Google Tumhara Naam kya hai। गूगल तुम्हारा नाम क्या है

दोस्तों आप सभी में से बहुतों का ये सवाल होता है Google से की Google Tumhara Naam kya hai तो उसी चीज के बारे में अभी हम आपको बताएँगे की गूगल तुम्हारा नाम क्या है ये सवाल से जुडी सारी जानकारी को पुरे विस्तार से जानेंगे क्यूंकि ये सवाल बहुत सारे लोगों का होता है अभी हम आपको Google Tumhara Naam kya hai इसके बारे में बताने वाले है

Google Tumhara Naam kya hai

जैसा की आपको ये पता है की गूगल एक Search Engine है जिसमें हम सभी तरह का सवाल कर सकते है और Google भी हमें उस सवाल का जवाब ढूंढ कर देता है उसी तरह ये भी एक सवाल है की Google Tumhara Naam kya hai इसे हम आपको निचे विस्तार से बताएँगे लेकिन आसान शब्दों में कहा जाये तो गूगल का नाम पहले Googol था इसका कारण ये था की जब इसे बनाया गया था तो गूगल को बनाने वाले ने गूगल का नाम Googol रखा था

क्यूंकि गूगल का उद्देश्य था की कोई भी गूगल पे कुछ ढूंढे तो उसे उसकी जानकारी के साथ 100 पेजों का वेब पेज मिले और गूगल का नाम पहले Googol इस लिए रखा गया था क्यूंकि googol की जो गणित की संख्या है उसमें 1 के बाद 100 जीरो लगे होते है यानि की googol गणित में 1 के बाद 100 जीरो का संख्या लेता है

गूगल क्या है (What is Google in Hindi)

Google Full-Form – Global Organization Of Oriented Group Language Of Earth

Google एक बहुत ही बड़ा सर्च इंजन है जो की अमेरिका का है और ये एक Company है जो इंटरनेट के दुवारा उपयोग किया जाता है इस कंपनी में सबसे जाएदा कमाई विज्ञापन के दुवारा किया जाता है और ये कंपनी इंटरनेट पे कई सारे सुविधा उपलब्ध करवाए है जिससे ये कंपनी बहुत ही मजबूत हो चुकी है इसे पूरी दुनिया में यूज किया जाता है और इस कंपनी को दो कोई मिल कर बनाया था Larry Page और Sergey Brin और ये Stanford University के छात्र थे जो Phd किये हुए है

Most Read:- Beautician course kaise kare | ब्यूटिशियन क्या है कैसे बने

जैसा की आपको बताये की गूगल एक Search Engine है इसमें बहुत तरह की चीजें है जिसे लोगों का बहुत फ़ायदा होता है ये इंटरनेट की सुविधा है Google में इतने सारे फ्यूचर्स दिए गए है जिसमें आप बहुत सारे सुविधा पा सकते है उद्धरण में google map , Email , Play Store  इसी तरह की और भी कई सारी वेबसाइट है जिससे आपको बहुत सारी सुविधा मिलती है और इसी की साथ गूगल खुद आपको Cloud Computing की भी सुविधा देती है जैसे Google Drive इसमें आप अपने Data को स्टोर कर के रख सकते है गूगल को income करने के लिए बहुत सारे रस्ते मिल जाते है जिससे वह income कर लेता है

Google अपना खुद का मोबाइल भी बनाती है जो Google Pixel के नाम से जाना जाता है गूगल मोबाइल बनाना 2016 में सुरु किया था उससे पहले ही गूगल का खुद का Operating System भी बन चुकी थी और यदि हम गूगल की एक दिन की कमाई के बारे में जानने तो google 1 दिन में $ 1 Million US Dollar की कमाई करता है जो इंडिया में 6,85,22,50,000 रूपया होंगे

Google Assistant क्या है

Google Assistant बहुत ही स्मार्ट है क्यूंकि ये आप जानते होंगे की गूगल से आप कभी अपना नाम पूछे होंगे तो आपको वह आपका नाम बता दिया होगा दरासल होता ये है की जब आप Google से अपना नाम पूछते है तो वह आपका नाम आपकी Gmail Id से कैच करके बोलता है क्यूंकि आपने देखा होगा की अपने Gmail id में जो नाम डाला है वही नाम आपको Google Assistant बताता है यदि आप Google से पूछते है की गूगल मेरा नाम क्या है तो गूगल आपको वही नाम बताएगा जो आपने अपने Gmail Id में डाला होगा

वैसे तो Google Assistant का बहुत सारा काम होता है क्यूंकि Google Assistant का काम होता है आपकी सहयता करना जैसे अपने आस पास कोई रेस्टुरेंट ढूँढना आपको कहीं जाना है तो आप Google Assistant को डाइरेक्ट बोल सकते है की उस जगह का लोकेशन सेट करो गूगल जिस जगह आपको जाना है यानि की गूगल के जितने भी फेसिलिटी है सभी को आप Google Assistant के दुवारा उपयोग कर सकते है यानि की बोल करके ओ सभी सुविधाओं का उपयोग कर सकते है जो गूगल आपको देती है

गूगल असिस्टेंट से आप बातें भी कर सकते है जैसे गूगल से अपना नाम पूछ सकते है Google Assistant के साथ अपना टाइम भी बिता सकते है गूगल को किसी के पास फ़ोन लगाने के लिए भी बोल सकते है जो आपके contacts list में होंगे

Google Tumhara Naam kya hai – गूगल तुम्हारा नाम क्या है

अभी हम आपको ये बताये की Google का नाम पहले Googol था यदि यही बात आप गूगल से डायरेक्ट पूछेंगे तो ओ आपको यही नाम बताएगा लेकिन इसके लिए आपको गूगल असिस्टेंट से पूछना होगा तो आई जानते है की गूगल असिस्टेंट से गूगल का नाम कैसे पूछे

Most Read:- Youtube Kis Desh ki Company Hai | यूट्यूब किस देश की कंपनी है

  • बहुत सारे फ़ोन में गूगल असिस्टेंट दिया हुआ होता है जिनके फ़ोन में गूगल असिस्टेंट का फ्यूचर नहीं दिया है ओ प्ले स्टोर से गूगल असिस्टेंट को डाउनलोड कर लें
  • उसके बाद गूगल असिस्टेंट को ओपन करें
  • ओपन होते ही आपको वँहा बोलने का icon दिखाई देने लगेगा आप वँहा से गूगल से पूछ सकते है की Google Tumhara Naam kya hai

कभी कभी ऐसा भी होता है की गूगल सही जवाब नहीं देता है इसका कारण ये है की आपकी आवाज गूगल को सही से सुनाई नहीं देती है जिसके कारण गूगल कुछ और सुन लेता है और उसका जवाब दे देता है आपको सही तरिके से बोलना है ताकि गूगल अच्छे से सुन सके इससे होगा ये की आपका सवाल का जवाब 1 ही बार में मिल जायेगा

गूगल मेरा नाम बदले

गूगल में अपना नाम बदले के लिए आपको गूगल असिस्टेंट ओपन करना होगा ओपन करने के बाद आपको गूगल को पूछना है की गूगल मेरा नाम क्या है तो उसके बाद आपको आपका पुराण नाम बताएगा यदि आपको नाम चेंगे करना है तो आपको गूगल से कहना है गूगल मेरा नाम चेंगे करो तो गूगल आपसे पूछेगा की में आपको क्या कह कर बुलाऊँ तो आप उसे ओ नाम बता दें जो नाम आप रखना चाहते है उसके बाद गूगल आपसे पूछेगा की आपको यही नाम रखना है तो आपको yes बोल देना है उसके बाद गूगल आपको उसी नाम से बुलाएगा नाम आप कभी भी चेंगे कर सकते है

Google Assistant के फीचर्स

जैसा की हम आपको बताये की गूगल असिस्टेंट से आप बातें कर सकतें है अपना नाम वगेरा जान सकते है लेकिन गूगल असिस्टेंट के फ्यूचर्स के बारे में सायद आपको पूरी तरह नहीं बता पाए वही हम आपको निचे बताये है गूगल असिस्टेंट के कुछ खास फ्यूचर्स जो आपको निचे पढ़ने के लिए मिल जायेगा

Google Assistant आपकी प्रेमिका या प्रेमी से भी बातें कर सकता है
Google Assistant से आप अपने फ़ोन को अच्छे से मैनेज कर पाएंगे बिना छुए जैसे की आप किसी काम को कर रहे है और आपको किसी के पास Call लगाना है तो आप Google Assistant को कह सकते है
Google आपको मौसम वगेरा का भी हल बताते रहता है जानने के लिए आप Google Assistant से पूछ सकते है
मोबाइल को बिना छुवे किसी के पास message कर सकते है गूगल में कुछ भी सर्च कर सकते है

और धीरे धीरे आपको गूगल असिस्टेंट के बारे में पुरे विस्तार से पता चल जायेगा लेकिन आपका सवाल था की Google Tumhara Naam kya hai तो ये में आपको पहले ही बता चुके है की गूगल को पहले googol के नाम से जानते थे

Most Read:- DP Ka Matlab kya Hota hai डीपी का मतलब क्या होता है

Google Tumhara Naam kya hai – (Conclusion)

दोस्तों इस आर्टिकल में हम आपको बहुत ही विस्तार से समझने की कोसिस किया हूँ की Google Tumhara Naam kya hai ये आपको अच्छे से पता चल गया होगा और इसके साथ मेने इसी आर्टिकल में गूगल से जुडी और भी जानकारी दी है जो सायद आपको पसंद आया होगा

तो हम आशा करते है की ये आर्टिकल आपको अच्छा लगा होगा तो यदि आपको ये आर्टिकल अच्छा लगा होगा तो इसे अपने दोस्तों को भी भेजें ताकि उन्हें भी इसके बारे में पता चले और यदि आपके मन में कोई सवाल है तो आप हमें कम्मेंट में पूछ सकते है

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here