B Lib Course Kya Hai | बी लिब कोर्स क्या है

आज की इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि B Lib Course Kya Hai और साथ ही में हम इस Course के बारे में Detail तरीके से और भी कई सारी Importants जानकारी जानने वाले हैं जैसे कि B Lib Course Ke Liye Yogyata Kya honi chahiye, B Lib Course Kitne Saal ka hota hai, B Lib Course Ki Fees kitni Hoti hai, B Lib Course Details in Hindi, After B Lib Job Opportunity Etc.

B Lib Course Kya Hai

अभी के समय में अगर आप अपनी कॅरियर में लाइब्रेरियन बनना चाहते हैं तो आपको B Lib Course करना पड़ता है। आज के समय में कई Colleges ऐसे हैं जिनमें इस कोर्स को प्रत्येक ईयर करवाई जाती है। यदि आप इस कोर्स को करने की सोच रहे हैं और आपको इसके बारे में डिटेल में जानकारी चाहिए तो आप हमारी इस आर्टिकल को अंत तक जरूर से पढियेगा क्यूंकि आपको हम इस आर्टिकल में बहुत ही आसान भाषा मे इसके बारे में समझाने वाले हैं।

B Lib Course Kya Hai (बी लिब कोर्स क्या है)

B Lib कोर्स एक Graduate level कोर्स है आप ग्रेजुएशन पूरी करके इस कोर्स को कर सकते हैं। यह कोर्स मुख्य रूप से लाइब्रेरी के Books के संरक्षण एवं सही ढंग से रख रखाव से सम्बंधित होता है।

B Lib का फुल फॉर्म – Bachelor Of Libraray And Information Science होता है। इसे एक और नाम से जाना जाता है B.Lib I.sc यह कोर्स ग्रेजुएशन के पश्चात स्टूडेंट्स के लिए एक बेहतर ऑप्शन्स भी हो सकता है। यह पुस्तकालय और सूचना विज्ञान में स्नातक का प्रोग्राम से जुड़ी हुई कोर्स है।

B Lib Course Kitne Saal ka hota hai

B Lib कोर्स की ड्यूरेशन की बात की जाए तो इस कोर्स को पूरा करने में आपको 1 Year का समय लगता है। यह कोर्स बहुत ही कम समय में Complete होने वाला कोर्स है इसके बाद आपको कॅरियर स्कोप यानी कि जॉब्स ओप्पोर्चुनिटी भी अच्छी खासी मिल सकती है।

इस कोर्स को 2 सेमेस्टर में कम्प्लीट किया जाता है। अलग अलग Institute के अनुसार सेमेस्टर कम या ज्यादा हो सकती है लेकिन फ्रेंड्स यह कोर्स Complete 1 साल में ही होता हैं। भारत के बहुत से पॉपुलर इंस्टीटूट में भी इस कोर्स को किया जाता है।

B Lib Course Ke Liye Yogyata Kya Honi chahiye

आप कोई भी कोर्स करना चाहेंगे तो उसमें कुछ न कुछ तो योग्यता होती है तो ठीक उसी प्रकार से B Lib कोर्स करने के लिये भी आपको कुछ योग्यता पूरी करनी पड़ती है आगे हम आपको यही बताने वाले हैं –

  • इस कोर्स को करने के लिए आपको किसी भी यूनिवर्सिटी या कॉलेज से Graduate होना पड़ता है।
  • आप अपनी Graduation की डिग्री किसी भी Subject से किये हैं कोई दिक्कत वाली बात नहीं होगी सिर्फ आपकी ग्रेजुएशन पूरी हुई होनी चाहिए।
  • Graduation में आपके मार्क परसेंटेज की बात की जाए तो आपके ग्रेजुएशन में 50% से 55% मार्क्स होने चाहिए तभी आप इस कोर्स के लिए एडमिशन ले सकते हैं।

Age Limit – इस कोर्स के लिए आपको Age Limit की मांग नहीं कि जाती है आप किसी भी उम्र में इस कोर्स को कर सकते हैं। फिर भी आपकी ऐज 21 वर्ष से ऊपर होनी चाहिए।

अगर ऊपर माँगी जाने वाली सभी योग्यता (Qualification) आपके पास हैं तो आप इस कोर्स को कर सकते हैं।

Must Read:- NEET Ke Liye Best Books 

B Lib Course Me Admission Kaise Le

B Lib कोर्स में एडमिशन प्रोसेस बहुत ही आसान होती है लेकिन आपको सबसे पहले शैक्षणिक योग्यता पूरा करना पड़ता है आपको हमने Admission Process सिस्टम स्टेप बाय स्टेप नीचे अच्छे से बताए है –

आपको सबसे पहले Graduation पास होना पड़ता है। आपकी Admission दो तरीके से हो सकती है।

  1. Direct Admission
  2. With Entrance Exam

Direct Admission –

India में कई ऐसे Private Colleges हैं जिनमें आपको बिना एंट्रेंस एग्जाम डायरेक्ट आपके 12th और Graduation के मार्कशीट के आधार पर एडमिशन दी जाती है। आपकी परसेंटेज 50% से क्रॉस होनी चाहिए।

With Entrance Exam –

इस तरह के एडमिशन प्रॉसेस में आपको एंट्रेस एग्जाम Pass करना पड़ता है। यदि आप India के बेस्ट कॉलेज या इंस्टीटूट से इस कोर्स को करना चाहते हैं तो वहाँ आपको इस कोर्स के लिए Admission एंट्रेंस एग्जाम के थ्रू होता है और आपको एंट्रेंस एग्जाम Pass करना होता है तभी आप एडमिशन ले सकते हैं।

NOTE – Admission के पहले आपको किसी किसी कॉलेज में पर्सनल इंटरव्यू के लिए भी बुलाया जा सकता है।

B Lib Course Ki Fees kitni hoti hai

इस कोर्स की फीस अन्य सभी Courses की ही तरह College या Institutes पर निर्भर करती है। क्यूंकि अलग अलग संस्थान अपने फैसिलिटीज के अनुसार ही इस कोर्स की फीस स्ट्रक्चर रखते हैं फिर भी आपको आगे अनुमानित फीस के बारे में हम बताए हैं जिससे कि आप B. Lib I.sc कोर्स की फीस का एक अंदाज़ा लगा सकते हैं।

Government College Fees –

अगर आप किसी Government College या Institute से इस कोर्स को करते हैं तो आपके पैसे ज्यादा नहीं लगने वाले हैं आप कम से कम खर्च में भी इस कोर्स को कम्प्लीट कर सकते हैं चलिए अब जानते हैं गवर्नमेंट कॉलेज की फीस –

इस कोर्स की फीस गवर्नमेंट कॉलेज या इंस्टीटूट में 10,000 से 35,000 rupees तक हो सकती है। और यह एक अनुमानित फीस हमने बताई है

Private College Fees –

आप तो ये जानते ही होंगे कि किसी भी गवर्नमेंट कॉलेज की तुलना में एक प्राइवेट कॉलेज की फीस स्ट्रक्चर अधिक होती है तो अब आपको हम एक प्राइवेट कॉलेज की फीस स्ट्रक्चर के बारे में बताते हैं –

प्राइवेट कॉलेज में इस कोर्स की फीस 40,000 से 2,00,000 rupees तक हो सकती है। कुछ प्राइवेट कॉलेज में इससे कम में भी हो सकती है क्यूंकि हर यूनिवर्सिटी अपने हिसाब से ही किसी भी कोर्स की फीस निर्धारित करती है।

Must Read:- NEET Ke Liye Best Books 

After B Lib Job Opportunity

बहुत से स्टूडेंट्स ये सोचते हैं कि लाइब्रेरियन कोर्स को करने के बाद Job Opportunity होती है या नहीं तो उन्हें हम ये बताना चाहते हैं कि इस कोर्स को करने के बाद आपके पास अपने भविष्य में लाइब्रेरियन की पोस्ट के अलावा भी और भी कई सारे पोस्ट अवेलेबल होते हैं जिनमें आप जॉब प्राप्त करके एक अच्छे स्तर पर अपनी कॅरियर बना सकते हैं आपको हम आगे ये बताने वाले हैं की B Lib Courses करने के बाद आपके पास कितने अवसर प्राप्त होते हैं –

  • Library Information Officer
  • Librarian
  • Information Analyst
  • Indexer
  • Agency’s
  • Project Trainee
  • Library Specialist
  • Libraries Of Radio Station
  • Cataloguer
  • Lecturer
  • Public Private Librarian
  • Assistant Director
  • Senior Information Analyst
  • Etc.

आप 1 Year के B Lib Courses करने के बाद ऊपर बताए हुए Jobs कर सकते हैं और अपनी कॅरियर को बेहतर बना सकते हैं।

India’s Top University For B.Lib Course

India में कई सारे ऐसे कॉलेजेस या यूनिवर्सिटीज हैं जिनसे आप B Lib कोर्स कर सकते हैं। परंतु नीचे हम India के Top Universities के Names बताने वाले हैं जिनसे आप चाहें तो इस कोर्स को करके एक अच्छी जॉब प्लेसमेंट पा सकते हैं।

  • Jamia Millia Islamia, New Delhi
  • Chhatrapati Shahu Ji Mahraj University, Kanpur
  • IFTM University Moradabad
  • Aligarh Muslim University Aligarh
  • University Of Lucknow
  • Punjab University Chandigarh
  • University Of Jammu
  • Shivaji University Kolhapur

इंडिया के टॉप यूनिवर्सिटी में से किसी एक से आप इस कोर्स को कर सकते हैं लेकिन दोस्तों ये जरूरी नहीं कि आप इंडिया के टॉप कॉलेज से ही इस कोर्स को करें आप अपने निजी इलाके के यूनिवर्सिटी या कॉलेज से भी इस कोर्स को कर सकते हैं और अपनी भविष्य में अच्छा मुकाम पा सकते हैं।

Must Read:- UPSC Ke Liye Best Book 

Conclusion

आज की इस आर्टिकल में हमने आपको ये बताया है कि B Lib Course Kya Hai और इसके साथ ही हमने आपको और भी कई सारी इस कोर्स से रिलेटेड जानकारियां बताई है जैसे कि B Lib Course Ke Liye Yogyata Kya honi chahiye, B Lib Course Me Admission Kaise Le, B Lib Course Ki fees kitni hoti hai , After B Lib Job Opportunity, India’s Top University For B.Lib Cousre इत्यादि।

हमे आशा है कि आपको हमारे द्वारा दी हुई जानकारी B.Lib Course Kya Hai In Hindi जरूर अच्छे से समझ में आई होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here