Arts ke baad konsi job kare | आर्ट्स के बाद कोनसी जॉब करे

आज हम जानने वाले हैं कि Arts ke baad konsi job kare (which job to do after arts) या 12 ke baad kya kare Arts wale तो दोस्तों आज का यह आर्टिकल आपके लिए महत्वपूर्ण होने वाला है। यदि आप 12th में हैं या 12th पास कर चुके है तो क्योंकि आज इसी आर्टिकल के जरिये आपको हम बताने वाले हैं की Arts के बाद आप कौन-कौन सी जॉब पा सकते हैं।

फ्रेंड्स आज के समय मे बहुत से Student अपनी कॅरियर में Arts सब्जेक्ट का चुनाव करते हैं और बहुत से स्टूडेंट का मानना होता है कि Arts स्ट्रीम के छात्रों के पास Job के अवसर बहुत कम होते हैं। लेकिन दोस्तों उन students का मानना बिल्कुल गलत होता है क्योंकि अभी के समय मे Arts स्ट्रीम वाले छात्र बहुत से Job कर सकते हैं। और उन Jobs के बारे में आज की इस आर्टिकल में हम विस्तार से बताने वाले हैं।

Arts ke baad konsi job kare

आप किसी भी स्ट्रीम से अपनी पढ़ाई पूरा करें लेकिन जितनी भी सरकारी नॉकरियाँ हैं उसमें पूछे जाने वाले लगभग प्रश्न Arts स्ट्रीम के ही होते हैं। तो दोस्तों ऐसे में यदि आप Arts स्ट्रीम से अपनी ग्रेजुएशन तक कि पढ़ाई कर लेते हैं तो आप अपनी मेहनत से पढ़ाई करके एक बेहतर सरकारी जॉब पा सकते हैं। (Arts ke baad konsi job kare)

आर्ट्स के बाद कोनसी जॉब करे (Arts ke baad konsi job kare)

अब मैं आपको यह बताने वाला हुँ की Arts लेकर आप कौन कौन सी जॉब कर सकते हैं – Arts स्ट्रीम से आप अपनी पढ़ाई करके बहुत से जॉब कर सकते हैं परंतु आपको अलग अलग Jobs करने के लिए अलग अलग योग्यता की जरूरत हो सकती है। तो चलिए अब जान लेते हैं कि आप Arts सब्जेक्ट से कौन कौन सी जॉब पा सकते हैं –

  1. Teacher
  2. IAS officer
  3. IPS/IRS officer
  4. Lawyer
  5. Advocate ( वकील)
  6. Court Judge
  7. Fashion designer
  8. Graphic designer
  9. Hotel management
  10. Railway
  11. Banking
  12. professor/Lecturer
  13. Staff selection of Commission (SSC)
  14. Air Hostess
  15. DC
  16. SP
  17. Sub Inspector
  18. DIG
  19. CO (Circle Officer)
  20. SDM
  21. Supervisor
  22. Reporter

इत्यादि बहुत से Job आप आर्ट्स से पढ़ाई करके कर सकते हैं लेकिन दोस्तों Arts में अलग अलग पद पर जॉब करने के लिए आपके पास उसके द्वारा माँगी जाने वाली सभी आवश्यक योग्यता होनी चाहिए। तभी आप ऊपर बताई किसी भी एक पोस्ट पे जॉब कर सकते हो। चलिए दोस्तों अब आपको हम ऊपर बताई हुई कुछ Job profile के बारे में Details में बताते हैं। जिससे कि आपको उन Job Profile के बारे में पूरी जानकारी हो सके।

Teacher:- Friends टीचर बनने के लिए आपको सबसे पहले कक्षा 12वीं पास करनी पड़ती है। और उसके बाद आपको ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी करनी होती है।

ग्रेजुएशन पूरी करने के बाद आपको 2 साल की B. ed कोर्स करना पड़ता है। और फिर उसके बाद आपको ट्रेनिंग के लिए स्कूलों में पढ़ाने के लिए भेज दिया जाता है। B.ed करने के बाद आप टीचर के पद पर आवेदन करके Job प्राप्त कर सकते हो।

IAS:- Indian Administrative Service इस पद पर नॉकरी करने के लिए आपको काफी कठिन परिश्रम करनी पड़ती है। एक IAS ऑफिसर बनने के लिए आपको नीचे बताये हुए Steps को पूरा करना पड़ता है –

सबसे पहले ग्रेजुएशन पूरी करें ( किसी भी स्ट्रीम से) .

  • UPSC की Online फॉर्म अप्लाई करें।
  • Preliminary एग्जाम दें।
  • Main exam को क्लियर करें।
  • Interview दें।

Interview में पास होने के बाद आपको कुछ समय की ट्रेनिगं के लिए भेजा जाता है और उसके बाद आप एक आईएएस ऑफिसर बन सकते हैं।

Must Read:- Arts Subject Jobs List in Hindi 

Advocate:- वकील बनने के लिए भी आपको तैयारी काफी मेहनत एवं लगन से करनी पड़ती है वकील बनने के लिए आपको नीचे बताये हुए Steps से पढाई करनी पड़ती है।

  • सबसे पहले आपको कक्षा 12वीं पास करनी पड़ती है।
  • 12वीं के बाद आपको 5 Year की LLB (Bachelor of legislative law) कोर्स को कंप्लीट करना होता है।
  • LLB कोर्स करने के बाद आपको इंटर्नशिप करनी होती है।
  • इंटर्नशिप के बाद आपको स्टेट बार काउंसिलिंग एग्जाम देना होता है।
  • उसके बाद आगे आप किसी कोर्ट में जाकर वकालत की ट्रेनिंग ले सकते हैं। और फिर आप इस तरह से अपनी वकील की पढाई पूरा कर लेते हैं।

CO:- Circle Officer आप आर्ट्स स्ट्रीम से पढ़ाई करके CO भी बन सकते हैं। लेकिन दोस्तों CO बनने के लिए आपको PCS एग्जाम में पास होना पड़ता है। CO बनने के लिए आपको नीचे बताये हुए स्टेप्स से पढ़ाई करनी होती है।

  • आपको सबसे पहले किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएशन तक कि पढ़ाई को पूरा करना पड़ता है।
  • ग्रेजुएशन के बाद आपको SPSC द्वारा आयोजित परीक्षा PCS (Provincial Civil Services) परीक्षा देनी पड़ती है।
  • PCS की परीक्षा तीन चरणों में होती है।
  1. Prelims exam
  2. Main exam
  3. Interview

PCS Examination में पास होने के बाद ही आप एक CO (Circle officer) बन सकते हैं।

Railway:- यदि आप अपनी पढ़ाई Arts स्ट्रीम से किये हैं तो आप रेलवे में भी जॉब कर सकते हैं। लेकिन दोस्तों Railway board प्रत्येक वर्ष काफी अलग अलग Vacancy निकालती हैं।

और अलग अलग Vacancy के लिए अलग अलग शैक्षणिक योग्यता मांगी जाती है तो आप अपनी योग्यता के अनुसार Railway में जॉब के लिए Vacancy में आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन करने के कुछ समय बाद आपकी Exam होती है एग्जाम में पास होने के बाद ही आप रेलवे के किसी एक पोस्ट पे यानी जिस भी Post पे जॉब करने के लिए अपने आवेदन की होगी उसकी उसपे आप जॉब कर सकते है

SI:- Sub Inspector की पोस्ट काफी अहम जॉब होती है यदि आप आर्ट्स के स्टूडेंट है तो आप इस पद पर जा सकते हैं। सब इंस्पेक्टर पद पर नॉकरी करने के लिए आपको निम्न कुछ स्टेप्स फॉलो करके अपनी पढ़ाई पूरी करनी पड़ती है। तब आप इस क्षेत्र में नॉकरी कर सकते हैं।

  • आपको सबसे पहले अपनी ग्रेजुएशन पूरी करनी पड़ती है।
  • Graduation पूरी करने के बाद आपको SI (sub inspector) की ऑनलाइन फॉर्म को अप्लाई करना होता है।
  • फॉर्म अप्लाई करने के बाद आपकी Online एग्जाम होती है इस एग्जाम में आपको पास होना पड़ता है।
  • एग्जाम पास होने के बाद आपको डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन होती है।
  • Documents verification के बाद अंतिम स्टेज पर आपको मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाता है।
  • मेडिकल टेस्ट में पास हो जाने के बाद आपको Sub Inspector के पद के लिए Training करवाई जाती है।
  • कुछ समय की Training के बाद आपको SI के पद पर नियुक्ति दे दी जाती है। और आप एक sub inspector बन जाते हैं।

Must Read:- आर्ट्स लेने के क्या क्या फायदे हैं पूरी जानकारी

Professor:- Friends यदि आप अपनी पढ़ाई आर्ट्स स्ट्रीम से किये हैं तो आप प्रोफेसर भी बन सकते हैं। प्रोफेसर बनने के लिए आपको नीचे बताये हुए स्टेप्स से अपनी पढ़ाई कम्पलीट करनी होती है। यदि आप प्रोफेसर बनने के सारे स्टेप्स को सही से फॉलो करते हैं तो जरूर आप एक प्रोफेसर बन सकते हैं।

प्रोफेशर बनने के लिए आपको सबसे पहले अपनी Bachelor डिग्री पूरी करनी पड़ती है आप जिस भी सब्जेक्ट के प्रोफेसर बनना चाहते हैं उसी सब्जेक्ट से ही अपनी बैचलर डिग्री को पूरा करें।

  • Post Graduation कम्पलीट करनी पड़ती है (जिस विषय के Professor बनना चाहते हैं ).
  • PG कम्पलीट करने के बाद स्टूडेंट को UGC NET एग्जाम देना पड़ता है।
  • UGC NET एग्जाम क्वालीफाई करें।
  • UGC NET एग्जाम क्वालीफाई करने के बाद आप किसी भी कॉलेज में Vacancy चेक करते रहें।

यदि vacancy आई है तो आप उसमे आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के बाद आप अपना इंटरव्यू देकर किसी College के प्रोफेसर बन सकते हैं।

Must Read:-  11th आर्ट्स में कौन कौन से सब्जेक्ट होते है

Conclusion

दोस्तों आज हमने आपको Arts के बाद कौन सी जॉब करें। यह विस्तार से बताने की कोशिश की है। और हमें पूरी उम्मीद है कि आपको हमारे द्वारा इस आर्टिकल में दी हुई जानकारी जैसे की Arts ke baad konsi job kare अच्छे से समझ मे आई होगी। क्यूंकि इस आर्टिकल में आपने यह जाना है की 12 ke baad kya kare arts wale

या 12वीं आर्ट्स के बाद कौन सा कोर्स करें इन सभी तरह के सवाल के जवाब हम आपको इस आर्टिकल में दे चुके है इसी लिए हम यह उम्मीद करते है की यह आर्टिकल आपको भी पसंद आई होगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here