Software Engineer Ki Salary Kitni hai | सॉफ्टवेयर इंजीनियर सैलरी?

दोस्तों आज की इस आर्टिकल में हम आपको Software Engineer Ki Salary kitni Hai इसके बारे में जानकारी देने वाला हूँ और इसी आर्टिकल में आपको India me Software Engineer Ki Salary Kitni Hai और America me Software Engineer ki Salary Kitni Hai ये सब भी इसी आर्टिकल में आपको पढ़ने के लिए मिल जायेंगे यदि आप Software Engineer ki Salary Kitni Hoti Hai ये जानने में में इंट्रेस्ट रखते है तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने की कोसिस करें।

अभी का जो समय है इसमें अधिकतर सभी कोई स्मार्ट फ़ोन और लैपटॉप या फिर कोई इलेक्ट्रॉनिक गैजेट का इस्तेमाल जरूर करता है और ये सब चीजों में कहीं ना कंही Software Engineer काम किये होते है और सभी लोगों को स्मार्ट फ़ोन और लैपटॉप वगेरा चलाने का बड़ा सोक होता है जिससे स्मार्ट फ़ोन मार्किट में बहुत जाएदा बनने लगी है केवल स्मार्ट फ़ोन ही नहीं बल्कि बहुत तरह की इलेक्ट्रॉनिक गैजेट इस्तेमाल करते है जिसे बनाने के लिए एक Software Engineer का भी हाथ लगता है।

Software Engineer ki Salary Kitni hai

वही आपको बता दूँ की मार्किट में Software Engineer की मांग बहुत ही तेजी से फेल रही है क्यूंकि बहुत सारी कम्पनियाँ ऐसे ऐसे गैजेट बनाते है जिसमें सॉफ्टवेयर इंजीनियर का काम होता है इसी लिए यदि आप सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनते हो तो आपको अच्छी खासी Salary दी जा सकती है।

सॉफ्टवेयर इंजीनियर की सैलरी कितनी होती है Software Engineer Salary

आपकी जानकरी के लिए आपको बता दूँ की सॉफ्टवेयर इंजीनियर बन जाने के बाद आपको 25,000 से लेकर 46,000 तक मिल सकता है लेकिन उससे पहले ये जान लें की सॉफ्टवेयर इंजीनियर की सैलरी उसके कामों पे डिपेंड होता है यानि की यदि कोई इंसान बड़े कमपनी में काम कर रहा है तो उसे 50,000 से जैसा जैड़ा भी दिया जा सकता है ये आपके काम पे भी नर्भर हो सकता है लेकिन खास तोर पे 40,000 तक हर महीने मिल जाते है।

अब इसमें भी बहुत तरह की केटेगरी आता है आप जिस भी तरह की पढाई करते हो उस तरह की आपको सैलरी दिया जाता है सॉफ्टवेयर इंजीनियर में आप बहुत कुछ कर सकते है जिसके बारे में हम निचे थोड़ा विस्तार से जानते हैं वैसे थोड़ी पढाई के बारे में जान लेते है।

Most Read:- LLB ki fees kitni hai | एलएलबी की फीस कितनी है पूरी जानकारी ?

यदि आपका सपना है सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने की तो आप 10th के बाद भी सॉफ्टवेयर इंजीनियर की पढाई सुरु कर सकते है यदि आप सोचे रहे है की 10th के बाद कोनसी कोर्स करें तो हम आपको बता दें की पॉलिटेक्निक (Diploma) एक सबसे अच्छी कोर्स कह सकते है क्यूंकि ये कोर्स पुरे 3 साल का होता है और इसे करने के बाद आपको इंजीनियर का डिग्री दिया जाता है खास बात ये है की आपको इस कोर्स में सॉफ्टवेयर इंजीनियर की पढाई पढाई जाती है जिससे आप यंहा से भी नॉलेज ले सकते है।

यदि आपको और हाई लेवल की पढाई करनी है तो आप (Diploma) करने के बाद B.Tech कर सकते है ये भी इंजिनीयरिंग की ही पढाई है इसमें आपको हाई लेवल की पढाई पढाई जाती है और ये पुरे 4 साल का कोर्स होता है तो यदि आप डिप्लोमा नहीं करना चाहते तो आपको 12th करनी होगी तभी B.tech में एडमिशन दिया जायेगा और यदि आप डिप्लोमा के बाद बीटेक करते हो तो आपको बीटेक में 1 साल की छूट दी जाती है यानि की बीटेक में डाइरेक्ट 2nd Year में एडमिशन ले सकते हो।

Most Read:- Polytechnic के बाद बीटेक (B.Tech) कैसे करे पूरी जानकारी

यदि सॉफ्टवेयर इंजीनियर की सैलरी की बात की जाये तो बहुत कुछ देखा जाता है जैसे कोनसी कॉलेज से आप इंजिनीयरिंग किये हो क्यूंकि कम्पनियाँ ये भी देखती है की आप किस कॉलेज से इंजिनीयरिंग किये हो और ऐसा इस लिए है क्यूंकि वह जानती है की यदि आप किसी बड़े कॉलेज से डिग्री लिए होंगे तो आपके पास बेहतर नॉलेज होगा उसके हिसाब से भी सैलरी सेट की जाती है लेकिन अब ऐसा नहीं है की आप किसी छोटे कॉलेज से डिग्री लिए हो तो आपको सैलरी कम दी जायेगा ऐसा बिलकुल भी नहीं है क्यूंकि आपका नॉलेज भी देखा जाता है यदि आपका नॉलेज उस फिल्ड में अच्छा होगा तो आपको अच्छी Salary दी जाएगी ये सब कंपनी पे निर्भर करती है की आपको किस तरह का पैकेज दिया जायेगा।

बहुत से ऐसे भी लोग है जो सॉफ्टवेयर इंजीनियर का कोर्स करके लाखों करोड़ों रुपये कमा रहे है बस आपका अनुभव अच्छा होना चाहिए ताकि कंपनी आपको उतना पैकेज दे सके और सॉफ्टवेयर इंजीनियर की पढाई करके आप घर बैठे भी पैसे कमा सकते हो यानि की जब सॉफ्टवेयर इंजीनियर की पढाई पूरी कर लेते हो तो आपको सॉफ्टवेयर बनाना आ जायेगा।

जिससे आप पैसे कमा सकते हो यानि की आपको सॉफ्टवेयर बना करके बेचना है और बेचने के लिए आपको गूगल पे www.freelancer.com या फिर www.upwork.com इस तरह की वेबसाइट मिल जाएगी जिसपे आप अपना सॉफ्टवेयर को सेल कर सकते हो इस काम को FREELANCER कहा जाता है ये भी एक जॉब की तरह ही है सॉफ्टवेयर इंजीनियर बहुत तरीकों से पैसे कमा सकते है बस आपको इंट्रेस्ट किस चीज में है उसे ढूँढना होगा।

भारत में सॉफ्टवेयर इंजीनियर की सैलेरी? (India me software engineer ki salary?)

बहुत से लोगों का ये केहन होता है की सॉफ्टवेयर इंजीनियर बन जाओ अच्छे पैसे कमाओगे ऐसा है लेकिन ऐसा जाएदा तर इंडिया में नहीं होता है इंडिया में रह करके जाएदा से जाएदा 50000 – 60000  तक कमा सकते हैं किसी कंपनी के दुवारा बाकि FREELANCER वगेरा की बात अलग है ओ आपके म्हणत पे निर्भर करता है लेकिन यदि आप ये सोच रहें है की किसी कंपनी के दुवारा 1 लाख से जाएदा कमायेंगे ये थोड़ा मुश्किल हो सकती है इंडिया में क्यूंकि जो लोग माधियम कॉलेज से इंजीनियरिंग की पढाई करते है ओ लगभग 30,000 से 40,000 तक कमाते है इंडिया में

जैसा की अभी हम आपको बताये की इंडिया में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के दुवारा 40,000 तक कमा सकते है इसे थोड़ा बहुत जाएदा मिल सकता है जब ओ कंपनी थोड़ी बड़ी होगी उस कंपनी का Turnover जाएदा होगा यानि की यदि कोई बड़ी कंपनी में आप जॉब करते हो तो आपको थोड़ा जाएदा पैसा मिल सकता है वैसे इंडिया में सॉफ्टवेयर इंजीनियर को सुरवात में 25,000 तक होता है।

अभी भी इंडिया में आपको बहुत सारे ऐसे कंपनी मिल जायेंगे जो एक अच्छी खासी सैलरी देती है जैसे में सबसे पहले मान लेते है Google ये हर वर्ष 1 करोड़ के लगभग सैलरी देती है यानि की जो लोग गूगल में काम करते है उन्हें साल में एक बार 1 करोड़ से जाएदा दिया जाता है और गूगल में सभी को काम नहीं मिलता है उसके लिए बहुत जाएदा एक्सपीरिएंस और बहुत जाएदा डिग्री की भी जरूरत होती है में ये बात आपको इस लिए बताया क्यूंकि इंडिया में भी Google का ऑफिस है।

Most Read:- Beautician course kaise kare | ब्यूटिशियन क्या है कैसे बने

आपको बतादें की सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने के बाद आपकी सैलरी बढ़ाई भी जाती है यदि आपका एक्सपीरियंस बढ़ता है तो आपकी सैलरी अच्छी खासी बढ़ा दी जाती है लेकिन यदि आप उस फिल्ड में एक्सपीरियंस नहीं ले पाते हो तो आपकी सैलरी लगभग ना के बराबर ही बढ़ाई जाती है और यदि आप लिमिट से जाएदा मिस्टेक भी करते है तो आपको उस कंपनी से निकल भी दिया जा सकता है इसी लिए यदि आपको इस फिल्ड में इंट्रेस्ट है तो आप सॉफ्टवेयर इंजीनियर की पढाई कीजिए और इतना एक्सपीरिएंस ले लीजिए की आपको अच्छी खासी सैलरी मिल पाए।

जो लोग अच्छे और बड़े कॉलेज से पढाई करते है उन्हें तो 50 से 60 हजार तक मिल जाता है लेकिन जो लोग माध्ययम कॉलेज से पढाई करते है उन्हें 30 से 40 हजार रूपए दिए जाते है लेकिन यदि आप किसी छोटे कॉलेज से भी पढाई किये हो और आपके पास नॉलेज उससे भी अधिक है तो आपको एक अच्छे कॉलेज से पढाई करने वाले स्टूडेंट से भी जाएदा का पैकेज दिया जायेगा क्यूंकि ये सब में सबसे जाएदा इम्पोर्टेन्ट होता है नॉलेज यदि आपके पास सॉफ्टवेयर इंजीनियर से रिलेटेड बहुत जाएदा नॉलेज हो जाती है तो आप हर महीने 1 लाख रुपये से जाएदा कमा सकते है ये सब आपके म्हणत के ऊपर है जिस प्रकार से आप म्हणत करते हो उसी तरह का रिजल्ट आपको देखने को मिलेगा।

थोड़ा सा और विस्तार से जान लीजिए की इंडिया में सॉफ्टवेयर इंजीनियर की सैलरी उतना जाएदा इस लिए नहीं है क्यूंकि इस फिल्ड में कॉम्पिटिशन बहुत जाएदा है यानि की काफी स्टूडेंट इसी चीज को पसंद करते है और करना भी चाहिए लेकिन आपको ये धायण में रखना है की सॉफ्टवेयर इंजीनियर इंडिया में बहुत सारे है इसी लिए आपको थोड़ा एक्स्ट्रा नॉलेज लेकर इस फिल्ड में आना है ताकि आप इस फिल्ड में सफलता हासिल कर सको।

अमेरिका में सॉफ्टवेयर इंजीनियर की सैलेरी America me software engineer ki salary?

जैसा की आपको ये तो पता ही है की बड़े बड़े सॉफ्टवेयर कम्पनियाँ अमेरिका में ही है तो अमेरिका में सॉफ्टवेयर इंजीनियर की सैलरी भी बहुत जाएदा होनी चाहिए उसी प्रकार आपको बतादूँ की इंडिया से बहुत जाएदा पैसा अमेरिका देती है सॉफ्टवेयर इंजीनियर को क्यूंकि मेन कारण ये है अमेरिका में ही बड़ी बड़ी कम्पनियाँ का मुख्यालय है जिससे अमेरिका में एम्प्लोये की बहुत जाएदा डिमांड होती है और बहुत जाएदा काम भी होती है इंडिया से लगभग 13 गुना जाएदा सैलरी अमेरिका देती है सॉफ्टवेयर इंजीनियर को और बहुत ही अच्छी पोस्ट पे जॉब भी दिया जाता है।

इंडिया में बहुत सारे ऐसे भी स्टूडेंट होते है जो सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग की पढाई करके अमेरिका जाना चाहते है सॉफ्टवेयर कंपनी में काम करने के लिए क्यूंकि भारत से कई गुना अच्छा सैलरी अमेरिका में दिया जाता है ये अब आप अच्छे से जानते है।

conclusion

दोस्तों आज की इस आर्टिकल में हम जानने है की Software Engineer Ki Salary kitni Hai और Software Engineer से जुडी और भी कुछ जानकरी आपको बताये है जैसे India me Software Engineer Ki Salary Kitni Hai और America me Software Engineer ki Salary Kitni Hai यदि आपको ये आर्टिकल में बताया गया बात अच्छा लगा होगा तो इसे आप अपने दोस्तों को जरूर भेजें क्यूंकि इसमें हम Software Engineer ki Salary Kitni Hoti Hai इसके बारे में पुरे विस्तार से जानने की कोसिस किये है।

धनवाद.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here