दोस्तों इस आर्टिकल में आपको ब्यूटिशियन क्या है इसके बारे में बताने वाले है Beautician kya Hai और Beautician course kaise kare यदि आपको Beautician kaise bane ये जानने में इंट्रेस्ट है तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने की कोसिस करें क्यूंकि इस आर्टिकल में Beautician course kaise kare इसके बारे में पुरे विस्तार से बताये है।
वैसे अभी हम ब्यूटिशियन क्या है ( What is Beautician in Hindi ) ब्यूटिशियन कैसे बने (How to Become a Beautician in Hindi ) ब्यूटिशियन बनने के लिए योग्यता क्या होना चाहिए (Eligibility For Beautician) ब्यूटिशियन में करियर (Beautician Career Scope) ये सभी के बारे में पुरे विस्तार से जानने वाले है और ये आर्टिकल खास कर लड़कियों के लिए जाएदा महत्वपूर्ण है और ब्यूटिशियन से जुडी सारी जानकरी आपको इसी आर्टिकल में पढ़ने को मिल जाएगी।
जैसा की आपको ऊपर बताये है की ये आर्टिकल लड़कियों के लिए जाएदा महत्वपूर्ण है ऐसा इस लिए है क्यूंकि Beautician का काम लड़कियाँ का होता है क्यूंकि सादी या पार्टी वगेरा में लड़कियाँ जाएदा खूबसूरत दिखना चाहती है जिसके चलते वह beauty parlor जाती है जंहा पे वह अपनी चेहरे के स्किन की सुधार करते है बालों को सही ढंग से बांधना सीखती है यानि की वह beauty parlor जा कर अपनी खूबसूरती को दुगनी कर देती है ताकि वह कोई पार्टी वगेरा में जाएदा सूंदर दिख सके।
ब्यूटिशियन क्या है (What is Beautician in Hindi)
ये फैशन का दौर चल रहा है जिसमे सभी तरह के लोग शामिल है चाहे वह कोई लड़का हो या लड़की सभी कोई अच्छा दिखना चाहता है लेकिन खास कर लड़कियों के लिए Beautician होती है जो लड़कियों को सूंदर बनती है क्यूंकि लड़कियाँ चाहती है की समय के साथ हमारी जो स्टाइल है वह चेंज होते रहे इसके लिए लड़कियाँ beauty parlor जाती है
जंहा पे Beautician होती है और जो ब्यूटिशियन होती है उन्हें नए-नए स्टाइल के बारे में बहुत ही अच्छे से पता होता है जिससे वह लड़कियों को मेकअप वगेरा बहुत ही अच्छे से करवा देती है जिससे लड़कियाँ और भी खूब सूरत दिखने लगती है क्यूंकि ब्यूटिशियन पहले ट्रेनिंग लेती है Beautician बनने की तब जाके उन्हें ब्यूटिशियन का काम अच्छे से आता है
ब्यूटिशियन की मांग बहुत जाएदा है क्यूंकि किसी भी चीज में एक ब्यूटिशियन का होना बहुत जरुरी है चाहे वह कोई भी चीज हो जैसे सादी, पार्टी और टीवी शो क्यूंकि जो लड़कियाँ टीवी शो में काम करती है उन्हें भी एक ब्यूटिशियन के दुवारा ही त्यार किया जाता है इसी लिए फिल्म इंडस्ट्री में भी ब्यूटिशियन का मांग बहुत जाएदा है।
You Might Also Like:- Youtube Kis Desh ki Company Hai
- ब्यूटिशियन जो होतीं है उनका सबसे में काम होता है मेकउप करना है।
- आइब्रो बनवाने के लिए लड़कियों को ब्यूटी पार्लर जाना होता है इस काम के लिए लड़कियाँ regular ब्यूटी पार्लर जाती है।
- ब्यूटिशियन का काम face massage pedicure haircut clean up waxing जैसे कामो को करना होता है।
- सादी वगेरा में भी दुल्हन को ब्यूटिशियन ही त्यार करती है।
- फिल्म इंडस्ट्री में भी एक्टर को ब्यूटिशियन ही त्यार करती हो।
- ब्यूटिशियन का सबसे महत्वपूर्ण काम होता है मेकउप करना है यानि की मेकउप करके लड़कियों को और भी जाएदा खूबसूरत बनाना।
ब्यूटिशियन पार्लर में बहुत तरह की काम करते है जैसे threading facial face pack, head massage, body massage, hairstyle, hair color, cutting, roller sitting, eyebrow, nail, care, mehandi ये सभी काम ब्यूटिशियन अपने पार्लर में करती है तब जाके लड़कियों को एक अच्छा लुक मिल पता है।
ब्यूटिशियन बनने की योगयता (Eligibility For Beautician)
ब्यूटिशियन बनने के लिए आपके पास कोई शैक्षणिक योगिता नहीं भी होगी तो आप ब्यूटिशियन बहुत ही आसानी से सिख सकते है लेकिन यदि आप 10th या 12th तक की पढाई कर लेते है तो ये आपके लिए काफी फायदे मंद साबित हो सकता है क्यूंकि एजुकेशन भी बहुत जरुरी है लेकिन ब्यूटिशियन सिखने के लिए आपको किसी भी तरह की कोई शैक्षणिक योगिता नहीं मांगी जाती है।
यदि आपको ब्यूटिशियन बनना है तो आपको ब्यूटिशियन का कोर्स करना होगा जो आपको कोई भी ब्यूटी पार्लर में बहुत ही आसानी से सीखा देगी ब्यूटिशियन कोई भी बन सकती है।
ब्यूटिशियन कैसे बने (How to Become a Beautician in Hindi)
ब्यूटिशियन बनने के लिए आपको किसी ब्यूटी पार्लर में ब्यूटिशियन की कोर्स करनी होगी ब्यूटी पार्लर आपको सभी शहर में मिल जायेंगे यंहा तक की गांव में भी ब्यूटी पार्लर खुलने लगे है क्यूंकि लड़कियाँ धीरे धीरे मोडलाइज होते जा रही है जिससे ब्यूटी पार्लर की कमी सभी जगह हो रही है इसमें आप ब्यूटिशियन की ट्रेनिंग ले करके अपना खुद का एक ब्यूटी पार्लर भी खोल सकते है।
और ब्यूटिशियन कोर्स दो तरह की होती है एक तो beginner (बिगिनर) के तोर पे होता है और दूसरा advanced (एडवांस्ड) लेवल पे भी होता है ये अप्पे डिपेंड करता है की आपको दोनों सीखना है या केवल एक वैसे beginner का मतलब सुरु से यदि आप ब्यूटिशियन सुरु से सीखना चाहते है तो आप beginner वाला कोर्स करेंगे
और यदि आपको ब्यूटिशियन का थोड़ा बहुत नॉलेज पहले से ही है तो आप advanced लेवल का कोर्स कर सकते है और हमने आपको दो कोर्स के बारे में बताया यदि सुरु से ब्यूटिशियन सीखना चाहते है तो आपको 1 साल तक का टाइम देना होगा यदि आपको ये सब चीज में जाएदा इंट्रेस्ट है
तो आप जल्दी भी सिख सकते हो क्यूंकि सारा कुछ दिमाग का होता है इसमें कोई सिमा नहीं बताया गया है ये आपके ऊपर है की आप कब तक सिख सकते है बहुत कोई 2 से 3 महीना में भी सिख लेती है वैसे जिसे थोड़ा बहुत जानकरी पहले से होती है उसे 6 महीना तक इसकी कोर्स करवाई जाती है।
You Might Also Like:- IAS बनने के लिए 11th मैं कौन सा सब्जेक्ट लेना चाहिए?
यदि आपको ब्यूटिशियन सीखनी है तो आप किसी ब्यूटि पार्लर में जा कर ब्यूटिशियन का कोर्स कर सकते है वंहा पे आपको ब्यूटिशियन की सारी जानकरी दी जाएगी जिसे जानने के बाद आप भी ब्यूटिशियन बन सकते है ब्यूटि पार्लर के बहुत ऐसे सेण्टर है जंहा पे आपको ब्यूटिशियन की ट्रेनिंग दी जाती है
भारत सरकर के दुवरा कुछ दिन पहले से एक अभियान चलाया जा रहा है जिसमें लड़कियों को ब्यूटिशियन की ट्रेनिंग दी जाती है तो यंहा से भी आप ब्यूटिशियन की ट्रेनिंग ले सकते है।
अच्छे ब्यूटीशियन बनने के लिए क्या करें
जैसा की आपको पता है की किसी भी चीज में अच्छा बनने के लिए हमें try करना चाहिए तभी हम उस चीज में अच्छा हो सकते है उसी प्रकार ब्यूटीशियन में भी आपको रेगुलर ब्यूटी पार्लर जाना होगा वंहा पे हर एक चीज को समझना होगा हर एक चीज की practice हमेसा करनी होगी वंहा पे जो जो काम होगी सभी को आपको रेगुलर प्रेक्टिस करते रहना है आपको सारा कुछ अपने आप समझ में आने लगे गा।
यदि आप ब्यूटीशियन बनने की चाह रखते हो तो आपको ये तो पता ही होगा की ब्यूटीशियन में बहुत तरह के काम होते है जैसे waterproof makeup, corrective makeup, portfolio makeup, bridal makeup, HD Makeup इसके एलावा और भी कई सारे काम होते है जो आपको ब्यूटी पार्लर में सिखाया जाता है तो अच्छे ब्यूटीशियन बनने के लिए ये सब चीजों को रेगुलर करते रहना है आपको सभी काम के बारे में अच्छे से आने लगेगा।
यदि आप ये सब कामों को रेगुलर करते हो तो आप इस फिल्ड में अच्छा कर सकते है क्यूंकि किसी भी काम को यदि आप पुरे मन से करते है तो ओ काम में मजा आने लगता है और जब किसी चीज में मजा आता है तो उसे बेहतर ढंग से करने का मन करता है जिससे वह काम हम बहुत ही अच्छे से कर पाते है।
ब्यूटिशियन के प्रकार (Type of Beautician)
ब्यूटिशियन में आपको बहुत तरह की कोर्स मिलेंगी जिनमें आप किसी एक में स्पेशलिस्ट बन जाते है वैसे सारा कोर्स Beautician में ही आता है।
- hairstylist
- wedding stylist
- beautician
- Cosmetologist
- celebrity stylist
- Nail technician
ब्यूटीशियन कोर्स में क्या कराया जाता है
सुरु में आपको skin के anatomy, physiology विषयों के बारे में विस्तार से बताया जाता है
उसके बाद skin को healthy and glowing कैसे रखते है इसके लिए कोण सी एक्सरसाइज तथा nutrition करते है इसके बारे में बताया जाता है
फिर आपको मेकउप वगेरा के बारे में बताया जाता है जैसे style pedicure, threading wedding style cosmetology.
ब्यूटिशियन में करियर स्कोप (Beautician Career Scope)
ब्यूटिशियन एक ऐसा काम बन गया है जिसे सभी लड़कियाँ करना चाहती है क्यूंकि ब्यूटिशियन सिखने के बाद वह खुद भी अच्छे ढंग से त्यार हो पाती है और दूसरों को अच्छे से त्यार करती है और कॅरियर की बात करें तो ब्यूटिशियन में लड़कियों के लिए बहुत ही अच्छा कॅरिएर स्कोप है ये अभी के समय में बहुत जाएदा फेमस है क्यूंकि आज के समय में हर लड़की ब्यूटी पार्लर जाती है।
यदि आप ब्यूटिशियन का कोर्स कर लेते है तो आपको बहुत सारे अवसर मिलेंगे जिनमे आप अपना कॅरियर बना सकते है निचे विस्तार से बातये है।
- जब आप ब्यूटिशियन का कोर्स पूरा कर लेते है और आपको ब्यूटिशियन का काम बहुत अच्छे से आने लग जाता है तो आप अपना खुद का एक ब्यूटी पार्लर खोल सकते है ये आपका अपना खुद का बिजनस रहेगा
- ब्यूटिशियन सिखने के के बाद आप अपने घर के एक रूम में ही ब्यूटी पार्लर खोल सकते है जिससे आपके आस पड़ोस के लोग को ब्यूटी पार्लर का सुविधा घर पे ही मिले
- ब्यूटिशियन सिखने के बाद दुल्हन को सजाने का काम भी कर सकते है वैसे और भी कई सारे ऐसे स्कोप है जिनमे आप अपना कॅरिएर बना सकते है
ब्यूटिशियन की वेतन (Beautician Salary)
जैसा की आपको पता है की सुरवात में कमाई थोड़ी कम होती है लेकिन जैसे जैसे उस चीज में आपका एक्सपीरियेंस बढ़ता है वैसे वैसे आपकी कमाई भी बढ़ते चली जाती है उसी प्रकार ब्यूटिशियन में सुरवात में 15000 से 20000 तक मिलता है धीरे धीरे और जाएदा मिलने लगता है जब ब्यूटिशियन में आपका एक्सपीरियेंस थोड़ा जाएदा हो जाता है तो आप 40000 तक कमा सकते है और भी थोड़ा बहुत बढ़ेगा लेकिन एक आंकड़ा के तोर पे इतना काफी है
और यदि आप अपना खुद का बिजनस सुरु करते है तो ओ आपके कस्टमर पे डिपेंड करता है जिस तरह से आप लोगो को सुविधा देंगे उसी तरह आपको पैसे दिए जायेंगे ये आपका म्हणत पे डिपेंड करता है
You Might Also Like:- VDO ऑफ़िसर बनने के लिए क्या करे पूरी जानकारी
Conclusion
दोस्तों ये आर्टिकल में हम आपको beautician kya hota hai और Beautician Career Scope के बारे में भी बताया है Beautician Salary के बारे में भी बताया है तो क्या आपको ये जानकरी अच्छी लगी ये हमें कम्मेंट में जरूर बताये और यदि आपके मन में कोई सवाल है तो आप हमें जरूर पूछें
धनवाद