NEET Exam Ke Liye Koun Sa Subject Lena Chahiye

आज हम आपको इस Article के ज़रिये बताने वाले हैं कि NEET Exam Ke Liye Koun Sa Subject Lena Chahiye यदि आप अपनी कॅरियर में NEET एंट्रेंस एग्जाम को क्वालीफाई करना चाहते हैं और आगे अपनी कॅरियर में Doctor बनना चाहते हैं तो ऐसे में आपको ये पता होना जरूरी है की NEET एग्जाम के लिए कौन सा सब्जेक्ट लेना चाहिए।

तो अभी हम इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद यह जान जायेंगे की Neet me kitne subject hote hai या NEET Exam Ke Liye Koun Sa Subject Lena Chahiye तो यदि आप भी नीट एग्जाम देने की सोच रहे तो यह जानना आपके लिए बहुत ही जरुरी है की Neet exam me kitne Subject hote hai, NEET Ke Liye Koun Sa Subject Lena Chahiye

NEET Exam Ke Liye Koun Sa Subject Lena Chahiye

अभी के समय में बहुत से लोगों का यह सपना होता है कि वह NEET क्वालीफाई करके आगे वे MBBS या MBBS जैसे बड़े कोर्स करे। तो दोस्तों यदि आपका भी यह सपना है कि आप आगे चलकर Doctor बनें तो ऐसे में आप हमारा यह Article अंत तक जरूर पढ़ें क्यूंकि इस आर्टिकल में हमने आपको डॉक्टर बनने से जुड़ी बहुत सी महत्वपूर्ण जानकारी दिए हैं।

NEET Exam Ke Liye Koun Sa Subject Lena Chahiye

NEET एंट्रेस एग्जाम को यदि आप देना चाहते हैं और आपके मन मे यह सवाल है कि NEET एग्जाम के लिए कौन सा सब्जेक्ट लेना चाहिए तो आपको मैं बता दूं कि NEET एंट्रेंस एग्जाम को देने के लिए आपको Class 11th में Science के PCB विषय लेना चाहिए। तभी आप NEET एंट्रेंस एग्जाम के लिए Apply कर सकते हैं।

अभी के समय में NEET की एग्जाम के लिए प्रत्येक वर्ष लगभग 18 लाख से भी अधिक Students इसकी एग्जाम के लिए Apply करते हैं जिसमें बहुत ही कम Students इसकी एग्जाम को पास कर पाते हैं। आप यदि NEET एंट्रेंस एग्जाम में सफल होना चाहते हैं तो ऐसे में आपको इसकी तैयारी बहुत ही अच्छे से करनी होती है।

यदि आप NEET एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी अच्छे से और मेहनत से करते हैं तो आप जरूर इसे एक बार में ही सफल कर सकते हैं। चलिए आपको हमने नीचे NEET एंट्रेंस एग्जाम के बारे में अच्छे से विस्तार तरीके से बताया है।

NEET Kya Hai

NEET जिसका Full Form – National Eligibility Cum Entrance Test होता है। NEET की एग्जाम को हर Students दे सकते हैं लेकिन उसके लिए उन्हें कक्षा 12वीं साइंस के PCB सब्जेक्ट से Pass होना चाहिए।

यदि आप अपनी कॅरियर में Medical Line में डॉक्टर बनना चाहते हैं या डॉक्टर बनने के बारे में सोचते हैं तो ऐसे में आपको ये जरूरी हो जाता है कि आप NEET एंट्रेंस एग्जाम को पास करें। क्यूंकि दोस्तों अभी के समय में आप डॉक्टर की कोई भी कोर्स करें उसके लिए आपको सबसे पहले NEET एंट्रेंस एग्जाम की क्वालीफाई सर्टिफिकेट की मांग की जाती है।

NEET UG की एग्जाम साल में एक बार NTA (National Testing Agency) द्वारा कंडक्ट कराई जाती है। NEET एंट्रेंस एग्जाम को यदि आप क्वालीफाई कर लेते हैं तो उसमें आये अंक के अनुसार आपको आगे MBBS, BDS, BAMS या BUMS जैसे कोर्स में एडमिशन के लिए कॉलेज मिलता है।

यदि आप NEET एंट्रेंस एग्जाम को क्वालीफाई करने के बाद MBBS Course में एडमिशन लेने की सोच रहे हैं तो ऐसे में NEET की एग्जाममें अच्छे रैंक लाकर अपनी एडमिशन कोई अच्छा Government College से करा सकते हैं। यानि की फ्रेंड्स यदि आप MBBS कोर्स को गवर्नमेंट कॉलेज से करना चाहते हैं तो ऐसे में आपको NEET की एग्जाम में अच्छे से अच्छे स्कोर करना होता है।

यदि आप NEET की एंट्रेस एग्जाम में अच्छा स्कोर नहीं करते हैं तो ऐसे में आपको MBBS Course या किसी अन्य मेडिकल कोर्स के लिए Government College में एडमिशन न मिलकर कोई प्राइवेट कॉलेज में आपका एडमिशन करवाना होता है। जिसमें इसकी फीस बहुत ही अधिक होती है। इसीलिए दोस्तों आप जितना हो सके उतना अच्छा रैंक NEET की एग्जाम में लाने का प्रयास करें जिससे कि आपको आगे गवर्नमेंट कॉलेज में MBBS कोर्स के लिए Admission मिल सकता है।

Must Read:- Neet Exam Kitni Baar De Sakte Hai 

NEET एंट्रेंस एग्जाम के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए

NEET (National Eligibility Entrance Test) के एग्जाम के आवेदन के लिए आपको कुछ योग्यताएँ माँगी जाती जिसके बारे में हमने आपको आगे बताया है।

Eligibility For NEET Entrance Exam –

  • इस एग्जाम में अप्लाई के लिए आपको सबसे पहले किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं उत्तीर्ण होना पड़ता है।
  • कक्षा 12वीं में आपके Science के PCB यानी कि Physics, Chemistry And Biology विषय होना अनिवार्य है।
  • इस एग्जाम को देने के लिए आपकी उम्र सीमा 17 वर्ष से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए। यदि आपकी Age इसके अंदर आती है तो आप NEET की एग्जाम के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
  • NEET एंट्रेंस एग्जाम के अप्लाई करने के लिए आपको Class 12th में 50% marks होने चाहिए। यदि आप SC / ST एवं OBC कैंडिडेट हैं तो आपके 45 % marks होने पर भी आप NEET की एग्जाम के लिए आवेदन कर सकते हैं।

यदि आपके अंदर ऊपर बताई हुई सारी योग्यता पाई जाती है तो आप NEET की एग्जाम के लिए आवेदन कर सकते हैं। और इसकी एग्जाम को दे सकते हैं।

NEET की Exam Pattern

दोस्तों यदि आप NEET की एग्जाम के लिए अप्लाई कर देते हैं तो आगे आपको कुछ समय के बाद NEET की एग्जाम देनी पड़ती है। और NEET की एग्जाम को देने के लिए आपको ये जानना बहुत ही जरूरी हो जाता है कि NEET के Exam Pattern क्या है। इसीलिए दोस्तों आपको हमने नीचे NEET की Exam Pattern के बारे में बताया है।

NEET Exam Pattern –

NEET की एग्जाम में कुल 200 Question पूछे जाते हैं। जो कि कुल 720 मार्क्स के होते हैं। जो कुछ इस प्रकार होते हैं –

  • Subject – Physics / Question- 45 / Total Marks – 180
  • Subject – Chemistry / Question – 45 / Total Marks – 180
  • Subject – Zoology / Question – 45 / Total Marks – 180
  • Subject – Botany / Question – 45 / Total Marks – 180

ये NEET की एग्जाम का पैटर्न है ऊपर बताये प्रत्येक विषय से 45 Question दिए जाते हैं। यानी कि प्रत्येक विषय से 180 मार्क्स के प्रश्न पूछे जाते हैं। NEET एंट्रेंस एग्जाम साल में 1 बार NTA द्वारा आयोजित की जाती है।

4 विषयों की एग्जाम अलग अलग Syllabus पर आधारित होती है इसीलिए फ्रेंड्स आप जब भी इसकी तैयारी करें तो आप सबसे पहले इसकी Syllabus के बारे में अच्छे से जानकारी ले लें। ताकि आगे आपको इसकी तैयारी में दिक्कत न हो और आप इसकी एग्जाम में अच्छा स्कोर करें।

NEET की एग्जाम में Negative Marking भी होती है इसीलिए दोस्तों आप जब भी इसकी एग्जाम को दें तो जो सवाल कन्फर्म जानें केवल उन्हीं का उत्तर दें क्यूंकि दोस्तों यदि आप किसी सवाल का उत्तर गलत देते हैं तो उस स्थिति में आपके सही बनाये हुए क्वेश्चन से 1/3 मार्क्स काटे जाते हैं इसे ही हम नेगेटिव मार्किंग कहते हैं। NEET की एग्जाम Objective Type के होते हैं। जो की मल्टीप्ल चॉइस होते हैं

NEET एंट्रेंस एग्जाम Offline होती है इस एग्जाम को आपको कलम एवं पेपर पे लिखित रूप से देने होते हैं बहुत से स्टूडेंट्स ये सोचते हैं कि NEET की एग्जाम ऑनलाइन कंप्यूटर बेस्ड होती है परंतु ऐसा नहीं होता है इसकी एग्जाम ऑफलाइन लिखित रूप में देनी होती है।

Must Read:- नीट (NEET) में पास होने के लिए कितना नंबर चाहिए

Conclusion

आज हमने आपको इस आर्टिकल में बताया कि NEET Exam Ke Liye Koun Sa Subject Lena Chahiye या Neet me kitne subject hote hai और इसी के साथ हमने आपको बताया कि NEET Kya hai एवं NEET की Exam Pattern इत्यादि।

और हमें उम्मीद है कि आपको हमारे द्वारा इस आर्टिकल NEET Exam Ke Liye Koun Sa Subject Lena Chahiye In Hindi में दी हुई जानकारी अच्छे से समझ मे आई होगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here