Class 11th arts Subject | 11th आर्ट्स में कौन कौन से सब्जेक्ट होते है

दोस्तों आज हम आपको Class 11th arts Subject के बारे में बताने वाले है की 11th आर्ट्स में कौन कौन सब्जेक्ट होतें है या फिर Class 11th arts Subject In Hindi के बारे में तो यदि आप यह जानने में इंट्रेस्ट रखते है की how many subject in arts 11th class तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें क्यूंकि इसमें हम बहुत ही विस्तार से बताने वाले है की how many subject in arts

स्टूडेंट जैसे ही 10वीं पास करते है उसके बाद वह आगे की पढाई के बारे में सोचते है जिसमें बहुत सारी ऑप्शन होती है जिसमें आप 11th भी कर सकते है या इसके इलावा कोई कोर्स जैसे डिप्लोमा वगेरा की कोर्स को लेकिन लगभग सारे स्टूडेंट 11th ही करना पसंद करते है जिसमें उन्हें तीन सब्जेक्ट देखने को मिलती है जिसमें साइंस, कॉमर्स, और आर्ट्स होती है

तो उसी तरह इस आर्टिकल में हम आपको आर्ट्स के बारे में बताने वाले है की Class 11th arts Subject In Hindi क्या है और आर्ट्स में कौन कौन सी सब्जेक्ट होती है तो यदि आप भी आर्ट्स लेने की सोच रहे है तो यह आर्टिकल आपके लिए है इसी लिए आर्ट्स लेने से पहले यह जान लें की आर्ट्स में आपको कौन कौन सी सब्जेक्ट की पढाई करनी है

Class 11th arts Subject In Hindi
Class 11th arts Subject In Hindi

ये आपने भी सुना होगा की लोग कहते है की आर्ट्स सब्जेक्ट से किये हुए स्टूडेंट को उतनी नौकरी का ऑप्शन नहीं मिलता है लेकिन में आपको बतादूँ की आर्ट्स में भी बहुत सारी जॉब ऑप्शन होती है यदि आप आर्ट्स से ही पढाई करके किसी अच्छी नौकरी के लिए मेहनत करोगे तो जॉब तो आपको जरूर मिलेगी बस मेहनत पूरी करनी होती है जिसके बाद आप बहुत कुछ बनने के लायक बन सकते हो

11th आर्ट्स में कौन कौन से सब्जेक्ट होते है (Class 11th arts Subject)

आर्ट्स सब्जेक्ट में आपको बहुत सारी सब्जेक्ट देखने को मिलती है जिसमें से आपको पुरे 5 सब्जेक्ट की पढाई करनी होती है जिसमें से एक ऑप्शनल होता है वैसे तो आर्ट्स में बहुत सारे सब्जेक्ट की पढाई होती है लेकिन 5 Main सब्जेक्ट होती है जिसकी पढाई आपको करनी होती है इसी लिए हम विस्तार से जानते है की main सब्जेक्ट कौन कौन सी है और Optional सब्जेक्ट कौन कौन सी है

Main Subjcet Compulsory Subject In Arts

  • English
  • Hindi
  • History
  • Political Science
  • Sociology
  • Geography
  • Economics
  • Psychology

ये जितने भी सब्जेक्ट है सभी के सभी Compulsory सब्जेक्ट है इनमें से किसी 4 सब्जेक्ट की पढाई आपको करनी होगी या फिर कोई कोई कॉलेज में 5 सब्जेक्ट की पढाई Compulsory होती है यानि कुल सब्जेक्ट 6 होती है जिसमें से एक ऑप्शनल होता है इतने सारे सब्जेक्ट में से किसी 5 सब्जेक्ट की पढाई आपको Compulsory पूरी करनी होती है अब आइये जानते है ऑप्शनल सब्जेक्ट के बारे में

Most Read:- Arts Subject Jobs List in Hindi | आर्ट्स सब्जेक्ट से क्या बन सकते हैं?

Optional Subject In Arts

  • Home Science
  • Music
  • Computer Science
  • Mathematics
  • Physical Education
  • Drawing
  • Dancing

ऑप्शनल में जितने भी सब्जेक्ट होते है उनमें से किसी एक सब्जेक्ट की पढाई आपको करनी चाहिए क्यूंकि ऑप्शनल सब्जेक्ट हमारी मदत कर सकती ऑप्शनल सब्जेक्ट के बारे में हम एक उद्धरण के माधियम से समझते है यदि आप 11th की एग्जाम देते है और किसी Compulsory सब्जेक्ट में आपका मार्क्स कम आ जाता है

और यदि वंही आपकी ऑप्शनल सब्जेक्ट में जाएदा मार्क्स आ जाती है तो ऑप्शनल सब्जेक्ट Compulsory सब्जेक्ट की जगह ले लेगा जिससे आपकी मार्क्स में काफी सुधर आ सकती है इसी लिए ऑप्शनल सब्जेक्ट की भी पढाई अच्छे से करें और Compulsory सब्जेक्ट के बारे में निचे बहुत ही विस्तार से बताया गया है

English:- इंग्लिश में आपको ग्रामर और स्टोरी वैगरा पढ़ाया जायेगा जिस तरह से आपको 10th में इंग्लिश की पढाई करवाई गई थी बिलकुल उसी तरह 11th में भी पढ़ाया जायेगा लेकिन इसमें थोड़ा ऊँचे लेवल की पढाई होगी जो आपको वंहा अच्छे से समझ आ जायेगा

Hindi:- हिंदी में भी उसी तरह की पढाई होगी क्यूंकि ये सब आप बचपन से पढ़ते आये है इसी लिए यह आपको अंदाजा होगा की आगे की पढाई किस तरह की होगी वैसे इसमें भी ग्रामर और स्टोरी पढ़ाया जाता है

History:- आर्ट्स में आपको हिस्ट्री भी पढ़ाया जाता है जिसमें आपको पुराणी कहानियों के बारे में बताया जाता है और पुराने ज़माने के लोगों के बारे में बताया जाता है यह भी आपको अच्छे से पता होगा की हिस्ट्री में क्या क्या पढ़ाया जाता है क्यूंकि इसे भी आप 11th में पढ़ चुके हो

Political Science:- Political Science का मतलब होता है राजनीतिशास्त्र जिसमें आपको राज्य से जुडी जानकारी दी जाती है इसमें आपको सरकार के राजनीतिओं के बारे में बताया जाता है की राजनिति क्या होता है Political का मतलब ही यही होता है तो Political Science में आपको कुछ इस तरह की पढाई करवाई जाती है

Sociology:- Sociology में आपको समज के बारे में बताया जाता है जिसे हम समाजशास्त्र कहते है इसमें हमें समज के बारे में पढ़ाया जाता है

Geography:- Geography यानि भूगोल जिसमें आपको पृथ्वी के बारे में बताया जाता है पृथ्वी का अध्ययन करवाया जाता है जिसमें आपको पृथ्वी के नक्से के बारे में बताया जाता है पृथ्वी पे बसने वाले नदी, समुद्र, झील, पहाड़ के बारे में बताया जाता है यानि भूगोल में पृथ्वी की अध्ययन करवाई जाती है

Economics:- Economics का मतलब अर्थशास्त्र होता है जिसमें आपको धन का अध्ययन करवाया जाता है जिसके अंदर वस्तुओं और सेवाओं के जितने भी उत्पादन होते हैं सभी का अध्ययन करवाया जाता है यानि की इसमें आपको लेन-देन की जानकारी दी जाती है

Psychology:- Psychology यानि मनोविज्ञान और मनोविज्ञान के बारे में तो आपको थोड़ बहुत पता ही होगा की मनोविज्ञान में क्या क्या पढ़ाया जाता होगा वैसे आपको बतादूँ की मनोविज्ञान में आपको यह बताया जाता है की इंसान के व्यवहार से कैसे समझा जा सकता है की किसी इंसान के मन में क्या चल रहा है इसका अंदाजा लगाना Psychology सब्जेक्ट में सिखाया जाता है

Most Read:- Arts lene ke fayde | आर्ट्स लेने के क्या क्या फायदे हैं पूरी जानकारी

11th me arts lene ke fayde

दोस्तों आर्ट्स सब्जेक्ट लेने के बहुत सारे फायदे है लेकिन इसे सभी कोई नहीं समझ पता है बहुत से लोगो को यह लगता है की आर्ट्स वही स्टूडेंट लेते है जो पढाई में कमजोर होतें है लेकिन ऐसा नहीं है आर्ट्स से भी एक अच्छी कॅरियर बनाई जा सकती है और बहुत से स्टूडेंट बनाये भी है इसी लिए यह बिलकुल ना सोचे की आर्ट्स से अच्छी कॅरियर नहीं बनाई जा सकती है

क्या आपको मालूम है की 11th आर्ट्स सब्जेक्ट से करने पे भी हम बहुत सारे कोर्स करने के काबिल हो जाते है जिसके बाद हम एक अच्छी जॉब भी पा सकते है यदि आप आर्ट्स लेकर एक बहुत ही अच्छी जॉब करने की सोचते है तो आपको बता दूँ की उसके लिए आपको आगे की पढाई पूरी करनी होगी जिसमें भी आपका इंट्रेस्ट हो उसके लिए आपको बहुत सारे कोर्स करने के ऑप्शन मिल जाते है कुछ कोर्स के नाम निचे बताया गया है

L.L.B
B.F.A
B.C.A
B.H.M
I.T.I

इसके इलवा बहुत सारे कोर्स है जो आर्ट्स वाले स्टूडेंट बहुत ही आसानी से कर सकते है आर्ट्स वाले स्टूडेंट भी कम्प्यूटर के फिल्ड में कॅरियर बना सकते है यानि आर्ट्स की पढाई करने वाले स्टूडेंट भी बहुत कुछ कर सकते है अपनी कॅरियर बनाने के लिए यदि आपका इंट्रेस्ट Fashion Designing वगेरा में है तो आप ये सब भी कर सकते है

यंहा तक की बड़े बड़े सरकारी नौकरी की तयारी भी कर सकते है जैसे IAS वगेरा की होती है यानि UPSC जैसे एग्जाम में बैठने के योग्य हो जाते हैं यदि आर्ट्स से पढाई करते है तो इसके इलावा भी बहुत सारी जॉब ऑप्शन है जिसमें आप एक अच्छी कॅरियर बना सकते है यदि आपकी इंटरस्ट वकील वगेरा बनने में है तो आप वकील भी बन सकते है

Most Read:- BCA Me kitne Subject Hote Hain | BCA में कितने सब्जेक्ट होते है

Conclusion

दोस्तों आज हम आपको Class 11th arts Subject के बारे में बताये है की 11th आर्ट्स में कौन कौन सब्जेक्ट होते है क्या आपको Class 11th arts Subject In Hindi के बारे में जानने में मजा आया यदि आप 11th में एडमिशन लेने वाले हो और यह सोच रहे हो की आर्ट्स सब्जेक्ट से पढाई की जाये तो शायद ये आर्टिकल में बताई गई जानकारी आपको पसंद आई होगी

क्यूंकि इस आर्टिकल में हम how many subject in arts 11th class in Hindi के बारे में बताये है और हम यह उम्मीद करते है की how many subject in arts in Hindi की जानकारी आपको पसंद आई होगी यदि हाँ तो इस आर्टिकल को उस दोस्त के पास जरूर शेएर करें जो दोस्त 11th में आर्ट्स लेकर पढाई करना चाहता है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here