आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम फिर एक नई टॉपिक के बारे में जानने वाले हैं और वह टॉपिक है कि TC ki Salary Kitni Hoti hai आज हम आपको TC की सैलरी के बारे में तो विस्तार से बताएंगे ही साथ ही आपको हम इसी आर्टिकल में टीसी क्या है (What is TC) TC Kaise Bane इत्यादि TC से रिलेटेड काफी जानकारी आपको देने वाले हैं। इसी लिए इस आर्टिकल को आप जरूर अंत तक पढे क्योंकि इस आर्टिकल में सभी जानकारी बहुत महत्वपूर्ण है।
आज के समय मे आप तो जानते ही होंगे कि हमारे भारत देश मे रेलवे कितना महत्वपूर्ण है और डेली रेलवे में प्रत्येक दिन कितने लोग रोजाना सफर करते हैं। और एक TC यानी कि Ticket Collector को रोजाना रेलवे में टिकट चेक करना आदि काम करना होता है। और इस पोस्ट पे Job करने के लिए आपको ध्यान लगाकर घर में मेहनत करके पढ़ाई (Studies) करनी पड़ती है तभी आप TC बन सकते हैं।
टीसी क्या है (What is TC)
कोई भी Railway Station में जो रेल में सफर किये हुए लोगों की Ticket को चेक करता है उन्हें हम TC कहते हैं। और इनका काम भी रेलवे स्टेशन में बिना Ticket लिए सफर किये हुए लोगों को पकड़ना और उनकी जुर्माना लगाना होता है।
जैसा कि आपको मालूम होगा कि हमारे देश मे कई ऐसे लोग हैं जो ट्रैन में तो सफर करते हैं परंतु Train में वे बिना Ticket लिए ही उसमे सफर करते हैं उस दौरान स्टेशन पर जब वे उतरते हैं तो वहाँ एक TC होता है जिन्हें आम तौर पर TT कहा जाता है और एक TT का काम होता है कि वे सभी लोगों का Ticket चेक करें । उस दौरान जो लोग बिना Ticket के पकड़े जाते हैं उन्हें TC द्वारा बताए हुए फाइन (जुर्माना) भरने पड़ते हैं। और TC को सामान्य भाषा मे लोग TT (टीटी) भी कहते हैं। और इन्हें आपने भी कई बार रेलवे स्टेशन में देखा होगा।
TC ki Salary Kitni Hoti hai
TC की सैलरी की बात की जाए तो इस पोस्ट पे जब आपकी सुरु में जॉब लगती है तो आपकी स्टार्टिंग सैलरी थोड़ी कम हो सकती है परंतु दोस्तों कुछ सालों के Experience के बाद जब आपका प्रमोशन होता है तो आपकी सैलरी बढ़ती जाती है।
TC (Ticket Collector) की यदि हम आपको Starting एवरेज सैलरी के बारे में बताये तो एक TC को स्टार्टिंग में ₹21,000 से ₹30,000 रुपये तक की एवरेज सैलरी मिल सकती है। और टिकट कलेक्टर मे कुछ सालों के Experience बढ़ने पर आपका प्रमोशन होता है तब आपकी सैलरी ₹50,000 से ₹81,000 तक हो सकती है।
आपकी जानकारी के लिए आपको हम बताना चाहते हैं कि TC को सैलरी के अलावा भी उनको काफी सारी अन्य प्रकार की सुविधायें मिलती है और एक TC को मिलने वाली सुविद्याएँ के बारे में आगे हमने आपको बताया है जिसे आप पढ़ सकते हैं।
Must Read:-Vdo ki Salary Kitni Hoti hai
TC (Ticket Collector) को दी जाने वाली अन्य सुविद्याएँ निम्न है –
- Medical सुविद्याएँ जिससे कि वह अपना फ्री मेडिकल इलाज करवा सके।
- Train में free कहीं भी आने जाने की सुविधा एक टिकट कलेक्टर को मिलता है। जिससे वह भारत मे कहीं भी फ्री Train पर सफर कर सकते हैं। और Free सफर करने के लिए उन्हें एक पास मिलता है।
- परिवार के साथ भी फ्री में ट्रैन में कहीं आने जाने की सुविधा मिलती है।
[Note]
दोस्तों आपको हम यह बताना चाहते हैं कि TC जो होते हैं वह केवल Station पर ही Ticket को चेक करते हैं। वहीं यदि ऐसा TT जो रेल पर घूम-घूम कर टिकट चेक करते हैं उन्हें हम TTE के नाम से जानते हैं परंतु दोस्तों दोनों तरीकों की TT बनने के लिए आपको एक ही तरह का
Exam देना पड़ता है। एवं एक ही योग्यता मांगी जाती है।
और इन्ही के दुवारा ट्रेनों में भी Ticket चेक किया जाता है यानी आपने यह देखा होगा की जब ट्रैन में आप सफर कर रहे होतें है तो TT आपसे आपका टिकट मांगती है यानी वह टिकट देखने के लिए मांगते है की आपने टिकट लिया है या नहीं तो ऐसे में जो वेक्ति टिकट नहीं लिया रहता है उन्हें जुर्माना भरना होता है
Must Read:- Sub inspector ki Salary kitni Hoti Hai
टीसी कैसे बनें? (How To Become TC)
TC बनने के लिए RRB (Railway Recruitment board) के द्वारा निकाली जाने वाली Vacancy में आवेदन कर सकते है और Written Exam एवं इंटरवयू देकर आप TC बन सकते हैं। TC बनने के लिए आपके पास नीचे बताये हुए योग्यता होने चाहिए। तभी आप TC (Ticket Collector) बन सकते हैं।
टिकट कलेक्टर बनने के लिए आवश्यक योग्यता
- किसी भी स्ट्रीम से छात्रों का 12वीं पास होना अनिवार्य है तभी वह रेलवे द्वारा निर्धारित किया हुआ एग्जाम में भाग ले सकते हैं।
- 12वीं कक्षा में छात्रों का 50% मार्क्स होने अनिवार्य हैं और यदि छात्र SC/ST कास्ट से हैं तो उनके न्यूनतम मार्क्स 45% भी हो सकते हैं।
Age limit –
TC बनने के लिए आपकी Age Limit की बात की जाए तो General citizen के लिए 18 से 25 year तक की Age लिमिट होने चाहिए ।
वहीं यदि कोई SC/ST Cast से हैं यानी रिजर्व केटेगरी से हैं तो वैसे छात्रों की Age 18 से 35 वर्ष तक हो सकती है। तब भी वह RRB द्वारा written एग्जाम में भाग ले सकते हैं।
TC में सिलेक्शन प्रोसेस की जानकारी
यदि हम सिलेक्शन प्रोसेस की बात करें तो सबसे पहले आपको किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से अपनी 12वीं कक्षा की पढ़ाई पूरी करनी पड़ती है। इसमें ध्यान देने योग्य बात यह है कि आप 12वीं कक्षा की पढ़ाई किसी भी Subject से कर सकते हैं सिर्फ आपकी 12वीं पास होनी चाहिए।
12वीं के बाद आपको RRB (Railway Requirement board) की ऑनलाइन Vacancy को समय समय पर चेक करना होता है और जैसे ही आपको पता चलता है कि RRB द्वारा TC (Ticket Collector) की Vacancy आ चुकी है तो आपको उस Vacancy में ऑनलाइन आवेदन करना है।
ऑनलाइन आवेदन करने के बाद आपको एक निश्चित समय पर Railway requirement board के द्वारा कंडक्ट एग्जाम को ऑनलाइन देना होता है। उस एग्जाम में पास होने के बाद आपको Interview के लिए बुलाया जाता है। उस इंटरव्यू को आपको अच्छे से देना होता है।
इंटरवयू में पास हो जाने के बाद आपको Documents verification के लिए बुलाया जाता है जिसमें आपके All Documents चेक किये जाते हैं। Documents verification के बाद आपकी मेडिकल टेस्टिंग होती है और यह काफी आसान होता है और इस मेडिकल टेस्टिंग में आपको पास होना पड़ता है। और यह अंतिम पड़ाव होता है।
मेडिकल टेस्टिंग के बाद आपको Training के लिए भेज दिया जाता है और कुछ समय की Training के बाद आपको एक TC (Ticket Collector) के रूप में नियुक्ति की जाती है।
यह जितना आसान लगता है उतना ही इसमें सफल होना मुश्किल है और यदि आप अच्छे से इसकी पढ़ाई करते हैं तो आप जरूर इसमें सफल हो सकते हैं और इसमें सफल होना भले ही हार्ड है परंतु नामुमकिम नहीं है और दोस्तों हमें आशा है कि आप जरूर इस क्षेत्र में मेहनत करके सफल हो जाओगे।
Must Read:- Government Teacher ki Salary Kitni Hoti hai
Conclusion
फ्रेंड्स आज हमने आपको TC ki Salary Kitni Hoti hai इसके बारे में बताया है और इसके साथ साथ आज मैंने आपको TC kya hai और TC Kaise Bane इत्यादि जानकारी पूरी विस्तार से इस आर्टिकल में आपको बताई है। तो हमें पूरी उम्मीद है कि TC ki Salary Kitni hai यह आर्टिकल में दी हुई सभी जानकारी अच्छे से समझ में आई होगी। और समझने के साथ साथ आपको हमारा यह आर्टिकल जरूर पसंद आया होगा।
और यदि सही में आपको हमारे द्वारा लिखा हुआ आर्टिकल पसंद आता है तो आप हमारे इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं। और उन्हें भी इन सब जानकारियों से अवश्य परिचित करवा सकते हैं।