आईटीआई (ITI) के बाद ग्रेजुएशन (graduation) कैसे करें?

दोसतो अपने यदि iti कर ली है तो आज हम आपको यह बताएँगे की आईटीआई के बाद गेरजुवेशन कैसे करे (How to do graduation after ITI in hindi ) क्यूंकि बहुत सरे लोग यह सचते है की आईटीआई के बाद गेरजुवेशन किया जा सकता है या नहीं (Whether it can be graduation after ITI).

तो आपको इस article में ये पता चलेगा की आईटीआई के बाद गेरजुएशन कैसे करे (iti ke baad graduation kaise kare) गेरजुवेशन करने से आपको क्या फ़ायदा हो सकता है (How can you benefit from graduation) और अपने घर पे ही रह कर गेरजुवेशन की तैयारी कैसे कर सकते है इसकी पूरी जानकारी देने वाला हूँ इस article में

iti ke baad graduation kaise kare
PIC: pixaby

 

दोस्तों आईटीआई के बाद graduation करने में कोई दिकत होती है तो आप हमे बताये आपका प्रोब्ले हम solve करने की कोसिस करूंगा वैसे iti के बाद गेरजुवेशन कैसे करे इसकी पूरी जानकारी आपको पुरे विस्तार के साथ बताने वाला हू.

  • ITI Ke bad graduation Kaise Karen
  • Ghar Baithe graduation Kaise Karen
  • ITI ke bad graduation Karne ke fayde
  • Graduation Karna Kyon jaruri hai

आईटीआई के बाद ग्रेजुएशन कैसे करें? (How to graduate after ITI?)

दोस्तों आपको ऐसा लगता होगा की आईटीआई के बाद Graduation करने में कोई दिकत हो सकती है लेकिन ऐसा बिलकुल नहीं है आप आसानी से गेरजुवेशन की पढाई कर सकते है वैसे अपने यह देख होगा की लोग 12 th के बाद Graduation करते है उसी तरह इसमें भी है आपको वही सेम प्रोसेस को पूरा करके गेरजुवेशन की पढाई करनी है.

यदि आपको कहि पे admition करवानी है तो आप भी एडमिशन करवा सकते हो लेकिन उसके लिए जो जो प्रकिर्या है सभी जानलें.

आपको आईटीआई के बाद गेरजुवेशन की पढ़ाई पढ़ने के लिए किसी college में एडमिशन लेना होगा तो बहुत सरे ऐसे भी कॉलेज है जो आपको डाइरेक्ट आईटीआई के सटिफिकेट के दुवारा admition दे देती है लेकिन उनमें कुछ ऐसे भी college होते है जो एडमिशन देने से पहले एंट्रेस एग्जाम लेती है.

तो आप अपने नॉलेज के दुवारा admition ले सकते है और पढाई कहि पे भी कर सकते है लेकिन एग्जाम आपको college के सेण्टर के दुवारा देने को खा जायेगा.

घर बैठे ग्रेजुएशन कैसे करें? How to do graduation from home?

दोस्तों आपको अपने जिले में बहुत सरे ऐसे college मिल जायेंगे जो कॉलेज आने के लिए फाॅर्स नहीं करती है आप अपने मन के हिसाब से college आ सकते है लेकिन बहुत सारे जिले होने के कारण हम आपको कुछ college का नाम बता रहे है जिसमें आप अपना admition करवा के घर पे ही रह करके पढाई कर सकते है.

IGNOU
Delhi School of Open Learning
Rajarshi Tandon Open University

और वैसे आपने कभी यह सुना है की यदि आप college में पर्सेंटेज के हिसाब से उपस्तिति नहीं दिए तो आपका पढ़ना बेकार है क्यूंकि आपको जो Certificate दिया जायेगा उसका कोई मान्यता नहीं दिया जायेगा और ये मैं नहीं कह रहा हूँ ऐसा लोगों का कहना है.

जो की यह गलत है आप किसी भी college से पढाई करो आपको यदि Certificate मिल जाता है तो उसका पूरा मन्यता होता है क्यूंकि सटिफिकेट college के दुवारा दिया जाता है इसी लिए आपको आपने मन में यह सवाल नहीं रखना है की सटिफिकेट का कोई फ़ायदा नहीं हो सकता क्यूंकि exam सभी कोई देते है और सटिफिकेट भी सभी को वही मिलता है.

इसी लिए आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है क्यूंकि यदि आप graduation करके कोई और कोर्स करना चाहते है तो आप इसी Certificate से कोई दूसरा कोर्स भी कर सकते है और यदि आपका कोई job लग रहा है और यदि ऐसा करते है तो भी आप इसी सटिफिकेट को अप्लाई कर सकते है आपको job मिल जायेगा.

आईटीआई के बाद ग्रेजुएशन करने के फायदे? (Benefits of graduation after ITI?)

दोस्तों ये आपके मन में चल रहा होगा की iti के बाद गेरजुवेश तो कर लेंगे लेकिन इससे हमें क्या क्या फ़ायदा होगा तो वही निचे पुरे विस्तार के साथ बता रहा हूँ की graduation के क्या क्या फ़ायदा हो सकता है.

यदि आप एक समय में दोनों course करते है तो यदि कोई जॉब वेकंसी निकलती है उसमें आईटीआई या फिर गेरजुवेशन की डिग्री मांगी जाती है तो आप दोनों में से एक भी नहीं दे सकते क्यूंकि आप एक समय में दो course कर रहे है इसी लिए आपको पहले एक course को पूरा करना है यदि आप एक कोर्स को पूरा लिए है तो यदि अभी के टाइम में कोई job वेकन्सी निकलती है तो आप आसानी से जॉब ले सकते है.

यदि आप पहले गेरजुवेशन की कोर्स कर ली है तो आपको job मिलेगी लेकिन काफी मुश्किल के बाद क्यूंकि सिर्फ graduation की डिग्री से जॉब मिलना इतना आसान नहीं है आपको उसमें भी काफी म्हणत करनी होगी तो सायद कहि जॉब मिल जाये लेकिन competition बहुत जाएदा है

क्या आप 12th किये है यदि हाँ तो आपको आईटीआई करना है ऐसा इस लिए है क्यूंकि अभी के टाइम में केवल कैंपस में ही Selection कर लिया जाता है तो आपका जॉब फिक्स है यदि आप ऐसा करते है तो लेकिन मेहनत सभी में है बिना म्हणत के कुछ भी नहीं होता है.

अभी के समय में बहुत सारे Vacancy रेलवे के दुवारा निकाली जाती है जो आपको जॉब तभी दे पायेगी जब आपके पास कोई टेक्न्किल की डिग्री हो ये जरुरी होता है की कोई भी इंसान को किसी भी तरह का job देने से पहले उसकी प्रोफ़ाइल देखि जाती है की यह कितनी पढाई की है वैसे अभी क टाइम पे रेलवे में आईटीआई के दुवार job दिया जा रहा है.

यदि आप आईटीआई की course को पुरे अच्छे से करते हो तो आपके पास भी बहुत तरह का नॉलेज हो जाता है जिसके मदत से आप Technical से रिलेटेड कोई भी दुकान खोल सकते है.

और आपको आईटीआई में जाएदा तर Technical बातें बताया जाता है जैसे में कोई मशीन (machine) में क्या खराबी है और उसे किस तरह से ठीक क्या जा सकता है कोई भी मशीन (machine) को चलने के लिए पार्ट का ध्यान किस तरह रखना चाहिए.

इसी लिए यदि आप इस पढाई को पढ़ करके कोई अपना खुद का Business करते है तो ये काफी अच्छा है आईटीआई की कोई job से अच्छा है की आप अपना कोई खुद का दुकान दे और उसमें पूरी मेहनत के सेह काम करें तो भाविये में आपका दुकान ग्रो करने के बाद आप अपने दुकान से अच्छे पैसे कम सकते है.

YOU MAY ALSO LIKE!

ग्रेजुएशन करना क्यों जरुरी है? Why is it important to graduate?

दोस्तों आईटीआई के साथ आप graduation भी करते है तो काफी अच्छा है क्यूंकि यदि आप कोई job पाना चाहते है तो उसके लिए यदि आपके पास दोनों Certificate मौजूद है तो आपको जॉब आसानी तरिके से मिल जाती है

Conclusion

दोस्तों आज की इस article में हम आपको बताये की iti के बाद गेरजुवेशन कैसे करे आपको अच्छे से समझने की कोसिस किया हूँ तो आसा करता हूँ की आपको अच्छे से समझ में आया होगा यदि आपको यह article पसंद आया होगा तो सुक्रिया वैसे इसी तरह की article को पढ़ने के लिए मेरे वेबसाइट के search बटन पे किलिक करे और अपना question लिख दें आपको आपका जवाब मिल जायेगा.

ITI Ke bad graduation Kaise Karen
Ghar Baithe graduation Kaise Karen
ITI ke bad graduation Karne ke fayde
Graduation Karna Kyon jaruri hai

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here