सॉफ्टवेर इंजीनियर (Software Engineer) बनने के लिए क्या करे पूरी जानकारी

दोस्तो आपलोगो को ये पता होगा कि जिस तरह Internet का यूजर ज्यादा होते जा रहा है उसी तरह internet पे काम (wark) करने का सोक बनता जा रहा है तो उसी तरह Internet के मध्यम से कुछ करने के लिए आपको उसकी पढ़ाई करनी होती है तो इसी प्रकार आज (software engineer)के बारे में बताने वाले है  जो कि software engineer बहुत ही अच्छी corse है और ये कोर्स को करने में आपको काफी मजा आएगा तो (software engineer) के बारे में जानना बहुत जरूरी है इसी लिए पहले आप ये जान ले कि (software engineer) क्या होता है (software engineer) कैसे बने software engineer करने के लिए अच्छे college कोंन से है software engineer kaise bane और बनने के लिए कितनी पढ़ाई की जरूरत है.

अभी आपके मन मे ये QUESTION चलता होगा कि software engineer क्या होता है (What is software engineer in Hindi) दोस्तो ये जानते होंगे कि engineer एक इंसान ही होता है लेकिन software engineer कोर्स में आपको कोई  भी एप (App) को Develop करना जैसे mobile या फिर computer aap को बनाना होता है ओर इसी लिए इंसान को corse करना पड़ता है software engineer बनने के लिए ओर Education के लिए ओर Degree के लिए.

software engineer kaise bane
pixaby

ओर इसी प्रकार software engineer बनने के लिए क्या बुद्धि (intelligence) होना चाहिए ये जानकारी आपको जानना बहुत ही ज्यादा जरूरी है तभी आप को ये समझ में आएगा कि software aap बनता केसे है यानी कि कोई भी App development कैसे होता है तो चलिये जानते है एप बनाने के लिए क्या gyan होना चाहिये.

सॉफ्टवेर इंजीनियर (Software Engineer) कैसे बने

1. कंप्यूटर में बैचलर डिग्री करे

यदि आप सॉफ्टवेर इंजीनियर (Software Engineer) बनना चाहते है तो आपको बेचलर  की Degree लेनी होगी जिसके लिए आपको (b.tech) की पढ़ाई पूरी करनी होगी किसी भी ऐप को Develop करने के लिए.

BCA ka full form

Bachelor of Information Technology.

 2. कंप्यूटर प्रोग्रामिंग लैंग्वेज को सीखे

दोस्तो जैसा कि आपको पता होगा कि computer पे कोई भी चीज करने के लिए computer की भाषाएं (Languages) आना चाहिए तभी आप कुछ कर सकते है Languages जैसे C Languages , C++ , Java , पाईथन (Python), सी शार्प (Sea Sharp)  इस तरह का बहुत sari Languages जाना जरूरी है ओर इसी बीच अगर आप (BCA) कर लेते है तो आपके लिए ये आसान हो जाएगा क्योंकि (BCA) में ये सारी Languages आपको पढ़ाई जाती है जिससे जिसे बढ़ कर आप computer में कोई भी Design कर सकते है.

learn c language

learn c ++ language

learn java language

c learn sharp language

3. प्रोगाम्मिंग लॉजिक को स्ट्रोंग बनाये

जी हाँ दोस्तो जैसा कि आप जानते है कोई भी की अच्छा काम (wark) हो या फिर खराब सब मे कुछ ना कुछ लॉजिक (Logic) तो होता है तो इसी प्रकार Software Engineer बनने के लिए भी कुछ लॉजिक (Logic) आना चाहिए तभी जा के आप कोई अच्छा सा ऐप या कोई Software Engineer बना सकते है  और (Logic) सीखने के लिए आपको Bachelor of Degree के साथ लॉजिक बिल्डिंग (Logic Building) जैसे course को भी करना है इससे आप एक अच्छे खासे Software बना सकते है.

4.  सॉफ्टवेर बनाने की कोसिस करे

जी हाँ दोस्तो जैसे ही आप computer के Languages ओर (Logic) जानने लग जाते है तो आपको बैठे बिल्कुल नही रहना है आपको Software बनाने के लिए सीखना है अपना दिमाग (Brain) लगाना है क्योंकि अगर आप माइंड Mind नही लगाओ गे तो कोई भी काम अधूरा ही रहेगा इससे अच्छा है आप नये नये (skils) सीखे Software बनना ने के इस से आपका एक्सपीरिएंस (Experience) पढ़ेगा.

सबसे पहले अपना Languages को अच्छे से समझे

हर दिन कोडिंग (Coding) में Expert होने की कोसिस करे
ओर कोसिस करे जैसा तेसा Software बनाने की तभी आप एक अच्छा सॉफ्टवेयर बनना सिख सकते है.

 5. इंटर्नशिप के लिए apply करे

तो अब आप Bachelor of Degree पूरा कर लेते हो तो उसके बाद शायद (Maybe) आपको थोड़ा बहुत Software बनाने के लिए आ ही जाता होगा तो इसमे ओर एक्सपीरियंस (Experience) लेने के लिए आपको फ्रेशेर (Fresher) इंटर्नशिप (internship) में जाना चाहिए क्योंकि इसमे आपको थोड़ी बहुत हेल्प मिल जाती है जिससे आप अपने काम wark को ओर अच्छे ढंग से कर सकते हो वेसे आप (computer science) करने के बाद लगभग सारे प्रोसेस समझ मे आ जाता है लेकिन थोड़ी बहुत एक्सपीरिएंस (Experience) पा ने के लिये हमें फ्रेशेर (Fresher) इंटर्नशिप (internship) के पास जाना चाहिए.

6. कंप्यूटर एप्लीकेशन में मास्टर डिग्री करे

दोस्तो अगर आप इसमें job करना चाहते है और उसके साथ एक अच्छी सैलरी तो आपको (MCS) , Master in Computer Applications जैसे कोर्स भी करने पड़ते है और इसे करने के बाद आपको इसमे Master’s degree मिल जाती है और आप इस Field में एक अच्छे option चुनें जाते है.

इसे भी जाने

The best college for software engineer

1. Shyam Institute Of Engineering & Technology (Dausa)

2. P.S.G. College Of Technology (Coimbatore)

3. Motilal Nehru National Institute Of Technology (Allahabad)

4. Veermata Jijabai Technological Institute (Mumbai)

5.  University School Of Information & Communication Technology (Delhi)

 

सॉफ्टवेयर इंजीनीर की जॉब (Software engineer job)

Software Engineer की job की बात आती है तो इसमें आपको काफी सरे job मिल जायेंगे यदि आपको aap या website डिजाइन करने के लिए अच्छे से आगया होगा तो आपको job कहि भी आसानी से मिल जाएगी लेकिन आपको जॉब को ढूंढ़ना भी होगा तभी आपको job मिल पायेगी लेकिन आप अगर इंटरशिप (Intership)  की तैयारी करते हो और आपका Knowledge अधिक मात्रा में हो जाये तो आपको (Intership) के मदत से Software Engineer की एक अच्छी job मिल जाये गी

सॉफ्टवेयर इंजीनयर की सेलरी (Software Engineer’s Salary)

Salary की बात करे तो आपको इसमें एक साल में 4.5 लाख रुपये मिलते है और यदि हर महीने (Month) के बारे में जानना चहते है तो आप अंदाजा (Guess) लगा सकते है की हर (Month) के कितना पैसा (money)  हो सकता है

आपको Software Engineer की तरी अपने हिसाब से करना है यानि आपको Software Engineer की पढ़ाई इस तरह से करना है जो आप अच्छे से Software Engineer की course को पुरे अच्छे से कर लें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here