Mobile Se Data Entry kaise kare | डाटा एंट्री में नौकरी कैसे करे

अभी हम Mobile Se Data Entry kaise kare इसके बारे में जानेगे और Data Entry kya hai इससे लोग कैसे पैसे कमाते है क्यूंकि आपने बहुतों बार यह सुना होगा की Data Entry से पैसे कमाया जाता है तो यह सवाल आपके मन में भी जरूर चल रहा होगा की आखिर Data Entry se Paise Kaise Kamaye

तो यह जानने के लिए आपको केवल इस आर्टिकल को पढ़ना है और जितनी भी बातें इसमें आपको बताई जाएगी उसे अच्छे से समझना है जिससे आपको यह पता चल सके की Mobile se data entry job kaise kare इन सब के इलावा इस आर्टिकल में Data Entry से जुडी और भी कई तरह की जानकरी आपको इसी आर्टिकल में जानने को मिलेगी

आप में से बहुत से ऐसे स्टूडेंट है जो अपनी पढाई के साथ अलग से कुछ पैसे कामना चाहते है जिससे उन्हें थोड़ी सहायता हो सके ऐसे लोग भी Google pe यह सर्च करते है Make Money Onlline और कुछ ऐसे लोग भी हैं जो एक जॉब कर रहे है लेकिन उन्हें कोई part time job भी करनी है तो वैसे लोग भी Data Entry की जॉब कर सकते है जिससे उनकी side Income हो सके

Mobile Se Data Entry kaise kare

जैसा की आपको यह पता है की Data Entry एक Part Time Job होती है जिसे कोई भी स्टूडेंट कर सकता है और इसे करने के लिए आपको कुछ जानकारी पता होनी चाहिए जैसे Mobile Se Data Entry kaise kare या Data Entry Kya Hota hai, Data Entry Job kaise Kare यह सब जानने के बाद ही आपको Data Entry Job करने की समझ आएगी

लेकिन बहुत से Student के पास Laptop नहीं होता है जिससे उन्हें लगता है की हम Data Entry नहीं कर सकते है लेकिन ऐसा नहीं है आप चाहो तो अपने फ़ोन से भी Data Entry की जॉब कर सकते हो तो आई सारी जानकारी विस्तार से जानते है

डाटा एंट्री क्या होता है (What Is Data Entry)

हम किसी भी जॉब को तभी कर सकते है जब हमें उस जॉब के बारे में पता होगी की उस जॉब में क्या होती है यानि हमें कोनसी काम करनी होगी तो इसी तरह आपको भी जानना चाहिए की Data Entry Kya hai

Data entry जॉब खास कर वही लोग करते है जो part time जॉब करना चाहते है जैसे में student, Housewife या जो साइड इनकम करना चाहते है तो यह काम में आपको Data Enter करना होता है जैसे बहुत सी ऐसी कम्पनी है जिन्हे अपनी कमनी का सारा अपनी वेबसाइट पे एंटर करना होता है जिसके लिए वह लोगों को हायर करते है और उनसे Data Enter का काम करवाते है

सारा Data आपको Company ही देगी आपको केवल उस डाटा को Notepad या ms word, ms excel जैसे Software पे Enter करना होता है यानि यह Typing का कमा है इसमें आपको केवल Typing करनी होगी और यह Work आपको जाएदा तर किसी Company या Hospital या government offices में देखने को मिलती है

इसमें आपको सारी Data कंपनी खुद देती है अबको बस उस डाटा को Store करना है और इस जॉब को करने के लिए आपका जाएदा पढ़ा लिखा होना भी जरुरी नहीं है क्यूंकि यह जॉब को आप 10वीं की पढाई पूरी करने के बाद भी कर सकते है लेकिन कम्प्यूटर चलाने की थोड़ी नॉलेज होनी चाहिए क्यूंकि हो सकता है आने वाले दिनों में इसमें आपका एक्सपीरिएंस बढ़ जाये और थोड़े ऊँचे लेवल के पोस्ट पे काम करने लगो खेर Data Entry की जॉब को आप आपने फ़ोन से भी कर सकते हो

डाटा एंट्री में नौकरी कैसे करे (Data Entry Jobs In India)

डाटा एंट्री करना उतना भी कठिन नहीं है यानि डाटा एंट्री करना काफी आसान है इसे करने के लिए बस आपको थोड़ी टाइपिंग करना आना चाहिए यदि आप अच्छे से टाइपिंग कर लेते हो तो यह जॉब को आप अच्छे से कर पाओगे धैर्य के साथ कोई अच्छी सी कम्पनी का Data Entry करने का इंतजार करना होगा

और जैसा की आपको पता होगा की Data Entry में सबसे important काम Typing का होता है तो यदि आप इसमें थोड़ी Experience लेना चाहते है तो आप कम्प्यूटर की Basic knowledge, data processing, typing speed जैसे सॉफ्टवेयर में try कर सकते है यदि आप इन सब चीजों में एक्सपर्ट रहोगे तो आप बहुत ही आसानी से सलेक्ट हो जाओगे

Must Read:- साइंटिस्ट (Scientist) की सैलरी कितनी होती है? 

DATA Entry कितने तरह के होतें है

यह तो आपको मालूम हो गया होगा की DATA Entry क्या होता है और अब आप यह जानना चाह रहें होंगे की DATA ENTRY कितने तरह के होतें है तो आपको बतादूँ की वैसे तो Data Entry बहुत प्रकार के होतें है क्यूंकि जितनी सारी कंपनियां होती है या जितने भी सरकारी कार्यालय लगभग सभी में Data Entry किया जाता है तो इसमें आप जॉब तो आसानी से ले सकते है

वैसे निचे हमने एक List दी है जिसमें Data Entry किया जाता है यह उद्धरण के लिए है इससे आप समझ सकते है की किस-किस तरह की कंपनियों में Data Entry होती होगी

  • Captioning
  • Formatting and editing functions
  • Image to text data entry
  • Audio to text
  • Medical transcriptionist
  • Online data capturing job
  • Email processing
  • Content writing
  • Online survey job
  • Captcha entry job
  • Copy and paste job
  • Updating database
  • Catalog Data Entry Operator

इन सभी के इलावा और भी तरह की Data Entry किया जाता है और यह Data आप अपने फ़ोन से भी कर सकते है या Laptop से और यह फ़ोन में जाएदा तर Notepad या Ms Word का इस्तेमाल किया जाता है Data को Enter करने के लिए

Must Read:- Gmail Account Remove Kaise Kare 

Data Entry की job कैसे ढूंढे

Data Entry जॉब को ढूंढा बहुत ही आसान है क्यूंकि यह बहुत सारी Website पे आपको देखने को मिल जाती है लेकिन इस जॉब को पाने के लिए आपके पास कुछ Skills होनी चाहिए जैसे typing speed, Basic knowledge of computer, data processing यदि ये सभी टेलेंट है आपके अंदर तो आप Data Entry में कुछ जाएदा आगे तक जा सकते है और अच्छे पैसे काम सकते है

इसके लिए हम आपको निचे कुछ वेबसाइट का नाम बताने वाले है जिसपे आपको एक अच्छी Profile बनानी है यानी उसमें ओ सारे Skill को मेंशन करना है जो आपके अंदर है जैसे typing speed, data processing वगेरा इससे ही आपका सलेक्शन होगा और जॉब आपको दिया जायेगा

लेकिन किसी भी कम्पनी के लिए डाटा एंट्री का काम करने से पहले उस कंपनी के बारे में अच्छे से जान लेकिन की वह सच में Data Entry का काम देता है या नहीं क्यूंकि ऐसे काम में फ्रॉड बहुत जाएदा देखने को मिलता है इसी लिए इस बात का धायण रखें की यदि कोई trusted कम्पनी या website होगी तो उसमें सुरु में आपसे कोई पैसे नहीं लिए जायेंगे

यानी बहुत बार हमने यह भी देखा है की बहुत सी वेबसाइट फेक होती है जो लोगों के साथ फ्रॉड कर देती है जैसे जो वेक्ति डाटा एंट्री करने की सोचता है उसे कहा जाता है की आप पहले कुछ पैसे जमा करो उसके बाद हम आगे का प्रोसेस करेंगे जिसके चलते कुछ लोग पैसे जमा कर देतें है लेकिन आगे कोई प्रोसेस नहीं किया जाता है जिसके कारण उनका पैसा डूब जाता है इसी लिए जॉब ढूंढते वक्त इन सभी बातों का धायण रखें

हम आपको कुछ भरोसे मंद वेबसाइट के नाम बताने वाले है जिसपे आप भरोषा कर सकते हो लेकिन इसमें जॉब लेने के लिए आपको अपनी प्रोफ़ाइल को अच्छे से डिजाइन करना होगा खेर ये सब आपको उस समय समझ में आ जाएगी जिस समय आप अपनी प्रोफाइल क्रिएट करोगे

  • Freelancer.com
  • Upwork.com
  • Fiverr.com
  • Flexjobs.com

Data Entry करने पे सैलरी कितनी मिलती है

जैसा की आपको यह पता होगा की Data Entry में केवल typing करना होता है यानी किसी Data को किसी दूसरे जगह सिफ्ट करना होता है यानी उसे Copy करके Notepad में रखा जाता है जिसे कभी भी Show की जा सके तो Data Entry की सैलरी उनके काम पे निर्भर करती है की वह कितना Data Enter किया है

जैसे होता ये है की किसी कम्पनी की Data आपको दे दी जाती है जिसे typing करके कॉपी करनी होती है उसमें से आपको कंपनी के दुवारा 1 Data File या 2 Data File दिया जाता है तो आप दिन भर में जितने data enter करते है उसके हिसाब से आपको पैसे दिए जाते है

वैसे Data Entry की सैलरी की बात करें तो 1 File Type करने के ₹500 या इससे जाएदा दिया जाता है निर्भर करती है वह File कितनी बड़ी है यदि हम उन लोगों की बात करें जो Data Entry का काम करते है उन्हें कितनी सैलरी दी जाती है तो आपको बता दूँ की जो Full time data Entry का काम करते है उन्हें महीनें का 30 से 40 हजार मिल जाता है या यह 15 हजार भी हो सकता है यह निर्भर करती है उस File पे और आपकी Typing पे यदि कोई इस काम को Part time करता है तो वह महीने का 10 हार कमा लेता है इसमें कोई fix सैलरी नहीं होती है.

Must Read:- Mera Mobile Number kya hai 

Conclusion

दोस्तों यह आर्टिकल के अंदर आपको Mobile se data entry kaise kare यह सिखाया गया है यदि आपने इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ी होगी तो यह आपको पता चल गया होगा की Data Entry se Paise Kaise Kamaye या mobile se data entry job kaise kare क्यूंकि इस आर्टिकल के जरिये हम यह विस्तार से बताये है की mobile se data entry kaise kare

इसी लिए हम यह आसा करते है की यह आर्टिकल आपको पसंद आई होगी यदि आपको Data Entry se Paise Kaise Kamaye यह समझ में आ गया होगा तो आप इस आर्टिकल को आपने साथिओं के साथ भी शेएर करें जिससे वह भी Data Entry से पैसे कमा सके

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here