Doctor Banne Me Kitna Paisa Lagega | डॉक्टर बनने में कितना पैसा लगेगा

दोस्तों आज की इस आर्टिकल में हम जानने वाले है डॉक्टर बनने में कितना पैसा लगेगा क्या आपको ये जानने में इंट्रेस्ट है की Doctor Banne Me Kitna Paisa Lagega यदि हाँ तो ये आर्टिकल को पूरा पढ़ें ताकि आपको अच्छे से समझ आ सके की Doctor Banne Me Kitna Paisa Lagega और यदि हम सरकारी या प्राइवेट कॉलेज से डॉक्टर बनने की पढाई पूरी करते है तो हमें कितना पैसा खर्च करने होंगे।

इस आर्टिकल में आपको ये भी बताया जायेगा की Doctor Banne Ke liye Kitna Percentage Chahiye यानि की आपको डॉक्टर बनने के लिए कोई कोर्स करना होता है उसी में आपको कुछ कोर्स के नाम बताये जायेंगे की Doctor Banne Ke Liye Kitna Percentage Chahiye तो यदि आपको मेरे दुवारा लिखी गई बातें अच्छे से समझ में आ रहा है तो आप निचे पढ़िए आपको बहुत ही विस्तार से समझ में आने लगेगा की Doctor Banne Me Kitna Paisa Lagega

अभी के समय में बहुत सारे स्टडेंट का ये सपना होता है की हम बड़ा होकर एक Doctor बनेगे इसी लिए वह 11th से इस डॉक्टर के लिए पढाई करना सुरु कर देतें है यानि की 11th में ही साइंस में बायोलॉजी ले लेते है जिससे उन्हें आगे की पढाई में आसानी होती है लेकिन बहुत सारे स्टूडेंट को Doctor Banne Me Kitna Paisa Lagta Hai ये समझ में नहीं आता है आज की इस आर्टिकल में आपको यही बताने वाले हूँ।

doctor banne me kitna paisa lagega

यदि आप कोई बड़ी कोर्स करके डॉक्टर बनना चाहते है तो आपको उसी लेवल की पढाई करनी होगी यानि की आपको कोई ऐसा कोर्स करना होगा जो आपको एक बड़े डॉक्टर की पढाई करवा सके उसमें बहुत सारी कोर्स आती है जैसे MBBS, BDS, B.Sc.Nursing, B.Pharm, Pharm D, BAMS, BUMS, और भी बहुत तरह की कोर्स होती है जिनमें बहुत सारा पैसा खर्च भी करनी होती है वही हम आपको कुछ जानकारी देंगे जिसके माधियम से आपको ये पता चल जायेगा की आपको लगभग कितना पैसा खर्च करना होगा निचे पढ़ने के बाद आपको एक आंकड़ा मिल जायेगा।

डॉक्टर बनने में कितना पैसा लगेगा – Doctor Banne Me Kitna Paisa Lagega

यदि हम किसी भी तरह की कोई Doctor की कोर्स को करना चाहते है तो उसके लिए हमें किसी कॉलेज में एडमिशन लेना होता है और एडमिशन लेने के लिए हमें पैसे देने होते है जब एडमिशन मिल जाती है तो हमें हर साल कॉलेज को कुछ पैसे देने होते है सभी कॉलेज में अलग अलग तरह से पैसे लिए जाते है जैसे में बहुत तरह की चार्जेस होतें है।

Most Read:- एमबीए (MBA) कैसे करे पूरी जानकारी

उद्धरण के माध्ययम से हम आपको MEDICAL COURSE की फीस के बारे में बताएँगे इससे आपको एक आंकड़ा मिल जायेगा आपको दो कॉलेज का ऑप्शन दिया जाता है एक प्राइवेट कॉलेज और दूसरा सरकारी कॉलेज वैसे प्राइवेट और सरकारी कॉलेज के बारे में भी जानते है की प्राइवेट कॉलेज में कितना फीस लगता है और सरकारी कॉलेज में कितना फीस लगता है।

आपको बतादूँ की सरकारी कॉलेज से जाएदा पैसा प्राइवेट कॉलेज में देना होता है सायद ये आपको पहले से पता होगा लेकिन अभी हम थोड़ा और विस्तार से बताएँगे यदि आप किसी प्राइवेट कॉलेज में पढाई करते हो तो आपको धोड़ा जाएदा पैसा देना होगा और यदि आप वही कोर्स कोई सरकारी कॉलेज से करते हो तो आपको बहुत कम पैसे देने होंगे।

यदि आप किसी प्राइवेट कॉलेज से पढाई करना चाहते है तो आप प्राइवेट कॉलेज से पढाई कर सकते है क्यूंकि अभी सरकार के दुवारा बड़े बड़े कोर्स करने के लिए छात्रवृत्ति दिया जा रहा है जिसके माधियम से आप बड़े कॉलेज में भी एडमिशन लेकर पढाई कर सकते हो कम पैसे में अब आई हम एक्जेक्ट जानते है की प्राइवेट कॉलेज या सरकारी कॉलेज में कितना पैसा खर्च करना होगा।

Private Medical College fees

जैसा की आपको पता है की प्राइवेट कॉलेज में बहुत जाएदा पैसा लगता है यदि हम किसी मेडिकल कोर्स की फीस की बात करें तो ₹3000000 से ₹10000000 तक हो सकती है वैसे सभी कॉलेज में अलग अलग फीस होती है भारत में मैडिकल कॉलेज की पढाई के लिए बहुत जाएदा पैसा लगता है वैसे हम प्राइवेट कॉलेज में सालाना फीस की बात करें तो ₹10 लाख से ₹25 लाख भी लगता है।

ये हम आपको मेडिकल पीजी कोर्स के बारे में बताये है हमें पता है की आपको ये बहुत जाएदा लगता होगा लेकिन इंडिया में इतने पैसे लग जाते है बड़े बड़े कॉलेज में यदि आप छोटे कॉलेज से भी कोई कोर्स करते है तो आपको 3000000 से 10000000 में हो जाना चाहिए वैसे छोटे कॉलेज से कुछ नहीं होता सबसे जाएदा जरुरी नॉलेज की होती है यदि आपमें डॉक्टर बनने की छमता है तो आप डॉक्टर की पढाई कर सकते है और आपको सरकार के तरफ से छात्रवृत्ति भी दी जाती है जिससे आपको थोड़ी हेल्प मिल जाती है।

Government Medical College Fees

यदि हम Government College की फीस की बात करें तो इसमें थोड़ा काम लगता है लेकिन इसमें भी जाएदा कह सकते है इसमें आपको ₹500000 से ₹1000000 तक खर्च करने होंगे ये बहुत बड़े बड़े कॉलेज की फीस है और भी बहुत सारी कॉलेज में आपको 20 से 30 लाख में भी Medical College की पढाई करवाई जाती है यदि आप SC/ST OBC यानि की छोटे जाती में आते है तो आपको छात्रवृत्ति की सुविधा मिल जाएगी जिससे आपको कुछ कम पैसे देने होंगे।

प्रबंधन कोटा Management Quota

मेनेजमेंट कोटा मतलब ये होता है की डोनेसन दे करके एडमिशन करवाना यानि की किसी कॉलेज में आपको एडमिशन चाहिए और वंहा पे आपको Seat नहीं मिल रही है तो आप मेनेजमेंट कोटा का उपयोग कर सकते है जैसे में कॉलेज की कोई कर्मचारी से आपको बात करनी होगी एडमिशन के लिए यदि वह कर्मचारी आपकी एडमिशन करवा देती है तो उस कर्मचारी को कुछ पैसे दिया जाता है लेकिन मेनेजमेंट कोटा का फीस बहुत जाएदा होता है केवल एडमिशन के लिए ही ₹5 लाख से ₹10 लाख लग जाते है मेनेजमेंट कोटा का मतलब ये होता है की Seat full हो जाने के बाद एडमिशन लेना या फिर डाइरेक्टली एडमिशन लेना।

यदि कोई छात्र एडमिशन के लिए सछम ना हो तो ओ छात्र भी एडमिशन ले सकता है मेनेजमेंट कोटा के दुवारा डोनेशन दे कर क्यूंकि बहुत सारे ऐसे भी स्टूडेंट होते है जो एडमिशन से पहले की पढाई पूरी नहीं कर पते लेकिन उन्हें डॉक्टर बनने के लिए कोई बड़ी कोर्स करनी है तो उन्हें डोनेशन देना होता है तभी एडमिशन दिया जाता है मेनेजमेंट कोटा से वही लोग पढाई करते है जिनके पास बहुत जाएदा पैसा है।

Most Read:- बीडीएस (BDS) क्या है कैसे करे पूरी जानकारी

यदि आपके पास बहुत जाएदा पैसा नहीं है तो आपको MEDICAL ENTRANCE EXAM की तयारी करनी चाहिए ताकि आपको कोई सरकारी कॉलेज मिल पाए क्यूंकि सभी के पास इतना पैसा नहीं होता है की वह डॉक्टर की पढाई पूरी कर सके इसी लिए सरकार के दुवारा ENTRANCE EXAM की सुविधा दिया गया है यदि आप पढ़ने में बहुत अच्छे हो तो आपको बहुत कम पैसे में डॉक्टर की पढाई करवाई जाएगी ENTRANCE EXAM के बारे में निचे बताय गया है की कोण कोण से कोर्स की ENTRANCE एग्जाम होती है।

आप चाहे तो EDUCATION LOAN भी ले सकते है सरकार के दुवारा इस तरह की भी सिविधा उपलब्ध करवाई गई है लेकिन लोन वगेरा थोडा सोच विचार करके लीजिएगा ये थोड़ा जाएदा रिस्की है आप इसे अच्छे से समझ सकते है यदि आपके पास जाएदा पैसा नहीं है तो आप ENTRANCE EXAM दे करके पढाई पूरी कीजिए आपको बहुत कम पैसे खर्च करने होंगे एंट्रेंस एग्जाम देने के बाद यदि आप उसमें कॉलिफाई कर जाते है तो आपको सरकारी कॉलेज दिया जाता है जिसमें फीस बहुत कम होती है।

डॉक्टर का महत्व – Importance of doctor

आपको सायद ये थोड़ा पता ही होगा की डॉक्टर हमारे जीवन के लिए कितना इम्पोर्टेन्ट है क्यूंकि हमें कभी भी कोई बीमारी होता है तो हम सबसे पहले डॉक्टर के पास जाते है क्यूंकि हमें ये पता होता है की डॉक्टर इसे सही कर सकते है हमारे शरीर के लिए डॉक्टर बहुत जरुरी है।

डॉक्टर का काम होता है की लोगों की शरीर की समस्या को दूर करना यदि किसी को उसके शरीर में प्रॉब्लम है तो उसे डॉक्टर के दुवारा ही ठीक किया जा सकता है।

डॉक्टर का महत्व आज कल सभी कोई समझ गया है क्यूंकि सभी कोई ये जनता है की हमें कोई भी प्रॉब्लम होती है तो हमें सबसे पहले डॉक्टर के पास जाना है हमारे समाज में डॉक्टर को बहुत ही जाएदा सम्मान दिया जाता है क्यूंकि Doctor को लोग इस्वर का रूप मानते है इसे आप भी अच्छे से समझ सकते है।

डॉक्टर बनने के लिए योग्यता – Qualification to be a doctor

डॉक्टर बनने की योग्यता के बारे में जाने तो आपको बता दूँ की आपको किसी भी कॉलेज से 12th की पढाई पूरी करनी होगी और उसमें आपको biology, chemistry, physics की पढाई करनी होगी 12th की एग्जाम आपको किसी भी राज्य से कम्प्लीट करनी है।

जब आप 12th की पढाई पूरी कर लेते हो तो आपको किसी खास कोर्स को करना होगा जिसमें आपको इंट्रेस्ट है उसमें आपको बहुत सारे कोर्स होते है यदि आप 12th के बाद की पढाई पूरी करनी चाहते है तो आपको एंट्रेस एग्जाम देना होगा किसी सरकारी कॉलेज के लिए यदि आप प्राइवेट कॉलेज से पढाई करते हो तो आप कोई भी कॉलेज में एडमिशन ले सकते हो।

डॉक्टर कैसे बने? – How to become a doctor

यदि आप 10वीं क्लास में है तो आपके मन में ये सवाल जरूर आया होगा की Doctor kaise Bane और doctor banne me kitna paisa lagega जो की आप अभी जान चुके है अभी निचे आपको डॉक्टर कैसे बने ये बताया गया है।

जब हम 10th पास कर लेते है तो हमें 11th में एडमिशन लेना होता है और बायोलॉजी लेकर पढाई पूरी करनी होती है 12th की एग्जाम देने से पहले ये जान लें की 12th में आपको बहुत अच्छे मार्क्स लाने होंगे तभी आपको आगे की पढाई के लिए एडमिशन दिया जायेगा।

12th में यदि आप बहुत अच्छा मार्क्स लाते हो तो आपको एंट्रेस एग्जाम देने का ऑप्शन मिलता है और एंट्रेस एग्जाम दो लेवल पे होता है यानि की एक नेशनल लेवल पे होता है और एक स्टेट लेवल पे होता है आप अपने एबिलिटी के हिसाब से एग्जाम देने की सोचे यदि आप नेशनल लेवल की एंट्रेस एग्जाम देते हो तो आपको थोड़ा जाएदा वर्क हार्ड करनी होगी क्यूंकि क्वेश्चन भी उसी प्रकार होगी

जिस तरह से सरकारी कॉलेज में एंट्रेस एग्जाम होता है उसी तरह से कुछ प्राइवेट कॉलेज भी होते है जो एंट्रेस एग्जाम के दुवारा एडमिशन देते है।

Top Medical Entrance Exam

जैसा की हमारे देश में सभी चीज की पढाई करवाई जाती है जिस तरह से और चीज के लिए एग्जाम लिया जाता है उसी तरह से Medical Entrance Exam लिया जाता है इसमें होता ये है की यदि आप एंट्रेस एग्जाम पास कर लेते हो तो आपको बेस्ट कॉलेज में एडमिशन मिलेगी जिसमें आपको कम पैसे देने होंगे Entrance Exam दे करके मेडिकल कॉलेज में पढाई करते हो तो आपको बहुत सारी बेनिफिट देखने को मिलेगी निचे कुछ एग्जाम के नाम दिया गया है जिसे किल्यर करने के बाद आप अच्छे मैडिकल कॉलेज में एडमिशन ले सकते हो।

AIIMS
NEET
AFMC
AMU CET
AU ME
BHU PMT
CEE KERALA
CET KARNATAKA
CET PUNJAB
CMC VELLORE
DU MET
GGSIPU CET
GUJ CET
DMER
HPCPMT
MH SSET

यदि इनमे से सबसे जाएदा इम्पोर्टेन्ट एग्जाम की बात करें तो NEET है इस एग्जाम को किल्यर करने के बाद आप पुरे देश में कंही भी कोई भी कॉलेज में एडमिशन ले सकते है।

Most Read:- एमबीबीएस (MBBS) क्या है कैसें करे पूरी जानकारी

CONCLUSION

इस आर्टिकल में आपको डॉक्टर से जुडी कुछ जानकरी दी गई है उम्मीद करते है की ये आर्टिकल आपको बहुत जाएदा पसंद आया होगा यदि आप डॉक्टर बनना चाहते है तो आपके लिए ये आर्टिकल बहुत महत्वपूर्ण सबिद हुआ होगा क्यूंकि इसमें आप बहुत कुछ जान चुके है।

आज की इस आर्टिकल में हम आपको Doctor Banne Me Kitna Paisa Lagega इसके बारे में बताये है और भी कुछ जानकारी दिया है जो आपको जानकर कहि ना कहि फ़ायदा पहुंचाएगा जैसे में Docotr Kaise Bane और DOCTOR BANNE KE LIYE KITNA PERCENTAGE CHAHIYE और Doctor बनने के लिए कोण कोण सी ENTRANCE Exam दें ये भी बताये हैं यदि ये आर्टिकल पसंद आई होगी तो हमें कमेंट में जरूर बताये।

धनयवाद.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here