बीडीओ ऑफिसर (BDO Officer) कैसे बने पूरी जानकारी

दोस्तो सायद आप भी बीडीओ ऑफिसर बनना चाहते होंगे यदि आपको बीडीओ ऑफिसर बनने में रुचि है तो इस article को पूरा पढ़े क्योंकि इस article में आपको बीडीओ ऑफिसर से जुड़ी हर जानकारी मिलने वाली है जो कि बीडीओ ऑफिसर करने में आपको help करेगी जैसे बीडीओ ऑफिसर बनने के लिए क्या योग्यता होना चाहिए BDO Officer Qualification बीडीओ ऑफिसर बनने के बाद कितनी सैलरी मिलती है BDO officer salary बीडीओ ऑफिसर कैसे बने (bdo officer kaise bane) जानने के लिए क्या करना पड़ता है ये सारी बाते आपको बताने वाले है पूरे विस्तार के साथ तो पढ़ते रहिए.

जैसा कि आपको पता होगा हमारे INDIA मे पूरे 29 राज्य है और हर राज्य state में जिले होते है और हर जिले में block होते है तो जो लोग ब्लॉक में हेड होते है उसे हम बीडीओ ऑफिसर कहते कहते है ओर जो Government के दुवारा कोई प्रयोजन लागू किया जाता है उसे हर जिले ओर हर block में पहुंचने के लिए Government को बहुत सारे एम्पोलये (Employe) चाहिए होता है. bdo Officer kaise bane

bdo officer kaise bane
pixaby

तो इसी प्रकार हर काम (wark) के लिए अलग अलग (Employe) देते है तो इसी प्रकार block में एक JOB दी जाती है जिसे हम बीडीओ ऑफिसर कहते है ओर बीडीओ ऑफिसर सरकार की बाते सुनता है यानी Government जो आदेश देता है उसे पूरे block में फैलाता है ताकि जनता को को कोई परेशानी (tension) ना हो.

BDO का FULL FORM

Block Development Officer.

बीडीओ ऑफिसर क्या है (What is BDO Officer in Hindi)

वेसे बीडीओ ऑफिसर हर ब्लॉक में होते है और ये Government की बातों को लोगो तक फैलाते (Spreading) है ओर लोगो को पूरे डिफनेसन (Defenson) के साथ जानकारी देती है और उसके फायदे (Advantage) के बारे में बताते है ओर अभी के TIME मे आपको (Government) के दुवार चलाये गए बहुत सारे plans को देखने को मिलता है जैसे (Scholarship) ऐसा बहुत सारे plans है जो Government चलाती है.

ओर एक उदहारण से समझिए (Understand) जैसे कि अगर आपको अपने ब्लॉक के अंदर कोई काम (wark) या फिर कोई factory को चलाना है तो आपको बीडीओ ऑफिसर से Permission लेना होगा.

बीडीओ ऑफिसर बनने की योगयता (Eligibility for BDO Officer)

बीडीओ ऑफिसर बनने के लिए आपको graduation पूरी करनी होगी किसी अच्छे college से
ओर इसमे आप किसी भी subject से graduation कर  सकते है चाहे हो आर्ट्स (arts) हो या कोमर्स (commarse) या फिर   साइंस (scince) ओर (Medical) या Engineer ये सभी में से किसी एक को करके आप BDO Officer कर सकते है.

बीडीओ ऑफिसर करने के लिए उम्र (Age to BDO Officer )

बीडीओ ऑफिसर बनने के लिए आपका age 21 साल से 30 साल के बीच होना चाहिए ओर इसमे जो (obc) में आते है उसके लिए कुछ छूट  दिया गया है जैसे obc के लिए 3 साल का छूट ओर sc/st के लिए पूरे 5 साल का छूट ओर जो लोग विक्लांक है उनलोगों को भो कुछ छूट दिया गया है

बीडीओ ऑफिसर कैसे बने (How to become a BDO officer in Hindi)

बीडीओ ऑफिसर बनने के लिए आपको exam देने को जरूत पड़ती है ओर इस exam को state लोक सेवा (Public service) दुवारा (आयोजित) planned किया जाता है दोस्तो अभी के time मे हर Government job के लिए आपको exam देने की आवस्यकता (requirement)  पड़ती है ओर जब आप कोई exam पास कर लेते हो तो आपको कोई job मिलने की सम्भवना  possibility होती है तो इसी प्रकार BDO Officer के लिए भी exam देना होता है.

ओर Block development एग्जाम देने के लिए आपको अपने आप को register करना होगा (Public service) की Official website पे इसमे आपको अपने बारे में  पूरी जानकारी देनी होगी.

ओर Block development officer बनने के लिए आपको 3 exam देने होते है जो कि पहला प्रारंभिक (Preliminary) ओर दूसरा लिखित (written) ओर फिर इंटरव्यू (interview) होता है और ये लोक सेव् दुवारा आयोजित किया जाता है.

इसे भी जाने

बीडीओ ऑफिसर का एग्जाम पैटर्न (BDO OFFICER EXAM PATTERN)

बीडीओ ऑफिसर के लिए आपको 3 exam देने होते है और ये तीनो किस type के होते है.

प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Exam)

तो दोस्तो ये exam आपको 4 घण्टे में करने होते है जिसमे आपको 2 पेपर दिए जाते है और हर पेपर के लिये 2 घण्टे दिए जाते है  (Preliminary Exam) एग्जाम के लिए.

ओर दोनों पेपर मिला के 200 अंक के कॉशन पूछे जाते है ओर  (Preliminary Exam) में कम से कम 33% अंक लाने होंगे तभी आप फर्स्ट एग्जाम को किलयर कर पाएंगे और दूसरे राउंड में जाएंगे.

general knowledge.
प्राथमिक गणित और भारतीय संविधान की मूल बातें

राज्य और राष्ट्रीय महत्व की वर्तमान घटना

The physical economic and social geography of state for which you are applying for BDO officer.

social issue communication skills and general science.

मुख्य परीक्षा (MAIN EXAM)

ओर MAIN EXAM में आपको पूरे 4 पेपर दिए जाते है जिसमें से हिंदी निबंध से 150-150 अंक के सवाल पूछे जाते है ओर सामान्य अध्ययन से आपको पूरे 200-200 अंक के सवाल पूछे जाते है
Indian history.

  • Indian National Movement and Indian culture
  • Indian population environment  World geography
  • Indian geography
  • National and international current affairs
  • Indian Economics
  • Indian politics
  • Indian Constitution
  • Agriculture Forestry

अलग से ओर भी  hindi से रिलेटेड कुछ और सवाल पूछे जाते है.

3   Interview

दोस्तो जैसा कि आप लोग ये जानते होंगे कि सारा exam देने के बाद Interview देने होता है जो कि सबसे Important होता है और जो लोग Interview में पास होते है उन्ही को BDO Officer का पद दिया जाता है दोस्तो Interview में जो (intrviwer) होता है यानी Interview लेने वाला ओ ये देखता है कि ये बंदा इस पद को अच्छे से कर प्रयोग (experiment) या नही आ आपको पूरे अच्छे से जानने की कोसिस करता है.

तो इसी लिए कोसिस करे हर सारे exam में अच्छे मार्क्स लाने की ओर Interview देने की क्योंकि बिना (3)तीनो exam दिए आप BDO OFFICER नहो बन सकते.

बी.डी.ओ ऑफ़सर की सैलरी कितनी होती है (What is the salary of BDO officer?)

अधिकतर युवा कोई भी course करने से पहले उसकी सैलरी के बारे में जानना चाहते है की हम इतना पढाई करेंगे तो हमने भविस्य में कितनी सैलरी दी जायगी तो आपके मन में भी ये सवाल चलता होगा कि bdo officer बनने के बाद कितनी salary मिलती है और ये जानने के बाद आपको बहुत अच्छा लगेगा की हम इस कोर्स से काफी पैसे कमा पाएंगे और अपनी जिंदगी को और बेहतर बना पाएंगे

जैसे की आपको पता है की बीडीओ officer एक सरकारी एम्प्लोये को कहते है तो सरकारी एम्प्लोये की तनख्वा काफी अच्छी होती है उसी तरह बीडीओ ऑफिसर की भी तनख्वा काफी अच्छी है और इसमे आपको लग्भग 34,000 रुपये मिलते है ओर इसके एलावा 4800 ग्रेड पे के दुवार मिलता है ओर जो जो सुविधाएं एक Government employee को दिया जाता है ओ भी इस job में दिया जाता है जैसे में आने जाने के लिए एक Government car काफी सारे सम्मान इसी तरह के बहुत कुछ अलग से भी दिया जाता है

Conclusion

दोस्तों इस article के माधियम से अपने जाना की बीडीओ ऑफिसर कैसे बनते है और बीडीओ ऑफिसर बनने के लिए कितनी Qualification होनी चाहिए बीडीओ ऑफिसर किसे कहते है यानि की इस article में आप बीडीओ से जुडी बहुत सारी जानकारी हासिल कर चुके है इसी लिए में ये आपसे निवेदन करता हूँ की इस article को आप अपने दोस्तों को भी शेएर कीजिए ताकि उन्हें भी पता चले की bdo ऑफिसर होता क्या है

  • BDO OFFICER KYA HAI
  • BDO OFFICER ELIGIBILITY
  • BDO OFFICER KAISE BANE
  • BDO OFFICER SALARY
  • BDO OFFICER EXAM PATTERN

इसी लिए मैं आसा करता हूँ की ये आर्टिकल अच्छा लगा होगा यदि कोई ward मिस्टेक पाया जाता है तो उसके लिए sorry

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here