BSMS Course Kya Hai | बीएसएमएस कोर्स क्या है

आज हम इस आर्टिकल में आपको फिर से एक नई टॉपिक के बारे में बताने वाले है BSMS Course Kya Hai साथ मे इस कोर्स के बारे में आज हम आपको और भी डिटेल में अलग अलग जानकारी बताने वाले है जैसे कि What Is BSMS Course, BSMS Course ki Fees Kitni Hoti hai, BSMS Course full form, BSMS Doctor Ki Salary Kitni Hoti Hai

जैसे कि आप और हम सभी लोग जानते हैं कि अभी के समय मे Doctor की भूमिका हमारे देश या World में कितनी बढ़ चुकी है और इसी कारण से देश के अधिकतर युवा छात्र/छात्राएँ अपनी कॅरियर मेडिकल लाइन में एक अच्छे Doctor बनने का सपना देखते हैं। और पूरी उम्मीद के साथ अपनी पढ़ाई को जारी रखते हैं।

मेडिकल लाइन में डॉक्टर के रूप में कॅरियर बनाने के लिए MBBS कोर्स की ही तरह BSMS Course भी students के लिए एक अच्छा Options होता है इसीलिए कई स्टूडेंट्स अपनी भविष्य में BSMS Course करके एक अच्छे चिकित्सक (Doctor) बनने की चाह रखते हैं तो यदि आप भी ऐसे छात्र हैं जो कि BSMS Course के बारे में जानकारी हासिल करके इस कोर्स को करना चाहते हैं तो आप हमारी इस आर्टिकल को पूरा जरूर से पढ़ें

BSMS Course Kya Hai

क्यूंकि हमने इस आर्टिकल के अन्तर्गत BSMS कोर्स से जुड़ी हुई महत्वपूर्ण – महत्वपूर्ण जानकारियां बताने का प्रयास किये हैं तो चलिए अब एक एक करके BSMS Course के बारे में विस्तार से आपको बताना शुरू करते हैं।

बीएसएमएस कोर्स क्या है (BSMS Course Kya Hai)

BSMS Course – यह मेडिकल लाइन की एक अंडर ग्रेजुएट कोर्स है जिसे करने के बाद कोई भी स्टूडेंट डॉक्टर के रूप में अलग अलग हॉस्पिटल में कार्य कर सकता है। इस कोर्स में आपको मनुष्य के शारीरिक एवं मनोवैज्ञानिक के बारे में अध्ययन भी कराया जाता है।

यह कोर्स आयुष मंत्रालय द्वारा आयोजित की जाती है। यह कोर्स मेडिकल लाइन की सबसे प्राचीनतम कोर्स में से एक है। इस कोर्स को करने के लिए भी आपको MBBS कोर्स की ही तरह NEET UG क्वालीफाई करना पड़ता है तभी आप इस कोर्स को कर सकते हैं।

BSMS Course Full Form

BSMS Course की Full Form – Bachelor of Siddha Medicine and Surgery होता है इस कोर्स को हिंदी भाषा मे बैचलर ऑफ सिद्ध मेडिसिन एंड सर्जरी कहा जाता है।

इस कोर्स को पूरा Complete करने में छात्रों को 5.5 Year (वर्ष) का समय लग जाता है। जिसमें 4.5 Year Education और 1 Year (वर्ष) Internship में समय लगता है।

इंटर्नशिप करना मेडिकल लाइन की किसी भी कोर्स के लिए Most important हो जाता है क्यूंकि इसी के अंतर्गत आपको सारी मेडिकल लाइन या कहें तो डॉक्टरी क्षेत्र की सारी प्रक्टिकल वर्क सिखाई जाती है ताकि आप उस क्षेत्र में थोड़े बहुत एक्सपीरिएंस हो सके।

BSMS Course kon kon kar Sakta hai

BSMS Course कौन कौन कर सकते हैं यह सवाल काफी महत्वपूर्ण एवं अहम सवाल है क्यूंकि अधिकतर स्टूडेंट्स को यह पता नहीं होता है की BSMS Course के लिए योग्यता (Eligibility) क्या मांगी जाती है और आगे हमने आपको योग्यता के बारे में विस्तार से बताए हैं

Eligibility For BSMS Course –

  • सबसे पहले आपको Class 12th Complete करना पड़ता है।
  • Class 12th में Subject के तौर पर Science के PCB यानी कि Physics, Chemistry एवं Biology विषय होने चाहिए।
  • Class 12th में आपके मिनिमम 50% से 55% marks परसेंटेज भी होने चाहिए तभी आप Bsms कोर्स कर सकते हैं।
  • NEET UG एंट्रेंस एग्जाम को भी आपको Pass करना पड़ता है तभी आपको उसी के अनुसार College या university मिलता है।

Age Limit – किसी भी Student की उम्र सीमा 17 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए। इससे कम उम्र के छात्र इस कोर्स के लिए एलिजिबल नहीं होते हैं।

अगर ऊपर दी हुई सभी योग्यता (Eligibility) आपके अंदर है तो आप इस कोर्स को कर सकते हैं। आप अपने NEET में आये रैंक (Score) के अनुसार मिले कॉलेज में अपनी डाक्यूमेंट्स दिखा कर इस कोर्स के लिए अपनी Admission एक अच्छे कॉलेज में कर सकते हैं।

इस कोर्स को Arts या Commerce सब्जेक्ट वाले छात्र नहीं कर सकते हैं केवल साइंस स्ट्रीम के बायोलॉजी वाले छात्रों के लिए ही यह कोर्स स्पेशललिस्ट है।

Must Read:- Doctor Banne ki Sabse Chhoti Degree 

BSMS Course ki Fees kitni hoti hai

BSMS Course की फीस कॉलेज और यूनिवर्सिटी के ऊपर पूरी तरह से डिपेंड करती है कि Student कौन सी कॉलेज या यूनिवर्सिटी में अपना नाम एड्मिसन कराते हैं फिर भी आपको प्राइवेट एवं गवर्नमेंट कॉलेजेस के एक अनुमानित फ़ीस स्ट्रक्चर के बारे में आगे बताए हैं जिससे कि आप अंदाजा लगा सकते हैं कि कोर्स को कम्प्लीट करने में कितना खर्च हो सकता है।

Government College Fees (BSMS Course)

गवर्नमेंट कॉलेज में इस कोर्स की अनुमानित फीस 10,000 से 60,000 rupees per year की लग सकती है यानी कि साढ़े 5 साल में आपकी फीस औसतन 55,000 से 3,00,000 rupees तक हो सकती है।

अलग अलग Government Colleges में ये और भी बढ़ सकती है। इसीलिए आप जिस भी कॉलेज में एडमिशन लेने जाए तो वहाँ फीस से रिलेटेड सभी जानकारी ले लें।

Private College Fees (BSMS Course)

प्राइवेट कॉलेज India में बहुत से अलग अलग हैं और बहुत ही हाई लेवल के भी हैं आप जितने ज्यादा हाईएस्ट रैंक कॉलेज में एड्मिसन लेंगे आपकी फीस उतनी ही और बढ़ती चली जा सकती है।

Private College में इस कोर्स की अनुमानित फीस 2,00,000 से 3,50,000 rupees per Year की फीस लग सकती है अब आप 5.5 Year यानी कि टोटल फीस तो खुद से ही कैलकुलेट कर सकते हैं।

फिर भी यदि बात की जाए बीएसएमएस कोर्स की तो अन्य मेडिकल लाइन की Courses के मुकाबले इस मेडिकल कोर्स की फीस आपको कम ही लगती है।

Must Read:- Doctor Banne Ke Liye Konsa Course kare 

After BSMS Course Job Profiles

आप अगर साढ़े 5 साल की BSMS Course पूरी कर लेते हैं तो सबसे पहली बात आपको एक Doctor के सर्टिफिकेट मिल जाती है और उसके बाद आपके पास फिर Career Options बहुत सारे मिल जाते हैं। आपको हमने नीचे BSMS Course के बाद अलग अलग कैरियर ऑप्शन्स के बारे में बताए हैं –

  • Medical officer
  • Clinical Research
  • Medical Consultant
  • As medical Adviser
  • As Principle investigator
  • Sidhha Doctor (Private or Government Hospital)
  • Lecturer in one of the sidha medical in india
  • Start your own sidhha medical clinic
  • Etc.

BSMS Course करने के बाद आप ऊपर बताई हुई हर एक तरीके की फील्ड में जॉब कर सकते हैं। आप किसी भी हॉस्पिटल (Private or Government) में Siddha Doctor के लिए कार्य कर सकते हैं।

इसके अलावे अगर आप ख़ुद की Hospital भी खोलना चाहते हैं तो आप वो भी कर सकते हैं और अपनी कॅरियर में बेहतर प्लेसमेंट पा सकते हैं।

BSMS Doctor Ki Salary Kitni Hoti Hai

जैसा कि आपको हमने ऊपर बताया की इस कोर्स को करने के बाद आप अलग अलग फ़ील्ड्स में जॉब हासिल कर सकते हैं तो इस कोर्स की सैलरी भी आपकी Jobs पर निर्भर करती है फिर भी खास तौर पर BSMS Doctor की अनुमानित यानी कि अंदाज़ सैलरी आपको हम आगे बताने वाले हैं

BSMS Doctor की Salary 4,00,000 से 7,00,000 rupees की Annual Salary आपको दी जा सकती है। यह सैलरी पूरे 1 साल की सैलरी हमने आपको बताई है। BSMS Course की Salary इस बात पर भी निर्भर करती है की आप Private Hospital के डॉक्टर हैं या फिर आप किसी Government Hospital के डॉक्टर हैं क्यूंकि फ़्रेंड्स हॉस्पिटल्स के अनुसार सैलरी कुछ ज्यादा या कम हो सकती है।

इसीलिए हमने आपको कोई फिक्स सैलरी नहीं बताई है एक औसतन सैलरी जो कि अनुमानित तौर पर आपको मिल सकती है हमने वही आपको बताया है। अगर आप सीधा डॉक्टर के रूप में किसी हॉस्पिटल में कार्य करते हैं तो सैलरी आपके एक्सपीरियंस होने के बाद Increase होती जाती है जो कि आपके लिए बेनिफ्ट्स ही है। और आपके आगे की करियर में अच्छी बात हो सकती है।

Must Read:- 10th ke Baad Doctor banne ke liye kya kare 

Conclusion

आज हम आपको इस आर्टिकल में बताए हैं कि BSMS Course Kya Hai इस कोर्स को कौन कौन कर सकता है BSMS Course ki Fees Kitni Hoti hai, After BSMS Course Job Profiles, BSMS Doctor Ki Salary Kitni Hoti Hai इत्यादि।

और हमें उम्मीद है कि आपको हमारे इस आर्टिकल में दी हुई जानकारी BSMS Course Kya Hai In Hindi अच्छे से समझ में आई होगी। और हमें आशा है कि अगर आप BSMS कोर्स करना चाहते हैं तो हमारा यह आर्टिकल आपके लिए जरूर हेल्पफुल रही होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here