BJMC Course Kya Hota Hai | बीजेएमसी कोर्स क्या है

आज हम जानने वाले है कि BJMC Course Kya Hota Hai, BJMC Course Details in hindi और इसी के साथ आपको हम बताने वाले हैं की BJMC Course Ke Liye Yogyata Kya Honi Chahiye, BJMC Course Fee, BJMC Course Me Admission Kaise Le इत्यादि।

BJMC Course Kya Hota Hai

अभी के समय मे BJMC कोर्स कई Students करना चाहते हैं और इस क्षेत्र में बहुत सी अलग अलग Job Opportuinity भी आपको मिलती है जिसके बारे में भी हम आपको आगे बताएंगे। तो फ्रेंड्स यदि आपको ये मालूम नहीं है कि BJMC Course Kya Hota Hai तो आपको हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरूर पढ़ना चाहिए क्यूंकि आपको हम इस आर्टिकल में BJMC कोर्स के बारे में बहुत सी जानकारी डिटेल में बताने वाले हैं।

BJMC Course Kya Hai

BJMC का Full Form – Bachelor Of Journalism & Mass Communication होता है। यह 3 साल का एक प्रोफेशनल अंडर ग्रेजुएशन डिग्री प्रोग्राम है। जिसे हम BJMC के नाम से जानते हैं। इस कोर्स को कुल 6 सेमेस्टर में पूरा किया जाता है।

आप BJMC Course पूरा करके Print Media एवं Digital Media में भी कॅरियर बना सकते हैं। BJMC कोर्स करने के लिए आपको कुछ योग्यताएँ पूरी करनी पड़ती है और उस योग्यता के बारे में हमने आपको नीचे बताया है।

BJMC Course Ke Liye Yogayata

Eligibility For (BJMC Course) –

BJMC Course करने के लिए आपको सबसे पहले किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं पास होना चाहिए। Class 12th आप किसी भी स्ट्रीम से Pass हो सकते हैं। आप यदि साइंस, कॉमर्स या आर्ट्स स्ट्रीम में से किसी भी स्ट्रीम से Class 12th पूरा कियें हैं तो ऐसे में आप BJMC कोर्स को कर सकते हैं। Class 12th में आपके 50% Marks होना अनिवार्य है।

AGE LIMIT – BJMC Course को करने के लिए आपकी Age 17 वर्ष से अधिक होनी चाहिए यदि आपकी Age 17 Year से कम है तो आप इस कोर्स को नहीं कर सकते हैं। ऊपर बताई हुई सारी योग्यता आपके अंदर यदि पाई जाती है तो आप BJMC Course को कर सकते हैं। चलिए फ्रेंड्स अब आपको हम आगे बताते हैं कि BJMC Me Admission kaise Le

BJMC Me Admission kaise Le

BJMC (Bachelor Of Journalism & Mass Communication) कोर्स में एडमिशन के लिए आपको सबसे पहले ऊपर बताई हुई योग्यता पूरी करनी पड़ती है यदि आपके अंदर ऊपर बताई हुई सभी योग्यता पाई जाती है तो आप आगे BJMC में एडमिशन के लिए किसी कॉलेज या यूनिवर्सिटी में Entrance Exam दे सकते हैं।

आप जिस भी यूनिवर्सिटी से इस कोर्स को करना चाहें उसके लिए आपको सबसे पहले उसकी Entrance Exam को पास करना होता है। और अलग कॉलेज अथवा यूनिवर्सिटी अपने हिसाब से अलग अलग एंट्रेंस एग्जाम भी ले सकती है।

एंट्रेंस एग्जाम को Pass करने के लिए आपको उस कॉलेज के Cut Off Marks से अधिक अंक लाकर उसमें अपना एडमिशन BJMC कोर्स के लिए करवाना होता है। इसलिए दोस्तो आप जब भी BJMC कोर्स के लिए एंट्रेंस एग्जाम देने जाएं तो सबसे पहले उसकी एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी अच्छे से कर लें। चलिये फ्रेंड्स अब आपको आगे हम BJMC Course Ki Fees Kitni Hoti Hai ये बताते हैं।

Must Read:- Pilot Banne Ke Liye Kaun Sa Course Karen

BJMC Course Ki Fees Kitni Hai

BJMC कोर्स की फीस हर अलग अलग फीस की ही तरह College अथवा University के ऊपर डिपेंड करती है कि आप कौन से कॉलेज से इस कोर्स को करना चाहते हैं। दोस्तों यदि आप High Level College से इस कोर्स को करना चाहते हैं तो ऐसे में आपको इस Course की फीस अधिक पे करनी पड़ सकती है।

और वहीं यदि आप ज्यादा High Level की कॉलेज से इस कोर्स को नहीं करते हैं तो आपको उस स्थिति में ज्यादा फीस Pay नहीं करनी पड़ती है। आपको हमने नीचे एक एवरेज BJMC कोर्स की फीस के बारे में बताये हैं जिससे कि आपको ये अंदाजा लग जाये कि इस कोर्स को पूरा करने में कॉलेज में कितने फीस लग सकती है।

BJMC कोर्स की एवरेज फीस 50,000 Rupees से 5 Lacs Rupees तक सकती है। और आपको हमने ऊपर ही बताया था कि यह फीस अलग अलग कॉलेज अथवा यूनिवर्सिटी में कुछ कम या ज्यादा हो सकती है। आपको हमने फिक्स रूप से इसकी फीस नही बताया है हम एक एवरेज फीस आपको बताये हैं। तो चलिए दोस्तों अब हम ये जान लेते हैं की BJMC Course Job Profiles

Job Profiles After BJMC Course

इस कोर्स को करने के बाद आप अलग अलग Job Profiles में जा सकते हैं और आगे अपनी कॅरियर में अच्छा प्लेसमेंट पा सकते हैं आपको हम निचे कुछ Job Profiles के बारे में बताये हैं जिसे आप BJMC कोर्स करके प्राप्त कर सकते हैं।

  • Radio Jockey
  • Editor
  • Tv Anchor
  • Creative Director
  • Public Relation Manager
  • Reporter
  • Marketing Specialist
  • Etc.

इत्यादि जॉब प्रोफाइल्स में आप BJMC कोर्स करने के बाद जा सकते हैं। यदि आप इस कोर्स को कर लेते हैं तो आपको बहुत से NEWS Channels, All India Radio, News Paper, All TV Channel आपको जॉब के लिए हायर कर सकते हैं। यानी कि फ्रेंड्स इस कोर्स को करने के बाद आपको बहुत से Job Opportunity मिलती हैं चलिये फ्रेंड्स अब आपको आगे हम ये बताते हैं की इस कोर्स को करने के लिए India Ke Top Colleges Koun Koun Si Hai

Must Read:- Bank Ke Liye Computer Course 

India Top College For BJMC Course

India में बहुत से ऐसे कॉलेज अथवा यूनिवर्सिटी हैं जहां से आप BJMC कोर्स कर सकते हैं। आपको हमने नीचे इंडिया के टॉप कॉलेजेस अथवा यूनिवर्सिटी के बारे में बताये है जहां से आप चाहें तो इस कोर्स को करे सकते हैं।

  • Christ University, Banglore
  • Symbiosis Center Of Media & Communication, Pune
  • St. Xavier’s College, Mumbai
  • Jamia Millia University
  • Jindal School Of Journalism And Communication, Sonipat
  • Sambalpur University
  • Amity University
  • University Of Delhi
  • Institute Of Management Studies, Noida
  • Etc.

ऊपर बताये हुए Colleges अथवा University से आप चाहें तो BJMC कोर्स को कर सकते हैं। यदि आप इस कोर्स को इन सब Colleges से न करके, अपने State के कोई कॉलेज से इस कोर्स को करना चाहते हैं तो फिर भी आप उन Colleges से भी आप इस कोर्स को कर सकते हैं। चलिए फ्रेंड्स अब आपको हम बताते हैं कि BJMC (Bachelor Of Journalism & Mass Communication) कोर्स करने के बाद आपको सैलरी कितनी मिल सकती है।

BJMC Course Karne ke Baad Salary Kitni Milti hai

दोस्तों अब आपके मन में यह सवाल जरूर आता होगा कि BJMC कोर्स को करने के बाद Salary क्या मिल सकती है। तो फ्रेंड्स नीचे आपको हम BJMC कोर्स करने के बाद दी जाने वाली सैलरी के बारे में विस्तार से बताये हैं।

BJMC की सैलरी अलग अलग जॉब प्रोफाइल्स के Accourding अलग अलग हो सकती है। BJMC एक कोर्स है और आपको इस कोर्स को करने के बाद डायरेक्ट सैलरी नहीं दी जाती है। इस कोर्स को करने के बाद आपको किसी एक Job Profile में Work करना होता है उसके बाद आपको वहाँ इसकी सैलरी दी जाती है।

फिर भी फ्रेंड्स आपको हम एक एवरेज सैलरी के बारे में बताएं तो इस कोर्स को करने के बाद यदि आप सुरुवात में जॉब करते हैं तो वहाँ आपकी सैलरी 4 से 5 लाख Rupees Per Year तक मिल सकती है। और आगे आपकी एक्सपीरिएंस बढ़ने के बाद आपकी सैलरी इससे और अधिक बढ़ सकती है।

ऊपर बताई हुई सैलरी आपको एक वर्ष की सैलरी के बारे में हमने आपको बताया है। BJMC कोर्स करके आप अपनी कॅरियर में एक अच्छा Job Placement प्राप्त कर सकते हैं।

Must Read:- RSCIT Course kaise kare 

Conclusion

आपको हमने इस आर्टिकल के जरिये बताएं है कि BJMC Course Kya Hota Hai और इसी के साथ आपको हमने बताया है कि BJMC Course Ke Liye Yogayata, BJMC Me Admission kaise Le, BJMC Course Job Profiles, Job Profiles After BJMC Course, BJMC Course करने के बाद Salary कितनी मिलती है? इत्यादि।

और हमें आशा है कि आपको हमारे द्वारा दी हुई जानकारी BJMC Course Kya Hota Hai In Hindi जरूर समझ मे आई होगी। और यदि आपको सच में हमारा यह आर्टिकल समझ में आया होगा तो आप हमारे इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here