपको मार्क्स कितने लाने है तो आपको केवल पास होना है यानि Qualify कर जाना है

2nd Mains Exam:- इसमें आपको 9 पेपर में एग्जाम देना होता है जिसमें वर्ड लिमिट भी होती है इस एग्जाम को भी आपको पास कर्र्ना होगा यानी Qualify जिसके बाद ही आप interview के लिए जा सकते हो इंटरव्यू में भी आपको अलग से मार्क्स दिए जाते है

IAS Banne ke Liye Kitna Marks Chahiye

अभी हम IAS में कितना नंबर चाहिए इसके बारे में बताएंगे और आपको बतादूँ की यदि आप अच्छे मार्क्स से कॉलिफाई करते है तो आपकी अच्छी पोस्ट पे जॉब लगेगी इसी लिए कोश्शि करें जाएदा से जायदा मार्क्स लाने की

  • General केटेगरी से आने वाले स्टूडेंट को 950 से अधिक मार्क्स लाने होतें है
  • OBC केटेगरी वाले स्टूडेंट को 915 से अधिक मार्क्स लाने होते हैं
  • EWS केटेगरी वाले स्टूडेंट को 895 से अधिक मार्क्स लाने होतें है
  • SC/ST केटेगरी में आने वाले स्टूडेंट को 876 से अधिक मार्क्स लाने होतें है
  • PWBD केटेगरी में आने वाले स्टूडेंट को 700 से अधिक मार्क्स लाने होतें है

Must Read:-  IAS Banne ke Liye kitna Paisa lagta hai

अब थोड़ा विस्तार से जान लें

यदि आप General Category में आते हैं तो आपको 950 से जाएदा नंबर लाने होंगे और ध्यान रहे की ये जो Cutoff Marks है यह कभी कभी पढ़ा जाती है ऐसे में आपको इससे भी अच्छा मार्क्स लाना हो सकता है

और यदि आप OBC Category में आते है तो आपको 915 से जाएदा मार्क्स लाने होंगे उसके बाद ही आप इस एग्जाम में सफल हो सकते हैं

इसके बाद जो EWS Category में आते है उन्हें 895 मार्क्स लाने होते है आपको ऐसा लग रहा होगा की इन्हे इतना छूट क्यों दिया जाता है तो आपको बतादूँ की इनकी आये कम की होती है जिसके वजह से इन्हे जाएदा छूट दिया जाता है

और SC/ST Category में आने वाले सभी स्टूडेंट को 876 से जाएदा मार्क्स लाने होते है इन्हे भी काफी छूट प्रदान होती है जिसके बारे में शायद आप पहले से जानते होंगे

PwBD Category में आने वाले स्टूडेंट को भी अच्छी छूट दी जाती है जिन्हे 700 से अधिक नंबर लाने होते है क्यूंकि PwBD Category में आने वाले स्टूडेंट विकलांग होतें है

आखिर में हम आपको यही कहेंगे की अपनी पढाई अच्छे से करें और अच्छे मार्क्स लाने की कोश्शि करें ताकी आप एक IAS बन सको और इस बात को धायण में रखें की आप जब UPSC की एग्जाम देने जाओ तो पूरी Cutoff मार्क्स को जान लो क्यूंकि यदि आपको Cutoff मार्क्स के बारे में पहले से मालूम होगा तो आप एग्जाम अच्छे से दे पाएंगे

क्यूंकि जब हमें यह पहले से पता होता है की हमें कितना नंबर लाना है तो हम पढाई पे उसी के हिसाब से फोकस करते है इसी लिए ये सभी जानकारी आप अच्छे से जान लें उसके बाद एग्जाम देने जाएँ

IAS Ki Salary Kitni hai

जैसा की आपको पता है की IAS एक बहुत ही बड़ी POST की जॉब है तो इसकी Salary भी अच्छी होनी चाहिए तो एक IAS की सैलरी ₹56100 से लेकर 1 लाख तककी भी हो सकती है या इसे भी जाएदा क्यूंकि IAS को सैलरी के साथ साथ और भी कई सारे सुविधा दिए जाते है और अलग से भी कुछ पैसा दिए जाते है जिसे हम भत्ते भी कह सकते है

और जो IAS के पद पे पुराने हो जाते है जैसे जो Officer IAS के पद पे 9-12 साल के हो जाते है तो उनकी सैलरी 78800 रुपये तककी होती है और अलगे से सारे सुविधएं भी दिए जाते है अगर कुल मिला कर बात की जाये की एक IAS एक महीने में कितना पैसा कमा लेता है तो वह 1 लाख तक आराम से कमा लेते है

Must Read:- आईएएस ऑफिसर (IAS Officer) कैसे बने पूरी जानकारी

Conclusion

अभी अपने यह जाना है की IAS banne ke liye kitna marks chahiye या Ias Banne Ke Liye Kitne Percent Chahiye जिसका जवाब आपको मिल गया होगा इसके साथ हम यह भी बताये है की IAS Banne Ke Liye 12th Me Kitne Marks Chahiye तो इसी लिए हमें उम्मीद है की आपको यह आर्टिकल पसंद आई होगी

क्यूंकि अभी हमने आपको बहुत से सवाल का जवाब दिया है जैसे IAS Banne Ke Liye 10th Me Kitne Marks Chahiye, IAS Banne Ke Liye Graduation Me Kitne Marks Chahiye और भी कई तरह के सवाल का जवाब हम इस आर्टिकल में दिए है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here