आईटीआई (ITI) के बाद जॉब कैसे करे | ITI ke Baad job kaise kare

आज हम आपको आईटीआई के बाद जॉब कैसे करे यह बताने वाले है यानि जो स्टूडेंट ITI कर चुके है उन्हें जॉब कैसे प्राप्त करना है अभी आप। Iti ke Baad job kaise kare यह तो जानेगे की इसके साथ हम आपको यह भी बताएँगे की Iti Karne ke Fayde क्या क्या होती है तो यदि आपको यह जाना है की Iti karne ke Baad konsi job milti hai या iti ke baad konsi job kare तो आपको यह आर्टिकल आखिर तक पढ़नी है

आईटीआई का मतलब Industrial Training Institute होता है अभी के समय में इस कोर्स को बहुत से स्टूडेंट करते है जिनमे से सभी कोई जॉब हासिल नहीं कर पाते है तो अभी हम आपको आईटीआई कोर्स की पूरी जानकारी देने की कोसिस करेंगे की आईटीआई करने के बाद आप जॉब कैसे पा सकते हो

Iti ke baad job kaise kare

यदि आप आईटीआई करना चाहते है और आपके मन में यह सवाल चल रहा है की आईटीआई करने के बाद कौन कौन सी जॉब कर सकते है या किस तरह की जॉब आईटीआई करने के बाद मिलती है तो आपको यह आर्टिकल अंत तक पढ़ना है इसमें यह पुरे विस्तार से बताया जायेगा की Iti ke baad job kaise kare

आईटीआई के बाद जॉब कैसे (Iti ke baad job kaise kare)

जैसा की आपको यह पता है की आईटीआई एक डिप्लोमा कोर्स होता है इसे वह स्टूडेंट करते है जिन्हे कम समय में कोई Diploma Certificate चाहिए होता है और कुछ स्टूडेंट का सपना भी होता है ITI करने की क्यूंकि आईटीआई करने के बाद भी आप एक अच्छे लेवल की Job कर सकते है हम आपको निचे यह बताएँगे की आईटीआई में कितने Course होते है और उनसे हमें किस तरह की जॉब मिलती है उससे पहले यह बता दूँ की ITI karne ke baad konsi job milti hai

जब आप आईटीआई कर लेते हो तो आपको बहुत से जॉब ऑप्शन देखने को मिलती है जिसमें आप जॉब के लिए आवेदन कर सकते हो लेकिन कुछ स्टूडेंट ऐसे होतें है जो आवेदन तो कर देतें है लेकिन वह जॉब हासिल नहीं कर पाते है और इसका कारन होता है उनकी पढाई क्यूंकि यह आपको पता होगा की आप कंही भी जॉब के लिए अप्लाई करते हो तो वंहा आपकी Resume देखा जाता है उसके साथ आपको इंटरव्यू के लिए भी बुलाया जाता है

यदि आप अपनी पढाई अच्छे से करते हो तो आपसे जो जो सवाल पूछे जाते है उनका जवाब आप आसानी से दे देते हो इसी लिए हम आपको यह समझाना चाह रहे की सिर्फ Degree से कुछ नहीं होता है आपके अंदर ओ Tallent होना चाहिए जिससे आप उस Company में आसानी से जॉब कर सको मान लेते है

कोई Company आपको जॉब देदी लेकिन यदि आपको उस काम के बारे में पता नहीं होगा तो शायद आप उस काम को नहीं कर पाओगे क्यूंकि आईटीआई में जितनी भी पढाई करवाई जाती है सभी के सभी प्रेक्टिकली होती है इसी लिए अपनी पढाई सही दिशा में करें

अब हम यह जानते है की कौन-कौन सी जॉब कर सकते है आपको यह बतादूँ की आईटीआई में बहुत से फिल्ड होती है यानि काफी सारे कोर्स होतें है तो आप जिस कोर्स से आईटीआई कॉलिफाई करते है उसी कोर्स के रिलेटेड जॉब आपको मिलेगी तो निचे बहुत सारे ऑप्शन के बारे में बताया गया है

  • Architectural Assistant
  • Electronic Mechanic
  • Basic Cosmetology
  • Fashion Design and Technology
  • Commercial art
  • Fitter
  • Computer Hardware And Networking Maintenance
  • Food And Beverage Service Assistant
  • Computer Operator & Programming Assistant
  • Food Production
  • Desktop Publishing Operator
  • General Carpenter
  • Mechanic Diesel
  • mechanical engineer
  • Tool And Die Maker

Electrician:- आईटीआई में Electrician Subject होता है जो स्टूडेंट Electrician सब्जेक्ट का चुनाव करते है उन्हें Electrician की पढाई करनी होती है इसमें यह बताया जाता है की वायरिंग कैसे किया जाता है बड़ी बड़ी बिल्डिंग में जो तारों की वायरिंग होती है उसे कैसे किया जाता है यानि जंहा कोई Electronic वस्तु बनाई जाती है वंहा एक Electrician Engineer की जरुरत पड़ती है

Must Read:- ITI मैं एडमिशन के लिए कितना प्रतिशत चाहिए?

Mechanical Engineer:- जैसा की आपको पता है की आईटीआई के दुवारा हम Mechanical Engineer भी बन सकते है और मैकेनिकल इंजीनियर का काम गाड़ी मोटर बनाना होता है यानि जंहा पे गाड़ी बनाई जाती है वंहा पे Mechanical Engineer काम करते है

आपने देखा होगा की मार्किट में नई नई गाड़ी आ रही है जिनकी इंजन में काफी अच्छी पावर होती है उन्हें भी Mechanical Engineer के दुवारा ठीक किया जा रहा है यानि गाड़ी बनाने का काम मैकेनिकल इंजीनियर का होता है

Desktop Publishing Operator:- इसमें ऐसी टेक्नोलॉजी है जिससे Books, Newspaper, Invitation Cards, Documents की छपाई की जाती है यानि यह टेक्नोलॉजी और कुछ सोफ्टवेयर की मदत से काम करती है तो Desktop Publishing Operator की काम भी आप कर सकते हो

आईटीआई में जाएदा तर स्टूडेंट Architecture Assistant, Electrician, Fitter, Radiology Technician जैसे कोर्स को करना पसंद करते है उससे रिलेटड जॉब आपको मिल जाएँगी और यदि आप आईटीआई करके सरकारी जॉब पाने की चाह रखते है तो यह भी आप कर सकते हो यानि आईटीआई कम्प्लीट करने के बाद रेलवे, बैंकिंग या आर्मी जैसे सरकारी जॉब पा सकते है

लेकिन अधिकतर स्टूडेंट आईटीआई इस लिए करते है ताकि वह जल्द से जल्द जॉब पा सके क्यूंकि आईटीआई एक डिप्लोमा जैसी कोर्स होता है इसे स्टूडेंट 10वीं के बाद कर सकते है यह 2 साल की कोर्स होती है और यदि आप आईटीआई कर चुके है और कम्प्यूटर पे काम करने की सोच रहें है तो उसके लिए आपको पॉलिटेक्निक की कोर्स करनी होगी और पॉलिटेक्निक 3 साल की कोर्स होती है तो यदि आप आईटीआई कर चूक है तो पॉलिटेक्निक में डाइरेक्ट 2nd ईयर में एडमिशन करवा सकते है

Must Read:- ITI Karne ke Fayde | आईटीआई करने के फायदे की पूरी जानकारी

आईटीआई करने के बाद करियर कैसे बनाये

अभी ऊपर आपने जॉब्स के बारे में जाना है अब हम आपको कॅरियर के बारे में बताएँगे की कौन कौन सी कॅरियर आप बना सकते है आईटीआई करने के बाद आईटीआई करने के बाद आप बहुत से क्षेत्र में अपना कॅरियर बना सकते हो क्यूंकि आईटीआई एक टेक्निकल कोर्स है जिससे आपके पास एक नॉलेज हो जाता है कुछ करने का जैसा की हमने आपको ऊपर बताया की Iti बहुत से फिल्ड से किया जाता है जैसे इलेक्ट्रीशियन, मेकैनिकल आर्किटेक्टर और भी कई सारे फिल्ड है तो हम आपको 1 उदारण के माध्यम से समझायेंगे

यदि आप इलेक्ट्रीशियन के क्षेत्र से आईटीआई किये है तो आपको जितने भी ऑप्शन मिलेंगे सभी इलेक्ट्रीशियन के फिल्ड से ही रलेटड होंगे और यदि आप इलेक्ट्रीशियन में अच्छा खासा नॉलेज हासिल कर लेते है तो अपना खुद का बिजनस भी कर सकते है यानि आप इलेक्ट्रीशियन का दुकान भी खोल सकते है इसमें सुरवात में आपको थोड़े पैसे खर्च होंगे लेकिन आप अपना खुद का Boss रहेंगे यानि आपको किसी के Under काम नहीं करना होगा

यह आपको अच्छे से पता होगा तो हम यह कहना चाहते है की आप जिस भी फिल्ड से Iti कोर्स को करो उसकी पढाई अच्छे से करो ताकि आने वाले समय में आपको जॉब प्राप्त करने में किसी तरह की कोई समस्या ना हो

Must Read:- आईटीआई (ITI) के बाद पॉलिटेक्निक कैसे करें? 

Conclusion

दोस्तों आज हम आपको Iti ke baad job kaise kare यह बताये है इस आर्टिकल में आपको Iti karne ke baad konsi job milti hai यह जानने को मिला होगा आईटीआई करने के बाद लोगों को बहुत ही अच्छी जॉब मिलने की चांस रहती है लेकिन लोग सही ढंग से पढाई नहीं करते जिसके कारन उन्हें सफलता नहीं मिल पाती इसी लिए अपनी पढाई पुरे म्हणत के साथ करे

हम यह उम्मीद करते है की यह आर्टिकल आपको पसंद आई होगी यदि iti ke baad job kaise kare यह आर्टिकल आपको पढ़ने में मजा आया होगा तो आपका धन्यवाद क्यूंकि इस आर्टिकल में हम आपको बहुत ही विस्तार से बताने की कोसिस किये है की iti ke baad job kaise kare

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here