IAS Ke Liye Kitni Padhai Karni Hoti Hai | आईएएस क्या है

आज हम आपको बताने वाले हैं कि IAS Ke Liye Kitni Padhai Karni Hoti Hai और इसके साथ ही आपको हम इसी आर्टिकल में बताने वाले हैं कि IAS Kya hai, IAS Ki Exam kaise hoti hai इत्यादि बहुत सी IAS ऑफिसर से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी आपको हम इस अर्टिकल में विस्तार से बताने वाले हैं।

यदि आप अपनी कॅरियर में IAS officer बनने की सोच रहे हैं तो आप जरूर आईएएस ऑफीसर बन सकते हैं लेकिन फ्रेंड्स IAS Officer बनने के लिए आपको उसकी एग्जाम जो कि UPSC द्वारा ली जाती है उसमें सफल होना पड़ता है। तभी आप आईएएस अफसर बन सकते हैं।

 IAS Ke Liye Kitni Padhai Karni Hoti Hai

आईएएस ऑफीसर बनने के लिए आपको पढाई बहुत ही अच्छे ढंग से करनी होती है और उसके साथ ही IAS Officer की एग्जाम की तैयारी भी आपको अच्छे से करनी होती है यदि आप आईएएस ऑफिसर की तैयारी अच्छे ढंग से करते हैं तो तभी आप इसमें सफल हो सकते हैं।

आईएएस क्या है (What Is IAS)

IAS जिसका पूरा नाम Indian Administrative Service होता है जिसे हिंदी में भारतीय प्रशासनिक सेवा के नाम से जाना जाता है। इस पद को हासिल करने के लिए प्रत्येक वर्ष लाखों उम्मीदवार इसके लिए अप्लाई करते हैं। जिसमें से Top Rank लाने वाले ही उम्मीदवार को ही आईएएस ऑफिसर बनाया जाता है। IAS Officer एक जिले में केवल एक ही होता है जिसमें उसे अपने जिले के सारी कानूनी कार्य सही ढंग से चल रही है या नहीं इसकी जिम्मेवारी होती है।

आईएएस की एग्जाम UPSC (Union Public Service Commission) द्वारा प्रत्येक वर्ष आयोजित की जाती है। जिसमें आप आवेदन करके इसकी एग्जाम दे सकते हैं। इसके बारे में नीचे हम इसी आर्टिकल में आपको विस्तार से बताएंगे। उससे पहले हम जान लेते हैं की IAS Ke Liye Kitni Padhai Karni Hoti Hai

IAS Ke Liye Kitni Padhai Karni Hoti Hai

IAS के लिए आपको पढाई बहुत ज्यादा नहीं करनी पड़ती है इसमें आवेदन के लिए आपको पढाई में Graduation की डिग्री आपके पास होनी चाहिए। ग्रेजुएशन आप किसी भी स्ट्रीम से (B. Com , BA , BSC इत्यादि) किये हों आप IAS के एग्जाम के लिए आवेदन कर सकते हैं।

आईएएस बनने के लिए ग्रेजुएशन के बाद आपको पता करना होता है कि आईएएस के वेकेंसी निकली है या नहीं जिसे आप इंटरनेट या अखबार के माध्यम से पता कर सकते हैं।

आईएएस की जब भी वेकेंसी निकलती है और आपको पता चलता है तो आप उस एग्जाम के लिए आवेदन अपनी नजदीकी स्टूडियो में जाकर कर सकते हैं। आवेदन करने के कुछ समय बाद आपकी Admit Card आती है। जिसे आप Online निकाल सकते हैं।

Admit Card में आपके Name , Registration No, Roll No एवं Exam Center आदि जानकारी दी जाती है जिसके माध्यम से आप एक निश्चित समय पर एक निश्चित स्थान पर आईएएस की एग्जाम को दे सकते हैं। तो फ्रेंड्स अब आपको ये तो समझ मे आ गया होगा कि IAS Ke Liye Kitni Padhai Karni Hoti Hai तो चलिए अब आगे आपको हम IAS की Exam के बारे में डिटेल तरीके से बताने का प्रयास करते हैं।

Must Read:- Ias Ke Liye Interview kahan hota hai 

IAS Officer की Exam Pattern

यदि आप ये जानना चाहते हैं कि आईएएस की एग्जाम किस तरह से होती है। तो आगे आपको मैंने इसके बारे में बताया है

आईएएस की Exam Pattern 3 भाग में होती है।

  • Prelims Exam
  • Mains Exam
  • Interview

इन तीन भागों में आईएएस अफसर की एग्जाम UPSC द्वारा ली जाती है जिसमें आपको अलग अलग पेपर देने होते हैं। आईएएस की एग्जाम में बहुत ही कठिन सवाल दिए जाते हैं क्यूंकि यह एग्जाम भारत मे सबसे कठिन एग्जाम के लिस्ट में आता है। तो चलिए अब आपको हम तीनों भागों की एग्जाम पैटर्न के बारे में विस्तार से जानकारी देते है।

Prelims Exam 

यह एग्जाम एक प्रवेश परीक्षा के ही समान होती है जिसमें आपको सारे प्रश्न Objective Type के पूछे जाते हैं। इस एग्जाम को Pass होने के बाद ही आप आईएएस के अगले एग्जाम यानी कि Mains Exam में बैठ सकते हैं।

Prelims Exam में 2 पेपर में एग्जाम होते हैं।

  • General Studies I (GS – I)
  • General Studies II (GS – II)

General Studies I की एग्जाम में आपको 100 question दिए जाते हैं जो कि कुल 200 मार्क्स के होते हैं। जिसे बनाने के लिए आपको 2 घण्टे का समय दिया जाता है।

General Studies II की एग्जाम में आपको 80 प्रश्न दिये जाते हैं जो कि कुल 200 मार्क्स के होते हैं। जिसे बनाने के लिए आपको 2 घण्टे का समय दिया जाता है।

Prelims Exam के क्वेश्चन आप अच्छे से बनाएं क्यूंकि इस एग्जाम में Negative Marking भी होती है जिसका अर्थ होता है कि यदि आप एक उत्तर यदि गलत करते हैं तो आपके सही उत्तर से एक तिहाई मार्क्स काटे जाते हैं इसलिए दोस्तों आप जो सवाल का Answer नहीं जानते हैं तो उन्हें छोड़ दें क्योंकि यदि आप उनका गलत उत्तर देंगे तो आपके सही किये हुए अंक से एक तिहाई मार्क्स काटे जाते हैं।

Prelims Exam में यदि आप Pass हो जाते हैं तो आगे आपको Mains Exam में बैठने का मौका मिलता है और यदि आप प्रीलिम्स में ही पास नहीं होते हैं तो ऐसे में आप आगे आईएएस की एग्जाम को नहीं दे सकते हैं इसीलिए जब आप प्रीलिम्स एग्जाम को दें तो आप इसकी तैयारी पूरी बेहतर ढंग से कर लें। यदि आप प्रीलिम्स एग्जाम की तैयारी बेहतर ढंग से करते हैं तो इसमें सफल होने से आपको कोई नहीं रोक सकता।

Must Read:- IAS Ke Liye Konsi Degree Chahiye 

Mains Exam

आईएएस की Mains Exam में सफल होना आपके लिए सबसे इम्पोर्टेन्ट होता है। आईएएस की Mains एग्जाम को आप तभी देते है जब आपने प्रीलिम्स एग्जाम को उत्तीर्ण किये हों।

Mains Exam को 2 भागों में बाँटा गया है।

  • Qualifying
  • Merit Exam

Qualifying – इस एग्जाम में आपको 2 पेपर में एग्जाम देने होते हैं।

  1. संविधान की छठी अनुसूचि जनजाति में से कोई एक भाषा जिसमें से 300 मार्क्स के प्रश्न पूछे जाते हैं। जो कि सभी सब्जेक्टिव टाइप के लिखित पेपर के रूप में होते हैं।
  2. English भाषा (Language) जो कि इसमें भी 300 मार्क्स के Question पूछे जाते हैं। ये एग्जाम भी लिखित पेपर यानी कि सब्जेक्टिव टाइप के होते हैं।

Merit Exam – इस एग्जाम में आपको कुल 7 पेपर में एग्जाम देने होते हैं जो कि कुल 7 पेपर की एग्जाम होती है। मेरिट एग्जाम में आपको प्रत्येक पेपर में 250 मार्क्स के प्रश्न दिए जाते हैं। प्रत्येक पेपर को बनाने के लिए आपको 3 घण्टे का Time (समय) दिया जाता है। और यह एग्जाम सब्जेक्टिव होता है। Merit की एग्जाम में टोटल आपके 1750 मार्क्स के प्रश्न दिए जाते हैं। जो कि अलग अलग दिन आपको इसकी एग्जाम देना होता है।

दोस्तों यदि आप आईएएस अफसर की Mains Exam भी Qualify कर लेते हैं तो आगे आपको Interview के लिए बुलाया जाता है।आईएएस अफसर की Mains Exam आप तभी पास कर सकते हैं जब आप इसकी तैयारी पूरी अच्छे से किये हों क्यूंकि दोस्तों इस एग्जाम को बहुत बड़े से बडे पद के लोग भी देते है। यदि आप मेहनत से अपनी पढ़ाई किये होंगे तो आप जरूर आईएएस की Mains एग्जाम को Qualify कर सकते हैं।

Interview

यदि आप Mains Exam में पास हो जाते हैं तो आगे आपको आईएएस की इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है। इंटरव्यू आपके 45 मिनट्स का होता है जिसमें आपको आपके इंटेलिजेंट को देखा जाता है और उसके साथ ही आपको आपके आस पास से रिलेटेड कुछ मौखिक सवाल पूछे जाते हैं जिनका जवाब आपको देना होता है।

आप Interview जब भी देने जाएं तो अपनी Confidence को बरकरार रखे आप अच्छे मन से अपनी इंटरव्यू को दे यदि आप इंटरव्यू में पास हो जाते हैं तो अंतिम चरण में आपको डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करवाना होता है।

डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद आप किसी एक जिले के आईएएस अफसर बन सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपको सुरुवात से बताये हुए सभी एग्जाम में Pass होने पड़ते हैं।

Must Read:- Ias Banne Ke Liye Kitne Marks chahiye 

Conclusion

आज हमने आपको इस आर्टिकल में बताया है कि IAS Ke Liye Kitni Padhai Karni Hoti Hai और इसी के साथ आपको हमने बताया कि आईएएस क्या है, आईएएस की एग्जाम कैसे होती है। इत्यादि महत्वपूर्ण जानकारी आपको मैंने इस अर्टिकल में बताया है।

और हमें आशा है कि आपको हमारे द्वारा दी हुई जानकारी IAS Ke Liye Kitni Padhai Karni Hoti Hai In Hindi अच्छे से जरूर समझ में आई होगी और यदि सच मे आपको हमारा यह अर्टिकल पसंद आता है तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here