Jio ka Data Kaise Check kare – Jio Sim में MB कैसे चेक करे

अभी हम इस लेख के माध्यम से यह जानेगे की Jio ka Data Kaise Check kare या Jio ka Data Balance Kaise Check kare तो यदि आप भी उनमें से एक हैं तो इस लेख को जरूर से पढ़ें क्यूंकि इसमें आपको यह जानने को मिलेगा की Jio ka Data Kaise Check karen और इनके इलावा और भी कई सारी जानकारी हम आपको इस आर्टिकल में देने की कोशिस करेंगे

आपमें से बहुत से ऐसे लोग होंगे जो अभी के समय में Jio का Sim इस्तेमाल कर रहें होंगे उसमें हमें जो Data दी जाती है या फिर जो Balance दिया जाता है जैसे Sms Balance, Data Balance ये सभी को Check करना आपको आना चाहिए जिसके बाद ही आप आप Data को अपने अनुसार खर्च कर पाएंगे

Jio ka Data Kaise Check kare

जैसे की आपको दिन के 1.5 GB दी जाती है जिसकी उपयोग आप बिना जाने कर देते हो की आपके पास कितनी MB और बची है तो इसी को जानने के लिए हम आपको इस लेख में यह जानकारी देंगे की Jio ka Data Kaise Check kare या Jio ka Data Balance Kaise Check kare

Jio ka Data Kaise Check kare – जिओ सिम में एमबी कैसे चेक करे

Jio Sim की Data Balance Check करने के लिए आपके पास तीन Options होतीं हैं इससे आप Jio Sim में कितनी MB बची है कितनी SMS Balance बची है या आपका Recharge कब ख़तम होगी या आपने Recharge कब करवाई थी इन सभी चीजों को आप कैसे चेक कर सकते है इसके बारे में निचे बता रहे है

  • 1st Call के द्वारा
  • 2nd My Jio App के द्वारा
  • 3rd SMS के द्वारा

Call karke jio ka balance kaise check kare

यदि आप सिर्फ एक Call के माध्यम से अपना jio Sim का Data Balance Check करना चाहते हो तो ऐसा आप कर सकते हो इसमें आपको ओ सारी डिटेल दी जाएगी जो आपको हमने ऊपर बताई है जैसे आपके Sim में कितना MB बचा हुआ है आपका Recharge ख़तम कब होगा ये सभी चीज आपको एक कॉल के माध्यम से मालूम चल जायेगा

ऐसा करने के लिए आपको अपने फ़ोन से 1299 पे कॉल करना है। कॉल करते ही कुछ सेकेंड में आपकी कॉल Cut हो जाएगी और आपके फ़ोन में एक SMS आ जाएगी जिसमें ओ सारी डिटेल आपको दी जाएगी जो आपको हमने ऊपर बताई है और यदि आप 198 पे Call करते है तो आपको वंहा पे Customer Care के द्वारा बताई जाएगी। की आपके पास कितना Data बचा हुआ है और आपने कितना इस्तेमाल कर लिया है

Must Read:- Jio Phone Me App Download Kaise Kare [नया तरीका]

Sms karke jio ka balance kaise check kare

यदि आप Sms के माध्यम से Jio का Balance Check करना चाहते है तो ऐसा भी आप कर सकते हो इसके लिए आपको 199 पे BAL लिख कर Send करना है जिसके बाद आपके पास एक Message आ जायेगा जिसमें ओ सारी जानकारी दी जाएगी जैसे आपका Data Balance, Sms Balance, Validity ये सभी आपको उस मैसेज में देखने को मिल जायेगा

My Jio App Se jio ka Balance Kaise Check Kare

यह जो तरीका हम आपको बताने वाले है वह काफी आसान तरीका है क्यूंकि इसमें आपको खुद ही Check करना है की आपके पास कितनी MB बची हुई है इसमें आप खुद से सारा कुछ देख सकते हो यानी आपकी Sim में कब तक की Recharge की गई है वगेरा वगेरा ऐसा करने के लिए आपको My Jio App Install करनी होगी

तो सबसे पहले आपको My Jio App Install कर लेना है इनस्टॉल करने के बाद उसमें उस Jio Number से Login हो जाना है जिसकी आप डिटेल निकालना चाहते हो जैसे ही आप My Jio में Login हो जाते हो तो App के Front Page में ही आपको यह दिखा दिया जायेगा की आपके पास कितना MB बचा हुआ है।

यदि उसके साथ आप यह भी जानना चाहते हो की कितनी Sms Balance बची है और कब तक की Validity है तो आपको अपने Number पे Click करना है वंहा पे आपका Number भी Show कर रहा होगा तो सारी डिटेल आपको पता चल जाएगी।

उसी के साथ यदि आप My Jio App से और भी जानकारी जानने की चाह रखते है तो आप निचे पढ़ सकते है निचे हम आपको यह बताएँगे की आप My Jio App से अपना Call Detail Kaise Dekh Sakte Ho इसके लिए आपको अपना My Jio App Open करना है Open करने के बाद आपको ऊपर Right Side में 3 Line का एक आइकन दिख रहा होगा उसपे किल्क करना है

3 Line पे किल्क करने के बाद आपको बहुत से Option देखने को मिल जायेंगी उसमें से एक Statement नाम करके ऑप्शन होगी जिसपे आपको किल्क करनी होगी किल्क करते ही आपके पास एक New Page Open हो जाएगी जिसमें निचे आपको Statement का एक पेज खुला मिल रहा होगा उसमें निचे आपको देखना है Submit का Option दिखाई दे रहा होगा उसपे किल्क करें

उसके बाद आपके Sim से रिलेटड जितनी भी जानकारी होगी वह सभी दिख जायेंगी लेकिन वंहा पे भी आपको कुछ Options देखने को मिलेंगी जैसे My Bill, Plan Details, Usage Charges, Summary यह सभी आप Access कर सकते हो अपने My Jio App के माध्यम से

Must Read:- Free Fire ID and Password In Hindi

Conclusion 

अभी हमने यह जाना है की Jio ka Data Kaise Check kare या Jio ka Data Balance Kaise Check kare तो यदि आपको अभी भी कुछ ऐसा है जो समझ में नहीं आ रहा है तो हमें Comment में पूछ सकते है हम आपके हर सवालों का जवाब देने की पूरी कोशिस करेंगे

और यदि आप यह आर्टिकल पढ़ कर हर एक चीज समझ में आ चुकी है तो आप चाहो तो इसे अपने साथिओं के साथ भी शेएर कर सकते हो जिससे होने भी इसकी जानकारी मिल सके

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here