दोस्तों इस आर्टिकल में हम Ladkiyon ke liye Government job के बारे में बताने वाले की लड़कियों के लिए गवर्नमेंट जॉब 2022 में कोण अच्छी हो सकती है या किस Job के लिए लड़कियों को अप्लाई करनी चाहिए यानी अभी हम आपको Government job for girl In Hindi यह बहुत ही अच्छे से बताएँगे और हमें उम्मीद है की यदि आप इस आर्टिकल को अच्छे से पढ़ते हो तो आपको Government job for girl In Hindi के बारे में बहुत ही अच्छे से पता चल जायेगा
आज के समय मे हमारे अपने देश India में Government job बहुत प्रचलित जॉब्स में से एक है। और आज के समय में Government job पाना हम भारतीयों का सपना होता है परंतु बहुत ही कम लोगों का यह सपना पूरा हो पाता है। तो आज हम Girls यानी लड़कियों के लिए कुछ सरकारी नॉकरियाँ के बारे में आज की इस आर्टिकल में आपको बताने वाले हैं।
सरकारी जॉब की बात की जाए तो लगभग हर सरकारी जॉब लड़का एवं लड़की दोनों कर सकते हैं। परंतु दोस्तों लड़कियों के लिए कुछ जॉब ऐसी होती है जिसे करना ठीक नहीं होता है। इसीलिए आज की इस आर्टिकल में हम आपको Girls के लिए कुछ Government job के बारे में बताएंगे। जिसे Girls कर सकती हैं।
पहले के समय मे लड़कियों को घर से बाहर निकलने के लिए काफी मना किया जाता था और उस समय सभी लड़कियाँ वह मानती भी थीं। परंतु दोस्तों अब ऐसा बिल्कुल नहीं होता है आज के समय मे हर छात्र/छात्रा अपने Career को successful बनाना चाहते हैं। और वे किन्ही और दूसरे व्यक्तियों पर निर्भर नहीं होना चाहते हैं।
इसीलिए दोस्तों आज के समय में काफी Girls खुद के मेहनत एवं लगन से अपनी पढ़ाई को पूरा करके अपने माँ बाप का नाम रौशन करती है और अपने कैरियर में काफी अच्छा placement भी पाती है। दोस्तों हम आपको आज की इस आर्टिकल के जरिये आप सभों को Girls के लिए कुछ अच्छे सरकारी नॉकरियाँ के बारे में बताने वाले हैं। और यदि आपको भी Government Job For Girl के बारे में जानना है तो ऐसे में आपको हमारा यह Article अंत तक जरूर पढ़ना चाहिए । जिससे कि आपको हमारे द्वारा दी हुई सारी जानकारी अच्छे से मिल सके।
लड़कियों के लिए गवर्नमेंट जॉब (Government job for girl In Hindi)
जैसा कि आपको हमने ऊपर ही बताया है कि Girls लड़कियाँ सारी Government jobs कर सकती है। परंतु हम आपको कुछ लड़कियों के लिए Suitable jobs के बारे में आगे विस्तार से बताने जा रहे हैं।
- UPSC
- SSC ( Staff selection commission)
- Bank PO & Clerk
- Teacher
- Indian Railway
दोस्तों ऊपर हमने आपको कुछ Government job के बारे में बताया है चलिए अब एक एक करके उन सभी Government Jobs के बारे में विस्तार से आपको बताते हैं।
Ladkiyan upsc kr sakti hain
UPSC परीक्षा भारत मे सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है। और हमारे देश मे लगभग हर भारतीयों को यह Job प्राप्त करने की इच्छा होती है।
UPSC की पोस्ट पे Job करना महिलाओं के लिए काफी सुरक्षित माना जाता है। और यह पोस्ट को पाने के लिए आपको काफी मेहनत से पढ़ाई करनी पड़ती है। क्योंकि यह Exam भारत मे सबसे Hard Exam list में आता है।
फ्रेंड्स आपकी जानकारी के लिए मैं आपको बताना चाहता हूँ कि UPSC की परीक्षा State level होती है जो कि प्रत्येक वर्ष हर अलग अलग राज्यों में इसकी परीक्षा ली जाती है और हमारे देश मे प्रत्येक वर्ष लाखों उम्मदीवार इस एग्जाम को देते हैं परंतु उनमें से कुछ गिने चुने ही Students इस परीक्षा में सफल हो पाते हैं। UPSC Exam में बैठने के लिए किसी भी Student को Graduate होना आवश्यक है। छात्र ग्रेजुएशन किसी भी स्ट्रीम से पूरा कर सकते हैं।
तो अगर आप मेहनती हैं और आप किसी भी बड़ी सरकारी नॉकरी को पाना चाहते हैं तो ऐसे में आपको UPSC एग्जाम को एक बार जरूर देना चाहिए। और दोस्तों यदि आप इसमें सफल हो जाते हैं तो फिर आपका Life हमेशा के लिए एक बेहतर रूप से सेटेलमेंट हो सकता है।
Must Read:- Arts ke baad konsi job kare
Ladkiyan SSc kr sakti hain (Staff Selection Commission) –
SSC को कर्मचारी चयन आयोग के नाम से भी जाना जाता है। इस एग्जाम को Central Government के द्वारा प्रत्येक वर्ष आयोजित की जाती है। जिसमें आप इसकी तैयारी करके SSC की एग्जाम को Clear करके एक बेहतर Government Job पा सकते हैं।
यह क्षेत्र भी लड़कियों के लिए काफी Best मानी जाती है परंतु दोस्तों SSC की Exam को क्लियर करना कोई आसान काम नहीं इसमें आपको काफी ध्यान लगाकर पढ़ाई करनी पड़ती है। और फिर आप उसमें सफल हो सकते हैं।
एसएससी में पास हुए अभ्यर्थियों को आयकर विभाग, सिमा शुल्क एवं आबकारी के रूप में नियुक्ति मिल सकती है। जो लड़कियों के लिए काफी बेस्ट एवं सुरक्षित मानी जाती है। एसएससी एग्जाम में आपका Selection के लिए दो बार एग्जाम देना होता है। Tier 1, Tier 2
Tier 1 का एग्जाम क्लियर करने के बाद ही किसी भी छात्रा को Tier 2 की एग्जाम में शामिल किया जाता है। दोस्तों दोनों तरह के Exam में पास हो जाने के बाद ही आपका सिलेक्शन इस क्षेत्र में हो सकता है।
Ladkiyan Bank PO & Clerk ban Sakti hain
आज के समय मे Bank PO & Clerk की Job भी काफी चर्चित जॉब में से एक है और खास करके महिलाओं के लिए Bank PO & Clerk की जॉब काफी बेस्ट होती है। तो यदि ऐसे में आप महिला हैं तो आप Bank में आसानी से एक clerk के रूप में जॉब पा सकते हैं।
यदि आप एक Girl हैं और आप पढ़ाई करके Bank में clerk के रूप में जॉब करना चाहते हैं तो यह आपके लिए काफी अच्छा होगा साथ में आपकी Education ग्रेजुएशन तक माँगी जाती है।
यदि आप ग्रेजुएट हैं तो आप Clerk की पोस्ट पर एग्जाम देकर इसमें पास होकर एक क्लर्क के रूप में कार्य कर सकते हैं। बैंक में क्लर्क के रूप में कार्य करने के लिए किसी भी Student का English एवं Mathematics सब्जेक्ट में तेज होना बेहद जरूरी है। और अंतिम शब्द में मैं आपको बताना चाहता हूँ कि Bank में PO & Clerk की पोस्ट लड़कियों के लिए काफी उचित पोस्ट में से के है।
Ladkiyan Teacher ban Sakti hain
दोस्तों हमारे भारत देश मे सबसे प्रचिलित सरकारी नॉकरी में से शिक्षक ही एक ऐसा नॉकरी है। जिसमें आपको काफी आदर सम्मान मिलता है। और ऐसे में यदि आप महिला हैं और आपकी रुचि Teacher बनने की है तो आप इस छेत्र में काफी बेस्ट हो सकते हैं।
इंडिया में शिक्षक का महत्व अन्य सभी Government jobs के महत्व से सबसे ऊंचा स्थान पे है। और इसमें स्त्री शिक्षक को और भी ज्यादा रिस्पेक्ट दी जाती है। आगे आपको Teacher बनना है तो ऐसे में आपको Graduation तक कि पढ़ाई पूरी करनी पड़ती है। और Graduation के बाद 2 सालों के B .Ed कोर्स भी करना होता है।
B.ed करने के बाद आपको NET एग्जाम क्वालीफाई करना होता है उसके बाद कुछ सालों की ट्रेनिंग के बाद आपको एक सरकारी शिक्षक की उपाधी मिल सकती है। और यह नॉकरी Girls के लिए काफी Respectful jobs में से एक मानी जाती है।
You may Also Like!
ladkiyan Indian Railway me ja sakti hain
फ्रेंड्स भारतीय रेलवे भी एक Girls के लिए काफी अच्छा जॉब का क्षेत्र हैं क्योंकि इस क्षेत्र में कॅरियर Options काफी मौजूद होते हैं। आप अगर ग्रेजुएट तक कि पढ़ाई किये हैं तो आप एक Loco Pilot भी बन सकते हैं।
और यदि आप कक्षा 12वीं तक ही अपनी पढ़ाई किये हुए हैं तो भी आप Indian Railway में Vacancy भरकर कुछ जॉब प्राप्त कर सकते हो। Friends रेलवे की तरफ से प्रत्येक वर्ष अलग अलग Work के लिए कोई न कोई Vacancy जरूर निकलती है आप उसमें आवेदन कर Exam पास करके इंडियन रेलवे में अपनी नॉकरी पा सकते हो।
दोस्तों तो आज हमने आपको लड़कियों के लिए कुछ Government jobs के बारे में बताया है। जरूरी नहीं कि लड़कियाँ सिर्फ यही Government job कर सकती है छात्राएं अगर पहले से कुछ अलग करने की सोचें हैं तो वे अपने हिसाब से भी गवर्नमेंट जॉब पा सकते हैं। हमने आपको सिर्फ Best Government jobs For Girls In Hindi के बारे में बताने की कोशिश किये हैं।
Conclusion
हमें आशा है कि आपको हमारे द्वारा इस आर्टिकल में दी हुई जानकारी जैसे कि ladkiyon ke liye Government job यानी कि लड़कियों के लिए सरकारी नॉकरियाँ कौन-कौन सी होती हैं जिसमें लड़कियाँ Job हासिल कर सके यह बताया हैं तो यदि आपको Government job से रिलेटेड किसी भी तरह की जानकारी चाहिए तो हमें कम्मनेट में पूछ सकते हैं