ITI Ki Sabse Best Trade Kaun Si Hai | आईटीआई में सबसे अच्छा ट्रैड

अभी आप यह जानने वाले हो की ITI Best Trade यानी ITI Me Sabse Best Course Konsa Hai तो यदि आप आगे ITI की कोर्स करने की सोच रहे है तो आपको यह सभी जानकारी आवस्यक है की Best ITI Trade, ITI Top 5 Trade या ITI Ki Sabse Best Trade Kaun Si Hai

यदि आप Class 10th Pass हो चुके हैं और ऐसे में आप अपनी कॅरियर में Technical फील्ड में जाना चाहते हैं तो इसके लिए आप ITI कोर्स कर सकते हैं। अभी के समय मे बहुत से छात्र ऐसे हैं जो Class 10th पास होने के बाद अपनी कॅरियर में ITI कोर्स करना चाहते हैं और बहुत से स्टूडेंट्स कर भी रहें हैं।

और ऐसे में यदि आप भी ITI करना चाहते हैं और ऐसे में आपका मन में यह प्रश्न है कि ITI Ki Sabse Best Trade Kaun Si Hai तो आपको हम इस आर्टिकल में इसी के बारे में विस्तार रूप से बताने वाले हैं और ऐसे में आप हमारा यह आर्टिकल अंत तक ध्यानपूर्वक जरूर पढ़ें ताकी आपको हमारे द्वारा इस आर्टिकल में दी हुई जानकारी अच्छे से समझ में आ सके।

ITI Ki Sabse Best Trade Kaun Si Hai

आपको हम ITI ke Best Trade के साथ ही यह भी बताने वाले हैं कि ITI में Government Jobs के लिए Best Trade कौन हो सकती है। फ़्रेंड्स ITI की मांग बहुत से गवर्नमेंट जॉब्स के लिए मांगी जाती परंतु दोस्तों आप सिर्फ गवर्नमेंट जॉब सोच कर इस कोर्स को न करें यदि आप टेक्निकल फील्ड में अपनी कॅरियर बनाने की सोचते हैं तो आप अवश्य ही इस कोर्स को कर सकते हैं। चलिये आपको हम सबसे पहले बताते हैं कि ITI क्या है और उसके बाद हम जानेंगे कि ITI Me Sabse Best Trade Kon Si Hai

ITI Kya Hai (What Is ITI)

ITI एक इंजीनियरिंग फील्ड का टेक्निकल कोर्स है इस कोर्स को करने में 1 से 2 साल का समय लगता है ITI का Full Form – Industrial Training Institute होता है। जिसे हिंदी में हम औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान भी कहते हैं।

ITI कोर्स करने के बाद आप किसी एक खास फील्ड में टेक्नोलॉजी से रिलेटेड जानकारी प्राप्त कर सकते हैं इस कोर्स को करने के बाद छात्र बहुत से अलग अलग तरीके के जॉब प्राप्त कर सकते हैं।

अभी के समय में रेलवे में ITI किये छात्रों की बहुत Recruitment रहती है और प्रत्येक वर्ष RRB द्वारा ITI किये हुए छात्रों के लिए रेलवे में गवर्नमेंट जॉब्स के लिए वेकेंसी निकलती है जिसमें छात्र अप्लाई करके Exams Pass करके Job हासिल कर सकते हैं।

छात्र ITI करने के बाद किसी कंपनी में भी विभिन्न पदों पर अपने ट्रेड के अनुसार जॉब प्राप्त कर सकते हैं और अच्छा सैलरी भी प्राप्त कर सकते हैं ITI में बहुत से Trade होते हैं आपको हमने नीचे कुछ Trade के Names बताये हैं-

  • Electrician (Popular)
  • Diesel Mechanic
  • Filter
  • Machinist
  • Carpainter
  • ITI In Wireman
  • Commercial Art
  • Welder
  • Mechanics electronics
  • Pump Operator
  • Turner
  • Lather Goods Maker
  • Draughtsman (Mechanic)
  • Manufacturer Food Ware
  • Draughtsman (Civil)
  • Tools And Die Maker
  • Faoundary Man
  • Etc.

ITI कोर्स आप ऊपर बताये हुए Trade में से किसी एक ट्रेड से कर सकते हैं। अब आपको हम नीचे ये बताने वाले हैं कि Government Job पाने के लिए ITI Me Sabse Best Trade Kon Si Hai

ITI Ki Sabse Best Trade Kaun Si Hai

ITI में Best Trade आपको हमने नीचे बताया है। यदि आप ITI करने के बाद यदि गवर्नमेंट जॉब प्राप्त करना चाहते हैं तो आप नीचे बताये हुए Best Trade से ITI कोर्स को कर सकते हैं।

  • ELECTRICIAN
  • FILTER
  • MACHINIST
  • WELDER
  • TURNER

अब आपको हम ऊपर बताये हुए 5 Best Trade के बारे में आगे विस्तार रूप से बताने वाले हैं। इन ट्रेड में आप ITI करके एक अच्छा कॅरियर ग्रोथ कर सकते हैं।

Must Read:- ITI Karne Ke Baad Salary Kitni Hoti Hai 

Electrician

अभी के समय में ITI कोर्स में सबसे प्रचिलित एवं लोकप्रिय कोर्स Electrician ही है और ज्यादातर स्टूडेंट्स इस ट्रेड से ही ITI कोर्स करते हैं। इलेक्ट्रीशियन ट्रेड से ITI करने के बाद आपको बहुत से स्थानों पर जॉब मिल सकती है अभी के समय में बहुत से ऐसे कंपनीज हैं जो Electrician in ITI कोर्स किये छात्रों को Job के लिए हायर करते हैं।

यदि गवर्नमेंट जॉब के बारे में बात की जाए तो प्रत्येक वर्ष RRB (Railway Recruitment Board) के द्वारा ITI किये छात्रों के लिए वेकेंसी निकलती है जिसमें आप आवेदन करके रेलवे में विभिन्न विभिन्न पदों पर Job प्राप्त कर सकते हैं।

Electrician की फील्ड में ITI करने के बाद आपको कॉम्पिटिशन काफी अधिक देखने को मिलती है क्यूंकि फ्रेंड्स ज्यादातर केसेस में छात्र ITI इसी ट्रेड से करते हैं इसीलिए आपको ITI करने के बाद इलेक्ट्रीशियन पद पर जॉब पाने के लिए कम्पीटिशन अधिक देखने को मिलती है।

 Filter

ITI Filter ट्रेड का काम मेकेनिकल इंजीनियरिंग से जुड़ा कोर्स है जो मैन्युफैक्चरिंग के अंतर्गत आता है। ITI कोर्स आप Filter ट्रेड से कर सकते हैं यह ट्रेड अभी के समय में बहुत ही प्रचिलित ट्रेड है।

यदि आप ITI Filter फील्ड से करते हैं तो आपको गवर्नमेंट जॉब्स में अप्लाई करने के लिए बहुत से जॉब्स Oppotunity मिलती है। इस फील्ड से भी बहुत से छात्र ITI करते हैं। लेकिन दोस्तों हर ITI कॉलेज में इस कोर्स को करने की सुविधा नहीं दी जाती है। कोई कोई कॉलेज में ही इस ट्रेड से ITI कोर्स करने की सुविधा आपको दी जाती है।

ITI Filter कोर्स करने के बाद छात्रों को ऐसे कम्पनीज में काम करने का मौका मिलता है जहाँ किसी भी चीज को हाथ से जोड़ने का कार्य करना हो। और साथ ही उसे जोड़कर कोई एक प्रॉडक्ट बनाने का काम किया जाता है।

Must Read:- ITI karne ke liye Yogyata kya Honi Chahiye

Machinist 

एक Machinist का काम होता है किसी मशीन को चलाना। आप तो जानते ही हैं कि अभी के समय में किसी भी कंपनी में यदि आप जॉब करते हैं तो वहाँ अलग अलग कितनी मशीनें रहती है हर अलग अलग कार्यों के लिए मशीन होती है और उस मशीन को चलाने का काम एक Machinist का होता है।

ITI In Machinist कोर्स को करने के बाद स्टेट लेवल पर आपको बहुत से जॉब ओप्पोर्चुनिटी मिलती है जहाँ आवेदन करके एग्जाम देकर आप मशीनिस्ट के रूप में गवर्नमेंट जॉब प्राप्त कर सकते हैं। इस ट्रेड से ITI करने के बाद आपको बड़ी बड़ी कंपनीज में भी Job मिलने के चान्सेस रहते हैं।

ITI Machinist की कोर्स आपको ज्यादातर गवर्नमेंट कॉलेज में ही करने को मिल सकते हैं यदि आप कोई प्राइवेट ITI कॉलेज से इस ट्रेड से ITI करना चाहते हैं तो आपको ऐसा कम अवसर मिलता है। यदि आप मशीनिस्ट बनना चाहते हैं तो आप इस क्षेत्र से ITI कोर्स को कर सकते हैं।

Welder 

ITI वेल्डर के अंदर आपको दो या दो से अधिक Metals यानी कि धातुएँ के Weld करने के बारे में सिखाया जाता है आपको इन्हीं सब Work में जॉब मिल सकता है। यह ITI एक बहुत ही खास ट्रेड है जिसे करके आप एक अच्छा जॉब पा सकते हैं। इस क्षेत्र से ITI करने में आपको 1 वर्ष का समय लगता है।

ITI Welder की स्कोप भी India में बहुत अधिक है इस क्षेत्र से ITI करने के बाद आपको बहुत सी गवर्नमेंट जॉब एवं प्राइवेट जॉब के अवसर मिलते हैं। सेंट्रल लेवल पर RRB द्वारा इंडियन रेलवे में ITI Welder के लिए भी प्रत्येक वर्ष कुछ रिक्त पदों के लिए वेकेंसी निकाली जाती है। जहाँ से आप आवेदन करके आगे उसकी Exams देकर एक अच्छा गवर्नमेंट जॉब प्राप्त कर सकते हैं।

Turner

ITI Turner भी एक मशीनिस्ट की ही तरह वर्क यानी काम करती है ITI Turner की वेकेंसी Central Government की जो कंपनी होती जैसे कि BHL, ONGC उसमें इनकी वेकेंसी निकलती है।

ITI Turner का काम मशीनिस्ट की ही तरह होता है। एक Turner का काम High Machinen जो होती है उन्हें चलाने का काम Turner का ही होता है। यदि आप इस ट्रेड में इंटरेस्ट रखते हैं तो आप ITI Turner की फील्ड से कर सकते हैं।

Must Read:- ITI Ke Liye Passing Marks kitna hona chahiye

Conclusion

आज हमने आपको इस आर्टिकल के जरिये बताया है कि ITI Best Trade यानी ITI Ki Sabse Best Trade Kaun Si Hai और इसी के साथ हमने आपको बताया कि ITI Kya Hai, ITI के अंतर्गत Best Trade के बारे में आपको विस्तार से बताया। और हमें उम्मीद है कि आपको हमारे द्वारा इस अर्टिकल में दिया हुआ जानकारी ITI Ki Sabse Best Trade Kaun Si Hai जरुर समझ में आई होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here