BCA Me kitne Subject Hote Hain | BCA में कितने सब्जेक्ट होते है

दोस्तों आज हम आपको Bca Me kitne subject hote hain इसके बारे में बताने वाले है और इस आर्टिकल के माधियम से हम आपको BCA की पूरी जानकारी देने की कोसिस करेंगे क्यूंकि काफी सारे स्टूडेंट BCA करने की सोचते है लेकिन उन्हें सही जानकारी पता नहीं होती है जिसके कारण वह किसी और कोर्स को कर लेते है इसी लिए अभी हम आपको BCA me kitne subject hote hai इसके बारे में बताने वाले है तो यदि आप भी BCA करने में इंट्रेस्ट रखते है तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़िए

अभी के समय में हर चीज ऑनलाइन आने लगी है और ऑनलाइन कोई भी चीज होता है तो वह कंप्यूटर और मोबाइल फ़ोन के दुवारा होता है लेकिन बहुत से ऐसी चीज भी ऑनलाइन आने लगी है जिसे केवल कम्प्यूटर में ही किया जाता है तो यदि आप कंही जॉब भी करना चाहते है तो आपको कम्प्यूटर की ज्ञान होनी चाहिए

BCA Me kitne Subject Hote Hain

आज के समय में सभी जगह कम्प्यूटर का इस्तेमाल किया जाता है इसी लिए लोग जाएदा तर कम्प्यूटर सीखें में इंट्रेस्ट रखते है जिसमें से बहुत सारे कोर्स होतें है कम्प्यूटर के कुछ कोर्स ऐसे भी होतें है जो आपको बेसिक जानकारी देतें है और कुछ कोर्स ऐसे होतें है जिन्हे करके आप एक अच्छी नौकरी पा सकते है अभी हम आपको BCA कोर्स की जानकारी देने वाले है

BCA की फुल फ्रॉम:- Bachelor of computer application

यह एक अंडरग्रेजुएट डिग्री की कोर्स है और इस कोर्स में आपको कम्प्यूटर से रिलेटेड बहुत सारी चीजें पढाई जाती है जिसके मदत से कम्प्यूटर में आने वाले Problem को आसानी से ठीक कर पाओगे और कम्प्यूटर के कुछ लेंग्वेज भी सिखाये जाते है जिनेक बारे में निचे विस्तार से बताया गया है की Bca me kitne subject hote hai

BCA me kitne subject hote hai

वैसे तो BCA में बहुत सारे सब्जेक्ट होतें है लेकिन स्टूडेंट जाएदा तर वही सब्जेक्ट की पढाई करते है जो सब्जेक्ट के दुवारा वह एक अच्छी नौकरी पा सके जिसमें C language, c++, Programming language, database management system, Maths, Discrete physics, Operating system, English computer organisation, Ms office जैसे सब्जेक्ट देखने को मिलता है

यह सब्जेक्ट की पढाई करके आप एक अच्छी कॅरियर बना सकते है ये सभी सब्जेक्ट के बारे में विस्तार से जान लेते हैं

C++, Programming language

यह कम्प्यूटर का एक लेंग्वेज है जिसमें आपको Coding करना होता है इसमें आपको Coding करना सिखाया जाता है Coding करके आप Software बना सकते है

और इससे आप operating system को भी बनाना सिख सकते है C++ language के दुवारा आप बहुत कुछ बना सकते है कम्प्यूटर पे इस language का उपयोग बहुत जाएदा किया जाता है किसी Game वगेरा को डेवलप करने के लिए

C Language

यह भी कम्प्यूटर का एक Language है इसे भी किसी सॉफ्टवेयर को बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है और इसे जाएदा तर कम्प्यूटर के Code लिखने में इस्तेमाल किया जाता है इस Language का उपयोग कम्प्यूटर में किया जाता है यह उतना भी पॉपुलर Language नहीं है

यह बेसिक Coding Language है यानि आप कोडिंग सिखने में इंट्रेस्ट रखते है तो सबसे पहले आप C Language को सीखते है उसके बाद C++ Language को C++ थोड़ा ऊँचे लेवल का हो जाता है

Database Management System

Database Management System में हमें यह सिखाया जाता है की अपने डाटा को किस तरह से सुरक्षित रख सकते है या अपने डाटा को अनुरक्षण किस प्रकार कर सकते है किस तरह से अपने डाटा को मैनेज कर सकते है

Most Read:- DCA Me Kitne Subject Hote Hain | DCA में कितने सब्जेक्ट होतें है

Database Management System का मतलब यह होता है की अपने डाटा को मैनेज करके रखना यानि उस डाटा को आप कभी भी ढूंढ सकते हो बड़ी बड़ी कम्पनी में DATA मैनेज करना थोड़ा कठिन हो जाता है हमें यह सुनने में बहुत आसान लगता है लेकिन यह थोड़ा मुश्किल होता है अपने डाटा को सुरक्षित रखना

इसके बहुत सारे सॉफ्टवेयर भी मिल जायेंगे लेकिन एक सबसे अच्छी सॉफ्टवेयर की बात करें तो Oracle है इसका नाम आप पहले भी सुने होंगे इसके माधियम से DATA को बहुत ही आसानी से मैनेज कर सकते है और इसमें DATA सुरक्षित भी रहता है लेकिन यह सबके बारे में आपको BCA में पढ़ा दिया जाता है की अपने डाटा को सुरक्षित कैसे रख सकते हो और कैसे मैनेज कर सकते हो

Operating system:- ऑपरेटिंग सिस्टम की भी पढाई करवाई जाती है इस कोर्स में जिसमें आपको बताया जाता है Hardware और Software के बारे में और ऑपरेटिंग सिस्टम के बारे में जान कर आप कम्प्यूटर की सॉफ्टवेयर के बारे में बहुत अच्छे से जान सकते है

Physics:- इसमें आपको Physics भी पढ़ाया जाता है जिसमें आपको logic gate और gate market की जानकारी दी जाती है यह सब आपको बनाना सिखाया जाता है

Basic Mathematics:- इसमें हमें 12th का मैथ पढ़ाया जाता है जिससे हमारा मैथ स्ट्रॉन्गे रहे यह बेसिक मैथमेटिक्स होता है

Microsoft Office के फ्यूचर्स के बारे में भी बताया जाता है

Multimedia:- मल्टीमीडिया इसमें आपको फोटो वगेरा एडिटिंग करना सिखाया जाता है जिसमें आपको photoshop की पूरी जानकारी दी जाती है इसके साथ आपको coreldraw के बारे में भी बताया जाता है इसमें आपको सादी का कार्ड, बिजनस कार्ड, और भी बहुत तरह तरह की कार्ड बनाना सिखाया जाता है और इसमें आपको LOGO वगेरा भी डिजाइन करना सिखाया जाता है इसके इलावा एडिटिंग से रिलेटेड बहुत सारी चीजें सिखाई जाती है

BCA किन लोगों के लिए है

BCA में एडमिशन तभी लें जब आपको कंप्यूटर से रिलेटेड काम करने में इंट्रेस्ट हो क्यूंकि BCA की कोर्स में जितनी भी पढाई करवाई जाएगी लगभग सभी कम्प्यूटर से ही रिलेटेड रहेगी

यदि आप कोई बड़ी कोर्स की पढाई ना करके एक अच्छी कॅरियर बनाने की सोच रहे है तो इसके लिए आप BCA कर सकते हैं क्यूंकि इसमें भी अच्छी कॅरियर बनाने का मौका मिलता है

जो लोग वेबसाइट वगेरा बना कर ऑनलाइन बिजनस करना चाहते है उसके लिए भी BCA सही है क्यूंकि BCA में आपको प्रोगरामिंग सिखाया जाता है जिसके मदत से आप डेवलपर बन सकते हो

BCA करने की योग्यता

BCA करने के लिए सबसे पहले आपको 12th पास करनी होगी अच्छे अंकों के साथ यदि आप 12th में है तो कोसिस करें 45% से जाएदा मार्क्स लाने की

यदि आप यह सोच रहे है की Arts वाले स्टूडेंट BCA कर सकते है या नहीं तो आपको बतादूँ की Arts वाले भी BCA कर सकते है लेकिन 12वीं में आपका सब्जेक्ट इंग्लिश होना चाहिए बीसीए करने के लिए

उम्र की बात करें तो 17 से 25 साल के स्टूडेंट BCA कर सकते है

BCA में एडमिशन की बात करें तो बहुत से ऐसी यूनिवर्सिटी है जो आपकी मेरिट लिस्ट के दुवारा आपको एडमिशन देती है इसमें आपको 10+12 की मर्स्क के आधार पे एडमिशन दिया जाता है

BCA में क्या पढाई जाती है

इसके बारे में हम आपको ऊपर ही बता दिए है की की BCA में आपको c language ,C++ programming language ,java, HTML और DBMS और भी कई सारी चीजें की पढाई करवाई जाती है और कम्प्यूटर के लेंग्वेज सिखाया जाता है

और microsoft office की पूरी जानकारी आपको इस कोर्स में दिया जाता है की LOGO कैसे बनाते है फोटो एडिट कैसे करते है यंहा तककी photoshop को भी इस्तेमाल करना सिखाया जाता है और इसमें आपको वेबसाइट बनाने के लिए प्रोग्रमिंग भी सिखाया जाता है यानि की बहुत सारी चीजें आपको इसमें सिखाया जाता है

बहुत सारे ऐसे Apps है जो सभी कोई को इस्तेमाल करना नहीं आता है जैसे oracle, adobe photo और भी बहुत सारी Apps है जिन्हे यंहा पे इस्तेमाल करना सिखाया जाता है

Most Read:- Bca Karne Ke Fayde | बीसीए करने के क्या-क्या फायदे है?

BCA करने के बाद job मिलने का चांस

BCA करने के बाद जॉब मिल जाता है लेकिन जॉब ढूँढना होता है बहुत से कॉलेज में जॉब के लिए प्लेसमेंट भी आती है लेकिन उसके लिए आपको internship करने की जरूरत पड़ेगी जिससे आपको यह अनुभव हो जाये की कम्पनी में किस तरह की काम करनी होती है

internship मतलब ट्रेनिंग होता है जिसमें हमें यह सिखाया जाता है की कम्पनी में किस तरह से काम किया जाता है और कम्पनी के तरफ से आपको internship करने की भी सैलरी दी जाती है

जब आप internship पूरा कर लेते हो तो आपको बहुत आसानी से जॉब वगेरा मिल जाता है क्यूंकि आपका internship जब पूरा हो जाता है तो सर्टिफिकेट दिया जाता है जिसके माध्ययम से आप किसी भी कम्पनी में जॉब ले सकते है अपने वर्क से रिलेटेड इससे जॉब मिलना बहुत आसान हो जाता है

जब हम BCA की कोर्स पूरा कर लेते है तो हमें graphic designing करना आ जाता है जिसके बाद हम graphic designing कर सकते है

BCA करने के बाद आप चाहो तो content writing भी कर सकते हो यानी की Artical लिख सकते हो

BCA कोर्स कर लेने के बाद आप कोई computer class भी खोल सकते है जिसमें आप बच्चों को कंप्यूटर का नॉलेज दे सकते हो

BCA करने के बाद आप अपना Studio भी खोल सकते है जिसमें आप फोटो एडिटिंग करके पैसे कमा सकते है यह तो आपको पता ही होगा की Studio में क्या क्या होता है आप अपने इंट्रेस्ट के हिसाब से Studio बिल्ड कर सकते है

क्या हम BCA करने के बाद PRIVATE SECTOR में जॉब ले सकते है

बिलकुल ले सकते है BCA करने के बाद आप किसी भी कम्पनी में जॉब के लिए अप्लाई कर सकते है बहुत सारी प्राइवेट कंपनियां है जो आपको जॉब दे सकती है यदि आप BCA करते हो और किसी प्राइवेट कम्पनी में जॉब लेने की सोच रहे है तो जॉब के साथ सैलरी भी अच्छी मिलेगी लेकिन पढाई आपको बहुत ही बेहतर ढंग से करना होगा क्यूंकि आपकी पढाई मजबूत रहेगी तो जॉब आप बहुत अच्छे तरिके से कर पाओगे जिसके बाद आपकी सैलरी भी बढ़ सकती है

कोन कोन सी जॉब हम कर सकते है BCA कम्प्लीट करने के बाद

  • प्रोग्रामर
  • डिजिटल मार्केटर
  • सॉफ्टवेयर टेस्टर
  • सॉफ्टवेयर डेवलपर
  • सिस्टम एनालिस्ट
  • सॉफ्टवेयर आर्किटेक्ट
  • नेटवर्क इंजीनियर

BCA करने के बाद क्या हम सरकारी नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते है

बिलकुल कर सकते है क्यूंकि BCA एक undergraduate डिग्री कोर्स है जिकी मदत से आप बहुत सारी सरकारी फ्रॉम भर सकते है नौकरी के लिए BCA को हम बहुत अच्छी कोर्स कह सकते है क्यूंकि BCA करने के बाद हम कोई प्राइवेट जॉब भी कर सकते है या फिर IT कम्पनी में भी जा सकते है इसके बाद हम सरकारी फ्रॉम भी भर सकते है नौकरी के लिए आई जानते है की कोन कोन सी नौकरी के फ्रॉम भर सकते है

  • IAS OFFICER
  • AGRICULTURE DEPARTMENT
  • TECHNICIAN AND PROGRAMMER
  • POSTAL DEPARTMENT
  • INDIAN NAVY AIR FORCE
  • FOREST GUARD
  • INCOME TAX OFFICER/INCOME TAX INSPECTOR
  • DATA ENTRY OPERATOR, CLERK, PATWARI

Best College for BCA in India

Presidency College in Bangalore, Karnataka
Chandigarh University in Chandigarh
SRM Institute of Technology in Tamil Nadu
Symbiosis Institute of Computer Studies and Research in Pune, Maharashtra
St. Andrews Institute of technology in Gurgaon, Haryana
GD University in Noida, Haryana
Banasthali Vidyapith in Jaipur, Rajasthan
Women’s Christian College in Chennai, Tamil Nadu
Manipal University in Jaipur, Rajasthan
Christ University in Bangalore, Karnataka

Most Read:-  O level kya hai | ओ लेवल क्या है कैसे करे पूरी जानकारी हिंदी में

Conclusion

दोस्तों अभी ऊपर हम आपको BCA Me kitne Subject Hote Hain और BCA से जुडी काफी सारी जानकारी देने की कोसिस किये है क्या आपको यह जानकारी अच्छी लगी और क्या आपको यह आर्टिकल में लिखी गई बताने अच्छे से समझ में आ गई यदि यह आर्टिकल पढ़ने में आपको किसी तरह की कोई परेशानी आई होगी तो हमें जरूर बताएं ताकि हम उसे सही कर सकें और आने वाले दिनों में इसे बेहतर बना सकें

उम्मीद करते है की यह आर्टिकल आपको पढ़ने में अच्छी लगी होगी क्यूंकि इस आर्टिकल में हम पूरी कोसिस किये है BCA me kitne subject hote hai यह बताने की BCA से जुडी काफी सारी जानकारी इस आर्टिकल में हम आपको दिए है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here