ITI karne ke liye Yogyata kya Honi Chahiye | Eligibility For ITI

आज की इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको ITI karne ke liye Yogyata kya Honi Chahiye यह विस्तार से बताने वाले हैं। और उसके साथ साथ आज हम आपको ITI Kaise Kare, ITI Me Kon kon se subject hote h या ITI में कौन कौन से क्षेत्र होते हैं इत्यादि। सब के बारे में इसी अर्टिकल के माध्यम से जानकारी देने वाला हूँ।

आपको मैं सबसे पहले बताना चाहता हूँ कि ITI एक इंजीनियरिंग कोर्स है जिसे 2 Year में कंप्लीट किया जाता है यह Course भारत में काफी प्रचिलित कोर्स है। इस कोर्स के दौरान Students को इंजीनियरिंग के फील्ड के बारे में काफी नॉलेज दी जाती है। तो फ्रेंड्स यदि आप भी इंजीनियरिंग की फील्ड में जाना चाहते हैं और यदि आपकी भी इच्छा ITI कोर्स करने की है। तो आप अवश्य इस कोर्स को कर सकते हैं।

ITI karne ke liye yogyata kya honi chahiye

ITI कोर्स करने के लिए कुछ न्यूनतम Qualification होनी चाहिए जिसके बारे में मैं आपको आगे बताने वाला हूँ। और यदि निचे बताई हुई Ability आपमें हैं तो आप ITI कोर्स कर सकते हैं। और ITI कोर्स को करने के लिए किसी भी Institute अथवा College में अपना Name एडमिशन करवा सकते हैं।

ITI का full form Industrial Training institute होता है। ITI को हिंदी में औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान कहा जाता है।

ITI Course करने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?

किसी भी कोर्स को करने के लिए छात्रों के पास उस कोर्स में मांगी जाने वाली योग्यता होनी चाहिए और इसी प्रकार से ITI कोर्स को करने के लिए निम्न बताई हुई योग्यता आपके पास होनी चाहिए –

  • छात्रों को कक्षा 10वीं पास होना चाहिए। छात्र यदि कक्षा 12वीं भी पास हैं फिर भी वह छात्र इस कोर्स को कर सकते हैं।
  • छात्रों के पास भाषा का ज्ञान होना जरूरी है। छात्र यदि Language के बारे में जानते हैं तो वह ITI कोर्स को कर सकते हैं।

Age limit:- यदि Age limit की बात की जाए तो छात्र की Age 14 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। यदि आपकी Age इसके अंदर है तो आप इस कोर्स को कर सकते हैं। तो दोस्तों ऊपर बताई हुई सारी योग्यता यदि आपके अंदर पाई जाती है तो आप ITI कोर्स को करने के Eligible हैं। तो चलिए दोस्तों अब आपको आगे बताते हैं कि ITI Course Kaise Kare यानी कि ITI कोर्स करने के लिए Admission कैसे लें।

ITI Kaise Kare (Industrial training institute)

दोस्तों यदि आपने ITI कोर्स करने के बारे में सोच लिया है तो यह काफी अच्छी बात है और आगे हम आपको Step by Step ITI में Admission के बारे में बताने वाले हैं। ITI करने के लिए आपको निम्न Step फॉलो करने पड़ते हैं

आपको सबसे पहले कक्षा 10वीं किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से पास करनी पड़ती है 10वी कक्षा में आप कितने भी परसेंटेज से पास हो सकते हैं। सिर्फ आपको 10वीं कक्षा पास होना चाहिए।

यदि आप 10वीं कक्षा पास हो चुके हैं तो आगे आपको किसी ऐसे College के बारे में पता करना होगा जहाँ से ITI कोर्स करवाया जाता है। यदि आपको किसी ऐसे College के बारे में मालूम हो गया तो आगे आप चाहो तो उस College में Admission ले सकते हो भारत के कुछ Colleges ऐसे भी हैं जिनसे यदि आप ITI कोर्स करने के लिए Admission लेते हैं तो आपको उसमें Entarance test लिया जाता है।

वहीं यदि आप अपने इलाके के किसी निजी कॉलेज अथवा इंस्टीटूट से आप इस कोर्स को करते हैं तो वहां उस कॉलेज में आपको हो सकता है Entrance एग्जाम नहीं देना पड़े। लेकिन बड़े बड़े कॉलेज में हो सकता है एंट्रेंस एग्जाम देना पड़ सकता है।

Must Read:- ITI Ke Liye Passing Marks kitna hona chahiye

ITI आप किन किन क्षेत्रों से कर सकते हैं?

ITI कोर्स करने के लिए कई Trade हैं जिनसे आप ITI कर सकते हैं और उसी के बारे में आगे आपको हम बताए हैं –

  • Electrician
  • Diesel mechanic
  • Commercial art
  • Draughtsman (civil)
  • Draughtsman (Mechanic)
  • Filter
  • Foundryman
  • Hair & skincare
  • Hand compositor
  • Leather goods maker
  • Machinist
  • Pump Operator
  • Manufacturer food ware
  • Tools and die maker
  • Mechanics electronics

Etc. बहुत से क्षेत्र हैं जिससे आप चाहें तो ITI कोर्स कर सकते हैं। पर ध्यान रहे दोस्तों ऊपर बताये हुए सारे ट्रेड आपको 10वीं पास करने के बाद ITI करने वाले स्टूडेंट्स को मिलता है।

ITI कोर्स में Electrician क्षेत्र सबसे ज्यादा पॉपुलर क्षेत्रों में से एक है। इलेक्ट्रीशियन क्षेत्र से यदि आप ITI करते हैं तो आगे चलकर आपको काफी फायदे होते हैं और साथ ही आपको Government job मिलने के chances बढ़ जाते हैं। इसीलिए दोस्तों आज के समय में लगभग 80% स्टूडेंट ITI कोर्स Electrician से ही करते हैं।

कई स्टूडेंट होते हैं जो 8th Class Pass करने के बाद ही ITI करने की सोचते हैं। लेकिन वैसे छात्रों को ऊपर बताये हुए Trade से ITI करने नहीं दिया जा सकता है। उनके लिए अलग कुछ Trade होते हैं। जिनके द्वारा वे ITI करते हैं।

ITI करने के लिए Admission Fees कितनी लगती है?

दोस्तों कई Students के मन मे यह सवाल रहता है कि ITI कोर्स करने में कितनी Admission फीस लगती है? तो वैसे छात्रों को मैं बताना चाहता हूँ कि ITI कोर्स में Fees बहुत ही कम लगती है यदि आप कोई भी ITI कॉलेज में अपना Name Admission करवाते हैं तो आपको सिर्फ 250 रुपये ही लगते हैं। और यह College to College कुछ अलग हो सकता है।

यदि आप एक Medium citizen से आते हैं यानी आप कम बजट में अच्छी लाभ वाली कोर्स करना चाहते हैं तो ITI Course आपके लिए सबसे Best हो सकता है क्योंकि ITI कोर्स करने के लिए आपको ज्यादा पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ती है। लेकिन दोस्तों यदि आप इस कोर्स को Private College से करते हैं तो आपको ITI करने के लिए अधिक पैसे लिए जा सकते हैं। वहीं यदि आप गवर्नमेंट कॉलेज से इस कोर्स को करते हैं तो आपको काफी कम खर्च में ही यह कोर्स कम्पलीट हो जाता है।

आपके पढ़ाई के दौरान ही कुछ पैसे अलग से खर्च हो सकते हैं। जो कि स्कॉलरशिप के माध्यम से Government आपको दे देती है। यानी कि ITI कोर्स आप अन्य Courses के मुकाबले कम खर्च में कर सकते हैं।

Must Read:-  ITI Karne ke Fayde 

India Top Colleges For ITI Course
  • Government ITI College Aliganj, Lucknow (UP)
  • Government ITI college Civil line, Bareilly
    Up
  • Government ITI Railway Colony, Gorakhpur UP
  • Government ITI college Kanpur
  • Government ITI college lalganj Azamgarh
  • Government ITI College Gaziabad
  • ITI Pusa New Delhi
  • ITI Arab – ki – Sarai. NIZAMUDDIN (New Delhi
  • Sir CV Raman ITI. Dheerpur Delhi
  • ITI Mahakar, Gaya ( Bihar)

Etc. कॉलेज हैं जहाँ से आप चाहें तो ITI (Industrial Training institute) कोर्स कर सकते हो। दोस्तों India में ITI Course करवाने वाले कॉलेज बहुत से हैं पर हमने ऊपर आपको टॉप कॉलेजेस के बारे में बताया है।

Must Read:-  ITI मैं एडमिशन के लिए कितना प्रतिशत चाहिए?

Conclusion

आज हमने आपको ITI karne ke liye yogyata kya honi chahiye इस सवाल के बारे में विस्तार से आपको बताया है और उसके साथ ही साथ इस आर्टिकल में हमने आपको ITI की फीस एवं ITI कोर्स के Trade के बारे में भी विस्तार से बताया है और हमें उम्मीद है कि ITI ke liye yogyata kya honi chahiye हमारा यह अर्टिकल जरूर पसंद आया होगा। और साथ मे इसमें दी जाने वाली सभी जानकारी आपको अच्छे से समझ मे आई होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here