क्या आप Science स्ट्रीम के सब्जेक्ट्स के बारे में जानना चाहते हैं? और यदि हाँ तो आज हम Science के All Subject यानी अभी हम आपको Science Me kitne Subject hai इसके बारे में इस आर्टिकल में आपको बताने वाले हैं। और ऐसे में यदि आपको Science के सभी विषयों के बारे में जानना है तो आप हमारे इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढियेगा।
यदि आप अभी अभी class 10th पास हुए हैं तो ऐसे में आप अपनी इंटर की पढ़ाई Science स्ट्रीम के माध्यम से कर सकते हो ऐसे में आपके पास साइंस स्ट्रीम के सब्जेक्ट के बारे में जानना बेहद जरूरी हो जाता है क्योंकि इंटर में पढ़ाई करने के लिए किसी भी कॉलेज अथवा स्कूल में Admission के समय आपको 5 या 6 सब्जेक्ट का चयन करना होता है तो आज की इस आर्टिकल में हम आपको Science के All subject के बारे बताएंगे जिसमें आप अपनी Interest के According विषय चुन सकते हैं।
परंतु आपको हम एक बात बताना चाहते हैं कि Science स्ट्रीम में 3 subject Compulsory जिनका नाम Physics, Chemistry एवं English है यह दोनों विषय Science में आपके कंपल्सरी विषय हैं इन तीनों विषय मे आपका इंटरेस्ट न भी हो तो भी आपको Science में कंपल्सरी लेना हो सकता है। चलिये अब मैं आपको Science के subject के बारे में आगे बताता हूँ।
Science Me kitne Subject hai
सबसे पहले हम आपसे यह जानना चाहते हैं की आप Science लेकर क्या बनने की सोच रहे हैं यदि आप Science विषय लेकर Engineer बनने या Diploma Courses करने की सोच रहे है तो आपको Science Mathematics विषय लेकर अपनी पढ़ाई करनी पड़ती है।
वहीं यदि आप आगे चलकर Doctor बनने की चाह रखते हैं या आगे चलकर BDS जैसे कोर्स करना चाहते हैं तो आपको Science में Biology विषय लेकर पढ़ाई करनी पड़ती है तो आप यह निश्चित कर लें कि आप आगे चलकर Doctor की फील्ड में जाना चाहते हैं या Engineering के फील्ड में।
अब हम आपको दोनों तरीके के Science Student के सारे विषय के बारे में आपको आगे बताने वाले हैं। जिसमे Compulsory subject एवं Optional Subject दोनों के बारे में बताया गया है।
कक्षा 11वीं में Science स्ट्रीम में Mathematic ग्रुप यानी (PCM) विषय वाले छात्र निम्न विषय लेकर पढ़ाई कर सकते हैं।
- English (अंग्रेजी)
- Physics (भौतिक विज्ञान)
- Mathematics (गणित)
- Chemistry (रसायन विज्ञान)
Optional Subject में से कोई एक ।
Optional subjects जिसमें से एक का चुनाव आप Science Mathematics ग्रुप में करोगे
Must Read:- Computer Science Me kitne Subject Hote hai
Optional subject list –
- Biotechnology
- Home Science (गृह विज्ञान)
- Economics (अर्थशास्त्र)
- Computer Science
- Physical Education
- Fine Arts
इत्यादि ऑप्शनल सब्जेक्ट के बारे में ऊपर मैंने आपको बताया है जिसमे से जो आपके स्कूल में पढ़ाई जाती हो या फिर जिसमें आपका इंटरेस्ट हो आप एक ऑप्शनल सब्जेक्ट का चुनाव कर सकते हो।
दोस्तों अब बात करते हैं कि यदि आपको आगे मेडिकल लाइन में जाना है तो 11th में आपको Biology ग्रुप में कौन कौन से सब्जेक्ट आप अपने इंटरेस्ट के According ले सकते हैं। जिसे आम भाषा में (PCB) सब्जेक्ट भी कहा जाता है।
- English (अंग्रेजी)
- Physics (भौतिक विज्ञान)
- Biology (जीव विज्ञान)
- Chemistry (रसायन विज्ञान)
Optional Subject में से कोई एक ।
अब हम आपको 11वीं में PCB वाले छात्रों के लिए Optional subject के बारे में नीचे बताने वाले हैं जिसमें से छात्र अपनी इंटरेस्ट के According विषय ले सकते हैं।
Must Read:- Class 11th Science Subject
Optional subject list –
- Home Science (गृह विज्ञान)
- Psychology (मनो विज्ञान)
- Economics (अर्थशास्त्र)
- Computer Science
- Mathematics
- Biotechnology
- Physical Education
- Fine Arts
इत्यादि ऑप्शनल सब्जेक्ट में से छात्र Science Bio के अंतर्गत एक विषय चुन कर अपनी इंटर की पढ़ाई कर सकते हैं अब आपको हम कुछ Main subject के बारे में विस्तार से बताने वाले हैं।
Physics (भौतिक विज्ञान) – यह एक Main सब्जेक्ट है क्योंकि यदि आप Science स्ट्रीम में Mathematics एवं Biology ग्रुप में से कोई भी एक ग्रुप चुनते हैं तो आपको उसमे Physics विषय पढ़ने पड़ते हैं।
इस विषय के अंतर्गत छात्रों को ज्यादातर प्रश्न Mathematics जैसे ही सॉल्व करने होते हैं जिन्हें आम तौर पर Numerical प्रश्न कहा जाता है Physics विषय में छात्रों को कुछ नया सिखाया जाता है। physics सब्जेक्ट काफी प्रचिलित विषयों में से एक है और आपने कक्षा 10वीं में भी Science सब्जेक्ट में फिजिक्स सब्जेक्ट के कई प्रश्न हल किये होंगे।
Chemistry (रसायन विज्ञान) – Chemistry विषय मे छात्रों को अलग अलग प्रकार की गैसें बनाना सिखाया जाता है और उसके साथ साथ कई केमिकल रिएक्शन आदि सिखाया जाता है केमिस्ट्री विषय मे पढ़ाई करने के बाद आप आगे Bsc भी इस सब्जेक्ट को लेकर कर सकते हैं।
केमिस्ट्री सब्जेक्ट में छात्रों को भौतिक एवं रासायनिक गुणों के बारे में कई जानकारी अध्ययन करवाई जाती है। साइंस में Mathematics एवं Biology group में से सभी छात्रों को इस Subject को कंपल्सरी पढ़ाई करनी होती है।
English (अंग्रेजी) – इंग्लिश विषय एक Language विषय के रूप में होती है और English विषय छात्र की काफी पसंद विषय होती है और इस विषय को छात्र (student) आसान विषय मानते हैं। इंग्लिश विषय के अंतर्गत छात्रों को सबसे ज्यादा प्रश्न English grammar से प्रश्न पूछे जाते हैं।
और कुछ प्रश्न English Books से भी पूछी जाती है English सब्जेक्ट लेकर छात्र यदि अपनी आगे की पढ़ाई करते हैं तो वे आगे चलकर English के साहित्य एवं Professor भी इंग्लिश सब्जेक्ट में बन सकते हैं।
Mathematics (गणित) – Mathematics विषय तो आप बचपन से पढ़ते हैं जिसमें आपको जोड़ – घटाव, गुणा आदि सभी के बारे में बताई जाती है। इस विषय को यदि आप लेकर अपनी पढ़ाई करते हैं तो आप आगे चलकर Engineering के फील्ड में नॉकरी कर सकते हो। और आप चाहे तो Mathematics विषय का चयन करके अपनी आगे की कैरियर में B. tech एवं MTech कोर्स करके अपनी कैरियर को काफी अच्छा बना सकते हैं। Mathematics ग्रुप के छात्र आगे चलकर इंजीनियर आदि के फील्ड में जा सकते हैं।
Must Read:- एसएससी (SSc) में कितने विषय होते हैं?
Biology (जीव विज्ञान) – Biology विषय वही छात्र चुनते हैं जिन्हें आगे चलकर मेडिकल लाइन में जाना होता है या मेडिकल लाइन में अपनी कैरियर बनाना चाहते हैं। बायोलॉजी विषय मे छात्रों को Plants आदि की काफी डीप नॉलेज दी जाती है।
जो छात्र भविष्य में Doctor बनना चाहते हैं वह Science स्ट्रीम में Biology ग्रुप का चुनाव करते हैं। Biology यानी जीव विज्ञान के अंतर्गत आपको जीवित चीजों के बारे में पढ़ाया जाता है। जैसे – इंसान, जानवर,पेड़ पौधे इत्यादि। सभी जीवित प्राणी में आते हैं।
Economics (अर्थशास्त्र) – Economics यानी अर्थशास्त्र विषय में आपको किसी भी क्षेत्र की अर्थव्यवस्था (GDP) आदि के बारे में पढ़ाया जाता है और इस विषय मे काफी छात्र इंटरेस्ट रखते हैं। और यदि साइंस स्ट्रीम की बात की जाए तो साइंस में आप Economics सब्जेक्ट को Optional subject के तौर पर चुन सकते हैं।
इस सब्जेक्ट के अंतर्गत आपको काफी नई नई देश -विदेश की महत्वपूर्ण जानकारियाँ दी जाती है Economics विषय के अंदर कोई भी देश मे कितना business से प्रॉफिट होता है या हानि होता सभी की जानकारी Economics विषय मे अध्धय्यन करने से होती है।
हमने आपको कुछ Main subject आदि के बारे में भी आपको विस्तार से बताया। और यदि आप साइंस स्ट्रीम का चुनाव करें तो आप यह सोच कर करें कि आपको आगे चलकर कौन कौन से क्षेत्र में अपनी कैरियर बनाना है।
Must Read:- एग्रीकल्चर (Agriculture) में कौन कौन से सब्जेक्ट होते हैं?
Conclusion
दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से Science Me kitne Subject hai यह विस्तार से बताया है। और उसके साथ साथ आज हमने आपको कुछ Science के Main Subject के बारे में भी विस्तार से चर्चा की है। और हमें उम्मीद है कि आपको हमारे द्वारा दी हुई जानकरी अच्छे से समझ मे आई होगी।
तो यदि आपको Science Me kitne Subject hai यह पता चल गया होगा तो इस आर्टिकल को उन साथिओं के साथ जरूर शेएर करें जो अपनी पढाई Science Subject से करना चाहते है क्यूंकि इसमें हम यह बताये है की 11th science me kitne subject hote hai या 12th science me kitne subject hote hai इन सभी के बारे में हमने ऊपर आपको बताया है