Game Download Kaise Karen। गेम डाउनलोड कैसे करें

दोस्तों आज की इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले है की Game Download Kaise Karen यानि की How to download Game in hindi और how to download game in pc अभी हम आपको pc में game download karne ka tarika भी बताऊंगा।

क्यूंकि इंटरनेट पे बहुत से ऐसे लोग हैं जो गेम डाउनलोड कैसे करें ये जानने में इंट्रेस्ट रखते है क्यूंकि सभी कोई को लेपटॉप वगेरा में गेम डाउनलोड करना नहीं आता है अभी हम आपको लेपटॉप और मोबाइल में गेम डाउनलोड कैसे करें ये बताने वाले है बहुत ही आसान शब्दों में तो ये सब जानने के लिए आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

Game Download Kaise Karen

अभी के समय में आपको इंटरनेट पे बहुत सारे ऐसे गेम मिल जायेंगे जिससे आप अपना मनोरंजन कर पाएंगे क्यूंकि गेम वगेरा भी खेलना जरुरी है ताकि माइंड फ्रेश रहे और ये आर्टिकल में इस लिए लिख रहा हूँ क्यूंकि बहुत सारे लोग को laptop me game download करना नहीं आता है वैसे Android Phone में तो लोग गेम बड़े आसानी से डाउनलोड कर लेते है लेकिन उसमें भी कभी कभी बड़े बड़े गेम को डाउनलोड करने में दिक्कत होती है तो इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप pc computer या laptop किसी में भी बड़े आसानी से कोई भी गेम डाउनलोड कर सकते है।

लैपटॉप और कंप्यूटर में गेम डाउनलोड कैसे करें – How to Download Games to Laptop and Computer in Hindi

आपने देखा होगा की आपको इंटरनेट पे बहुत सारी Website मिली होगी जिसमें आपको windows pc game download करने का ऑप्शन मिलता होगा लेकिन सभी वेबसाइट को हम अच्छी नहीं मान सकते क्यूंकि बहुत सारे वेबसाइट फ्रॉड भी होते है जिससे आपको परेशानी भी हो सकती है इसी लिए हम आपको सही वेबसाइट के बारे में जानकारी देंगे जिसमें आपको कोई दिकत भी नहीं होगा

और सभी गेम डाउनलोड करने का आसान तरीका भी मिल जायेगा और इस वेबसाइट में आपको windows pc game मिलता है जोकि बिलकुल फ्री होता है यानि की इसमें जितने भी गेम आपको मिलेंगे सभी के सभी बिलकुल फ्री रहेंगे तो आई चलिए हम step by step जान लेते है सारा प्रोसेस

Most Read:- Google Tumhara Naam kya hai। गूगल तुम्हारा नाम क्या है

Open Your Chrome Browser

सबसे पहले आपको अपने फ़ोन में Chrome Browser ओपन करना है उसके बाद आपको सर्च का icon दिखाई दे रहा होगा उसपे किल्क करना है उसके बाद आपको वँहा पे ocean of game लिखना है उसके बाद search कर देना है वैसे ही आपके सामने Oceanofgames.org website दिख जायेगा आपको उसपे किलिक करना है जैसे ही ओ वेबसाइट ओपन हो जाती है

उसके बाद आपको वेबसाइट की interface दिखाई देगी उसमें आपको पॉपुलर गेम सुरु में ही दिख जाएगी यदि आपको उनमे से कोई गेम पसंद है तो आप डाउनोलड कर लें।

Search your Game

यदि आपको कोई ऐसी गेम खेलनी है जिसमें आपका इंट्रेस्ट हो और यदि ओ गेम आपको सुरु में दिखाई नहीं देती है तो आप उसे उसी वेबसाइट में सर्च कर सकते है क्यूंकि इस वेबसाइट में सर्च का भी ऑप्शन दिया गया है आपको जिस तरह का भी गेम पसंद है आप उसे डाउनलोड करलें और गेम का आनद लें।

Click on Game

जैसे ही आप अपने मन पसंद गेम पे किलिक करते है वैसे ही आपको अगले पेज में ले जाया जायेगा जिसमें आपको गेम के बारे में जानकरी पढ़ने को मिल जाएगी और निचे में गेम डाउनलोड करने का भी ऑप्शन मिल जायेगा।

You are Done

इतना सब कुछ करने के बाद आप किसी भी गेम को आपने laptop या computer में डाउनलोड कर सकते है ये बहुत ही आसान तरीका है गेम डाउनलोड करने का वैसे यंहा से गेम आप बहुत ही आसानी से डाउनलोड कर लेंगे लेकिन आपकी जो गेम होगी ओ zip file में होगी उसे आपको unzip file में कन्वर्ट कर लेना है और zip file को unzip file करने के लिए आपको कुछ करना नहीं होगा केवल आपको उस फाइल को ओपन करना होता है zip file को ओपन करने को ही unzip file कहते है इससे एक folder बन जाता है उसके बाद आपका गेम install हो जायेगा।

किसी भी एंड्राइड फ़ोन में गेम डाउनलोड कैसे करें – How to download games to any Android phone

जैसा की आपको ये पता है की Android phone में किसी भी गेम को डाउनलोड करना कितना आसान है क्यूंकि आज के समय में सभी Android phone में play store पहले से ही दिया होता है और play store से गेम डाउनलोड करना बहुत ही आसान है क्यूंकि इसमें आपको सभी तरह की फ्यूचर्स देखने को मिलेंगे यंहा पे आप सर्च भी कर सकते है।

ये गूगल का प्रोडेक्ट है जिससे आपको कोई भी virus वाला एप नहीं मिलेगा क्यूंकि गूगल खुद सभी एप को scan करता है जिससे सभी एप बिलकुल secure रहते है play store से गेम डाउनलोड करने से आपको किसी तरह का कोई नुकसान नहीं होगा।

Most Read:- Youtube Kis Desh ki Company Hai | यूट्यूब किस देश की कंपनी है

  • यदि आप किसी भी गमे को play store से डाउनोलड करते है तो ओ गेम बिलकुल secure रहेगी क्यूंकि इसे google ही scan करता है।
  • play store में बहुत ही आसान तरिके से गेम डाउनलोड किया जा सकता है क्यूंकि इसे इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है।
  • play store में आपको free गेम बहुत जाएदा देखने को मिलेंगे जो बहुत ही अच्छे और बहुत जाएदा पसंद किया जाने वाला गेम होतें हैं।

दोस्तों आपको play store या फिर कोई एसी एप जिसमें आप एप डाउनलोड कर सकते है वँहा पे आपको Paid Game देखने को मिलेंगे जिसे आप फ्री में भी डाउनलोड कर सकते है क्यूंकि play store में आपको बहुत सारे ऐसे game मिल जायेंगे जिसे डाउनलोड करने के लिए आपको पैसे देने होते है यदि आपको कोई पैसे देने वाला गेम को बिलकुल फ्री में डाउनलोड करना है तो आपको निचे बताये गये बातों को जानना होगा।

यदि आप अपने फ़ोन में Paid Game डाउनलोड करना चाहते है फ्री में तो आपको Blackmart App डाउनलोड करने की जरूरत पड़ेगी और डाउनोलड करने के लिए आपको गूगल पे blackmart.co लिखना है उसके बाद आपको स्क्रोल डाउन करके निचे आना है उसके बाद आपको App download करने का ऑप्शन दिखाई देगा उसपे किलिक करें उसके बाद आपका Blackmart App डाउनलोड हो जायेगा।

जैसे ही आपका Blackmart App डाउनलोड कर लेते है उसके बाद आपको उस एप को ओपन करना है और उस एप में आपको उस गेम को सर्च करना है जो गेम आपको चाहिए सर्च करने के बाद आपको ओ गेम मिल जायेगा आप वँहा से बिलकुल फ्री में डाउलोड कर सकते है।

ये एप में आप केवल एप ही डाउनलोड नहीं कर सकते है बल्कि इस एप में आपको बहुत कुछ फ्री में मिलते है यानि की जो Video आपको कहि पे Paid मिलती है वही Video आपको यँहा फ्री में मिलती है और भी बहुत कुछ आपको इस एप में फ्री में मिलेगी।

Most Read:- driving licence number kaise pata kare | ड्राइविंग लाइसेंस नंबर कैसे…

conclusion

दोस्तों आज की इस आर्टिकल में हम आपको Game Download Kaise Karen इसके बारे में बताये है क्या आपको ये जानकरी अच्छी लगी तो आप हमें इसके बारे में निचे कम्मेंट में बताये क्यूंकि हम इस आर्टिकल में आपको game download karne ka tarika बताया है साथ में paid Game को भी फ्री में डाउनलोड करने का तरीका बताया है।

तो यदि आपको ये आर्टिकल पढ़ने में मजा आया होगा तो आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तों को जरूर भेजें ताकि उन्हें भी इसके बारे में पता चले क्यूंकि ये बहुत ही लाभदायक आर्टिकल है सभी के लिए।

धनवाद.

game download kaise karen.
game download karne ka tarika.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here