NEET Ke Liye Best Books | नीट के लिए बेस्ट बुक

आज में इस आर्टिकल के माध्यम से आपको बताने वाली हूँ कि NEET Ke Liye Best Books और इसी के साथ ही आपको हम इस आर्टिकल में NEET Kya Hai, NEET Ki Exam Pattern और Neet ki Taiyari ke liye Best Book आदि के बारे में विस्तार से बताने वाली हूँ।

फ्रेंड्स क्या आप भी अपनी कॅरियर में मेडिकल फील्ड में जाना चाहते हैं और यदि हाँ तो Medical Courses (MBBS, BDS, BAMS, BUMS Etc.) को करने के लिए आपको सबसे पहले NEET की Exam को Pass यानी कि क्वालीफाई करना होता है। इस एग्जाम को क्वालीफाई करने के बाद ही आप मेडिकल लाइन की कोर्सेस जैसे कि MBBS, BDS, BAMS इत्यादि कोर्स कर सकते हैं।

NEET Ke Liye Best Books

यदि आप अपनी कॅरियर में मेडिकल क्षेत्र में जाना चाहते हैं और ऐसे में यदि आपके मन में यह सवाल है कि NEET Ke Liye Best Books Koun Si Hai तो ऐसे में आपको हमारा यह आर्टिकल अंत तक ध्यान पूर्वक जरूर पढ़नी चाहिए क्योंकि आपको हमने इस आर्टिकल में NEET Ke Liye Best Books के बारे में डिटेल में बताई हूँ।

NEET Kya Hai (What Is Neet Exam)

NEET एक एंट्रेंस एग्जाम है यह एग्जाम को आप Class 12th के बाद दे सकते हैं। परंतु Class 12th में आपके PCB (Physics, Chemistry And Biology) सब्जेक्ट होना चाहिए। तभी आप इस एग्जाम के लिए अप्लाई कर सकते हैं

NEET का फुल फॉर्म – National Eligibility Cum Entrance Test होता है। इस एग्जाम को वे छात्र देते हैं जो अपनी कॅरियर में मेडिकल फील्ड में जाना चाहते हैं और मेडिकल फील्ड के कोर्स करना चाहते हैं जैसे की MBBS, BDS, BAMS एवं BUMS जैसे कोर्सेस आप NEET क्वालीफाई करने के बाद कर सकते हैं।

NEET की एग्जाम प्रत्येक वर्ष NTA (National Testing Agency) के द्वारा कंडक्ट कराई जाती है। NTA की एग्जाम में प्रत्येक वर्ष 15 लाख से भी अधिक स्टूडेंट्स इसके लिए अप्लाई करते हैं। इस एग्जाम में Pass होने के लिए आपको मेहनत पूरे मन और ध्यान से करनी पड़ती है।

NEET Ke Liye Best Books 

NEET की एंट्रेंस एग्जाम में आपको NCERT Book से रिलेटेड बहुत से सवाल दिए जाते हैं। इसीलिए फ्रेंड्स आप जब भी NEET एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी करें तो ऐसे में आप सबसे पहले अपनी पिछली कक्षा (9th,10th, 11th एवं 12th) की NCERT Books को अच्छे से पढ़ें क्यूंकि NEET की एग्जाम में ज्यादातर प्रश्न NCERT बुक से ही पूछे जाते हैं।

NEET की एग्जाम की तैयारी के लिए आपको सबसे पहले यह ध्यान रखना चाहिए कि NEET की एग्जाम में पूछे जाने वाले हर विषय (Physics, Chemistry एवं Biology) की बेसिक जानकारी आपको अच्छे से जाननी चाहिए यदि आप Physics, Chemistry एवं Biology (Botany एवं Zoology) सब्जेक्ट के बेसिक जानकारी नहीं जानते हैं तो ऐसे में आपको NEET की एग्जाम को क्वालीफाई करने में बहुत मुश्किल हो सकती है।

NEET Exam के लिए Best Book के बारे में जानने से पहले आपको हम यह बताना चाहते हैं कि इस एग्जाम में मुख्य 4 विषय से सवाल दिए जाते हैं।

  • Physics
  • Chemistry
  • Botany एवं Zoology (Biology)

अब आपको हम इन तीनों Subjects के Best Book के बारे में एक एक करके नीचे बताने वाले हैं।

Must Read:- NEET Exam Ke Liye Koun Sa Subject Lena Chahiye

Physics Best Book (NEET Entrance Exam) –

फिजिक्स सब्जेक्ट में NEET एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी के लिए Best Book में सबसे पहले आपको कक्षा 11वीं एवं 12वीं की NCERT Books को पढ़नी चाहिए और आगे उसकी तैयारी करनी चाहिए। अगर आप NCERT Books से नीट की तैयारी अच्छे से कर लेते हैं तो आप NEET की एग्जाम में अच्छे से अच्छे रैंक ला सकते हैं। और साथ ही एक अच्छे मेडिकल कॉलेज में अपना MBBS कोर्स कम्पलीट कर सकते हैं।

Concept Of Physics By Hc Verma – NEET की एग्जाम में Physics सब्जेक्ट की तैयारी के लिये आप इस बुक को चाहें तो खरीद सकते हैं। इस बुक में बहुत से अच्छे अच्छे प्रश्न जो कि NEET की एग्जाम में पूछे जाते हैं वह आसान शब्दों में दिया जाता है। इसके अलावा भी निम्न बुक से आप फिजिक्स की तैयारी NEET एग्जाम के लिए कर सकते हैं।

  • NCERT (Class 11th And Class 12th)
  • Erroriess Physics (NEET)
  • Problems In General Physics IE Irodov
  • Fundamental Of Physics – Pradeep
  • Physics For NEET – DC Pandey

आप नीट एंट्रेंस एग्जाम में फिजिक्स सब्जेक्ट की तैयारी ऊपर बताये हुए विषय से कर सकते हैं। ऊपर बताये हुए Book नीट की एग्जाम के लिए बेस्ट बुक के लिस्ट में आते हैं।

Chemistry Best Book (NEET Entrance Exam)

NEET की एग्जाम में यदि Chemistry सब्जेक्ट के लिए Best Book की बात की जाए तो इस विषय की तैयारी के लिए आप Best Book में सबसे पहले कक्षा 11वीं एवं 12वीं की NCERT Books ही आती है। आप NEET की एग्जाम की तैयारी के लिए सबसे पहले Class 11th एवं Class 12th की NCERT बुक्स को ही पढ़ें। NCERT की बुक आपके नीट के एग्जाम के लिए बहुत ही हेल्पफुल साबित होती है। आपको नीचे हमने केमिस्ट्री की तैयारी के लिए बेस्ट बुक्स के बारे में बताया है –

  • NCERT (Class 11th And Class 12th)
  • Physical Chemistry – OP Tandan
  • Dinesh Chemistry Guide
  • Organic Chemistry
  • Cansize In Organic Chemistry
  • Practice Book – VK Jaiswal (In Organic)

ऊपर बताए हुए बेस्ट बुक खरीद कर आप NEET एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी कर सकते हैं। ऊपर बताई हुई बेस्ट बुक में आपको NEET की एग्जाम में आने वाली महत्वपूर्ण प्रश्न दिए जाते हैं जिसकी तैयारी आप अच्छे से कर सकते हैं। जिनके अध्ययन करके आप इस एग्जाम की तैयारी अच्छे से कर सकते हैं

Must Read:- Neet Exam Kitni Baar De Sakte Hai 

Biology Botany एवं Zoology Best Book (NEET Entrance Exam)

बायोलॉजी विषय से आपको NEET की एग्जाम में बहुत से प्रश्न दिए जाते हैं। इस विषय की तैयारी के लिए भी आपको NCERT की किताबें पढ़नी जरूरी है। NCERT में बायोलॉजी सब्जेक्ट के बेसिक जानकारी के बारे में अवश्य जानकारी रखें क्योंकि दोस्तों जब तक आप इसकी बेसिक के बारे में नहीं जानते हैं

तब तक आप NEET में बायोलॉजी सब्जेक्ट में अच्छे स्कोर नहीं कर सकते हैं। यदि आपका बेसिक कॉन्सेप्ट सब क्लियर रहता है तो आप NEET की एग्जाम में जरूर अच्छा स्कोर कर सकेंगे।

NEET की एग्जाम में बायोलॉजी सब्जेक्ट की तैयारी के लिए आपको हमने नीचे कुछ अच्छे Books के बारे में बताये है –

  • NCERT (Class 11th And Class 12th)
  • Objective Biology Dinesh
  • Biology Pradeep Guide
  • Objective Botany – Ansari
  • Biology – GR Bathlaa Publication
  • Biology Volume 1 एवं Volume 2 -Two Man

आप चाहें तो नीट एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी ऊपर बताये हुए Subjects से कर सकते हैं। इन सब Books के अंतर्गत NEET Exams की बहुत से इम्पोर्टेन्ट प्रश्न दिए जाते हैं और ऐसे में यदि आप इन बुक्स को खरीद कर इसकी तैयारी करते हैं तो आप जरूर नीट की एग्जाम में एक बार मे ही क्वालीफाई हो सकेंगे। चलिये फ्रेंड्स अब आपको NEET Ki Exam Pattern के बारे में हम बताते हैं।

NOTE – NEET एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी के लिए आप Previous Year Question Paper पर जरूर से ध्यान दें क्योंकि दोस्तों प्रीवियस ईयर क्वेश्चन पेपर के पढ़ने के बाद आपको ये समझ में आ जायेगा कि इस एग्जाम में सवाल किस टाइप के दिये जाते हैं। तो आप जरूर प्रीवियस ईयर क्वेश्चन पेपर को पढ़ें

NEET Exam Pattern

NEET की एग्जाम में आपको कुल 180 Question दिए जाते हैं जो कि कुल 720 Marks के होते हैं। इस एग्जाम में सभी सवाल Objective Type के होते हैं। NEET की एग्जाम में प्रत्येक सवाल का सही उत्तर देने पर आपको 4 अंक दिए जाते हैं और प्रत्येक सवाल का गलत उत्तर देने पर आपके 1/3 मार्क्स काटे जाते हैं यानी कि इस एग्जाम में नेगेटिव मार्किंग होती है।

NEET की एग्जाम में आपके कुल 4 Subject यानी कि Physics, Chemistry, Botany, Zoology से सवाल दिए जाते हैं। प्रत्येक विषय से आपके 45 Question दिए जाते हैं।

  • Subject – Physics, Total Marks – 180
  • Subject – Chemistry, Total Marks – 180
  • Subject – Botany, Total Marks – 180
  • Subject – Zoology, Total Marks – 180

NEET एग्जाम को देने के बाद आप यदि इसमें सफल हो जाते हैं तो आगे आप मेडिकल लाइन में MBBS, BDS, BAMS , BUMS कोर्सेस के लिए अपना एडमिशन कोई अच्छा मेडिकल कॉलेज में करा सकते हैं।

Must Read:- नीट (NEET) में पास होने के लिए कितना नंबर चाहिए

Conclusion

आज मैं आपको इस आर्टिकल में बताई हूँ कि कि NEET Ke Liye Best Books और इसी के साथ आपको मैंने इसी अर्टिकल में बताई हूँ कि NEET Kya Hai एवं NEET Exam Pattern इत्यादि के बारे में आपको विस्तार से बताई हूँ। यदि आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें होंगे तो आपको यह पत्र चल गया होगा की Neet ki Taiyari ke liye Best Book Kaun Si hai

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here