Rocking meaning in Hindi। Rocking मतलब क्या होता है

Rocking meaning in Hindi के बारे में आपको अभी बताने वाला हूँ लेकिन आपको उससे पहले बता दूँ की Rock जो सब्द है इससे मिलता झूलता बहुत ऐसे Word है जो सायद आपको नहीं पता होगा क्यूंकि Rock से बहुत सारा सब्द बनता है जैसे Rocking, Rock, Rock on, You Rock, Rockers इसी तरह के बहुत सारे word बनते है जिनका अलग अलग अर्थ होता है लेकिन Rocking meaning in Hindi के बारे में आप जान लें उसके बाद हम आपको Rock से जुडी बहुत सारे Word बताएंगे जो आपको भविष्य में काम आएगा Rocking का अर्थ पत्थरबाजी होता है।

Rocking meaning in Hindi

पत्थरबाजी

Rocking एक ऐसा सब्द है जिसे हम पत्थरबाजी के नाम से जानते है यानि की आप इसे किसी भी तरह से जान सकते है पत्थरबाजी के बारे में हम आपको पुरे डिटेल में बताते है यानि की पत्थर जो चट्टानें से टूट टूट कर बनी होती है उसे हम पत्थर कहते है और बाजी ये दोनी को यदि मिलते है तो हमारा अर्थ बनता है जो पत्थर चलने में एक्सपर्ट हो यानि की जो इंसान पत्थर को फेंकने में जाएदा माहिर हो उसे हम पत्थर बाजी कह सकते है यानि की Rocking अब ये आप समझ चुके होंगे की Rocking हम किसे कहते है अब हम जानेगे है Rock से जुडी बहुत सारे शब्दों के बारे में

Rocking meaning in Hindi

Rocking का और भी अर्थ होते है जैसे हिलना – डुलना,संदोलन, कमाल की चीज़, हिलना ऐसे सभी सब्द को आप Rocking Word के दुवारा कहि भी बोल सकते है लेकिन इस सब्द को जाएदा तर पत्थरबाजी के लिए यूज किया जाता है अब हम जानेगे Rock क्या होता है इसी लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने की कोसिस करें।

You Might Also Like:- Hindi typing Kaise Kare

Rock Meaning In Hindi – Rock का मतलब क्या होता है

Rock हम चट्टान को कहते है क्यूंकि रॉक का मतलब चट्टान होता है और यदि हम Rocks का मतलब जाने तो इसका मतलब चट्टानों हो जायेगा क्यूंकि यंहा एक से जाएदा की बात हो रही है तो इसे हम चट्टान भी कह सकते है लेकिन Rocks का सिर्फ एक ही मतलब नहीं होती है इसका बहुत सारा अर्थ होता है और भी अलग अलग जैसे चट्टानें, हिलना, कमाल करना,टकराकर टूटना,बर्फ के बहुत ही बड़े बड़े टुकड़े,बड़े संकट में ये सभी Word को हम Rocks के दुवारा प्रयोग कर सकते है।

और इसका कुछ समानार्थी शब्द भी होता है जिन्हे हम Bedrocks ,Stones ,Crags ,Tilts ,Metals के नाम से भी जानते है यानि की Rocks की तरह ही ये सब होते है इसी लिए इसे हम समानार्थी शब्द (Synonyms) भी कह सकते है।

Rockers Meaning In Hindi Rockers का मतलब क्या होता है

जैसा मेने आपको सभी के अर्थ बताये है उसी तरह इसमें भी में आपको Rockers का अर्थ बतऊँगा क्यूंकि रॉकर्स का भी अलग अलग अर्थ होता है जैसे कमाल करने वाले, झुलाने वाले, पालना, दोलन कुर्सियां, घुमाव ये हो गए Rockers का मतलब इन सभी शब्दों को आप Rockers के नाम से भी जान सकते है।

Rockers Word आपको सुनने में बहुत ही अच्छा लगता होगा क्यूंकि लोग प्यार से इसे भी किसी इंसान को बोलते है इसे हम एक Subject के रूप में भी मान सकते है।

You rock meaning in Hindi – You rock का मतलब क्या होता है

ये बहुत इंस्ट्रस्टिंग सवाल है इसे बहुत सारे लोग यूज करते है कहते है you rock इसका मतलब क्या होता है ये अभी आप जानने वाले है you rock यानि की आप ये समझ लीजिए की आपकी तरफ की जा रही है क्यूंकि you rock जंहा पे भी लग जाता है तो वंहा पे कुछ attractive लगने लगता है यानि की कुछ नई जैसे में अपने Facebook में देखा होगा की आपको बहुत कोई कहता है You Rock तो वंहा पे तो आप समझ जाते है की ओ मेरी तरीफ कर रहा है लेकीन आपको You Rock का एक्जेक्ट मीनिंग नहीं पता होगा इसी लिए इसका एक्जेक्ट मीनिंग जान लें।

आपकी जानकारी के लिए आपको बता दूँ की you rock का एग्जेक्ट मीनिंग होता है (आपने धमाल मचाया) इसे आप अब अच्छे से समझ पा रहे होंगे इसी लिए आपने ये भी देखा होगा की बहुत सारे लोग आपने आप को Rock समझते है यांकी कोई Social media ऐप पे वह कोई भी Post करते है तो उसमें वह लिखते है Rock या Rock Star ऐसा उन लोग इस लिए लिखते है क्यूंकि ये सब्द सुनने में काफी अच्छी लगती है और इसका मतलब भी बहुत जबरजस्त होता है जो की अच्छे से पता है।

You Might Also Like:- innocent girl meaning in Hindi 

conclusion

दोस्तों आज हम आपको बताये है की Rocking meaning in Hindi क्यूंकि बहुत सारे ऐसे लोग है जो इस Word के बारे में जानना चाहते है लेकीन उन्हें सिर्फ Rocking का सीधा मतलब बता दिया जाता है लेकीन में इस आर्टिकल में आपको Rocking ka matlab hota hai इसके बारे में विस्तार से बताने की कोसिस किया हूँ यदि आपको इसी तरह की कोई और सवाल जानने की हिच्छा हो तो आप हमें कम्मेंट में बता सकते है

हम आपके Topic पे एक आर्टिकल लिख देंगे जिससे आपको भी आपका सवाल का जवाब मिल जायेगा और भी लोगों को आपके दुवारा बताया गए Question का answer जानने को मिलेगा तो यदि आपको ये आर्टिकल पसंद आता है तो plz इसे एक शेएर जरूर करें और यदि आप मेरे दुवारा लिखा गया आर्टिकल पढ़ना चाहते है तो आप google पे आपने Question के बाद Ragyan लिख दें आपको आपका सवाल का जवाब इसी website के दुवारा दिया जायेगा।

  • Rocking meaning in Hindi
  • Rocking ka matlab hota hai
  • You rock meaning in Hindi
  • Rockers Meaning In Hindi
  • Rock Meaning In Hindi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here