Class 11th Science Subject | 11वीं साइंस में कौन कौन सब्जेक्ट होते है

दोस्तों आज हम आपको 10वीं के बाद की जो पढाई होगी यानि class 11th की जिसमें आपको तीन सब्जेक्ट में किसी एक सब्जेक्ट की पढाई करनी होती है उसमें से एक Science Subject भी होता है उसी के बारे में हम अभी जानने वाले है की Class 11th Science Subject में हमें क्या क्या पढ़ाया जाता है

हमें Science लेने से पहले यह जानना बहुत जरुरी है की Class 11th Science Subjects लेने के बाद हमें क्या क्या पढ़ना होगा इसी लिए इस आर्टिकल में हम आपको Class 11th Science Subject In hindi के बारे में बताये है तो यदि आप 10वीं के बाद Science Subject लेना चाहते है तो यह आर्टिकल में आपको काफी सारी जानकारी मिलेंगी

Class 11th Science Subject

अभी के समय में बहुत सारे स्टूडेंट Science Subject से पढाई करना चाहिए है क्यूंकि साइंस सब्जेक्ट से पढाई करने के बाद हमें बहुत सारी फायदा देखने को मिलती है इसी लिए यदि आप भी उनमे से एक है जो अपनी पढाई Science Subject लेकर करना चाहते है तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने की कोसीस करें क्यूंकि इसमें हम आपको Science Subject Lene ke Fayde और 11th में एडमिशन कैसे लें ये सब के बारे में भी आपको नीचे जानने को मिलेगा

11वीं साइंस में कौन कौन सब्जेक्ट होते है (Class 11th Science Subject In Hindi)

यदि आप साइंस लेकर पढाई करना चाहते है तो आपको बतादूँ की साइंस में आपको दो ग्रुप मिलते है जिससे आप अलग अलग फिल्ड की तयारी कर सकते है एक मैथ्स ग्रुप और दूसरा बायोलॉजी ग्रुप होता है जिनकी पढाई अलग अलग होती है यह क्षेत्र की पढाई होती है बहुत से छात्र साइंस में मैथ ग्रुप को चुनते है तो कुछ स्टूडेंट बायोलॉजी ग्रुप को चुनते है

यानि जिनको जिसमें जाएदा इन्ट्रेट होता है उसकी पढाई करना पसंद करते है अभी निचे हम आपको जब Science Subject Lene ke Fayde के बारे में बताएँगे तो पुरे विस्तार से समझा देंगे की मैथ्स ग्रुप से क्या बन सकते है और बायोलॉजी ग्रुप से क्या बन सकते है

11th में मैथ ग्रुप से पढाई करें

मैथ ग्रुप यानि PCM जिसका फुल फ्रॉम Physics’ Chemistry’ Mathematics’ होता है यदि आप मैथ ग्रुप से पढाई करते हो तो बहुत से कोचिंग या कॉलेज में सुनने को मिलेगा की PCM से पढाई कर रहे हो क्यूंकि मैथ ग्रुप को PCM भी कहा जाता है क्यूंकि ये मुख्य सब्जेक्ट होतें है मैथ ग्रुप में PCM में आपको कुछ और सब्जेक्ट की पढाई करनी होती है तो आई सभी के बारे में विस्तार से जान लेते है

PCM में आपको पुरे 5 सब्जेक्ट की पढाई करनी है

  • गणित (Maths)
  • रसायनशास्त्र (Chemistry)
  • भोतिकी (Physics)
  • हिंदी (Hindi)
  • अंग्रेजी (इंग्लिश)

गणित (Mathematics)

जैसा की मैथ आप सुरु से पढ़ते आ रहे है लेकिन 10वीं के बाद 11वीं में मैथ सब्जेक्ट की पढाई थोड़े ऊँचे लेवल की हो जाती है क्यूंकि मैथ एक बहुत ही महत्वपूर्ण सब्जेक्ट है ये आपको पहले से पता होगा क्यूंकि यह सब्जेक्ट आपको बचपन से पढ़ाया जा रहा है यह आपको सभी क्षेत्र में काम आएगी

11वीं में भी आपको फॉर्मूले से ही क्वेश्चन सॉल्व करनी होती है बस इसमें आपको थोड़े ऊँचे लेवल की गणित पढाई जाती है जिसमें आपको फार्मूला पे ही क्वेश्चन बनानी होती है और फार्मूला किस तरह से बनता है इत्यादि की पढाई करवाई जाती है

रसायनशास्त्र:- Chemistry यह आपको मैथ ग्रुप में भी देखने को मिलता है और बायोलॉजी ग्रुप में भी देखने को मिल जाता है इसमें हमें हमारे आस आस होने वाले रासायनिक परिवर्तन के बारे में पढ़ना होता है जिसमें तत्वों और पदार्थो में रासायनिक परिवर्तन होता है ओ सब की पढाई करनी होती है और रसायनशास्त्र साइंस से जुडी सब्जेक्ट है जिसमें साइंस से जुडी चीजें ही पढ़नी होती है

Most Read:- कॉमर्स में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते हैं? | What are the subjects in commerce?

भौतिकी:- Physics सब्जेक्ट को हम भौतिक विज्ञान कहते है और इसमें आपको हमारे आस पास के भौतिक पदार्थो में होने वाली परिवर्तन के बारे में पढ़ना होता है उद्धरण के तोर पे माने तो 10th में आपको साइंस सब्जेक्ट में एक Physics का भी सब्जेक्ट पढ़ाया गया होगा उसी तरह इसमें भी होता है यानि 11th में भी आपको उसी तरह की Physics पढाई जाती है लेकिन थोड़े ऊँचे लेवल का

अंग्रेजी:- अंग्रेजी को हम English कहते है इसमें आपको क्या क्या पढ़ाया जाता होगा ये आपको बहुत अच्छे से पता होगा क्यूंकि इसे आप बचपन से पढ़ते आ रहे हो इसमें भी वही जिस तरह 10th में आप Grammer और Poetry की पढाई किये थे बिलकुल उसी तरह इसमें भी है इसमें भी आपको उसी तरह की पढाई करनी होती है जिससे आपको अंग्रेजी बोलना और लिखना बहुत ही अच्छे से आ जायेगा

हिंदी:- हिंदी को हम Hindi ही कहते है और यह हमारा मातृभाषा है जिससे आप यह अंदाजा लगा सकते है की यह कितनी महत्वपूर्ण सब्जेक्ट है इसमें भी आपको कहानियाँ और Grammer ही पढाई जाती है हिंदी में ताकि आप सुध हिंदी बोल सके और लिख सके हिंदी जितना आसान हमें लगता है उतना आसान नहीं है

सभी कॉलेज में 5 सब्जेक्ट ही नहीं होते है कुछ ऐसे भी कॉलेज होतें है जंहा पे आपको 6 सब्जेक्ट की पढाई करनी होती है लेकिन जो 6ठा सब्जेक्ट होगा वह ऑप्शनल रहेगा यानी यदि आप किसी सब्जेक्ट में कम मार्क्स लाते है और आपका ऑप्शनल सब्जेक्ट में जाएदा हो जाता है तो जिसमें कम मार्क्स है उसकी जगह आपका ऑप्शनल सब्जेक्ट ले लेगा जिससे फेल होने का चाँस थोड़ा कम हो जाता है

11th में बायोलॉजी ग्रुप से पढाई करें

यदि आप बायोलॉजी ग्रुप की पढाई करते हो तो उसे PCB कह सकते है जिस तरह हम PCM कहते है ये बिलकुल उसी तरह है इसमें आपको PCB की पढाई करनी होती है जिसका फुल फ्रॉम Physics Chemistry Biology होता है इसमें हमें बायोलॉजी की पढाई करनी होती है इसमें केवल मैथ के जगह पे बायोलॉजी है बाकी सभी के सभी उसी तरह है

इसी लिए इसके बारे में भी हम विस्तार से जान लेते है ताकि आपको समझने में दिक्कत ना हो आइये जानते है सभी के बारे में विस्तार से

  • भौतिकी (Physics)
  • रसायनशास्त्र (Chemistry)
  • जीव-विज्ञानं (Biology)
  • अंग्रेजी (English)
  • हिंदी (Hindi)

जीव-विज्ञानं (Biology)

जीव विज्ञान में आपको क्या पढ़ाया जाता है यह आपको पता होना चाहिए यदि आप बायोलॉजी लेकर पढ़ते है तो आपको जीवों से जुडी पढाई करवाई जाती है यानी जीव में होने वाली प्रकिर्या के बारे में यंहा तक की जीव-जन्तुओ और मनुष्य में होने वाली पर्किर्यार के बारे में भी पढ़ाया जाता है

इसमें आपको बहुत सारी चीजों के बारे में बताया जाता है जीव-जन्तुओ का विकास कैसे होता है ये सब के बारे में पढ़ाया जाता है यानी आपको किसी जीव-जन्तुओ या फल फूल में होने वाली प्रकिर्या के बारे में पता चलता है।

भौतिकी:- जिस तरह से आपको PCM में Physics की पढाई करवाई जाती है बिलकुल उसी तरह PCB की भी पढाई करवाई जाती है दोनों एक ही तरह की सब्जेक्ट है यानी दोनों एक ही सब्जेक्ट है

रसायनशास्त्र:- यानी Chemistry जिसमें आपको रासायनिक परिवर्तन के बारे में पढ़ाया जाता है यह भी उसी तरह की सब्जेक्ट है जिस तरह आपको PCM में पढ़ाया जाता है बिलकुल उसी तरह Chemistry की पढाई PCB में करवाई जाती है

अंग्रेजी:- English में आपको Poetry और Grammer की पढाई करवाई जाती है जिसमें आपको इंग्लिश में एक्सपर्ट बनाया जाता है इसमें भी PCM जैसा ही पढाई करवाई जाती है

Most Read:- Biology kya hai | बायोलॉजी क्या है और कैसे करे पूरी जानकारी

हिंदी:- यह भी बिलकुल उसी तरह की होती है इसमें भी आपको कहानियां और ग्रामर ही पढ़ाये जाते है क्यूंकि यह भी पीसीएम के जैसा ही होता है

यदि आप सोच रहे है की सारा PCM के जैसा ही है तो सही सोच रहे है क्यूंकि यदि आप मैथ ग्रुप की पढाई करते हो तो आपको मैथ पढ़ना होता है बाकि के सारे सब्जेक्ट एक ही होते है और यदि आप बायोलॉजी ग्रुप की पढाई करते हो तो आपको बायोलॉजी पढ़नी होती है बाकि के सारे सब्जेक्ट बिलकुल सेम ही होतें है

इसी लिए आप उसी सब्जेक्ट की पढाई करें जिस सब्जेक्ट में आपका इंट्रेस्ट है क्यूंकि आगे भी आपको उसी से रिलेटेड पढाई करनी होगी जिसकी पढाई आप 11th में करते हो इसी लिए सब्जेक्ट का चुनाव बहुत ही ध्यान से करें

साइंस सब्जेक्ट से पढाई करें (Science Subject Lene ke Fayde)

साइंस सब्जेक्ट लेने के बहुत सारे फायदे हो सकते है यदि आप साइंस सब्जेक्ट से पढाई करते है तो आप के लिए बहुत सारी जॉब ऑप्शन खुल जाती है और यदि आप किसी बड़े कोर्स को करना चाहते है तो बहुत ही आसानी से कर सकते है आप किसी आईटी कम्पनी में भी जॉब के लिए अप्लाई कर सकते है

या फिर यदि आप सरकारी जॉब लेना चाहते है तो भी आसानी से ले सकते है यदि आप साइंस लेते है तो आपको वैज्ञानिक बनने का भी मौका मिलता है यानी की यदि आप साइंस सब्जेक्ट की पढाई करके साइंस के फिल्ड में अपना कॅरियर बनाने की सोच रहे है तो बहुत ही आसानी से बना सकते है

और यदि आप साइंस सब्जेक्ट में मैथ ग्रुप से पढाई करते है तो आप में बहुत सारे कोर्स करने की योग्य हो जाती है जिसके बाद आप बड़े बड़े कोर्स के लिए अप्लाई कर सकते है या फिर जॉब भी कर सके है बहुत सारी गवर्मेंट वेकेंसी निकलती है जिसमें आप नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते है बहुत सारे फायदे है साइंस सब्जेक्ट में मैथ लेने की

और यदि आप साइंस सब्जेक्ट में बायोलॉजी लेते है तो इसमें भी आपको बहुत सारी फायदें देखने को मिलती है जिसमें सबसे पहले आप डॉक्टर के क्षेत्र में जा सकते है यानी अपना कॅरियर डॉक्टर के फिल्ड में बना सकते है और डॉक्टर बहुत तरह के होतें है और आप सरकारी डॉक्टर भी बन सकते है यानी सरकारी हॉस्पिटल में डॉक्टर के रूप में मरीज का इलाज कर सकते है इसके इलावा आप साइंटिस्ट भी बन सकते है या फिर कोई जॉब ले सकते है यानी इसमें भी आपको बहुत सारी फायदा देखने को मिल जाएगी

Most Read:-  नर्स (Nurse) कैसे बने | नर्स कोर्स की पूरी जानकरी

Conclusion

दोस्तों आज हम आपको Science Subject से जुडी जानकारी दिए आर्टिकल पढ़ कर आपको कैसा ला ये हमें जरूर बताये क्यूंकि Class 11th Science Subject के बारे में हम आपको बहुत ही विस्तार से बताने की कोसीस किये है तो क्या आपको Class 11th Science Subject In hindi यानी 11th साइंस में कौन कौन साबेजक्ट होते है

हम यह विम्मिद करते है की हमारे दुवारा बताई गई जानकारी आपको पसंद आई होगी यदि यह आर्टिकल आपको पसंद आई होगी तो इसे अपने दोस्तों को शेएर कर देने जिससे उन्हें भी साइंस लेने के फायदे के बारे में पता चल सके

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here