आरटीओ (RTO) में जॉब कैसे करे | RTO Me Job kaise Paye

दोस्तों क्या आपके मन मे भी यह सवाल है कि RTO में जॉब कैसे पाएं। तो आपको हमारा यह आर्टिकल पूरा जरूर पढ़ना चाहिए क्योंकि इस आर्टिकल के जरिये आज हम आपको RTO Me Job kaise paye यानी कि एक Rto officer Kaise Bane इसी के बारे में विस्तार से बताने वाले हैं। और उसके साथ ही RTO officer Kya Hai (What Is RTO) इनका full फॉर्म क्या होता है इत्यादि जानकारी आज आपको हम बताने वाले हैं।

RTO Me Job kaise paye

आज के इस समय मे बहुत से Students का सपना होता है कि वह RTO में जॉब करे लेकिन दोस्तों RTO के पद पर जॉब करना कोई आसान काम नहीं इस पद पर नॉकरी पाने के लिए आपको अपनी पढ़ाई काफी मजबूती से करनी होती है। और इसके साथ साथ आपको RTO पद पर जाने के लिए Exams आदि में अच्छे से अच्छे मार्क्स लेन होते हैं। तो चलिए दोस्तों आगे सबसे पहले हम जान लेते हैं की RTO क्या है? और एक RTO क्या करते हैं?

आरटीओ क्या है (What is RTO)

RTO का full form – Regional Transporter office या Road Transport office होता है। इसे हिंदी में क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय कहा जाता है। बहुत से छात्र/छात्रा अभी भी यह नहीं जानते हैं कि RTO क्या है और यह कौन होते हैं इसी के बारे में आगे हमने आपको विस्तार से बताया है की किसी भी वाहन की Insurance, Pollution आदि जो चेक करते हैं वह एक RTO होते हैं और वाहनों के Insurance चेक करने के बाद यदि वाहन की कागजों में कुछ गड़बड़ी होती है तो वह Driver को Fine भी मार सकते हैं।

इसके अलावा एक RTO का काम होता है कि वह ट्रांसपोर्टर संबंधी सभी कामों को देखते हैं। जैसे की नई आरसी Issue करना, नंबर प्लेट चेक करना, Driving license बनाना, गाड़ियों की Fitness को देना की गाड़ी सड़क पर चलने लायक है या नहीं, गाड़ियों की Permit चेक करना, और साथ मे गाड़ियों के टैक्स जमा करना यह सारे काम एक RTO Officer का होता है।

एक RTO ही जाँच करता है कि वाहन में जो ड्राइवर है यानी कि जो गाड़ी चला रहा है उसके पास Original लाइसेंस है या नही यदि ड्राइवर बिना Original लाइसेंस के गाड़ी को चलाता है और यदि वह RTO के द्वारा वह पकड़ा जाता है तो उसको काफी Fine भी भरना पड़ सकता है।

Must Read:- आईटीआई (ITI) के बाद जॉब कैसे करे

RTO Me Job kaise Paye

दोस्तों किसी भी छात्र या छात्रा को RTO के पद पर जॉब करने के लिए उन्हें RTO में जॉब पाने के लिए उनके पास आवश्यक योग्यता पूरी होनी चाहिए। तो आइए जान लेते हैं कि RTO में जॉब करने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए।

RTO बनने के लिए आपके पास नीचे बताए योग्यता होने चाहिए –

  • छात्रों के पास कक्षा 12वीं पास होनी चाहिए।
  • 12वीं के बाद छात्रों के पास Graduation की डिग्री होनी चाहिए
  • Graduation छात्र किसी भी स्ट्रीम से कर सकते हैं छात्र अपने Interest के According सब्जेक्ट से अपनी स्नातक की डिग्री ले सकते हैं।
  • RTO बनने के लिए Age limit की बात की जाए तो किसी भी छात्र की उम्र 21 year से 30 year के बीच होनी चाहिए।

OBC कास्ट के छात्रों को Age limit में 3 Year का छूट का प्रवधान मिलता है। और वहीं यदि छात्र SC/ST कास्ट से हैं तो उन्हें 5 Year की छूट दी जाती है। RTO में जॉब पाने के लिए आपको कुछ Step by step पढ़ाई करने की जरूरत होती है जिसके बारे में आगे हमने आपको पूरी detail में बताए हैं।

RTO में जॉब पाने के लिए निम्न Steps Follow करने हो सकते हैं –
  1. सबसे पहले कक्षा 12वीं पास करें। कक्षा 12वीं आप किसी भी स्ट्रीम से पास कर सकते हैं।
  2. आप 12वीं के बाद ग्रेजुएशन पूरी करें। ग्रेजुएशन में आप अपने इंटरेस्ट के According सब्जेक्ट चुनकर अपनी बैचलर डिग्री को पूरा कर सकते हैं।
  3. RTO बनने के लिए आपको State Government के द्वारा निर्धारित PSC (Public Service Commission) एग्जाम को क्लियर करना होता है। और इस एग्जाम को देने के लिए आपको किसी भी सब्जेक्ट से आपकी बैचलर डिग्री पूरी होनी चाहिए।
  4. RTO officer बनने के लिए उम्मीदवार को 3 चरणों में Exam देना होता है और सभी मे सफल (Pass) होना पड़ता है।
Written Exam –

Written Exam में सबसे पहले आपको लिखित परीक्षा देने पड़ती है। और उस परीक्षा में आपके Total Marks 200 होते हैं।

परीक्षा में आपको Question हल करने के लिए 2 Hour का समय मिलता है। 2 घण्टे में आपको सारे प्रश्न हल करने होते हैं। उसके बाद ही आप इसके अगले प्रोसेस के लिए जा सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए आपको हम बताना चाहते हैं की Written Exam में आगे बताये हुए Subjects से प्रश्न पूछे जाते हैं।

  • History (इतिहास)
  • भूगोल (Geography)
  • राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय वर्तमान घटनाक्रम (National and International current events)
  • आर्थिक और सामाजिक विकास (Economics and social development)
  • English (अंग्रेजी) (Language)
  • General science

Must Read:- Call Center Me Job Karne Ke Liye kya kare 

Physical Test –

Physical Test की यदि बात की जाए तो इसमें आपकी जाँच होती है कि आप शारीरिक रूप से स्वस्थ हैं या नहीं यदि आप शारीरिक रूप से स्वस्थ रहेंगे तो आपको आगे Interview के लिए बुलाया जा सकता है। और यदि आप शारीरिक एवं मानसिक रूप से फिट पाए गए तो आगे आपको Interview देना पड़ता है।

Interview –

ऊपर बताए हुए दोनों चरणों मे पास होने के बाद अंतिम चरण यानी कि आपको Interview के लिए बुलाया जाता है और आपको Interview के दौरान कुछ समय तक मौखिक प्रश्न पूछे जाते हैं और यह सभी सवाल आपके आस-पास या आपके बारे में ही हो सकते हैं। और अंतिम चरण की परीक्षा यानी कि इंटरव्यू पास होने के बाद आपको आगे RTO के पद पर Job करने का अवसर मिल जाता है।

आपको RTO में जॉब करने के लिए ऊपर बताए हुए तीनों चरणों मे पास होना पड़ता है यदि आप ऊपर बताई हुई Exams में पास होते हैं तो आप एक RTO officer बन सकते हैं। और RTO officer में तीन पद होते हैं उन तीनों पद के बारे में आपको आगे बताने वाले हैं।

  • Clerical or clerk post
  • Sub Assistant Engineer
  • Judicial post

RTO बनने के लिए आपको सबसे पहले Clerk Post पर काम करना पड़ता है और उसके बाद एक्सपीरिएंस बढ़ने पर आपको आगे प्रमोशन के बाद judicial post पे RTO में जॉब पा सकते हैं।

Must Read:- Arts Subject Jobs List in Hindi 

Conclusion

आज के इस आर्टिकल में हमने आपको RTO Me Job kaise paye यानी कि Rto officer Kaise Bane यह विस्तार से बताया है। और उसके साथ साथ हमने आपको RTO बनने के लिए शैक्षणिक योग्यता के बारे में भी इस आर्टिकल में विस्तार से बताया है। इसीलिए हमें उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छे से समझ में आया होगा। क्यूंकि इसमें हम बहुत ही विस्तार से बताने की कोसिस किये है की RTO Me Job kaise Paye

धन्यवाद।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here