आईटीआई (ITI) के बाद पॉलिटेक्निक कैसे करें? | How To Do Polytechnic After ITI

दोस्तों यदि आप एक अच्छा और सफल इंसान बनना चाहते है तो आपको कोई ऐसी पढाई करने की जरूरत है जिसकी मदत से आपको आगे आने वाले दिन में कोई अच्छा सा जॉब आसानी Jobs after ITI and Polytechnic से मिल जाये लेकिन इसमें बात ये भी आती है की आपके अंदर कितना टेलेंट है यानि की आप क्या कर सकते है अपने लाइफ को अच्छे से बिताने के लिए और आईटीआई के बाद प्लोटेक्निक करने के लिए योग्यता क्या होना चाहिए What should be the qualification for Polytechnic after ITI.

और लाइफ को आप तभी अच्छा से बिता पाएंगे जब आपके अंदर कुछ बड़ा करने जा जूनून हो इसी लिए दोस्तों हम आपके लिए जाएदा बड़ा course नहीं लाएं है लेकिन इस कोर्स को करके आप अपना जीवन अच्छे से बिता सकेंगे इसके लिए आपके पास सिर्फ म्हणत की लगन चाहिए उसके बाद आप एक सफल इंसान (Successful person) बन सकते है|

आज की इस article में हम जानने वाले है की आईटीआई के बाद ploytecnic कैसे करें आपको इसी के साथ ploytecnic से जुडी बहुत सारी जानकारियां देने वाला हूँ जो आपको जानना बहुत जरुरी है|

iti ke baad polytechnic kaise kare
PIC:PIXABY

दोस्तों यदि हम कोई काम (wark) को करते है तो हमें उस काम के बारे में नॉलेज (Knowledge) होना चाहिए उसके बाद वह काम कितना भी मुश्किल हो हम उसे कर लेते है ठीक उसी प्रकार आपको इस course में पढाई गई सारी बातों को अच्छे से समझें उसके बाद आप इस course के मदत से एक अच्छा job आसानी से पा सकते है एक अच्छी salary के साथ

और वैसे भी यह course आपको आईटीआई के बाद करना है और आईटीआई भी टेक्निकल और ploytecnic भी टेक्निकल course है तो आप आईटीआई की पढाई पूरी कर चुके है अब आपको ploytecnic की पढाई पूरी करनी है उसके बाद आपको टेक्निकल से जुडी बहुत सारी नॉलेज (Knowledge) प्राप्त हो जाएगी|

इसी लिए दोस्तों अभी हम आपको आईटीआई के बाद ploytecnic कैसे करे इसकी पूरी जानकरी देने वाले है इसी लिए आप इस article को अच्छे से पढ़े ताकि आपको अच्छे से समझ में आये क्यूंकि कोई भी course करने से पहले आपको उसकी जानकारी लेनी जरुरी होती है|

आईटीआई और ploytecnic से जुडी क्या क्या फ़ायदा हो सकता है और क्या नुकसान होगा ये भी बातएंगे

ITI कोर्स क्या है? (What is ITI course in Hindi)

ITI FULL FORM IN ENGLISH

industrial training institute

दोस्तों आईटीआई के बारे में आपको थोड़ा बहुत तो पता ही होगा क्यूंकि आज कल अधिकांश लोग iti के तरफ रुख मोड़ रहे है क्यूंकि आईटीआई एक ऐसा course है जिसे करने के बाद आपको मेकेनिक (Mechanic) का काम थोड़ा बहुत समझ में आने लगता है और फिर आप अपना खुद का बिजनस (Business) भी सुरु कर सकते है|

और लोग इसे इस लिए पसंद करते है क्यूंकि इसे करने के बाद लोगों को छोटी मोटी job मिल जाती है जिसकी मदर से वह अपना घर चला लेते है और जिसे रेलवे (railway) में जाने का सोक होता है वह भी इस course के माधियम से चला जाता है यह कोर्स मुझे बहुत अच्छा लगा क्यूंकि इसे हर कोई आसानी से कर सकता है और इस कोर्स को Government के दुवारा बनाई गयी है|

इस कोर्स को बनाने का मकसद यह तह की सभी लोगों को समन इज्जत दिया जाये और job करने का मौका दिया जाये और Technical course करने का मौका दिया जाये|

और वैसे भी इस कोर्स में आपको प्रेक्टिकली (Practically) चीजें कर के दिखाई जाती है ताकि student को समझने में आसानी हो|

और इस कोर्स को यदि आप मन से करते है तो आप इसी course के मदत से Government job आसानी से पा सकते है आपको केवल पढाई अच्छे से करनी है ताकि आप हर Interview में पास हो जाएँ|

और आप इस course को 8 class से ही सुरु कर सकते है यानि की जब आप 8 claas पास कर जाते हो तो आप आईटीआई में admition ले सकते हो और पढाई पूरी कर सकते हो और यदि आपका मन आईटीआई के साथ कोई दूसरा course करने का हो तो भी आप कर सकते हो|

आईटीआई (ITI) के बाद पॉलिटेक्निक कैसे करें? (How to do polytechnic after ITI In Hindi)

दोस्तों क्या आपको टेक्निकल फील्ड (Technical field) की काम को करने में मजा आता है यदि हँ तो ये course  आपके लिए काफी अच्छा रहेगा क्यंकि आप आईटीआई किये होंगे उसमें आप यह देखे होंगे की आपको जाएदा तर Technical कामो को ही करवाया जाता है यदि आईटीआई करने के बाद पॉलिटेक्निक करते है|

तो आने वाले दिनों में आपको अच्छा फ़ायदा हो सकता है क्यूंकि आईटीआई के बाद deploma करने से जाएदा चांस बढ़ जाता है किसी Government Job की और आपको डिप्लोमा में बहुत सारी जानकारी दी जाएगी (Technical field) से वैसे मैं बता दू की यदि आप प्लोटेक्निक करते है तो आपको कोई भी company आसानी से जॉब दे सकती है|

और वैसे अपने भी यह देख होगा की अच्छी पढाई करने के बाद ही आपको job दिया जाता है यानि की आप कितना भी course कर लें लेकिन जब तक आप अपनी उस course की पढाई पुरे अच्छे से नहीं करते है तो आपको उस फिल्ड के बारे में समझ में ही नहीं आता है और बाद में कहते है|

की इस course से जॉब नहीं मिली जो की यह गलत है आप किसी भी सफल वेक्ति (Successful parsan) को देखा और यह जानने की कोसिस कीजिए की यह कितना तेज तरार है यह अपने life में कितना म्हणत किया है बहुत सरे लोग तो यह कहते है की यह अपने किस्मत की वजह से इतना Successful हुआ है लेकिन यह नहीं जानते की वह अपने लाइफ में कितना Struggle करते है|

यदि आप आईटीआई के बाद प्लोटेक्निक करना चाहते है तो यह बहुत अच्छी बात है क्यूंकि इससे आपका job फिक्स हो जाता है और आईटीआई करने के बाद प्लोटेक्निक के डाइरेक्ट सेकेंड ईयर में admition ले सकते है और अभी के टाइम में बहुत सारी companies ऐसे एम्पॉलई को धुंध रहे है जो (Technical field) में बहुत तेज हो इसी लिए यदि आप दोनों course करते है तो आपके पास अच्छा नॉलेज हो जाता है जिसके बाद आप कहि भी job कर सकते है एक अच्छी salary के साथ इसी लिए हम अब जानते है की आईटीआई के बाद प्लोटेक्निक में admition कैसे लें पूरी जानकारी|

Eligibility for polytechnic Course in Hindi

दोस्तों हम सुरु से जानते है की आपको क्या क्या Qualification देना होगा तो आपको आईटीआई करने के लिए 10 class का सटिफिकेट देना होगा और हाँ यदि आप अभी 10 class में है तो ये कोसिस कीजिए की आपका मार्क्स अच्छा आये इससे आपको यह फ़ायदा होगा की कोई Government college में एडमिशन हो जायेगा और आपकी पढाई फ्री में करवाई जाएगी|

और आपको कोई अच्छे college से आईटीआई करना है और अच्छे कॉलेज में तभी कर सकते है जब आपका 10 class में मार्क्स अच्छा आया होगा उसके बाद ही आप आईटीआई में admition ले सकते है और आपके पास दूसरा ऑप्शन यह है की आप कोई Private college में पढाई करें आईटीआई की लेकिन वह कॉलेज (NCVT) से मान्यता प्राप्त होना चाहिए|

और आपको आईटीआई में कोसिस करना है की अच्छी पढाई करें ताकि आपका marks अच्छा आ सके क्यूंकि आपका आईटीआई में मार्क्स अच्छा होता है तो आपको प्लोटेक्निक में कोई अच्छा college दिया जाता है इसी लिए आपको आईटीआई में कोसिस करना है की 40% से जाएदा आये क्यूंकि admition के समय में आपका मार्क्स को अच्छा से देखा जाता है|

आपको यह पता होगा की यदि आप पढाई सही से करते हो तो आपको कोई अच्छा college में एडमिशन आसानी से मिल जाता है क्यूंकि आपकी पढाई मजबूत होती है तो आपके सामने कोई entrance एग्जाम मानिये नहीं रखता है आपको केवल थोड़ा जाएदा मेहनत करनी होगी उसके बाद आपका exam भी कियार हो जाता है|

इसी लिए आईटीआई के बाद प्लोटेक्निक करने के लिए entrance exam देना होगा यदि आप उस एग्जाम में पास होते है तो आप प्लोटेक्निक में admition ले सकते है किसी Government college में और पास हो जाने के बाद आपको प्लोटेक्निक के सेकेण्ड ईयर में admition मिल जाता है|

ये exam मार्च और अप्रैल के बिच में होती है और इस exam को नेशल और राज्ये दोनों अस्तर पे रख गया है यानि की आप राज्य के दुवारा भी दे सकते है और नेशनल के दुवरा भी

Required documents for polytechnic college

प्लोटेक्निक के कोई भी college में एडमिशन लेने के लिए आपके पास कुछ डॉक्यूमेंट्स होना चाहिए जिसके मदत से आप admition आसानी से ले सको यह बहुत जरुरी है|

  • residential certificate
  • 10th marksheet
  • migration certificate
  • ITI course completed certificate

YOU MAY ALSO LIKE!

आईटीआई के बाद पॉलिटेक्निक करने के फायदे (Benifit Of ITI After Polytechnic in hindi)

  1. इसे करने के बाद आपको बहुत सरे फायदे नजर आएंगे इसी लिए हम आपको पुरे विस्तर के साथ बातएंगे यदि आप ploytechnic कर लेते है तो आपको कहि भी जो आसानी से मिल जाती है क्यूंकि आपके पास ploytechnic का Certificate होता है|
  2. और यह कोर्स Tennical से रिलेटेड है तो आपको टेक्निकल चीज बताये जाते है और इससे आपके पास काफी नॉलेज हो जाता है और सभी Companies वैसा ही Employee ढूंढते है जिसके पास अच्छा नॉलेज हो|
  3. और आप अच्छे नॉलेज के साथ प्लोटेक्निक भी किये हुए होते है तो आपको अच्छा salary दिया जाता है|
  4. और आप वैसे भी आईटीआई कर चुके है तो आपके पास Extra knowledge हो गया होगा और प्लोटेक्निक में और भी नॉलेज दे दिया जाता है जिसके मदत से आपके पास बहुत सरे skille हो जाते है जिसकी मदत से आप अपना खुद का Business भी कर सकते है|
  5. आईटीआई के साथ आप प्लोटेक्निक करते है तो आपको railway में job होने की सम्भवना होती है|
  6. क्या आपको ये पता है की हमारे देश के लोग भी बहार विदेश में काम (wark) कर रहे है यही सब course को करके

पॉलिटेक्निक (Polytechnic) कोर्स के लिए कॉलेज – Best Polytechnic College In India

Government Polytechnic College Mumbai
SH jondhale polytechnic
Vivekananda Education Society Polytechnic
Adesh polytechnic college
MEI POLYTECHNIC COLLEGE
Government polytechnic college pune
Ananda magra polytechnic
Andhara polytechnic
Government Polytechnic College Ambikapur

Conclusion

दोस्तों ये आर्टिकल में हम आपको बताये है की आईटीआई के बाद प्लोटेक्निक कैसे कर सकते है प्लोटेक्निक करने के लिए क्या क्या करना पड़ता है आपको क्या योग्यता देना होगा यानि की आपको पूरी जानकारी दिया हूँ आईटीआई के बाद प्लोटेक्निक कैसे करे और इसका फ़ायदा क्या होता है

  • iti ke baad Polytechnic kaise kare
  • iti ke baad Polytechnic karne ka faida
  • iti ke baad Polytechnic course ke liye college
  • iti course kya hai
  • Polytechnic kya hai

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here