आज हम आपको बताने वाले हैं कि Bank Ke Liye Computer Course कौन कौन से है तो यदि आप भी अपनी कॅरियर में Bank में जॉब हासिल करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको सबसे पहले कंप्यूटर कोर्स करना होता है तो आप Banking Ke Liye Konsa Computer Course Kare यह जानना होगा क्यूंकि Bank के लगभग सभी काम कंप्यूटर पर आधारित आपको करने होते हैं।
अभी के समय मे Bank में जॉब करने के लिए Computer कोर्स करना अनिवार्य हो गया है। और इस अर्टिकल के जरिये आपको हम Banking Ke Liye Konsa Computer Course Karen यही विस्तार से बताने वाले हैं। तो ऐसे में यदि आपको भी बैंक के लिए कंप्यूटर कोर्स के बारे में विस्तार से जानकारी चाहिए तो आप हमारे इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें ताकी आप हमारे द्वारा दी हुई सभी प्रकार की जानकारी से परिचित हो सकें।
बैंक के लिए कंप्यूटर कोर्स (Bank Ke Liye Computer Course)
Bank में जॉब पाने के लिए आप बहुत से अलग अलग Computer कोर्स कर सकते हैं और अलग अलग कंप्यूटर कोर्स करने के बाद आप Bank में Job पा सकते हैं। आप तो जानते ही हैं कि वर्तमान समय मे लगभग हर Student अपनी कॅरियर को अच्छा बनाने में लगे हुए है और हर स्टूडेंट यह चाहते हैं कि वह कोई न कोई अच्छा जॉब प्राप्त करे जिससे कि वह अपनी जीवन को अच्छे से गुजर सके।
अभी के समय मे बहुत से Students का रुझान Bank में जॉब प्राप्त करने की होती जा रही है जो कि काफी अच्छी भी है लेकिन दोस्तों बैंक में जॉब प्राप्त करना कोई आसान बात नहीं इसके लिए आपको मेहनत अच्छे से करनी पड़ती है। Bank में जॉब प्राप्त करने के लिए आपको Computer कोर्स करना जरूरी हो जाता है इसलिए आपको हम नीचे बताए हैं कि आप Bank में जॉब के लिए कौन कौन सी कंप्यूटर कोर्स कर सकते हैं।
Bank में जॉब के लिए कंप्यूटर कोर्स
- ADCA
- CCC
- O Level
- Data Entry Operetor
- DCA
- TALLY
- ADFA
- CYBER SECUIRITY
- Etc.
यदि आप अपनी कॅरियर में आगे चलकर बैंक में जॉब प्राप्त करना चाहते हैं तो आप Bank में जॉब पाने के लिए ऊपर बताई हुई कंप्यूटर कोर्स को कर सकते हैं। चलिए अब आपको हम ऊपर बताई हुई सारी कंप्यूटर कोर्स के बारे में एक एक करके विस्तार से बताते हैं।
ADCA Course For Bank Job
ADCA course (Advanced Diploma Computer Application) यह कोर्स कम्प्यूटर के क्षेत्र में बहुत ही लोकप्रिय कोर्स है जिसे कम्पलीट करने के लिए आपको 1 साल का समय लगता है। इस कोर्स के अंदर आपको सॉफ्टवेयर एवं कंप्यूटर एप्लीकेशन के बारे में अच्छे से जानकारी दी जाती है। यह कोर्स कंप्यूटर के क्षेत्र में एक डिप्लोमा कोर्स मानी जाती है। इस कोर्स को आप कक्षा 10 वीं या कक्षा 12वीं के बाद कर सकते हैं।
ADCA कोर्स आप किसी भी कॉलेज या इंस्टीटूट से कर सकते हैं। इस कोर्स को यदि आप कर लेते हैं तो आप Bank में जॉब कर सकते हैं। तो चलिए अब आपको आगे हम अगले कंप्यूटर कोर्स के बारे में बताते हैं।
Must Read:- Computer Course karne ke baad kya kare
CCC Course For Bank Job
CCC कोर्स करके भी आप Bank में जॉब पा सकते हैं। इस कोर्स को करने में आपको 3 Months का समय लगता है जो कि यह कोर्स बहुत ही कम समय मे पूरा होने वाला कोर्स है।
CCC (Course On Computer Concepts) कोर्स को करने के बाद सरकार के द्वारा आपको एक Government Certificate दी जाती है जिससे की पता चलता है कि आप CCC कोर्स कर चुके हो। यानी की आपके पास Computer bases नॉलेज है। जिससे कि आप बैंक में जॉब हासिल कर सकते है।
CCC कोर्स NIELT (National Institute Of Electronic & Information Technology) द्वारा करवाई जाती है। जो कि गवर्नमेंट द्वारा Certify कोर्स है। CCC कोर्स करने के बाद आप बैंक में जॉब कर सकते हैं।
O Level Course For Bank Job
O Level का मतलब होता है Ordinary Level यह एक कंप्यूटर की क्षेत्र में एक डिप्लोमा कोर्स है जिसे करने के बाद आपको Computer के क्षेत्र में बेसिक नॉलेज प्राप्त कर सकते है। यदि आप O Level की कंप्यूटर कोर्स किये रहेंगे तो आप किसी भी बैंक में जॉब पा सकते हैं।
O Level (Ordinary Level) की कोर्स को करने में आपको 1 साल का समय लगता है इस कोर्स के अंदर आप कंप्यूटर के बारे में बहुत सी जानकारी सीखते हैं। यह कोर्स करने के लिए आपको किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं Pass होना जरूरी है। इस कोर्स को करने के बाद आप चाहें तो Bank में Job पा सकते हैं। अब हम आगे आपको अगले कंप्यूटर कोर्स के बारे में बताते हैं।
Data Entry Operator For Bank Job
यदि आप कंप्यूटर के बारे में कुछ भी बेसिक जानकारी नहीं जानते हैं यानी कि आप पूरा सुरुवात से कंप्यूटर को सीखना चाहते हैं तो ऐसे में आप Data Entry Operator की कंप्यूटर कोर्स को कर सकते हैं। और Data Entry Operator कोर्स को करने के बाद आपको बहुत से फायदे भी मिल सकते हैं। इस कोर्स के अंदर आपको कंप्यूटर की बेसिक नॉलेज के साथ साथ Computer Operate करना भी सिखाया जाता है।
इस कोर्स को करने के बाद आप Bank में जॉब पा सकते हैं। इस कोर्स के अंतर्गत आपको Microsoft Word, Power Point, Excel, Tally, Accounting इत्यादि महत्वपूर्ण सॉफ्टवेयर की जानकारी दी जाती है।
DCA Course For Bank Job
DCA का Full Form – Diploma In Computer Application होता है। यह कोर्स कंप्यूटर के क्षेत्र में डिप्लोमा कोर्स कराती है। इस कोर्स को करने में आपको 6 महीने से 1 साल का लगभग समय लगता है इसके अंदर आपको Computer Application आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाती है। इस कोर्स में आपको कंप्यूटर के बारे में बेसिक नॉलेज भी दी जाती है और उसके साथ ही DCA कोर्स कंप्यूटर कोर्स में से एक बेस्ट कोर्स के रूप में मानी जाती है।
यदि आपके पास समय कम है और यदि आप कंप्यूटर कोर्स करना चाहते हैं तो आप DCA कंप्यूटर कोर्स कर सकते हैं। इस कोर्स को करने के बाद भी आप बैंक में जॉब हासिल कर सकते हैं।
Must Read:- Free Computer Course In Hindi
TALLY
TALLY एक कंप्यूटर कोर्स है जो कि Accounting से जुड़ा हुआ है इस कोर्स में आपको फाइनेंस, एकाउंट मेंटेन, बैंकिंग, पैरोल इत्यादि के बारे में जानकारी दिया जाता है। TALLY का Full Form – Transaction Allowed In A Linear Line Yard होता है इस कोर्स को करने के बाद आप आगे Bank में जॉब प्राप्त कर सकते हैं।
ADFA
ADFA कोर्स उन Students के लिए महत्वपूर्ण है जो अपनी कॅरियर में फाइनेंसियल , Accounting के क्षेत्र में जाना चाहते हैं। यह एक डिप्लोमा कंप्यूटर कोर्स है। इस कोर्स को आप कक्षा 12वीं Pass करने के बाद ही कर सकते हैं।
ADFA की Full Form – Advance Diploma In Financial Accounting होता है। यदि आप इस कोर्स को कर लेते हैं और आगे आप अपनी कॅरियर में Bank में जॉब करना चाहते हैं तो इस कोर्स का आपका उस समय काफी फायदा मिल सकता है। इसलिए आप चाहें तो कक्षा 12वीं के बाद आप ADFA कोर्स भी कर सकते हैं।
CYBER SECURITY
CYBER SECUIRITY इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी से जुड़ा हुआ एक कंप्यूटर कोर्स है। जिसे आप कक्षा 12वीं के बाद कर सकते हैं। इस कोर्स के अंदर आपको सिक्युरिटी से जुड़ी नॉलेज दी जाती है।
यह कोर्स 10 से 12 महीने में कम्पलीट हो जाती है इस कोर्स को करने के बाद आप Banking के क्षेत्र में अपनी कॅरियर बना सकते हैं।
Must Read:- Computer Science Me kitne Subject Hote hai
Conclusion
आज की इस आर्टिकल में हमने जाना है की Bank Ke Liye Computer Course कौन कौन से है और इसके साथ ही हमने आपको इसी आर्टिकल में बताया की Banking ke liye konsa computer course karen इन सब के बारे में आपको विस्तार से बताया है।
और हमे उम्मीद है की आपको मेरे दवारा इस आर्टिकल में दी हुई जानकरी (बैंक के लिए कंप्यूटर कोर्स) अच्छे से समझ में आई होगी। और यदि सच में आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया है तो आप इसे अपने Friends के साथ शेयर भी कर सकते हैं।