Jio Phone Me App Download Kaise Kare [नया तरीका]

दोस्तों आज की इस आर्टिकल में हम आपको Jio Phone Me App Download Kaise Kare इसके बारे में जानकारी देने वाले है क्यूंकि बहुत सारे ऐसे लोग है जिनके पास jio phone है और उन्हें उस फ़ोन में apps डाउनलोड करना नहीं आता है वही आज की इस आर्टिकल में आप जानने वाले है How To Download App in Jio Phone Hindi अभी हम आपको सारी जानकरी पुरे विस्तार से बताएँगे

जैसा की ये आपको पता है की जिओ फ़ोन में सभी कुछ का फ्यूचर्स दिया गया है लेकिन आपको उसे सही तरिके से इस्तेमाल करना आना चाहिए जिओ फ़ोन में आप बहुत ही आसान तरिके से गेम वगेरा डाउलोड कर पाएंगे क्यूंकि आप जिओ फ़ोन में 2 मेथड का यूज कर सकते है सबसे पहले ये की आप jio phone में play store से भी ऐप डाउनलोड कर सकते है और जिओ फ़ोन का एक परसनल ऐप भी है जिस्में आप ऐप्स डाउनलोड कर सकेंगे

Jio Phone Me App Download Kaise Kare

वैसे सभी स्मार्ट फ़ोन में play store पहले से दिया हुआ होता है लेकिन jio phone में play store के जगह पे Apps Store दिया होता है जिसमें आपको whatsaap , facebook वगेरा मिल जायेगा यानि की आपको हर ओ ऐप डाउनलोड करने का ऑप्शन मिल जायेगा जो Apps जिओ फ़ोन में सपोर्ट करेगा ऐसा इस लिए है क्यूंकि जिओ फ़ोन भी एक प्रकार से Smart Phone ही है

क्यूंकि इसमें भी बहुत सारे फ्यूचर्स दिए जाते है लेकिन यदि आपको कोई बड़ी ऐप डाउनलोड करनी है जो आपको Apps Store पे नहीं मिलती है तो आप उसे play store से डाउनलोड कर सकते है तो चलिए अब दोनों तरिके के बारे में अच्छी से जान लेते है

Jio Phone में App डाउनलोड करने के लिए क्या करें How To Download Apps In Jio Phone Hindi

Jio phone में किसी भी तरह का कोई भी ऐप डाउनलोड करने के लिए आपको अपने जिओ फ़ोन की storage को खाली रखना होगा क्यूंकि जिओ फ़ोन में जाएदा storage नहीं दिया जाता है जिससे आपका फ़ोन Hang भी हो सकता है इसी लिए आपको कोसिस करना है की आपका फ़ोन लगभग लगभग खली ही रहे

Most Read:- Game Download Kaise Karen। गेम डाउनलोड कैसे करें

जिससे आपका फ़ोन अच्छे से work कर पायेगा और आपको भी मजा आएगा फ़ोन चलाने में जब आपका फ़ोन अच्छे से चलेगा ये तो आप समझ गया होंगे अब आप ये समझिये की play store से jio phone में apps कैसे डाउनलोड करें

1st Method To Download Jio Apps

यदि आप jio phone में play store से apps डाउनलोड करना चाहते है तो आपको सबसे पहले अपने फ़ोन को ओपन करना है उसके बाद आपको गूगल ओपन करना है जिओ फ़ोन में गूगल ओपन करने का सबसे आसान तरीका है की आपको ‘0’ बटन को दबाये रखना है तो आपके सामने गूगल ओपन हो जायेगा

Google आपने होते है आपको वंहा पे सर्च का ऑप्शन दिखाई देगा वंहा पे आपको play store लिखना है और सर्च कर देना है उसके बाद आपको बहुत सारी वेबसाइट की लिस्ट मिल जायेगा उसमें सबसे ऊपर में आपको प्ले स्टोर की वेबसाइट मिलेगी उसपे किलिक करना है उसके बाद आप play store पे चल जायेंगे जोकि ओ paly store का वेबसाइट होता है ये बिलकुल play store ऐप के जैसा ही होता है इसमें भी आप किसी भी ऐप को सर्च करके डाउनलोड कर सकते है

ऐप डाउनलोड करने के लिए आपको play store में search का ऑप्शन दिखाई देगा उसमें आप उस ऐप को सर्च करें जो ऐप आपको चाहिए उसके बाद आपके सामने ओ ऐप आ जायेगा उसपे किल्क करना है किल्क करने के बाद आपको वंही पे DOWNLOAD करने का ऑप्शन दिखाई देगा उसपे किलिक करें आपका ऐप डाउनलोड होना सुरु हो जायेगा

और आपको बता दूँ की jio phone में बहुत सारे ऐप नहीं भी चलते है और जो ऐप नहीं चलते है वह ऐप आपके फ़ोन में इंस्टॉल ही नहीं होगा जब आप उस ऐप को डाउनलोड कर लेंगे और आपके सामने install का ऑप्शन नहीं दिखाई देगा तो आपको समझ जाना है की ये ऐप जिओ फ़ोन में नहीं चलता है

यदि आप jio phone में कुछ भी देखना चाहते है गूगल की मदत से तो आपको गूगल ओपन करना है और ओपन करने का तरीका आपको पता है ओपन हो जाने के बाद आपको ओ चीज सर्च करना है जो आपको चाहिए

Most Read:- Google Tumhara Naam kya hai। गूगल तुम्हारा नाम क्या है

2nd Jio Phone Me App Download Kaise Kare

यदि आपको कोई ऐप डाउनलोड करना है जिओ फ़ोन में और आपको play store से दिक्कत होती है डाउनलोड करने में तो आपको में एक डायरेक्ट तरीका बताने वाला हूँ एक ऐप के माध्ययम से आप जिओ फ़ोन के सारे ऐप डाउनलोड कर पाएंगे उस ऐप का नाम Apps store है जोकि सभी के जिओ फ़ोन में होता है और यदि किसी के फ़ोन में Apps store ना हो तो वह अपने फ़ोन को uptade करें उसके बाद ओ ऐप आपके फ़ोन में आ जायेगा

ऐप आपके फ़ोन में आ जाने के बाद आपको ऐप को ओपन करना है ओपन करने के बाद आपको बहुत सारे ऐप्स दिखेंगे जोकि आपके फ़ोन में अच्छे से work करेंगे क्यूंकि ओ सभी ऐप जिओ खुद देता है जिससे आपका फ़ोन भी उतना lag नहीं करेगा और Apps store से किसी भी ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप ऐप को ओपन करें उसके बाद आप उस ऐप को सेलेक्ट करें जो ऐप आपको डाउनलोड करनी है उसके बाद आपको डाउनलोड का ऑप्शन दिखाई देने लगेगा उसके बाद आप डाउनलोड पे किलिक करेंगे तो आपका ऐप डाउनलोड होने लगेगा

इस तरह से आप ऐप्स को डाऊनलोड कर सकते है jio phone में जिओ फ़ोन में ऐप्स डाउनलोड करना बहुत ही आसान है लेकिन आप ये बात का धयान रखें की यदि आप jio phone में play store से कोई भी ऐप डाउनलोड करते है तो आपको अपने फ़ोन की Stoarge को जाएदा मात्रा में खली रखना है तभी जिओ फ़ोन में play store से डाउनलोड किया हुआ App work करेगा

Most Read:- Beautician course kaise kare | ब्यूटिशियन क्या है कैसे बने

CONCLUSION

दोस्तों आज की इस आर्टिकल में हम आपको बहुत ही विस्तार से बताएं है की Jio Phone Me App Download Kaise Kare क्यांकि बहुत सारे लोगों के पास Jio Phone है जिसमें वह हाई लेवल का ऐप्स डाउनलोड करना चाहते है यदि आपको ये आर्टिकल पढ़ कर कुछ समझ में आया होगा तो इस आर्टिकल को आप अपने दोस्तों को जरूर भेजें ताकि उन्हें भी इस चीज के बारे में पता चले

और मुझे उम्मीद है की ये आर्टिकल आपको पढ़ने में मजा आया होगा क्यूंकि ये आर्टिकल में आपको सिखने के लिए बहुत कुछ मिला होगा यदि आपको किसी चीज के बारे में विस्तार से जानना है तो आप हमें कम्मेंट में जरूर बताये में आपका सवाल की जवाब देने की कोसिस करूँगा

धनवाद.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here