IAS बनने के लिए 11th मैं कौन सा सब्जेक्ट लेना चाहिए?

दोसतों इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले है की आईएएस बनने के लिए 11 में कोण सा सब्जेक्ट लेना चाहिए (ias banne ke liye 11th me konsa subject lena chahiye),यदि आपको आईएएस बनना है तो आपको 11 में कोण सब्जेक्ट लेना चाहिए (subject for ias in hindi)

आपको ये बढे होंगे की आईएएस कितना पावर फूल course है यानि की इसे करने के लिए आपको दिन रत लगा के पढाई करनी होगी क्यूंकि Government officer में बहुत बड़ी पद माना जाता है आईएएस को तो आपको ये जानना जरुरी है की आईएएस बनने के लिए 11 में कोण सा subject लें जो आपको आगे आने वाले दिन में मदत करेगी।

आपको अभी बताये की आईएएस एक बहुत बड़ी पद है इसी लिए आईएएस बनने में बहुत सारी पढाई करनी होती है और आईएएस की पढाई हमे 10th के बाद सुरु कर देनी चाहिए क्यूंकि आईएएस की पढाई बहुत कठिन होती है।

और आपके मन में यदि यह सवाल है की आईएएस बनने के लिए कोण सा subject लें तो आपको जवाब इस आर्टिकल में मिल जायेगा।

ias bnne ke liye 11th me kon sa subject lena chahiye
PIC: pixaby

यदि आप कुछ भी करना चाहते है तो उसे करने के लिए आपको बहुत सारी मेहनत (wark hard) करनी होती है और मेहनत भी आपको जल्दी से जल्दी सुरु कर लेनी चाहिए और वैसे भी ias बनने के लिए आपको काफी मेहनत करनी पड़ेगी और वही मेहनत आपको आगे Success का रास्ता दिखा देगी इसी लिए यदि आपको जूनून है की मुझे एक आईएएस बनना है तो आप जरूर अपनी मेहनत 11th से ही सुरु कर दें।

अभी आपको वही जानकारी देंगे की आईएएस बनने के लिए कोण सा subject लें और साथ में आपको एक article का लिंक दूंगा जिसमें आपको ये बताया जायेगा की आईएएस कैसे बने।

आईएएस क्या है? (what is IAS Exam)

दोस्तों आईएएस की पढाई के बारे में जानने से पहले यह जानें की ias होता है यदि हम सामान भासा में जाने तो आईएएस किसी एक जिले (district) का मालिक कहलाता है यानि की उस जिले में क्या क्या हो रहा है उस जिले में विकास (development) किया जा रहा है या नहीं इसकी जानकरी रखता है।

और अपने जिले को अच्छी तरह से ध्यान रखता है और यदि जिले में कुछ गड़बड़ी होता है तो उसे ठीक भी आईएएस officer के दुवारा किया जाता है और किसी वेक्ति को कोई समस्या है तो वह अपना समस्या एक ias को बता सकता है और उसकी समस्या को दूर करने का उपाय एक आईएएस ढूंढ सकता है।

आईएएस ऑफिसर को यह भी देखना होता है की हमरे जिले में कानून वेवस्थ (Law and order) किस तरह से चल रही है यदि कोई गलती होती है तो police लोग को समझया जाता है।

यदि आपको आईएएस बनना है तो काफी मेहनत (wark hard) करनी होगी क्यूंकि अभी तक जो जो लोग आईएएस बनने है सभी लोग काफी मेहनत करके आईएएस के पद पे गए है और आईएएस के पद लेने के लिए वह एग्जाम किल्यर किया है जिस exam को हमरे देश में सबसे जाएदा कठिन माना जाता है।

आपको यह भी पता होना चाहिए की इस exam को देने के लिए बहुत सरे लोग बैठते है लेकिन exam को किल्यर बहुत कम लोग कर पते है और एक आईएएस बनने का सोक सभी कोई पूरा नहीं कर पते है।

इसी लिए मैं यह कह रहा हूँ की आप अपनी 11 विन की पढाई के साथ आईएएस की question को पढ़े और समझने की कोसिस करे ताकि आने वाले दिन में आपको आईएएस की question अच्छे से समझ में आये और आपको जाएदा Knowledge रहे क्यूंकि आप अभी से अपनी तयारी में लग जायेंगे तो आगे चल के काफी फ़ायदा नजर आ सकता है।

IAS बनने के लिए 11th मैं कौन सा सब्जेक्ट ले?

आपको यह जानना बहुत जरुरी है की आईएएस बनने के लिए कोनसी subject लें इससे आपको काफी मदत मिलेगी वैसे अभी के समय में जो जो लोग आईएएस बनना चाहते वह अपनी पढाई 11 से ही सुरु कर दें और 11 विन में ऐसा subject लें जिसमे आपको मजा आये और आपका टाइम भी बचे आईएएस की तैयारी करने के लिए।

यदि आप आईएएस बनना चाह रहे है तो आपके मन में कभी ये question आया होगा की 11 में कोनसी सब्जेक्ट लें जो हमें आगे फ़ायदा पहुंचाए।

वैसे तो हम 10th में सभी subject पढ़ते है लेकिन जैसे ही हम 11 th में जाते है हमरा subject तीन भागों में बट जाता है और हमें तीनो में से किसी एक को चुनना होता है आप चाहे तो Science Commerce or Arts ले सकते है लेकिन आपको अपने मन के हिसाब से subject चूना है वैसे तो आप ये तीनो में से किसी को भी ले सकते है एक आईएएस ऑफिसर बनने के लिए।

अपने सपने पूरा करने के लिए हमें 11 th में ये subject लेना चाहिए जिसमें आपको टाइम भी मिले और पढाई भी अच्छी हो और नॉलेजेबल हो वैसे अब आपके मन पे है आपको जो subject सबसे जाएदा अच्छा लगता है उसे ही लें क्यांकि तीनो में कोई भी ले सकते है एक आईएएस ऑफिसर बनने के लिए।

First Method

यदि आपको भविस्य में आईएएस बनना है और आपको science में इंट्रेस्ट है तो यह आइडिया बहुत अच्छा है इससे आप ऐनी वाले समय में एक इंजिनीअर भी बन सकते है और डॉक्टर भी और आईएएस की बात करे तो आईएएस भी आसानी से बन सकते है क्यूंकि आईएएस बनने के लिए आपको UPSC की एग्जाम को किल्यर करना होगा तो इसमें आप अपनी मेहनत से पढाई कीजिए।

मैं science के बारे में इस लिए बोल रहा हूँ क्यूंकि यदि आप किसी कारण से आईएएस की एग्जाम को किल्यर नहीं कर पाएं तो आपके पास दो चांस और रहता है एक सफल इंसान बनने के लिए।

क्या अपने अपनी पढाई को सीबीएसई बोर्ड से की है यदि हाँ तो आप math और Biology दोनों की पढाई एक कर सकते है।

YOU MAY ALSO LIKE!

2   Second Method

यदि आपको कॉमर्स में इंट्रेस्ट है तो आप Commerce भी ले सकते है इससे भी आपको job आसानी से मिल जाएगी अच्छी खासी इसी लिए आप 11 में Commerce subject ले सकते है।

और वैसे भी आईएएस ऑफिसर बनने के लिए आपको फाइनेंस की question आणि चाहिए क्यूंकि आईएएस की एग्जाम में आपसे फाइनेंस से जुडी question पुछी जती है जिसके दुवारा आईएएस officer बनने का चांस बढ़ जाता है।

और यदि आप UPSC की एग्जाम में सफल नहीं हो पाते है तो आप एक अच्छी job कर सकते है Commerce subject के दुवारा क्यूंकि अभी के टाइम में बहुत सारी वेकेंसी निकाली जा रही है Commerce फिल्ड के दुवारा इससे भी अच्छा चांस है आईएएस ऑफिसर बनने का और ये पढाई आपको एक Business man भी बना सकती है।

3   Third Method 

दोस्तों आपको ये जानकर हैरानी होगी की arts से आईएएस बन सकते है या नहीं दोस्तों आईएएस बनने का सबसे अच्छा चांस arts subject ही है क्यूंकि इसमें आपको आईएएस ऑफिसर बनने वाली question पढ़ाये जाते है।

जो लोग आईएएस बनने की चाह रखते है वह arts लेने की कोसिस जरूर करें ये आपको ias बनाने में बहुत मदत करेगी।

क्यूंकि आपको इस subject में इतिहास भूगोल की पढाई बहुत जाएदा करवाई जाती है इसी लिए हमें यह लगता है की यह subject सबसे अच्छा प्रोफॉर्मेन्स लाएगा आपको एक आईएएस बनने में सबसे जाएदा मदत यही subject कर सकती है।

मेरा काम है आपको जानकारी देना इसी लिए आप अपने तरफ से डिसाइड कीजिएगा की आपको कोनसी subject लेना है क्यूंकि सभी subject के बारे में हम आपको बातये की यह subject से ये होता है इसी लिए सही डिसीजन लेना आपका काम है।

Conclusion

दोस्तों आज की इस article में हम आपको बताये की आईएएस बनने के लिए कोनसी subject लेना चाहिए जो आपके लिए अच्छा रहेगा यानि की आपको ias से जुडी बहुत सरे बात बताया गया है इसी लिए मुझे लगता है की आपको कुछ समझ में आया होगा इस article को बढ़ करके और आईएएस कैसे बने जानने के लिए IAS KAISE BANE पे किलिक कीजिए।

  • ias kya hai
  • ias bnne ke liye 11th me kon sa sabject len
  • science
  • Commerce
  • arts

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here