एसएससी (SSc) में कितने विषय होते हैं? | Ssc Me Kitne Subject Hote Hai

दोस्तों क्या आप भी एक सरकारी नॉकरी पाना चाहते हैं और ऐसे में आप एसएससी की एग्जाम को पास करना चाहते हैं तो अभी हम आपको Ssc Me Kitne Subject Hote Hai इसके बारे में बताएँगे यानि यदि आपको Sub-inspector बनना है तो आपको कौन कौन से सब्जेक्ट पढ़ने होंगे यह जान जाओगे किसी भी छात्र को किसी कोर्स की तैयारी करने के लिए उसे उस सब्जेक्ट के बारे में जानना बहुत जरुरी होता है

तो इसीलिए दोस्तों यदि आप SSC की तैयारी करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले एसएससी के सब्जेक्ट्स के बारे में जानना बहुत जरूरी होता है आज हम आपको एसएससी में कितने विषय होते हैं? इसके बारे में बताने वाले हैं साथ ही हम SSC से जुड़ी और महत्वपूर्ण जानकारी भी इस आर्टिकल में आपको बताने वाले हैं ऐसे में आप हमारे इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढियेगा।

Ssc Me Kitne Subject Hote Hai

आज के समय में SSC सरकारी नॉकरी पाने के लिए सबसे अच्छा एवं बड़ा Exam है इस एग्जाम में प्रत्येक वर्ष भारत में 15 से 30 लाख छात्र/छात्राएं इस एग्जाम को देने के लिए अपना नाम रजिस्टर्ड करवाते हैं और इस एग्जाम की तैयारी करने के लिए आपको काफी घण्टे प्रत्येक दिन पढ़ाई करनी पड़ती है।

एसएससी क्या है (What is SSC)

SSC एक ऐसा विभाग है जो हर साल लाखों विद्यार्थियों को रोजगार प्रदान करते हैं इसके साथ ही एसएससी एक ऐसा पद है जिसपे प्रत्येक वर्ष लाखो विद्यार्थियों को नॉकरी प्रदान की जाती है।

SSC का Full form –Staff selection Commission होता है और इसे हिंदी में कर्मचारी चयन आयोग भी कहते हैं। किसी भी विद्यार्थी को सरकारी नॉकरी की पहली पसंद एसएससी एग्जाम ही होती है। क्योंकि एसएससी की एग्जाम कई पोस्ट पे होती है आगे हम आपको कुछ SSC पोस्ट के बारे में बताने वाले हैं

Must Read:- एसएसबी (SSB) क्या है एसएसबी इंटरव्यू क्रैक कैसे करे

SSc Me Kon Kon si Post hoti hai

  • CGL(Combined graduate level examination)
  • CHSL(Combined Higher Secondary level examination)
  • JEE(Junior engineer examination)
  • CAPF(Central armed police force)
  • JHT (Junior Hindi translator)
  • MTS(Multi Tasking Staff)
  •  SSC STENO Grapher

ऊपर हमने आपको एसएससी अलग अलग पोस्ट की भर्ती के बारे में बताया है और इन सभी भर्ती के लिए अलग अलग योग्यता हो सकती है अब हम आपको एसएससी के सब्जेक्ट्स यानी विषय के बारे में आगे विस्तार से बताने वाले हैं।

SSC में कितने विषय होते हैं? (Ssc Me Kitne Subject Hote Hai)

SSC Subject –

  • Quantitative Aptitude
  • General Awareness
  • English (Basic language)
  • Current Affairs)
  • General Intelligence (Reasoning)

ऊपर हमने आपको एसएससी के Subject के बारे में बताया है अब मैं आपको आगे उन्हीं सब्जेक्ट्स के बारे में Detail में आपको बताने वाला हूँ और साथ ही उन सभी subjects के कौन कौन से Chepters से प्रश्न पूछे जाते हैं ये भी आगे बताने वाला हूँ-

Must Read:- INCOME TAX OFFICER कैसे बनते है पूरी जानकारी

Quantitative Aptitude (Mathematics)

यह सब्जेक्ट भी एसएससी एग्जाम के लिए काफी महत्वपूर्ण सब्जेक्ट है इस सब्जेक्ट में आपको Mathematics से सभी Question पूछे जाते हैं यदि आपका Math सब्जेक्ट मजबूत होगा तो आप इस एग्जाम में काफी बेहतर मार्क्स ला सकते हो। इस Quantitave subject में आपको ज्यादा Hard प्रश्न नहीं पूछे जाते हैं

इस एग्जाम में आपको 10th क्लास के Maths आदि से प्रश्न पूछे जाते हैं। और अब हम आपको Quantitave Aptitude के सारे Chapter के टॉपिक के बारे में आगे बताने वाले हैं जिसके बेसेस पर SSC में लगभग हर साल प्रश्न पूछे जाते हैं –

Quantitative Aptitude (All chapter, Topic)

  • Number system
  • percentages
  • Averages
  • Computation of whole number, Decimal, and Fractions
  • Ratio and proportion
  • Interest (Simple and Compounds)
  • Profit, Loss, and Discount
  • partnership
  • Mensuration
  • Time and Distance
  • Algebra
  • Time and work
  • Geometry
  • Trigonometry
  • Mixture and Allegations
  • Data Interpretation
  • Height and distance

ऊपर बताए सारे Quantitave aptitude सब्जेक्ट के All Chapters हैं जिनसे SSC एग्जाम में प्रश्न पूछे जाते हैं।

General Awareness

इस सब्जेक्ट्स के अंतर्गत आप काफी नई जानकारी सीखते हैं इस विषय में आपको General knowledge जैसी काफी जानकारी दी जाती है। चलिए अब हम आगे जान लेते हैं General Awareness के कुछ Chapter के बारे में जिससे प्रत्येक वर्ष SSC एग्जाम में प्रश्न पूछे जाते हैं

General Awareness (All chapters and Topic)

  • History
  • Geography
  • Economics
  • Scientific research
  • Science
  • Culture
  • sports
  • Static G.K
  • Polity (Including Indian Constitution
  • Science

ऊपर बताये लगभग हर Topic (Chapter) से प्रत्येक साल Question पूछे जाते हैं यदि आप ऊपर बताये चैप्टर को अच्छे से क्लियर करते हो तो आप एसएससी द्वारा लिए एग्जाम में काफी अच्छे Marks ला सकते हैं।

और इस परीक्षा में आपको हमने जितने भी चैप्टर्स के नाम बताए हैं उन चैप्टर से सब Question जो पूछे जाएंगे वह 10th and 12th के बेसेस पे प्रश्न पूछे जाते हैं। और उन प्रश्नों का उत्तर आपको सोच समझकर आसान शब्दों में देना होता है।

Must Read:- फ़ूड इंस्पेक्टर (Food Inspector) क्या है कैसे बने | योगयता, वेतन

English (Language)

दोस्तों इंग्लिश सब्जेक्ट एक लैंग्वेज सब्जेक्ट के रूप में माना जाता है और कई विद्यार्थी English सोच कर ही एसएससी की तैयारी नहीं करते हैं वे विद्यार्थी जो इंग्लिश हार्ड समझते हैं वैसे विद्याथियों को सबसे पहले English Grammer की Knowledge होनी चाहिए जो student English Grammer अच्छे से जनता है

वैसे स्टूडेंट को English Subject में किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होती है इसीलिए English सब्जेक्ट में Main English Grammer ही होता है और SSC के एग्जाम में English सब्जेक्ट में ज्यादातर प्रश्न English Grammer से ही पूछे जाते हैं। चलिए अब हम आगे English subject के सभी Chapters के बारे में जानते हैं जिससे एसएससी एग्जाम में प्रश्न पूछे जाते हैं –

English (All chapter and Topic)

  • Vocabulary
  • Grammar
  • Understanding of the Basics of the English language
  • Sentence structure
  • Spot the Error
  • One word substitution
  • Spellings Detecting /Mis – spelt Words
  • Fill in the blanks
  • Idioms & Phrases
  • Improvement of sentences
  • Active And Passive Voice
  • Direct and Indirect (Narration)
  • Cloze passage
  • Comprehension passage
  • Shuffling of sentence parts

ऊपर जितने भी Topics /Chapters के बारे में मैंने आपको बताया है इन सभी से एसएससी एग्जाम में प्रश्न पूछे जाते हैं यानी यदि आप इन सभी Topics को अच्छे से क्लियर करते हैं तो आप इस एग्जाम में काफी अच्छे मार्क्स ला सकते हो। अब मैं आपको अगले सब्जेक्ट के बारे में आगे विस्तार से बताने वाला हूँ।

Current Affairs

इस सब्जेक्ट में आपको काफी नई नई जानकारी दी जाती है और इस सब्जेक्ट में अभी के समय में यानी Current में क्या हो रहा है देश की स्थिति क्या है उसे बतलाया जाता है चलिए इसे हम आपको एक उदाहरण के द्वारा समझाते हैं अभी के समय मे Covid के कारण उत्तर प्रदेश के सरकार ने अपने राज्य में Lockdown लगाया दोस्तों अब आप यह समझ लें कि अभी के समय जो lockdown लगी और उसके बारे में चर्चा किये इसी के बारे में Current affair हमें बतलाती है।

Current Affairs (All chapter and Topic)

  • Military exercise
  • Chief Minister
  • Sports Events
  • Places in news / Person in news
  • Neighboring Countries
  • International & National survey
  • Award & Honors
  • Important Appointments of Country
  • Global Events
  • Govt.Schemes & programmes
  • Important days

ऊपर बताये सारे टॉपिक आपको करंट अफेर्स में क्लियर करने होते हैं जिसके बाद आप अपने मार्क्स Current Afairs में काफी अच्छे ला सकते हो अब हम दोस्तों अगले सब्जेक्ट के बारे में आपको बताते हैं।

General Intelligence (Reasoning)

जैसा कि आपको मालूम होगा कि General Inteligence का मतलब रीजनिंग (Reasoning ) होता है और Reasoning से सिर्फ SSC एग्जाम ही नहीं बल्कि लगभग हर Competitive Exam में रीजनिंग सब्जेक्ट होते हैं जैसा कि मैंने आपको ऊपर 4 विषय के chapter/ Topic के बारे में बताया है अब मैं आपको एसएससी के लास्ट सब्जेक्ट Reasoning के All Chapter/Topics के बारे में आगे बताने वाला हूँ।

General Intelligence/Reasoning (All Chapter and All Topics) –

  • Analogy
  • problem-solving
  • Classification
  • Series(Number, Figural , semantic)
  • Coding & de-coding
  • Numerical Operations
  • Word Building
  • Symbolic Operations
  • Venn diagrams
  • Decision making
  • syllogistic reasoning
  • Pattern – Folding & un- Folding
  • Figural pattern – Folding and Completion
  • Embedded figures
  • Critical thinking
  • Emotional intelligence
  • Statement Conclusion

ऊपर मैंने आपको General intelligence/Reasoning सब्जेक्ट के काफी Important Chapter and Topic के बारे में आपको बताया है।

मैं आपको एक बात और बताना चाहता हूँ कि SSC एग्जाम अलग -अलग पोस्ट पे होती है और हर अलग अलग पोस्ट में अलग-अलग सब्जेक्ट्स से आपको पढ़ाई करनी होती है इसीलिए दोस्तों मैं आपको ऊपर जितने भी सब्जेक्ट्स के बारे में ऊपर आपको बताया है वह सब सब्जेक्ट लगभग सारे पोस्ट में होते हैं अब आप शायद समझ गए होंगे कि मैं आपको क्या बताने का प्रयास किया।

Must Read:- पीएससी (PSC) क्या है कैसे करे पूरी जानकारी

Conclusion

दोस्तों इस आर्टिकल के माध्ययम हम आपको Ssc Me Kitne Subject Hote Hai इसकी जानकारी दिए है और इसी के साथ हम आपको यह भी बताये है की SSc Me Kon Kon si Post hoti hai यानि यह आर्टिकल में हम आपको SSc Exam से रिलेरटड बहुत सारी जानकारी दिए है SSc एग्जाम में जो क्वेश्चन पूछे है उसके बारे में बताये है यानि उन सब्जेक्टों के बारे में बताये है जिससे SSc में क्वेश्चन आती है इसी लिए हमें यह उम्मीद है की यह आर्टिकल आपको पसंद आई होगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here