Arts Subject Jobs List in Hindi | आर्ट्स सब्जेक्ट से क्या बन सकते हैं?

दोस्तों क्या आप यह सोचते है की Arts लेकर हम क्या बन सकते है तो यह आर्टिकल आपके लिए है क्यूंकि इस आर्टिकल में हम आपको Arts subject jobs list in Hindi के बारे में और इसमें हम आपको arts subject jobs list government के बारे में भी बताएँगे की आर्ट्स सब्जेक्ट से पढाई पूरी करने के बाद आप किस किस फिल्ड में अपना कॅरियर बना सकते है और Arts se kya ban sakte hai

बहुत सारे ऐसे स्टूडेंट होते है जो यह सोचते है की आर्ट्स लेकर हम कुछ बड़ा नहीं कर सकते है यानि अपना कॅरियर बड़े फिल्ड में नहीं बना सकते है जोकी यह सोचना गलत है क्यूंकि आर्ट्स सब्जेक्ट लेकर पढाई करने के बाद आपको बहुत सारे ऑप्शन मिलते है कॅरियर बनाने की तो ऐसा सोचना बिलकुल गलत है की Arts Subject के स्टूडेंट को बहुत जाएदा नौकरी नहीं मिलती है

Arts Subject Jobs List in Hindi

अभी हम आपको कुछ ऐसी बातों से रूबरू करवाने वाले है जिसे जानने के बाद आपको Arts Subject लेकर पढ़ने वाले स्टूडेंट की महत्व पता चलेगी की Arts Subject लेकर भी लोग बहुत ऊंचाई तक जा सकते है

Arts Subject से क्या बन सकते हैं?

Arts Subject से हम बहुत सारी अलग अलग फिल्ड में कॅरियर बना सकते है Arts लेने के बाद हम सरकारी नौकरी के लिए फ्रॉम भी अप्लाई कर सकते है अभी हम आपको सभी ऑप्शन के बारे में विस्तार से बताएँगे ताकि आपको अच्छे से समझ आ सके की arts subject लेकर पढाई करने का कितना महत्व है

यदि हम आर्ट्स सब्जेक्ट से पढाई करते है तो हमारे पास बहुत सारे ऑप्शन तो होते ही है एक अच्छी कॅरियर बनाने की और इसके साथ आप अपने इंट्रेस्ट के अनुसार जॉब कर सकते है क्यूंकि इसमें आपको बहुत सारी ऑप्शन मिल जाएगी जॉब करने की अब जानते है कुछ खास जॉब ऑप्शन के बारे में

  • फैशन डिज़ाइनर
  • शिक्षक
  • ग्राफ़िक डिज़ाइनर
  • सॉफ्टवेयर डेवलपर
  • होटल मैनेजमेंट
  • वकील
  • जर्नलिस्ट्स
  • इवेंट मैनेजमेंट
  • गवर्नमेंट जॉब

फैशन डिज़ाइनर (Fashion designer)

आर्ट्स लेने के बाद आप अपना कॅरियर Fashion designer बनकर बना सकते है फैशन डिज़ाइनर बनने का शोक लड़किओं को बहुत जाएदा होता है तो जो भी लड़की फैशन डिज़ाइनर में अपना कॅरियर बनाने की सोचते है उन्हें रचनात्मक होना चाहिए

यदि आपके अंदर कुछ अलग करने का या सोचने का हुनर है तो फैशन डिज़ाइनर बहुत आसानी से बन सकते है क्यूंकि फैशन डिज़ाइनिंग में क्या होता है ये तो आपको पता ही होगी तो बस आपके अंदर कुछ अलग सोचने की छमता होनी चाहिए

Most Read:- इंटीरियर डिजाइनर (INTERIOR DESIGNER) कैसे बने और कैसे करे

यदि आप ऊँचे लेवल की Fashion designer बनना चाहते है तो आप कोई डिग्री कोर्स कर सकते है फैशन डिज़ाइनर से रिल्टेड जैसे Diploma in Fashion Designing, Diploma in Fashion Technology, Master in Fashion Technology Etc. और उसके बाद फैशन डिज़ाइनर बनने की जो कोर्स किया जाता है वह कोर्स बहुत कम दिनों की होती है लगभग 6 महीने से 1 साल की कोर्स होती है

सरकारी नौकरी

यदि आप यह सोच रहे है की Arts Subject की पढाई करके हम कोई सरकारी नौकरी लेंगे तो यह भी मुमकिन है क्यूंकि आर्ट्स सब्जेक्ट से पढाई करने के बाद आपको अलग अलग फिल्ड की ऑप्शन मिल जाती है जिसमें आपकी इंट्रेस्ट है उसमें आप अपना कॅरियर बना सकते है आर्ट्स लेने के बाद भी आप Upsc जैसे एग्जाम को दे सकते है इसके इलावा बैंक वगेरा में भी जॉब कर सकते है यंहा तककी रेलवे में भी सरकारी नौकरी ले सकते हैं

Event Management

इवेंट मैनेजमेंट में होता यह है की यदि कंही सादी वगेरा होता है तो उस सादी का सारा काम एक कम्पनी को मैनेज करना होता है दरसल होता ये है की बड़ी बड़ी पार्टी या सादी में बहुत सारा काम होता है और अपने कंही ऐसा देखा होगा की जिस घर में सादी हो रही है उस घर के लोग कोई काम नहीं कर रहे होते है

इसमें होता यह है की सारे काम को इवेंट मैनेजमेंट मैनेजर को दे दिया जाता है उसके बाद सारे काम को वह मैनेजर मैनेज करता है और यदि कोई बड़ी पार्टी होती है तो उसका कॉन्टेक्ट कोई Event Management को दे दिया जाता है जिससे उस पार्टी में जितने भी काम होंगे सभी को Event Management की कम्पनी के दुवारा की जाएगी

आप सोच रहे होंगे इसमें हमारा क्या काम तो आपको बतादूँ की आप भी Event Management की कम्पनी में जॉब कर सकते है या अपना खुद का कोई Event Management की कम्पनी भी खुल सकते हो इसके लिए आपको इसकी पढाई करनी होती है और Event Management की पढाई का सर्टिफिकेट भी आपको दिया जाता है

Hotel Management

सुनने में लग रहा होगा की यह बहुत आसान है लेकिन ऐसा नहीं है क्यूंकि इसमें आपको Hotel Management की पूरी जानकारी लेनी होती है और जानकारी में बहुत कुछ हो सकता है जैसे Accounting, customer relationship, HR और भी बहुत कुछ

और यदि आप यह सोच रहे है की Hotel Management में खाना बनाना और कस्टमर को खाना खिलाना यही सब होता है तो ऐसा नहीं है यह कोर्स पुरे 4 साल का होता है अब आप अंदाजा लगा सकते है Hotel Management में क्या क्या सिखाया जा सकता है Hotel Management की कोर्स करने के लिए आपको BHM करना होगा और यह कोर्स पुरे 4 साल की कोर्स है

Journalists

Journalists का मतलब होता है पत्रकार और इनका काम होता है टीवी पे भासन देना यानि हमारे आस पास क्या हो रहा है उसकी जानकारी टीवी पे पत्रकार के माधियम से दिया जाता है बहुत से स्टूडेंट का यह भी सपना होता है की हम भी टीवी पे इस तरह से बातें कर सकते इसके लिए आपको Journalism की कोर्स करनी होगी और इस कोर्स को पूरा करने में कमसे कम 3 साल का समय लगता है

इस कोर्स के माधियम से आपको यह सिखाया जाता है की कैमरे के सामने आप किस तरह से बात कर सकते हो और यदि किसी अनजान वेक्ति की इंटरव्यू लेना हो तो कैसे लोगे यानि उससे किस प्रकार बात करोगे जिससे अगले इंसान को भी सवाल का जवाब देने में आसानी होगी

Graphic Designer

Graphic Designer नाम सुन कर आपको पता चल रहा होगा की यंहा क्या बनाने की बात हो रही है यदि नहीं पता तो आपको बतादूँ की यंहा आपको खेलने वाली जैसी चीजों को डिजाइन करना होता है वह किसी भी प्रकारी की हो सकती है अब खेलने वाली चीजें किस तरह की होती है इसके बारे में तो आपको अच्छे से पता होगा

तो यदि आप Graphic Designer बनने की सोचते हो तो उसके लिए आपको Bachelor Degree In Graphic Design की कोर्स की पढाई करनी होगी

शिक्षक (Teacher)

Arts subject से पढाई किये हुए भी कई सारे स्टूडेंट है जो टीचर बनने की चाह रखते है जो स्टूडेंट भी टीचर बनने में इंट्रेस्ट रखते है वह भी टीचर बन सकते है टीचर बनने के लिए आपको किसी सब्जेक्ट से Honour करनी होगी यानि किसी सब्जेक्ट में डिग्री हासिल करनी होगी

Most Read:- योग टीचर (Yoga teacher) क्या है कैसे बने पूरी जानकारी

टीचर बनने के लिए B.A की कोर्स करें बीए कम्प्लीट हो जाने के बाद आपको एक टार्चर की कोर्स करनी है जिसमें B.ED भी कर सकते है उसके बाद यदि आप चाहो तो M.A भी कर सकते है यदि आप चाहो तो जब सारी कोर्स कम्प्लीट हो जाये तो टीचर बनने के लिए 2 साल की ट्रेनिंग लेनी होती है टीचर बनने की जब आप सारा कुछ कम्प्लीट कर लोगे उसके बाद आप सरकारी टीचर बनने के लायक हो जाओगे जिसके बाद आप एक अच्छी जॉब कर पाओगे

Software Developer

यदि आप यह सोच रहे की लोग केवल साइंस लेकर ही Software Developer बन सकते है तो यह सोचना गलत है क्यूंकि काफी सारे स्टूडेंट ऐसे भी है जो आर्ट्स लेकर Software Developer बन चुके है और अच्छे खासे पैसे कमा रहे है यह जरुरी नहीं है की साइंस सब्जेक्ट ही लेने के बाद हम Software Developer बन सकते है

यदि आपको Software Developer बनने में इंट्रेस्ट है तो आप Arts लेकर भी Software Developer की पढाई कर सकते है इसके लिए भी आपको कुछ डिग्री की जरूरत पड़ती है जिसको आपको पूरा करना होगा और यह तो आपको पता होगा की सॉफ्टवेयर डेवलपर का काम क्या होता है सॉफ्टवेयर डेवलपर एप्लीकेशन बनाना जो कोडिंग के माधियम से बनाया जाता है जिसके लिए कोडिंग सीखना बहुत जरुरी है

Most Read:- सॉफ्टवेर इंजीनियर (Software Engineer) बनने के लिए क्या करे पूरी जानकारी 

Conclusion

दोस्तों आज हम आपको Arts Subject Jobs List in Hindi के बारे में बताये है क्या आपको यह जानकारी अच्छी लगी यदि हाँ तो कम्मेंट में जरूर बताये और यदि कंही कुछ problem हुई हो तो उसे भी हमें कम्मेंट में बताने की कोसिस करें ताकि हम आपको उसके बारे में विस्तार से बता सकूँ

वैसे उम्मीद करते है की यह आर्टिकल आपको पसंद आई होगी क्यूंकि इस आर्टिकल में हम आपको Arts Subject Jobs List in Hindi के बारे में तो बताये ही है और इसके साथ यह भी बताने की कोसिस किये है की Arts se kya ban sakte hai और Arts से जुडी उसके सब्जेक्ट के बारे में भी विस्तार से बताये है इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको यह समझ में आ गया होगा की Arts se kya ban sakte hai

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here