Bca Karne Ke Fayde | बीसीए करने के क्या-क्या फायदे है?

दोस्तों अगर आप यह जानना चाहते है कि BCA करने के क्या-क्या फायदे है? Bca karne ke fayde बहुत से लोग Bca करना क्यों चाहते है? और Bca करने के बाद उन्हें क्या-क्या फायदा मिलता है? (Benefits Of BCA In Hindi) तो आप सही जगह पर आए है आज हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे कि BCA के क्या क्या फायदे है? लोगों को Bca Course बहुत जाएदा क्यों पसंद है तो चलिए हम यह जानने की कोशिस करते है की आखिर Bca क्या होता है उसके बाद यह जानेंगे कि इसके करने से क्या क्या फायदा मिलता है।

BCA का full form
Bachelors In Computer Application होता है।

आप सभी को ये पहले से ही पता होगा कि भारत मे और भारत के बाहर आये कुछ सालों में IT सेक्टर बहुत ही तेजी से निरन्तर बढ़ते जा रहा है और ऐसे में प्रत्येक IT सेक्टर को एक ऐसे Engineer की अधिक आवश्यकता होती हौ जो कम्प्यूटर में कुशल हो अर्थात प्रत्येक IT सेक्टर एक अच्छे और कुशल कम्प्यूटर इंजीनियर की तलाश करते हैं चाहे वह सॉफ्टवेयर डेवलपर्स हो या फिर डाटा बेस मैनेजर हो या कम्प्यूटर से जुड़ी किसी भी प्रकार का जानकारी रखने वाला एक इंजीनियर हो।

Bca Karne Ke Fayde

ऐसे में अगर आप अपना कैरियर कम्प्यूटर के फिल्ड में बनाना चाहते है या फिर आप Bca करना चाहते है तो आपको बहुत सारा फायदा मिलता है जिसके बारे में आपको निचे विस्तार से बताया गया है तो आइए हम अब उन सारे फायदे के बारे में एक एक करके जानते है जो बीसीए करने से मिलता है।

BCA करने के क्या क्या फायदे है What are the Benefits of doing BCA

Bca करने के फायदे क्या क्या है ये तो आपको बताएँगे ही उससे पहले हम आपको BCA किये हुए लोगों के बारे में बताते है की बहुत से लोग ऐसे भी होते है जो बीसीए करने के बाद भी खाली बैठे हुए रहते है या फिर कंही अच्छी पोस्ट पे जॉब कर रहे होते है

1. कुछ लोग ऐसे होते है जो अपना कोर्स को पूरा करने के तुरंत बाद अपने लिए कोई नोकरी पाने की इच्छा रखते है इसलिए हम पहले भाग में उन लोगो को रखेंगे जो बीसीए (bca) करने के तुरंत बाद नोकरी करना चाहते है या अपने लिये कोई जॉब ढूंढते है।

2. कुछ लोग ऐसे होते है जो अपना कोर्स को पूरा तो कर लेते है पर उसे कोई नोकरी या जॉब नही मिलता इसलिए हम दूसरे भाग में उन सभी लोगों को रखेंगे जो अपना बीसीए (bca) कम्पलीट कर लिए है पर वे कोई जॉब नही करना चाहते यदि किसी को जॉब नहीं मिल पाती है तो उन्हें क्या करना चाहिए निचे बताया गया है

3. कुछ लोग ऐसे होते है जो अपने कोर्स को कम्पलीट करने के बाद ओ फिर आगे की पढ़ाई कारना चाहते है ताकि उसे भविष्य में कोई प्रॉब्लम ना हो या फिर उसे आगे कोई अच्छी नोकरी मिले इसलिए हम तीसरे भाग में उन लीगों को रखेंगे जो बीसीए (Bca) को कम्पलीट करने के बाद अपना आगे की पढ़ाई को जारी रखना चाहते है और आगे और पढ़ना चाहते है ताकि उसे फ्यूचर में एक अच्छी नोकरी मिले।

BCA करने के क्या क्या फायदे है ?

बीसीए (bca) एक ऐसा कोर्स है जो पूर्णता: कम्प्यूटर पर ही आधारित होती है इसलिए इस कोर्स को पूरा करने के लिए आपको (computer) का ज्ञान होना जरुरी होता है ऐसे में इस कोर्स को पूरा करने के दौरान आपको कम्प्यूटर से जुड़ी हर एक जानकारी दी जाती है जैसे Software development, computer security, data base, इत्यादि यानि की बीसीए करने से आपको सबसे पहले यह फायदा मिल जाता है कि आपको कंप्यूटर की प्रत्येक जानकारी प्राप्त हो जाती है और आप कम्प्यूटर के अच्छे जानकार भी हो जाते है।

बीसीए का पूरा का पूरा फोकस जो होता है ओ केवल सोफ्टवेयर पर होता है क्योंकि बीसीए करने वालों का काम ही होता है नए नए सॉफ्टवेयर (Software) या एप्पलीकेशन (Apllication) को Create करना या बनाना।

MOST READ:- ram kya hota hai | रेम क्या होता है पूरी जानकारी

सॉफ्टवेयर जैसे व्हाट्सएप्प (whatsApp), यूट्यूब (YouTube), फेसबुक (Facebook), इत्यादि। ये सब सॉफ्टवेयर होते है जिसे प्रत्येक लोग अपने जीवन मे अधिक मात्रा में उपयोग करते है और तो अब लोग अपना खुद का सॉफ्टवेयर बनाने लगे है क्यूंकि टेक्नोलॉजी दिन पर दिन बढ़ रहा है अब सारा काम कंप्यूटर के जरिये ही किया जा रहा है इसलिए आईटी (IT) कम्पनी हर बार ऐसे कंप्यूटर इंजीनियर को ढूंढता है जो अपने कंपनी के लिए एक अच्छे सॉफ्टवेयर और एप्पलीकेशन बना सके ताकि कंपनी को हानि न होकर उसे लाभ प्राप्त हो सके

और ऐसे में आप अगर बीसीए bca कर लेते है और आप कंप्यूटर के सभी जानकारियों को प्राप्त कर लेते है तो आप बड़े बड़े आईटी (IT) कंपनी में आसानी से नोकरी कर सकते है जहां केवल आपको सॉफ्टवेयर और एप्पलीकेशन पर काम करना होता है जो कम्प्यूटर से ही संबंधित होता है जब आप बीसीए कर लेते है तो आप अपने किसी भी पसंदीदा क्षेत्र में जा कर किसी भी बड़े आईटी कंपनी (IT company) में आसानी से जॉब पा सकते है या कर सकते है।

जब आप किसी भी आईटी कंपनी में काम करने के लिए जॉइन (join) हो जाते है तो आपको निम्नलिखित प्रकार के कार्यो में से किसी एक काम को करने के लिए दिया जाता है जिसका चुनाव आप स्वंय करते है निचे कुछ जॉइनिंग वर्क के नाम दिए हुए है

  • Project Manager
  • Software Developer
  • Software Engineer
  • Software Architecd
  • Web Developer
  • System Administrator
  • Data-base Management
  • Information Management
  • Computer Programming

बीसीए करने से आपको बहुत जाएदा फ़ायदा हो सकता है यानि की जब आप Bca करते है तो आपको कंप्यूटर के भिन्न-भिन्न क्षेत्रों में, बड़े बड़े आईटी कंपनियों में काम करने का मौका मिलता है अर्थात जब आपका बीसीए का कोर्स पूरा हो जाता है और आपको जॉब मिल जाती है तो आपको बड़े बड़े आईटी कंपनियों में काम करने के लिए बुलाया जाता है जिनके नांम निचे दिया गया है

  1. Tata Consultancy Service – The largest IT company In India
  2. HCL Technologies
  3. Wipro Limited
  4. Tech Mahindra Ltd
  5. Infosys
  6. Mphasis Ltd
  7. Midtree Ltd
  8. Redington India Ltd
  9. IBM
  10. Oracle
  11. Google
  12. NIIT

अभी जितने भी आईटी कंपनियों का नाम आपको ऊपर बताय गया है वे सब प्राइवेट कंपनियाँ है जहां आप बीसीए करके जॉब पा सकते है और अच्छे खासे (salary) प्राप्त कर सकते है। परंतू इन सभी कंपनियों में काम करने के लिए आपको अधिक मेहनत करना होगा और कंप्यूटर के सभी जानकारियों को जानना होगा। साथ ही साथ आपको कंप्यूटर में एक्सपर्ट होना होगा तभी आप इन बड़े बड़े आईटी कंपनियों में जॉब प्राप्त कर सकते है।

भारत मे भी कुछ ऐसे क्षेत्र है जहाँ आप बीसीए करके नोकरी प्राप्त कर सकते है और साथ ही में अच्छे सैलेरी भी प्राप्त कर सकते है

  • Indian Army (इण्डियन आर्मी)
  • Indian Airforce (इण्डियन एयरफोर्स)
  • Indian navy (इण्डियन नेवी)

हम आपको यह भी बता दें कि बीसीए किये हुवे कंप्यूटर इंजीनियर का सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि उसका इस कंप्यूटर क्षेत्र में जो वेतन मिलता है ओ सबसे ज्यदा होता है औरों के मुकाबले ओर उस समय तो और भी अच्छा रहता है जब आप किसी बड़े आईटी कंपनी में नोकरी प्राप्त कर लेते है बीसीए करने के बाद अगर आप किसी भी बड़े आईटी कंपनी में, कंप्यूटर के किसी भी क्षेत्र में आप शुरुआत के समय में अगर थ्रेसर के रूप में ही काम करते है तो शुरुआत में ही आपको ₹20000 से लेकर ₹40000 तक की वेतन मिल जाती है।

और अगर आपका बनाया हुआ सॉफ्टवेयर या एप्पलीकेशन (Marcket) में तेजी से फेल जाती है तो आपका सैलेरी भी बढ़ जाता है और हमने उपर बताया था कि बीसीए करने के बाद अगर आप कोई नोकरी या जॉब नही करना चाहते या फिर आपको किसी भी कंपनी में नोकरी नही मिलती तो क्या करे? इसके बारे में भी हम आपको विस्तार से बतायंगे ये सब जानने के लिए आर्टिकल को पढ़ते रहिये।

BCA करने का फायदा – Benefit Of BCA In Business In Hindi

बीसीए करने के बाद यह जरूरी नही है कि आप किसी भी बड़े बड़े आईटी कंपनियों में जा के आप कोई प्राइवेट या सरकारी काम करे या नोकरी करे बल्कि बीसीए करने का एक यह भी फायदा है की आप चाहे तो अपना खुद का बिज़नेस भी चला सकते है जिसका मालिक (Owner) आप स्वंय हो आप खुद का अपना कंपनी बना सकते है जिसमे आप लोगों के लिए एप्लीकेशन (Application), सॉफ्टवेयर (software), वेबसाइट (website) आदि ये सब बनवाएंगे।

और आपको इसके लिए अच्छे पैसे भी दिए जाएंगे और अगर आप इसमें प्रोफेशनल हो जाते है तो आप महीनों के नही बल्कि घंटो में पैसे कमा सकते है हम आपको यह भी बता दें कि एक प्रोफेशनल कंप्यूटर इंजीनियर एक ही घंटों में ₹3000 से लेकर ₹4000 तक कमा लेता है।

MOST READ:- Software Engineer Ki Salary Kitni hai

जैसे कि मैंने आपको ऊपर बताया था कि कुछ लोग ऐसे भी होते है जो बीसीए का कोर्स पूरा कर लेने पर भी ओ आगे की पढ़ाई करना चाहते है जिससे उसको एक बड़े आईटी कंपनी में नोकरी मिल सके इसलिए हम आपको आगे बताते है

BCA करने के बाद की पढ़ाई करने के फायदे 

जब आप बीसीए का कोर्स पूरा कर लेते है तो आप किसी भी आईटी कंपनी में जा कर काम करने के योग्य बन जाते है पर अगर आप बीसीए करने के बाद भी पढ़ाई करना चाहते है तो ये आपके लिए अच्छा ही होगा क्योंकि आप आगे की पढ़ाई करके कम्प्यूटर के सभी कार्यों और जानकारीयों से भली भांति परीचित हो जाते है और आपको कंप्यूटर एप्पलीकेशन में आये कोई भी समस्या को सॉल्व करने का ज्ञान भी मिल जाता है।

साथ ही साथ आपका क्वालिफिकेशन भी बढ़ जाता है इस तरह आप इसमें बहुत ही ज्यादा एक्सपर्ट हो जाते है और आपको ये तो पता ही होगा कि बड़े बड़े कंपनियों अकसर एक्सपर्ट लोगों को ही ढूंढते है तो बीसीए करने के बाद पढ़ाई करने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आपको बहुत ही आराम से किसी भी बड़े आईटी कंपनी में नोकरी मिल जाती है और आपका वेतन भी बढ़ जाता है।

नीचे कुछ ऐसे कोर्स के नाम दिए गए है जिसे आप चाहे तो बीसीए करने के बाद कर सकते है और इससे होता है कि आपका बड़े बड़े आईटी कंपनियों में नोकरी पाने की संभावना अधिक बढ़ जाता है।

  • MBA (IT Management)
  • MSC (IT)
  • MCSA
  • CCNP or CCNA
  • Redhat Certified

मेरा विचार बीसीए के फायदे पर

पढ़ाई हमेशा ही लाभदायक होती है चाहे वह किसी भी कोर्स का क्षेत्र हो और हर एक कोर्स का अलग अलग फायदा होता है आप जिस चीज का कोर्स पूरा करेंगे आपको उसका ही फायदा मिलता है परंतु अगर बात इस कोर्स की हो तो अगर आप इसे पूरा करते है तो आपको बेरोजगार बैठना नही पड़ता है क्योंकि हमने तो आपको पहले ही बता दिया है कि अगर आपको कोई जॉब या नोकरी नही मिलती तो आप खुद का बिज़नेस भी कर सकते है।

यानी की इस कोर्स को पूरा करने से बहुत ही फायदा होता है परन्तु एक बात का ध्यान रखना योग्य है कि आपको इस कोर्स में एक्सपर्ट बनना होगा क्योंकि इस क्षेत्र में केवल और केवल प्रोफेशनल और एक्सपर्ट इंजीनियर की मांग अधिक से अधिक होती है बस केवल आपको बीसीए का कोर्स पूरा मेहनत और लगन के साथ पूरा करना होगा आपको कम्प्यूटर में सॉफ्टवेयर,डाटा बेस, और एप्पलीकेशन की पूरी जानकारी को जानना होगा ताकि आपको कोई प्रोब्लम ना हो और जब आप बीसीए का कोर्स पूरे लगन और मेहनत से पूरा कर सकते है तो आप एक प्रोफेशनल और एक बेहतर इंजीनियर बन सकते है।

MOST READ:- TATA Company ka malik kaun hai 

conclusion

दोस्तों आज की इस आर्टिकल में हम आपको Bca karne ke fayde के बारे में बताये है क्या आपको BCA के बारे में जानकर कुछ समझ में आया है यदि हाँ तो हमें कम्मेंट में जरूर बताये क्यूंकि इससे हमें आपकी जरूरत का पता चलता है की हमें और क्या इस आर्टिकल में लिखना चाहिए यदि आपके मन में BCA से जुडी कोई भी सवाल है तो हमें कम्मेंट में जरूर बताये।

वैसे उम्मीद करते है की ये आर्टिकल आपको पसंद आई होगी यदि आपको ये आर्टिकल पसंद आई होगी तो इसे आप अपने दोस्तों को जरूर भेजें इससे उन्हें भी ये जानने को मिलेगा की Bca karne ke fayde क्या क्या होता है जिसके बाद यदि कोई BCA करके अपना करिए बनाना चाहता है तो वह थोड़ी म्हणत करके इस फिल्ड में अपना कॅरियर बना सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here